Gonda

Jun 23 2024, 15:39

10 जुलाई को चार श्रम को वापस लेने, न्यूनतम वेतन 26000 रु देने एवं नौजवानों को रोजगार देने के सवाल पर जिला मुख्यालयों पर होगा सीटू का प्रदर्शन

गोण्डा। आज दिनांक 23 जून 2024 को सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ I सीटू के राज्य महासचिव प्रशिक्षण शिविर के आखिरी दिन सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में मजदूर किसान सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ़ संघर्ष कर रहा है I इसी किसान मजदूर आंदोलन के चलते भाजपा की साम्प्रदायिक नीतियों, मजदूर किसान विरोधी नीतियों को लोकसभा के चुनाव में शिकस्त मिली I भाजपा का 400 पार का नारा बुरी तरह फेल हुआ और भाजपा को अकेले पूर्ण बहुमत नहीं मिला I इस लड़ाई को आगे और तेज करना है किसानों,मजदूरों एवं आम जनता को लामबंद करके सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मजबूती से लड़ना है तथा मजदूरों,किसानो एवं आम जनता के हितों के लिए आंदोलन करना है I

इसी कड़ी में आगामी 10 जुलाई 2024 को सीटू पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर 4 श्रम संहिताओं को ख़त्म करने, सभी श्रमिकों को न्यूनतम वेतन 26000 रू प्रतिमाह करने, नई पेंशन योजना को ख़तम करने एवं पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने, ईपीएस 95 पेंशन भोगियों के लिए न्यूनतम 9000 रुपये पेंशन सुनिश्चित करने, आंगनबाड़ी, सहायिका, आशा, मिड डे मील कार्यकर्ताओं एवं अन्य योजना कर्मियों श्रमिक के रूप मे मान्यता देने, सभी के लिए न्यूनतम वेतन एवं सामाजिक सुरक्षा लाभ सुनिश्चित करने, ठेका श्रमिकों के लिए नौकरी की सुरक्षा सुनिश्चित करने, ठेका श्रमिकों को स्थायी श्रमिकों के समान काम, वेतन एवं लाभ सुनिश्चित करने, अग्निवीर, आयुधवीर और कोयलावीर और निश्चित अवधि के रोजगार को ख़त्म करने, श्रमिकों के लिए ईपीएफ, ईपीएस और ईडीएलआई बकाया का भुगतान करने में चूक करने वाले नियोक्ताओं पर दंडात्मक शुल्क को कम करने वाली अधिसूचना को रद्द करने, एनएमपी को ख़त्म करने, निजीकरण को अन्य रूपों में रोकने, कोयला क्षेत्र में एमडीओ परियोजना को तत्काल रद्द करने तथा वन/भूमि अधिकार और पर्यावरण की कीमत पर प्राकृतिक संसाधनों को कार्पोरेट के हाथों में सौपना बंद किया जाए, आदि मांगों को लेकर मजदूरों एवं आम जनता को लामबंद करके प्रदर्शन करेगी I

इस सत्र की अध्यक्षता सीटू उत्तर प्रदेश के कोषाध्यक्ष कॉमरेड हेमंत सिंह ने किया I सत्र के समापन पर प्रदेश उपाध्यक्ष कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय ने सभी साथियों का तथा विशेष रूप सहयोग करने वाले डाक्टर मो सादिर खान, डाक्टर घनश्याम गुप्ता, डॉक्टर खैरूनिसा उतरौला , डॉक्टर शादाब जमा खान , डॉक्टर गयास खान गौराचौकी, डाक्टर महमूद आलम और यूपीएमएसआरए गोण्डा इकाई का आभार व्यक्त किया।

प्रशिक्षण में अभय तिवारी, रवींद्र सिंह, उर्मिला, नीरज श्रीवास्तव , मिनाक्षी खरे, संतोषी देवी, वीमेश मिश्रा, विकास स्वरूप, मो खालिद, इशरत जहां, सोनिया, रागिनी, आशा, सरिता, अंब्रीश तिवारी , कौशल सैनी, प्रभावती, शीला तिवारी, प्रभावती, कृष्णावती, प्रमोद गौड़, अरुण सिंह, शिवाकांत मिश्रा आदि लोग शामिल रहे।

