*मजदूरी के पैसे मांगने पर विदेशी जमीन पर मिली मौत, 20 दिन बाद युवक का शव पहुंचा घर, किया गया सुपुर्द -ए -खाक*
गोंडा- विदेश में मजदूरी करने गए युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के हस्तक्षेप के बाद तकरीबन 20 दिन बाद युवक का शव दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया जहां से शनिवार को दोपहर बाद युवक का शव पैतृक गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द -ए -खाक कर दिया गया।
बताते चले कि थाना कोतवाली मनकापुर के रामापुर गांव का निवासी मोहम्मद हुसैन का बेटा अली हुसैन इसी थाना क्षेत्र के विरह्ममतपुर के निवासी एजेंट रवि उल्ला को डेढ़ लाख रूपए देकर ट्राबेल वीजा पर 2023 में कई युवकों के साथ जॉर्डन गया और फिर वहां से रूस गया। वहां डेढ़ लाख रूपए लेकर अली हुसैन समेत दर्जन भर भारतीयों को बेच दिया। सूत्रों की माने तो अली हुसैन समेत उन मजदूरों को मजदूरी की रकम मांगने, भरपेट भोजन मांगने तथा 16 घंटे काम के लिए मजबूर किया जाता रहा। अली हुसैन को विरोध करने पर बुलावा कंपनी के लोगों ने 2 जून की रात चाकू से गोदकर मार डालने का मृतक के पिता ने लगाया।
क्षेत्रीय सांसद व विदेशी राज मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया को बीते 11 जून को पीड़ित पिता ने पत्र देकर अपने बेटे के शव को स्वदेश लाने की गुहार लगाई। राज्य मंत्री के हस्तक्षेप पर भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने रूसी सरकार से संपर्क साधा और मृतक युवक का शव भारत भिजवाया। शुक्रवार को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शव को परिजनों के सुपुर्दी में दिया गया।जहां से एंबुलेंस के जरिए शव को मृतक के गांव लाया गया।
शनिवार दोपहर को मृतक अली हुसैन का शव पैतृक गांव मनकापुर जैसे पहुंचा गांव में कोहराम मच गया। मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर स्थित कब्रिस्तान में युवक के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। इस दुखद घटना में सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के करीबी पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख के के सिंह ,ननकन व ग्राम प्रधान कुणाल सिंह आदि ने पीड़ित परिवार को ढांढस बधांया तथा हर संभव सहायता की मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।
Jun 22 2024, 17:48