शहर से लेकर गांव तक हुआ योगासन
![]()
अमेठी। तहसील ब्लाक के साथ गांव में योगदिवस के आयोजन हुए उपजिलाधिकारी आशीष सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी लल्लन सिंह ने तहसील परिसर आयुष अस्पताल बेनीपुर में डाक्टरो के साथ विधायक प्रतिनिधि अरूण प्रजापति शुशील जायसवाल खण्ड विकास अधिकारी विनय कुमार प्रभारी निरीक्षक अमरसिंह सीएचसी डॉक्टर आलोक तिवारी गायत्री मंदिर सरयूदेवी इंटर कालेज सेपीयन कालेज में योग के आयोजन हुए रणबीर रणंजय महाविद्यालय में डाक्टर संजय सिंह ने कहा कि हम योग करके ही दवा बाजार से मुक्त पा सकते हैं इसके अतिरिक्त राजर्षि रंणजय सिंह ग्रुप के विद्यालयो में भी योग के आयोजन हुए।
संग्रामपुर संबादसूत्र के अनुसार ब्लॉग परिसर में खण्ड विकास अधिकारी शिवपूजन भारती प्रभारी निरीक्षक ईश नारायण मिश्रा सीएचसी में अधिक्षक डॉक्टर संतोष सिंह जूनियर हाई स्कूल गूजीपुर में पवन पांडेय एआरपी आशुतोष मिश्रा ने योग दिवस मनाया भावलपुर मेचन्द्रकेश यादव अनिल पांडेय युवक तथा महिला मंगल दल जरौटा ने योग के आयोजन किए।











Jun 22 2024, 18:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k