Gonda

Jun 23 2024, 15:37

भजन, कीर्तन, पूजन हवन, आरती उपरांत प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित

मनकापुर (गोंडा)।ज्येष्ठ पूर्णिमा को शाम से बाबा बागेश्वर बालाजी हनुमान मंदिर शास्त्री नगर मोहल्ले में हनुमान भक्तों द्वारा भजन, कीर्तन, पूजन हवन, आरती उपरांत प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें सैकड़ो भक्तों ने हनुमान जी महाराज का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का आयोजन पाटन पाटन- दीन सोनी, रवि मोदनवाल एवं मानस मंगल दल सेवा समिति के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मेही लाल यादव, हरिदत्त मिश्रा, दुर्गा भट्ट, संतराम चौरसिया, अमरदीप, विनय उपाध्याय और अन्य भक्तों ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।

Gonda

Jun 22 2024, 19:21

*डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं की शतप्रतिशत फीडिंग कराने के निर्देश*

गोण्डा- शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। बैठक में प्रस्तावित एजेंडा के आधार पर यू0पी0एच0एम0आई0एस0 हेल्थ डैशबोर्ड, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, कम्युनिटी प्रोसेस, राष्ट्रीय कार्यक्रम नान कम्युनिकेबल डिजीज, एन0सी0डी0, एन0बी0सी0पी0, आर0एन0टी0सी0पी0, पी0एम0एम0वी0वाई0, नियमित टीकाकरण, वैक्सीनेशन, जननी सुरक्षा व मातृ वंदना योजना के तहत भुगतान की स्थिति, आशा इन्सेन्टिव, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, ओपीडी व आईपीडी की स्थिति, प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सीएचसी पर बेडों की ऑक्यूपेंसी की स्थिति सहित अन्य योजनाओं की जिलाधिकारी द्वारा गहन समीक्षा की गई। वहीं जिला स्वास्थ समिति की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई।

इसके साथ ही बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मई, 2024 का भ्रमण की समीक्षा की गई। एनआरसी में भर्ती बच्चों, आरसीएच पोर्टल फीडिंग के स्टेटस, एनपीसीडीसीएस, राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम आदि सभी की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समय से कार्य कराना सुनिश्चित करें।डीएम द्वारा सभी सीएचसी अधीक्षकों को कड़े निर्देश दिये गये कि अपने अपने सीएचसी पर साफ- सफाई पर विशेष ध्यान दें।

जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सभी सीएससी अधीक्षकों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की योजनावार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सीएससी अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि सभी योजनाओं के कार्य समय से पूर्ण कराया जाय तथा समय-समय पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से योजनावार समीक्षा भी की जाय। ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन समय से किया जा सके।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशानुसार जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए सभी सीएचसी अधीक्षक सीएचसी पर ही निवास करें तथा संस्थागत प्रसव एवं विभिन्न प्रकार के टीकों को समय से लगवाना सुनिश्चित करें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा में बचे हुए कार्यों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीजों को भर्ती करायें, साथ ही इस पर विशेष ध्यान दिया जाय। ई-कवच को पोर्टल को अपडेट करें। प्रसव केंद्र पर प्रसव की संख्या बढ़ाएं। सब सेंटरों पर एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। ताकि सेंटर पर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जा सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली, सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एसीएमओ डॉक्टर आदित्य वर्मा, सीएमएस महिला अस्पताल, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डॉक्टर आरपी सिंह, डीपीएम अमरनाथ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण व डब्ल्यू0एच0ओ0 यूनिसेफ के पदाअधिकारी, समस्त सी0एच0सी0 अधीक्षक तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Gonda

