*समाधान दिवस पर डीएम ने सुनी जन समस्याएं, कहा- थाने पर आने वाले हर फरियादी को मिले पूरा न्याय*

गोण्डा- शनिवार को जिलाधिकारी नेहा थाना समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर गोण्डा अन्तर्गत कोतवाली इटियाथोक में पहुंचकर वहां पर आये हुए फरियादियों की सुनी समस्यायें। जनसुनवाई के दौरान डीएम ने एक एक कर सभी फरियादियों के समस्याओं को सुनकर संबंधित लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिये हैं कि पुलिस के साथ जाकर शिकायत का समाधान दोनों पार्टियों को बुलाकर मौके पर किया जाय।

टीम बनाकर निस्तारित किये जायें भूमि सम्बन्धी मामले - जिलाधिकारी

डीएम ने थाने में शिकायतों को सुना और जरूरी अभिलेखों को भी चेक किया। निर्देश दिये कि यदि कहीं अवैध कब्जा हों तो उसे हटवाया जाए। लेखपालों को निर्देश दिये कि वे गांव का सर्वे कराकर अवैध कब्जा की मुनादी कराए, जहां जहां भी अवैध कब्जा है, और वह कब्जेदार स्वयं कब्जा नहीं हटाते हैं तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाए। समस्या का त्वरित निस्तारण कराया जाए। इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि विवाद के मामले चिन्हित कर टीम बना कर त्वरित निस्तारण किया जाये। विशेष मामले में एसडीएम व सीओ स्वयं मौके पर जाएं।

जनसुनवाई के दौरान डीएम ने कोतवाली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साइबर हेल्प डेस्क, कम्प्यूटर कक्ष, बन्दी गृह, भोजनालय आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर गोण्डा शिल्पा वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी इटियाथोक, नायब तहसीलदार गोण्डा अनुराग पाण्डेय, एसएचओ इटियाथोक, राजस्व निरीक्षक तथा लेखपाल आदि उपस्थित रहे।

*5 वर्षीय मासूम बच्ची की मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस एवं रेलवे*

गोंडा- थाना क्षेत्र के शिवदयालगंज में स्थित कटरा रेलवे स्टेशन के आसपास तब हडकंप मच गया जब स्टेशन के बगल में स्थित बाग में शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने एक मासूम बच्ची का शव पडा देखा। बाग में लाश की सूचना पर आस पास के लोगो की भीड़ जुट गई। सूचना पर जीआरपी इंस्पेक्टर राकेश राय तथा प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय पुलिस टीम के साथ पहुंचे और शव की शिनाख्त कराने के लिए काफी प्रयास किये लेकिन स्थानीय लोग शव की शिनाख्त नहीं कर पाए।

लोगों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की शाम को साधु वेश धारी एक अज्ञात युवक मृतक लड़की को लेकर आया था। बच्ची को उस संदिग्ध दिखने वाले अज्ञात साधु के साथ देखने पर कुछ लोगों ने साधु वेश धारी युवक से पूछताछ भी की। लोगों के पूछने पर उसने बताया कि यह हमारी लड़की है। इसकी मां किसी के साथ भाग गई है। इसलिए हम इसको साथ लिए हुए है। वहीं साधु के गोद में मौजूद मासूम बच्ची ने भी उस युवक को अपना पापा बताया था।

पूछताछ का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साधूवेश धारी युवक के साथ आई मासूम बच्ची की लाश शनिवार की सुबह स्टेशन के पास एक बाग में मिली। मासूम बच्ची की हत्या करने की आशंका साधु वेश धारी युवक पर जताई जा रही है।सूचना मिलने पर मौके पंहुची फोरेंसिंक टीम ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि जांच की जा रही है।

