पटना पहुँचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय का पटना एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत।
पटनासिटी,पटना साहिब के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने नित्यानन्द राय का किया स्वागत भारत सरकार में दुसरी बार नवनिर्वाचित माननीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय जी के पटनाआगमन पर अभिनंदन के लिए किसान मोर्चा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता एयर पोर्ट पर पहुँच कर भारत माता की जय ,
बंदे मातरम्, पीएम मोदी जिन्दवाद के जय घोष के साथ,पुष्प गुच्छ और अंग बश्त्र भेंट किया ।
इस मौके पर बलराम मथुरी, विनय कुमार मनोज यादव, दयानंद यादव, मो नैयर इक़बाल, दिनेश सिंह, कुमार सृजन, राकेश मिश्रा, राजीव प्रसाद, आकाश यादव, रणजीत यादव, सहित सैकडो कार्यकर्ता शरीक हुए!

आगमन पर अभिनंदन के लिए किसान मोर्चा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता एयर पोर्ट पर पहुँच कर भारत माता की जय ,
बंदे मातरम्, पीएम मोदी जिन्दवाद के जय घोष के साथ,पुष्प गुच्छ और अंग बश्त्र भेंट किया ।
इस मौके पर बलराम मथुरी, विनय कुमार मनोज यादव, दयानंद यादव, मो नैयर इक़बाल, दिनेश सिंह, कुमार सृजन, राकेश मिश्रा, राजीव प्रसाद, आकाश यादव, रणजीत यादव, सहित सैकडो कार्यकर्ता शरीक हुए!

मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के बाजार समित्ति दीना आयरन रोड की है जहां बीती रात रेलवे ट्रैक के पास दीना आयरन के कर्मचारी संजीव कुमार सिन्हा की चाकुओं से गला रेत कर हत्या कर दी गयी ।हलाकि हत्यारा कौन है यह अभी स्पस्ट नही हो पाया है।
फिलहाल पुलिस को जैसे ही सूचना मिली बैसे ही घटनास्थल पर पुलिस पहुँच मामले की जांच में लग गयी।फिलहाल हत्या किन कारणों से की गयी अभी तक स्पस्ट नही है।मृतक संजीव कुमार सिन्हा लखीसराय जिला के रहनेबाले बताए जा रहे है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मामला फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू राइस मिल के पास का है जहां पैसेंजर से भरे ऑटो में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसके बाद सभी पैसेंजर दूर फेका गए । इस दुर्घटना में ऑटो ड्राइवर शम्भू यादव की मौत हो गयी है एवम बाकी 11 पैसेंजर बुरी तरह से जख्मी बताये जा रहे है जिन्हें इलाज़ के लिए फतुहा अस्पताल भेजा गया है।
हलाकि इन घायलों में तीन की स्थित गम्भीर बताई जा रही है जिन्हें पटना ले जाया गया है।फिलहाल मौके पर फतुहा पुलिस औऱ ग्रामीण एसपी पहुँच गए है।घायलों के नाम इस प्रकार है
,,सुनीता देवी,सुखवीर,रीता देवी,धर्मपाल, रविन्द्र कुमार,आशु देवी,पारो देवी, दीपू ,रिंकू आदि बताये जा रहे है सभी फतुहा थाना के बलवा के रहनेबाले बताए जा रहे है।
सभी लोग गंगा दशहरा पर फतुहा से गंगा स्नान कर सभी अपने अपने घर लौट रहे थे कि यह हादसा सामने आया है।
हलाकि इस दौरान इस गर्मी में क़ई लोगो ने अपनी जान भी गवा दिया।ऐसा ही मामला आया पटनासिटी के दिदारगंज से जहां एक ट्रक के खलासी का मौत लू लगने से हो गया।मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र के दिदारगंज टॉल प्लाजा के पास का है जहां एक ट्रक में बैठे खलासी की अचानक तवियत बिगड़ गयी औऱ ट्रक में ही उसकी मौत हो गयी।