Jun 22 2024, 19:13

*डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं की शतप्रतिशत फीडिंग कराने के निर्देश*

गोण्डा- शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। बैठक में प्रस्तावित एजेंडा के आधार पर यू0पी0एच0एम0आई0एस0 हेल्थ डैशबोर्ड, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, कम्युनिटी प्रोसेस, राष्ट्रीय कार्यक्रम नान कम्युनिकेबल डिजीज, एन0सी0डी0, एन0बी0सी0पी0, आर0एन0टी0सी0पी0, पी0एम0एम0वी0वाई0, नियमित टीकाकरण, वैक्सीनेशन, जननी सुरक्षा व मातृ वंदना योजना के तहत भुगतान की स्थिति, आशा इन्सेन्टिव, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, ओपीडी व आईपीडी की स्थिति, प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सीएचसी पर बेडों की ऑक्यूपेंसी की स्थिति सहित अन्य योजनाओं की जिलाधिकारी द्वारा गहन समीक्षा की गई। वहीं जिला स्वास्थ समिति की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई।

इसके साथ ही बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मई, 2024 का भ्रमण की समीक्षा की गई। एनआरसी में भर्ती बच्चों, आरसीएच पोर्टल फीडिंग के स्टेटस, एनपीसीडीसीएस, राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम आदि सभी की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समय से कार्य कराना सुनिश्चित करें।डीएम द्वारा सभी सीएचसी अधीक्षकों को कड़े निर्देश दिये गये कि अपने अपने सीएचसी पर साफ- सफाई पर विशेष ध्यान दें।

जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सभी सीएससी अधीक्षकों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की योजनावार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सीएससी अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि सभी योजनाओं के कार्य समय से पूर्ण कराया जाय तथा समय-समय पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से योजनावार समीक्षा भी की जाय। ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन समय से किया जा सके।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशानुसार जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए सभी सीएचसी अधीक्षक सीएचसी पर ही निवास करें तथा संस्थागत प्रसव एवं विभिन्न प्रकार के टीकों को समय से लगवाना सुनिश्चित करें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा में बचे हुए कार्यों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीजों को भर्ती करायें, साथ ही इस पर विशेष ध्यान दिया जाय। ई-कवच को पोर्टल को अपडेट करें। प्रसव केंद्र पर प्रसव की संख्या बढ़ाएं। सब सेंटरों पर एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। ताकि सेंटर पर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जा सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली, सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एसीएमओ डॉक्टर आदित्य वर्मा, सीएमएस महिला अस्पताल, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डॉक्टर आरपी सिंह, डीपीएम अमरनाथ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण व डब्ल्यू0एच0ओ0 यूनिसेफ के पदाअधिकारी, समस्त सी0एच0सी0 अधीक्षक तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Gonda

Jun 22 2024, 17:48

*"मजदूर आंदोलन के समक्ष साम्प्रदायिकता एवं जातिवाद की चुनौती" पर चर्चा का आयोजन

गोण्डा- शनिवार को सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (CITU) के तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन "मजदूर आंदोलन के समक्ष साम्प्रदायिकता एवं जातिवाद की चुनौती" विषय पर CITU के पूर्व केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त सचिव कॉमरेड बादल सरोज ने चर्चा की।

अपने सम्बोधित करते हुए कॉमरेड बादल ने कहा कि हमारे पूरे देश में मजदूर किसान सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ़ संघर्ष कर रहे हैं। इसी किसान मजदूर आंदोलन के चलते भाजपा की साम्प्रदायिक नीतियों को लोकसभा के चुनाव में एक शिकस्त मिली है। इस लड़ाई को आगे और तेज करके साम्प्रदायिक शक्तियों को और बड़ा शिकस्त देना है तथा जनता के हितों में काम करना है।