बाग में मौजूद कई पेड़ों की जड़ पर खून के निशान मिले हैं। आशंका है कि मासूम बच्ची को अमानवीय तरीके से पेड़ से पटक-पटक कर मारा गया है। पुलिस को बाग में एक राशन कार्ड मिला है जिसमें दतिया मध्यप्रदेश का पता दर्ज है। पुलिस का मानना है कि यह राशन साधु वेश धारी संदिग्ध युवक का हो सकता है। मौके पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल और एडिशनल एसपी राधेश्याम राय ने पंहुच कर जांच-पड़ताल की और आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश भी दिए है फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना कर साक्ष्य जुटाया है एक स्थानीय महिला ने बताया कि उसने साधू रुपी युवक को कल नाबालिक को पिटते हुए देखा था काश उस महिला ने पुलिस को सूचना दी होती तो बडी घटना ना होती सरयूघाट चौकी से मात्र दो सौ मीटर दूर घटी इस घटना से पुलिस के कार्य शैली पर सवाल उठाया है लोगों की माने तो शुक्रवार को यह युवक पुलिस चौकी पीछे शराब के ठेके पर नाबालिक को लेकर घुम रहा था वही पर किसी युवक ने उसका विडियो भी बनाया था पर किसी ने नशेडी युवक जो कि बाबा के बेस मे था नाबालिक के साथ ध्यान दिया होता तो बच्ची की जान बच जाती।

*चोरी के आरोप में गुजरात पुलिस ने एक शिक्षक सहित दो लोगो को किया गिरफ्तार, अपने साथ ले गई गुजरात*

गोंडा- गुजरात की पुलिस ने मसकनवा कस्बे के दो लोगों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए गुजरात ले गयी है। गिरफ्तार हुए शख्स में जिसमे एक प्राथमिक विद्यालय का अध्यापक भी है।

थाना छपिया क्षेत्र के मसकनवा कस्बे मे शुक्रवार को गुजरात पुलिस एक चोरी के सम्बन्ध में पहुंची थी। गुजरात पुलिस कस्बे के निवासी मनोज कुमार जो एक प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक है तथा कस्बे के ही निमित कुमार अधिकारी को गिरफ्तार कर गुजरात ले गयी है।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया है की गुजरात में हुई चोरी के सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्त के बयान पर गुजरात की पुलिस आयी थी छपिया थाना क्षेत्र के दो लोगो को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए साथा ले गयी है।

चौपाल लगाकर डीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

गोण्डा। डीएम नेहा शर्मा ने शुक्रवार को झंझरी ब्लाक की 6 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर गांव में हो रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को जाना। डीएम ने गांव में विकास कार्यों का सत्यापन भी कराया तथा जहां खामियां मिली, उन्हें तुरंत दुरूस्त कराए जाने के निर्देश दिए। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने कई समस्याएं डीएम के समक्ष रखी जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए। डीएम ने गांव बनवरिया, पूरे शिवा बख्तावर, मथुराचौबे, कपूरपुर, मुसौली तथा पथवलिया आदि गांवों में चौपाल लगाकर गांव में कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी।

डीएम ने ग्रामीणों से बात कर गांव में हो रहे विकास कार्यों की हकीकत को जाना और जहां खामियां मिली उन्हें तुरंत दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीएम ने गांव में संपर्क मार्ग, विद्युत व्यवस्था, ग्राम निधि से कराए गए कार्य, सभी प्रकार की पेंशन, मनरेगा, समूह, आवास तथा अन्य योजनाओं का लाभ देने के भी निर्देश दिए। डीएम ने विकास कार्योें की समीक्षा करते हुए गांव में खराब हैंडपंपों को ठीक कराने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय, पात्र लाभार्थियों की पेंशन बनवाने व जो अन्य कार्य होने हैं, उन्हें जल्द पूरा करने की भी हिदायत दी। जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि अगर कार्यों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं होगा तो लापरवाही मानते हुए उन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

ग्राम पंचायतों में पहुंचकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

ग्राम चौपाल में सुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने पूरे शिवा बख्तावर में जलभराव की समस्या उठाई। ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि जलभराव हो जाने पर आने-जाने में काफी अधिक परेशानी होते हैं जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारी को जलभराव की समस्या की समाधान कराने के निर्देश दिये। ग्राम चौपाल के दौरान ग्राम पंचायत पथवलिया में ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे अंडरपास में पानी भर जाने के कारण रास्ता बंद हो जाता है जिससे आवागमन में समस्त ग्राम वासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिस पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को रेलवे अंडरपास में पानी भरने की समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराने का आश्वासन दिए हैं। जिलाधिकारी ने ग्राम चौपाल में ग्रामीणों के द्वारा उपलब्ध कराए गए शिकायतों का समाधान समयबद्ध रूप से संबंधित विभाग के अधिकारियों को करने को निर्देश दिए हैं।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर गोंडा अवनीश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, तहसीलदार सदर गोण्डा देवेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार गोण्डा अनुराग पांडेय, अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी अरुण कुमार सिंह, रामयज्ञ मौर्य अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, एई जल निगम, खंड विकास अधिकारी झंझरी/ परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, एक्सईएएन विद्युत, एसीवीओ, पीडब्ल्यूडी खंड 1, एक्सईएएन सिंचाई, एक्सईएएन नलकूप, बीएसए, डीसी मनरेगा, सभी ग्रामों के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, सहित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

