काजीपुर गांव मे पैसे के लेन-देन को लेकर हुई मार-पीट में चार लोग घायल
नवाबगंज (गोंडा)।थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव मे पैसे के लेन-देन को लेकर हुई मार-पीट में चार लोग हुए घायल दो की हालग गंभीर जिला हास्पीटल रिफर। घटना बाबत थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने कहा कि पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी सगीर उर्फ कुडे ने थाने पर अपनी दी तहरीर में बताया है कि गांव के हरी पुत्र आसरे को कुछ दिन पहले वह एक लाख पैंसठ हजार रुपए उधार दिया था।जिसको वह वापस नही कर रहे थे।
बृहस्पतिवार की रात्रि में करीब नौ बजे जब वह उनसे अपना बकाया पैसा मांगने लगे तो वह नाराज हो गए और गाली गलौज देने लगे। इसी बीच चानू पुत्र बरकत अली,काले पुत्र आसरे तथा तथा रियाज पुत्र मुंशीरजा को लेकर उसके घर पर आए और लाठी डंडों से हमला बोल दिया और मारने लगे ।शोर सुनकर बीच-बचाव करने आए परिवार के जिगर अहमद, इस्तियाक ,सगीर अहमद तथा तथा रुआब अली पर भी हमला बोलकर ईंट पत्थर से मार कर घायल कर दिया। दरवाजे पर खड़ी उसकी पिकप में भी तोड़ फोड़ किया।उसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।इस घटना के बाबत पीडित पक्ष ने 112 पर सूचना दी जो कि घटना के काफी देर बाद आयी इसी बीच हल्का सिपाही दिनेश मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुचाया और थाने पर ले गये, पुलिस की सक्रियता से यह लोग बचे पीडितों की माने तो पुलिस ना आती तो वह लोग हत्या पर उतारु थे उन लोगों ने करीब आधे घंटे तक ईटो से प्रहार किया गया सुबह तक इटे सडक पर पडी रही। इस घटना के बाबत प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि पीडित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Jun 21 2024, 18:09