इस भाजपा के शासन काल में जातिगत भेदभाव एवं साम्प्रदायिक हिंसा काफ़ी बढ़ी है। भाजपा एवं आर.एस.एस भारत के संविधान को नहीं मानना चाहते हैं, वह मानवता विरोधी, स्त्री विरोधी, जातिगत भेदभाव को बढावा देने वाले कानून को लाना चाहते हैं। भाजपा एवं आरएसएस की नीतियां भारतीय परंपरा की विरोधी है। देश की आजादी की लड़ाई के दौरान तमाम स्वतंत्रता सेनानियों ने एक धर्मनिरपेक्ष एवं सामाजिक न्याय पर आधारित समाज को बनाने का लक्ष्य लियाI साम्प्रदायिक राजनीति को आजादी के आंदोलन के दौरान हमेशा नकारा गया।

आरएसएस का आज़ादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं था. वह अंग्रेजों की साम्प्रदायिक का समर्थन करने वालों में थे। धर्म के आधार पर राजनीति की बात करने वाले भारतीय परंपरा के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। भाजपा की साम्प्रदायिक, एवं कार्पोरेट परस्त नीतियाँ मजदूर आंदोलन की विरोधी है, जिसे देश का मज़दूर आंदोलन करारी शिकस्त देगा तथा मजदूरों,किसानों एवं जनता के बेहतरी के लिए काम करने को सरकारे मज़बूर होंगी।

इस सत्र की अध्यक्षता CITU उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष कॉमरेड नीरज श्रीवास्तव ने की। सीआईटीयू गोंडा के द्वारा कॉम बादल सरोज को सन्तोष शुक्ला, कॉमरेड के एन उमेश को विनीत तिवारी कॉमरेड रवि शंकर मिश्रा को आनन्द सिंह तथा कॉमरेड प्रेमनाथ राय को कॉमरेड अल्मास खान द्वारा मोमेंटो भी दिया गया। गोंडा के किसान नेता अमित शुक्ला द्वारा अदम गोंडवी की जनवादी कविता का पाठ किया गया।

Gonda

Jun 22 2024, 17:46

*मजदूरी के पैसे मांगने पर विदेशी जमीन पर मिली मौत, 20 दिन बाद युवक का शव पहुंचा घर, किया गया सुपुर्द -ए -खाक*

गोंडा- विदेश में मजदूरी करने गए युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के हस्तक्षेप के बाद तकरीबन 20 दिन बाद युवक का शव दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया जहां से शनिवार को दोपहर बाद युवक का शव पैतृक गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द -ए -खाक कर दिया गया।

बताते चले कि थाना कोतवाली मनकापुर के रामापुर गांव का निवासी मोहम्मद हुसैन का बेटा अली हुसैन इसी थाना क्षेत्र के विरह्ममतपुर के निवासी एजेंट रवि उल्ला को डेढ़ लाख रूपए देकर ट्राबेल वीजा पर 2023 में कई युवकों के साथ जॉर्डन गया और फिर वहां से रूस गया। वहां डेढ़ लाख रूपए लेकर अली हुसैन समेत दर्जन भर भारतीयों को बेच दिया। सूत्रों की माने तो अली हुसैन समेत उन मजदूरों को मजदूरी की रकम मांगने, भरपेट भोजन मांगने तथा 16 घंटे काम के लिए मजबूर किया जाता रहा। अली हुसैन को विरोध करने पर बुलावा कंपनी के लोगों ने 2 जून की रात चाकू से गोदकर मार डालने का मृतक के पिता ने लगाया।

क्षेत्रीय सांसद व विदेशी राज मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया को बीते 11 जून को पीड़ित पिता ने पत्र देकर अपने बेटे के शव को स्वदेश लाने की गुहार लगाई। राज्य मंत्री के हस्तक्षेप पर भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने रूसी सरकार से संपर्क साधा और मृतक युवक का शव भारत भिजवाया। शुक्रवार को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शव को परिजनों के सुपुर्दी में दिया गया।जहां से एंबुलेंस के जरिए शव को मृतक के गांव लाया गया।