लेखपाल संघ अध्यक्ष व मंत्री की अगुवाई में उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मनकापुर(गोंडा)।मुकदमा की नोटिस तामील कराने गए लेखपालों के साथ हुई अभद्रता व मारपीट के मामले में लेखपाल संघ अध्यक्ष व मंत्री की अगुवाई में उपजिलाधिकारी को सामुहिक रूप से पत्र देकर थाना अध्यक्ष छपिया पर दोषियों के खिलाफ प्राथमिक न दर्ज करना व लेखपालों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने की शिकायत कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग किया है।

शुक्रवार को लेखपाल संघ तहसील अध्यक्ष दुर्गेश कुमार वर्मा व मंत्री राम पूजन सिंह यादव की अगुवाई में तहसील क्षेत्र के अन्य लेखपालों ने उपजिलाधिकारी यशवंत राव से मिल कर शिकायती पत्र देते हुए दोषियों पर कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उपजिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा गया कि बुधवार को न्यायालय तहसीलदार के द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में नोटिस तामील करने के लिए थाना छपिया क्षेत्र के ग्राम अमीर रमजा लेखपाल दिनेश कुमार गौड़,गिरीश चंद श्रीवास्तव व साधुसरन पर अवैध अतिचारियो ने मारपीट व गाली गलौच किया।

जिसकी शिकायत व दोषियो पर प्राथमिक दर्ज कराने के लिए जब लेखपाल साथी छपिया थाने में गए तो वहाँ मौजूद थाना अध्यक्ष ने दोषियो पर मुकदमा न दर्ज कर उल्टा लेखपाल साथियो के साथ अभद्रता की गई।आये दिन थानाध्यक्ष छपिया का कार्य व्यवहार लेखपालों के प्रति उदासीन रहता है मौके पर पुलिस फ़ोर्स भी नही उपलब्ध कराया जाता है।अगर थानाध्यक्ष ने शुक्रवार शाम तक अगर दोषियों पर मुकदमा नही दर्ज किया गया तो अगले दिन शनिवार से तहसील क्षेत्र के चारो थानों में होने वाले समाधान दिवस का कार्य बहिष्कार करेंगे और जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल से शिकायत पत्र दिया जायेगा इस दौरान शासकीय कार्य बाधित होने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी थानाध्यक्ष छपिया व तहसील प्रसाशन की होगी।वही उपजिलाधिकारी यशवंत राव ने कहा लेखपाल संघ का शिकायती पत्र दिया गया है जिसपर लेखपालों को दोषियो पर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।

करें योग, रहें निरोग का संदेश दिया

मनकापुर (गोंडा)।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में योग पखवाड़ा व दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज दिनांक 21 जून 2024 को संपन्न हुआ। डॉ. मिथलेश कुमार पांडेय वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र ने योग को जीवन का अभिन्न अंग बताया। उन्होंने करें योग, रहें निरोग का संदेश दिया।

उन्होंने बताया कि नियमित योगाभ्यास से मनुष्य सुखी एवं निरोगी रहता है । योग से एकाग्रता व याददाश्त बढ़ जाती है। योग जीवन का मूल आधार है । उन्होंने उपस्थित वैज्ञानिकों, कार्मिकों तथा कृषकों से दैनिक जीवन में योग अपनाने की सलाह दी।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डॉ. पीके मिश्रा वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि वानिकी, डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान, डॉ. अजीत सिंह वत्स वरिष्ठ वैज्ञानिक फसल सुरक्षा, डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक, डॉ. ज्ञानदीप गुप्ता मत्स्य वैज्ञानिक, डॉ. दिनेश कुमार पांडेय प्रक्षेत्र प्रभारी, इंद्रभूषण सिंह कार्यालय अधीक्षक एवं लेखाकार सहित प्रगतिशील कृषकों महादेव यादव, शिव प्रसाद यादव, रामसागर वर्मा, अर्जुन कुमार, मेलाराम यादव, मिश्रीलाल, लालता प्रसाद आदि ने प्रतिभाग कर आयोजन को सफल बनाया।