मामले में दिदारगंज थाने की पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहनेवाले खलासी की लू लगने के कारण मौत हो गयी।फिलहाल मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जिसमे क़ई जानें चली जाती है।ताज़ा मामला दीदारगंज टॉल प्लाजा के पास की है जहां एक बाइक सवार को अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी जिसके बाद मोटरसाइकिल सवार को हेड इंजरी हुई जिसके बाद बो खून से लथपथ हो बीच सड़क ही गिर गया।
हलाकि युवक को दिदारगंज टॉल प्लाजा के एम्बुलेंस ने युवक को इलाज़ हेतू nmch में भर्ती कराया गया है।हलाकि युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।घायल युवक वैशाली जिले के रहनेबाला बताया जा रहा है।जिस मोटरसाइकिल का दुर्घटना हुआ है उसका नम्बर BR31S 4064 है।
डीएम ने यहाँ मौजूद व्यबस्थाओ को देखा।पटना डीएम के इस औचक निरीक्षण में अस्पताल में क़ई खामियां पाई गई जिसको समय रहते पूरे कर लेने की बात अधिकारियों को बोला है।डीएम ने पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण करने के बाद कहा कि चूंकि भीषण गर्मी पड़ रही है उसी को देखते हुए हम यहां पहुँचे है।
उन्होंने कहा कि हिट बेब लूज औऱ चमकी बुखार से बचने के लिए यहां पर क्या व्यबस्थायें है उसे हमने देखा औऱ मुख्यतः इसी व्यबस्था को देखने हम पहुँचे है।हिट बेब के लिए अलग से बार्ड यहां बनाये गए है जिसमे 24*7 दिन यहां डॉक्टरों की व्यबस्थायें यहां पर है।मेटरनिटी बार्ड का भी निरीक्षण मिया गया जिसमे अस्पताल में लगे पंखे कम चलते दिखे औऱ अस्पताल में लगे a c में भी गड़बरिया पाई गई जिसमें अस्पताल प्रबंधन को इसे ठीक करने के लिए कह दिया गया है।
फिलहाल अस्पताल में ors ,डायरिया के लिए जो दवाईयां होती है बो सब यहां पर मौजूद है।
जहां जेठूली गोलीकांड के दोनो पक्षो के तरफ से जमकर गोलिवारी की ख़बड़े आई है।हलाकि गोलीबारी के बाद से पूरा इलाका सहम गया है।स्थानीय लोगो मे डर व्याप्त हो गया है कि कही फिर से गोलीकांड को दोहराया ना जाये।फिलहाल गोलीबारी की सूचना के बाद से नदी थाना की पुलिस मौके बारदात पर पहुँच गयी है और स्थिति को संभालने में लगी हुई है।नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि जेठूली गोलीकांड पुराने विबाद को लेकर एक बार फिर दोनो पक्षो के तरफ से गोलिवारी की ख़बड़े है।
करीब आधा दर्जन राउंड गोलिवारी की खबर है।फिलहाल पुलिस अभी मौके बारदात पर मौजूद है।आपको बताये की पिछले साल जेठूली गोलीकांड में पार्किंग विबाद को लेकर एक के बाद पांच लोगों को गोली मार दी गयी थी जिसमे चार लोगो की मौत हो गयी थी जिसके बाद आरोपी उमेश राय,मुखिया पति बच्चा राय सहित क़ई लोगो को इसमे नामजद किया गया था।
फिलहाल बच्चा राय बेल होने के बाद बाहर आ चूका है।हलाकि इस घटना के बाद पीड़ित पक्षो ने आरोपी पक्षो के घर,कमिटी हॉल, गोदाम सहित क़ई गाड़ियों में आग लगा दी गयी थी।अगर आज की घटना की बात करें तो ताज़ा मामले में पुलिस को अभी तक क़ई खोखा भी मिली है।
Jun 21 2024, 19:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k