शनिवार दोपहर को मृतक अली हुसैन का शव पैतृक गांव मनकापुर जैसे पहुंचा गांव में कोहराम मच गया। मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर स्थित कब्रिस्तान में युवक के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। इस दुखद घटना में सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के करीबी पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख के के सिंह ,ननकन व ग्राम प्रधान कुणाल सिंह आदि ने पीड़ित परिवार को ढांढस बधांया तथा हर संभव सहायता की मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।

Gonda

Jun 22 2024, 17:41

*अली हुसैन की मौत के बाद रूस में फंसे है कई युवक, अब एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की उठी मांग*

गोंडा- विदेश में मजदूरी करने गए युवक अली हुसैन की मौत के बाद इलाक में मातम पसरा हुआ है। 20 दिन के बाद अली हुसैन का शव पहंचा तो घर-परिवार के साथ पूरा गांव चित्कार कर उठा। वहीं, कई परिवार ऐसे भी हैं, जो कुच भी कहने का लायक नहीं हैं। दरअसल, कई युवक पैसे के अभाव में अभी भी रूस में फंसे हुए हैं। वजीरगंज पुलिस को दिए गए तहरीर में इन युवकों को पैसे के लालच में फंसाने वाले एजेंट के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।

अली हुसैन चार भाई बहनों में तीसरे नंबर पर था। बताया जाता है कि मोहम्मद हुसैन की कुल 8 संतान है। इनमें भाई सद्दाम हुसैन, नबी हुसैन ,गुलाम हुसैन व बहनों में मोमिना ,शाहिना, सबीना, व सकीना है। मां मैसरा बानो व भाई बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पिता मोहम्मद हुसैन कहते हैं कि बेटे की ख्वाहिश रही कि विदेश जाकर खूब पैसा कमाऊंगा। लेकिन अब मेरा सहारा कौन बनेगा यह कहकर पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।

उधर वजीरगंज पुलिस को दिए गए तहरीर में अकरम हुसैन, इदरीसी, मुबारक अली, मोहम्मद तैय्यब आदि ने थाना क्षेत्र के बिरहामत पुर निवासी एजेंट रवि उल्ला पुत्र हामिद अली पर आरोप लगाते हुए कहा है कि रूस में एक कंपनी के हाथ डेढ़- डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया था जहां हम लोगों ने कंपनी को डेढ़- डेढ़ लाख रूपए देकर किसी तरह जान बचाकर स्वदेश वापस आने में कामयाब रहे । जबकि

Gonda

Jun 22 2024, 17:25

*पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस पर की जनसुनवाई, जनता की समस्याओं त्वरित निस्तारण का दिया निर्देश*

गोण्डा- समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा थाना वजीरगंज में जनसुनवाई की गई। उन्होंने जनता की जनसमस्याओं को सुना तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवक्तापूर्ण निस्तारण के लिए सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना वजीरगंज में सुनवाई के दौरान 10 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है। जिसमें से 01 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारित किया गया, शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजा गया है।

इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में समस्तराजपत्रित पुलिस अधिकारियों व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा अपने अपने थानों पर समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया। समस्त थानों में प्राप्त हुए कुल प्रार्थना पत्रों में से 14 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया तथा शेष राजस्व संबंधित मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर निस्तारण हेतु मौके पर भेजा गया। इस दौरान राजस्व एवं पुलिस के अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Gonda