काजीपुर गांव मे पैसे के लेन-देन को लेकर हुई मार-पीट में चार लोग घायल

नवाबगंज (गोंडा)।थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव मे पैसे के लेन-देन को लेकर हुई मार-पीट में चार लोग हुए घायल दो की हालग गंभीर जिला हास्पीटल रिफर। घटना बाबत थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने कहा कि पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी सगीर उर्फ कुडे ने थाने पर अपनी दी तहरीर में बताया है कि गांव के हरी पुत्र आसरे को कुछ दिन पहले वह एक लाख पैंसठ हजार रुपए उधार दिया था।जिसको वह वापस नही कर रहे थे।

बृहस्पतिवार की रात्रि में करीब नौ बजे जब वह उनसे अपना बकाया पैसा मांगने लगे तो वह नाराज हो गए और गाली गलौज देने लगे। इसी बीच चानू पुत्र बरकत अली,काले पुत्र आसरे तथा तथा रियाज पुत्र मुंशीरजा को लेकर उसके घर पर आए और लाठी डंडों से हमला बोल दिया और मारने लगे ।शोर सुनकर बीच-बचाव करने आए परिवार के जिगर अहमद, इस्तियाक ,सगीर अहमद तथा तथा रुआब अली पर भी हमला बोलकर ईंट पत्थर से मार कर घायल कर दिया। दरवाजे पर खड़ी उसकी पिकप में भी तोड़ फोड़ किया।उसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।इस घटना के बाबत पीडित पक्ष ने 112 पर सूचना दी जो कि घटना के काफी देर बाद आयी इसी बीच हल्का सिपाही दिनेश मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुचाया और थाने पर ले गये, पुलिस की सक्रियता से यह लोग बचे पीडितों की माने तो पुलिस ना आती तो वह लोग हत्या पर उतारु थे उन लोगों ने करीब आधे घंटे तक ईटो से प्रहार किया गया सुबह तक इटे सडक पर पडी रही। इस घटना के बाबत प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि पीडित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अन्तराष्ट्रीय योग दिवस प्रातः लोगो ने योग किया और स्वस्थ रहने के गुण बताये गये

मनकापुर(गोंडा)। शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न जगहो पर अन्तराष्ट्रीय योग दिवस प्रातः लोगो ने योग किया और स्वस्थ रहने के गुण बताये गये।

शुक्रवार के प्रातः आईटीआई आफीसर्स क्लब में इकाई प्रमुख अजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व मे योग दिवस मनाया गया ।अजय कुमार श्रीवास्तव इकाई प्रमुख, श्रीं ओम प्रकाश, उपमहाप्रबन्धक सेवाएं, संतोष सिन्हा, उप महाप्रबन्धक उत्पादन,, डॉ नरेश कुमार उपमहाप्रबन्धक स्वास्थ्य सेवाएं, हुकुम सिंह कुशरे उपमहाप्रबन्धक, विपणन, श्रीमती मनोरमा सिंह प्रमुख मानव संसाधन, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष, अधिकारी एसोसिएशन, केएन दुबे महामंत्री अधिकारी एसोसिएशन, उमेश चन्द्र मंत्री, आईटीआई कर्मचारी संघ व गुरुबक्श अध्यक्ष आईटीआई कर्मचारी संघ, ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

