लेखपाल संघ अध्यक्ष व मंत्री की अगुवाई में उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मनकापुर(गोंडा)।मुकदमा की नोटिस तामील कराने गए लेखपालों के साथ हुई अभद्रता व मारपीट के मामले में लेखपाल संघ अध्यक्ष व मंत्री की अगुवाई में उपजिलाधिकारी को सामुहिक रूप से पत्र देकर थाना अध्यक्ष छपिया पर दोषियों के खिलाफ प्राथमिक न दर्ज करना व लेखपालों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने की शिकायत कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग किया है।
शुक्रवार को लेखपाल संघ तहसील अध्यक्ष दुर्गेश कुमार वर्मा व मंत्री राम पूजन सिंह यादव की अगुवाई में तहसील क्षेत्र के अन्य लेखपालों ने उपजिलाधिकारी यशवंत राव से मिल कर शिकायती पत्र देते हुए दोषियों पर कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उपजिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा गया कि बुधवार को न्यायालय तहसीलदार के द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में नोटिस तामील करने के लिए थाना छपिया क्षेत्र के ग्राम अमीर रमजा लेखपाल दिनेश कुमार गौड़,गिरीश चंद श्रीवास्तव व साधुसरन पर अवैध अतिचारियो ने मारपीट व गाली गलौच किया।
जिसकी शिकायत व दोषियो पर प्राथमिक दर्ज कराने के लिए जब लेखपाल साथी छपिया थाने में गए तो वहाँ मौजूद थाना अध्यक्ष ने दोषियो पर मुकदमा न दर्ज कर उल्टा लेखपाल साथियो के साथ अभद्रता की गई।आये दिन थानाध्यक्ष छपिया का कार्य व्यवहार लेखपालों के प्रति उदासीन रहता है मौके पर पुलिस फ़ोर्स भी नही उपलब्ध कराया जाता है।अगर थानाध्यक्ष ने शुक्रवार शाम तक अगर दोषियों पर मुकदमा नही दर्ज किया गया तो अगले दिन शनिवार से तहसील क्षेत्र के चारो थानों में होने वाले समाधान दिवस का कार्य बहिष्कार करेंगे और जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल से शिकायत पत्र दिया जायेगा इस दौरान शासकीय कार्य बाधित होने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी थानाध्यक्ष छपिया व तहसील प्रसाशन की होगी।वही उपजिलाधिकारी यशवंत राव ने कहा लेखपाल संघ का शिकायती पत्र दिया गया है जिसपर लेखपालों को दोषियो पर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।
Jun 21 2024, 18:59