लिंक मार्ग की दुर्दशा को लेकर ग्रामीण जिला संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन
सम्भल । गांव एचवाड़ा डिगर मे ठंडी कोठी दीपा सराय संभल से मांडली समसपुर को जाने वाले लिंक मार्ग की दुर्दशा को लेकर ग्रामीण जिला संघर्ष समिति के पदाधिकारी चौ रविराज चाहल एडवोकेट के नेतृत्व में एकत्रित होकर गांव के निकट स्थित सड़क मार्ग पर पहुंचे और जबरदस्त प्रदर्शन कर नारेबाजी की और सड़क को पुन र्निर्माण कर गड्ढा मुक्त किए जाने की मांग की जिससे की जनता को सड़क में व्याप्त गड्डो से निजात मिल सके।
इस दौरान बोलते हुए चौ रविराज चाहल एडवोकेट ने कहा कि इस लिंक रोड की दशा बहुत खराब है और समस्त सड़क गड्ढों में परिवर्तित हो चुकी है लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जनप्रतिनिधियों द्वारा भी आज तक इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है इस लिंक रोड का शासन व प्रशासन को संज्ञान लेकर इस सड़क मार्ग का पुन निर्माण कराना चाहिए। आगे बोलते हुए बलजीत सिंह ने कहा कि इस सड़क का निर्माण शीघ्रता से कराया जाना चाहिए।
आगे बोलते हुए संदीप भारद्वाज में कहां की यह सड़क जर्जर हालत में है कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है शासन प्रशासन को इसका संज्ञान लेना चाहिए। आगे बोलते हुए चमन सिंह व भागमल सिंह पूर्व प्रधान ने कहा कि लगभग 1 वर्ष से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन आज तक इस सड़क की दुर्दशा पर किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा भी कोई ध्यान नहीं दिया गया और समस्या जस की तस बनी हुई है हमारी मांग है की इस समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाया जाए।
चौ रविराज चाहल एडवोकेट, संदीप भारद्वाज, चमन सिंह, ,बलजीत सिंह, खिलेन्द्र चाहल, , नेमपाल सिंह प्रधान जी, विजेंद्र सिंह, जयवीर सिंह, दीपांशु चाहल, अंकित कुमार,डॉ नाजिम, मा सफदर अल्वी,काले सिंह,लल्लू सिंह, सुरेंद्र सिंह,शिवम कुमार,मुन्ना लाल शर्मा, मोहित कुमार,कमल सिंह,पंकज कुमार कुलवंत, लखबीर आदि रहे।
Jun 23 2024, 12:31