मुख्य अतिथि अजय कुमार श्रीवास्तव ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के परिवेश में योग करने से शरीर स्वस्थ व निरोग रहता है और शरीर को अपार ऊर्जा प्रदान करता है। योग से शारीरिक तंदुरूस्ती तो आती ही है, लेकिन सबसे ज्यादा मानसिक शांति मिलती है इससे, मन शांत रहता है व तनाव कम होता है साथ ही यह शरीर की सभी कियाओं को नियंत्रित भी करता है। योग से ब्लड का प्रवाह नियंत्रित रहता है इसीक्रम ब्लाक परिसर में एडीओ पंचायत राकेश कुमार श्रीवास्तव के अगुवाई में ब्लाक कार्मियो व आंगनवाडी कार्यकतियो को सम्बोधित करते हुए स्वस्थ रहने के लिए आज युग सभी लोगो को योग करना बहुत ही जरुरी है इस लोग नित्य सुबह-शाम को योग करके स्वस्थ व निरोग बने कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा एसएसआई प्रबोध कुमार एसआई शिव कुमार आदि पुलिस जनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्य को निरोग रखने के उद्देश्य से योग कार्य शाला भी संचालित कर रखा है और सरकार ने अन्ताराष्ट्रीय योग दिवस पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है सीएचसी परिसर में अधीक्षक डा० एसएन सिह ने समस्त स्वास्थ कार्मियो के साथ योग करने पूर्व लोगो से कहा कि आज के परिवेश में प्रत्येक घर के एक-दो सदस्य अस्वास्थ पाये जाते है और दवा के साथ-साथ योगा भी जरुरी है इस लिए सभी लोगो योग करना बहुत जरूरी है क्षेत्र में विभिन्न जगहो पर योग दिवस मनाया गया और लोगो को योग करने के लिए प्रेरित किया गया।

10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों/चौकियों में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग शिविर में थानों/चौकियों के समस्त अधि0/कर्मचारीगणों द्वारा विभिन्न प्रकार के योगासनों जैसे- पद्मासन, वज्रासन, मत्स्यासन, वक्रासन, अर्ध-मत्स्येन्द्रासन, सूर्य नमस्कार, गोमुखासन, पश्चिमोत्तनासन, उष्ट्रासन, अर्धहलासन, हलासन, सर्वांगासन, पवनमुक्तासन, नौकासन, शवासन, मकरासन, धनुरासन, भुजंगासन, शलभासन, विपरीत नौकासन आदि योगों का अभ्यास किया गया।

थाना प्रभारी द्वारा अपने अधीनस्थ नियुक्त कर्मचारियों को बताया गया कि योग का उद्देश्य मन और शरीर दोनों में शक्ति, जागरूकता और सामंजस्य का निर्माण करना होता है ।योग मानसिक तनाव को कम करने व मन को शांत रखने मे कारगर होता है। योग न केवल हमारे शरीर की मांसपेशियों को अच्छा व्यायाम देता है, बल्कि यह हमारे दिमाग को शांत रखने मे भी मदद करता है। योग हमारे शारीरिक और मानसिक दोनो रूप में अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने मे मदद भी करता है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा कैम्प कार्यलय में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर लंबित अभियोगों के विवेचना, लंबित जांच प्रार्थना पत्रों व लंबित प्रारंभिक जांचो आदि की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । सर्वप्रथम काफी दिनों से लंबित चल रही विवेचनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी कर इतनी लम्बी अवधि तक विवेचनाओं के लंबित रखने का कारण जानते हुए विवेचनाओं में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए गुण दोष के आधार पर जल्द से जल्द निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया ।

उनके द्वारा लंबित विवेचनाओं विशेषकर महिला संबंधी अपराध तथा SC/ST एक्ट से संबंधित अभियोगो के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। गैंगेस्टर के प्रकरणों में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 14(1) के प्रकरणों में सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की समीक्षा की गयी तथा अपराधियों के विरूद्ध खोले गए एच0एस0 , अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पेशेवर अपराधियों को चिन्हित कर ज्यादा से ज्यादा गैंग रजिस्ट्रेशन हेतु निर्देशित किया गया।

उनके द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पीड़ित फरियादियों के आने पर उनकी समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उसका तत्काल निस्तारण किया जाए। वर्ष 2024 में अब तक गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 77 अभियुक्तों के विरुद्ध 21 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं । कुल 57 नए अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है । गैंगस्टर एक्ट के 02 प्रकरणों में अपराध से अर्जित की गयी 25,53,900 रू0 की सम्पत्ति जब्त की गयी है । 148 व्यक्तियों पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी तथा अपराधियों पर शिंकजा कसने के लिए अब तक 04 सक्रिय गिरोह के ऊपर गैंग पंजीकरण की कार्यवाही की गयी जिससे इन गिरोह की हमेशा निगरानी की जा सके।इस अवसर पर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण मौजूद रहे।