Jun 22 2024, 17:20

धूमधाम से मनाया गया सरयू का अवतरण दिवस, भगवान विष्णु के नेत्रों से हुई उत्पत्ति

गोंडा- ज्येष्ठ पूर्णिमा के पावन अवसर पर सुंदर दास चौराहे के निकट स्थित कटरा कुटी धाम पर पतित पावनी मां सरयू का अवतरण दिवस सरयू जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई ! सर्वप्रथम मां सरयू के जल कलश पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ मुख्य अतिथि विपनेश पांडे तथा ब्रह्माकुमारी आश्रम कटरा की संचालिका बहन प्रतिमा दीदी ने किया ! कटरा कुटी धाम के महाराज ने कहा कि नदियां हमारे जीवन की रेखा है ,सरयू जयंती से प्रकृति के साथ जुड़ाव का संदेश है ! मंहथ ने कहा कि मां सरयू का जन्म भगवान राम से पहले हुआ ! मां सरयू का नित्य दर्शन कलयुग के कलुषित पापों का नाश कर देता है ! बब्लू तिवारी ने कहा कि सरयू के तट पर आने मात्र से ही व्यक्ति भक्ति के आश्रय को प्राप्त कर लेता है !

कथावाचक लव महाराज ने कहा कि सरयू की उत्पत्ति भगवान विष्णु के नेत्रों से प्रकट हुई है! ज्योतिषाचार्य चंद्र किशोर शास्त्री ने कहा कि सरयू मां सभी पापों को मिटाती हैं ! डॉ अरुण सिंह ने कहा कि चैतराम नवमी के अवसर पर तीर्थराज प्रयाग सहित सभी तीर्थ के राजा अयोध्या में काले घोड़े से आते हैं और सरयू स्नान कर श्वेत घोड़े से जाते हैं ! विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि मां सरयू भगवान विष्णु की मानस पुत्री है और भगवान श्री राम के जीवन से जुड़ी है जब श्री राम ने सरयू में समाधि ली थी तब शिव जी क्रोधित हो कर मां सरयू को श्राप दिया था ! विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया इस अवसर पर दिवाकर मौर्य, विजय सोनी ,ओमप्रकाश गुप्ता ,धीरेंद्र शुक्ला ,भोला मिश्रा ,गौरीशंकर गुप्ता, रजनीश गुप्ता ,विनोद गुप्ता ,डॉ कुमार, डॉ अरुण सिंह आदि बड़ी संख्या में लोगों पर स्थित रहे!

Gonda

Jun 22 2024, 17:19

*समाधान दिवस पर डीएम ने सुनी जन समस्याएं, कहा- थाने पर आने वाले हर फरियादी को मिले पूरा न्याय*

गोण्डा- शनिवार को जिलाधिकारी नेहा थाना समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर गोण्डा अन्तर्गत कोतवाली इटियाथोक में पहुंचकर वहां पर आये हुए फरियादियों की सुनी समस्यायें। जनसुनवाई के दौरान डीएम ने एक एक कर सभी फरियादियों के समस्याओं को सुनकर संबंधित लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिये हैं कि पुलिस के साथ जाकर शिकायत का समाधान दोनों पार्टियों को बुलाकर मौके पर किया जाय।

टीम बनाकर निस्तारित किये जायें भूमि सम्बन्धी मामले - जिलाधिकारी

डीएम ने थाने में शिकायतों को सुना और जरूरी अभिलेखों को भी चेक किया। निर्देश दिये कि यदि कहीं अवैध कब्जा हों तो उसे हटवाया जाए। लेखपालों को निर्देश दिये कि वे गांव का सर्वे कराकर अवैध कब्जा की मुनादी कराए, जहां जहां भी अवैध कब्जा है, और वह कब्जेदार स्वयं कब्जा नहीं हटाते हैं तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाए। समस्या का त्वरित निस्तारण कराया जाए। इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि विवाद के मामले चिन्हित कर टीम बना कर त्वरित निस्तारण किया जाये। विशेष मामले में एसडीएम व सीओ स्वयं मौके पर जाएं।

जनसुनवाई के दौरान डीएम ने कोतवाली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साइबर हेल्प डेस्क, कम्प्यूटर कक्ष, बन्दी गृह, भोजनालय आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर गोण्डा शिल्पा वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी इटियाथोक, नायब तहसीलदार गोण्डा अनुराग पाण्डेय, एसएचओ इटियाथोक, राजस्व निरीक्षक तथा लेखपाल आदि उपस्थित रहे।