कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
महबूब अली, संभल। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सोपा तथा NEET UG 2024 की परीक्षा को रद्द करने शिक्षा माफियाओं पर सख्त कार्यवाही करने तथा केंद्रीय शिक्षा मंत्री से तत्काल इस्तीफा की मांग की।
जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में आज राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नई तहसील में तहसीलदार महोदय को सोपा तथा कहा की NEET UG 2024 परीक्षा में भ्रष्टाचार के कारण लाखों युवाओं का भविष्य दाव पर लग गया है।
अभिभावकों के लाखों रुपए बर्बाद हुए हैं जिस कारण कई छात्र अवसाद में है और कई छात्रों ने तो आत्महत्या कर ली है क्योंकि NEET मेडिकल की परीक्षा है जिसमें ईश्वर का स्वरूप चिकित्सकों का निर्माण होता है ऐसी परीक्षाओं में कदाचार और भ्रष्टाचार से आए हुए चिकित्सक भविष्य में आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ही करेंगे NEET UG 2024 परीक्षा कराने वाली संस्था NTA ने अपनी परीक्षा 18 जून 2024 को संपन्न (NET) परीक्षा के अगले ही दिन अनियमिताओं की आशंका से ही रद्द कर दी है और सीबीआई जांच की अनुशंसा दी गई है इसमें इससे नीट की परीक्षा में धांधली के आरोपी को बल मिलता है।
कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है कि NEET UG 2024 की परीक्षा को रद्द करते हुए एन टी ए से कराई गई सभी परीक्षाऔ की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाए तथा इसमें दोषी शिक्षा माफियाऔ पर कड़ी कार्यवाही की जाए साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री इस पूरे प्रकरण की जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय शर्मा, शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद, महिला जिला अध्यक्ष कल्पना सिंह, आरिफ तनवीर, अरिफ तुर्की, अक्षय ठाकुर, नजारुल हसन, सत्येंद्र पाल, मौअजजम हुसैन, रोहित वर्मा, अकील अहमद, सुभानी, शफी सैफी, इरफान अली, फुरकान कुरैशी, अंजार मंसूरी, राहत जान, तब्बन खा, मोo फैजान, फिरासत खा, फखरुद्दीन आदि उपस्थित रहे।
Jun 23 2024, 11:32