अन्तराष्ट्रीय योग दिवस प्रातः लोगो ने योग किया और स्वस्थ रहने के गुण बताये गये
मनकापुर(गोंडा)। शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न जगहो पर अन्तराष्ट्रीय योग दिवस प्रातः लोगो ने योग किया और स्वस्थ रहने के गुण बताये गये।
शुक्रवार के प्रातः आईटीआई आफीसर्स क्लब में इकाई प्रमुख अजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व मे योग दिवस मनाया गया ।अजय कुमार श्रीवास्तव इकाई प्रमुख, श्रीं ओम प्रकाश, उपमहाप्रबन्धक सेवाएं, संतोष सिन्हा, उप महाप्रबन्धक उत्पादन,, डॉ नरेश कुमार उपमहाप्रबन्धक स्वास्थ्य सेवाएं, हुकुम सिंह कुशरे उपमहाप्रबन्धक, विपणन, श्रीमती मनोरमा सिंह प्रमुख मानव संसाधन, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष, अधिकारी एसोसिएशन, केएन दुबे महामंत्री अधिकारी एसोसिएशन, उमेश चन्द्र मंत्री, आईटीआई कर्मचारी संघ व गुरुबक्श अध्यक्ष आईटीआई कर्मचारी संघ, ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
मुख्य अतिथि अजय कुमार श्रीवास्तव ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के परिवेश में योग करने से शरीर स्वस्थ व निरोग रहता है और शरीर को अपार ऊर्जा प्रदान करता है। योग से शारीरिक तंदुरूस्ती तो आती ही है, लेकिन सबसे ज्यादा मानसिक शांति मिलती है इससे, मन शांत रहता है व तनाव कम होता है साथ ही यह शरीर की सभी कियाओं को नियंत्रित भी करता है। योग से ब्लड का प्रवाह नियंत्रित रहता है इसीक्रम ब्लाक परिसर में एडीओ पंचायत राकेश कुमार श्रीवास्तव के अगुवाई में ब्लाक कार्मियो व आंगनवाडी कार्यकतियो को सम्बोधित करते हुए स्वस्थ रहने के लिए आज युग सभी लोगो को योग करना बहुत ही जरुरी है इस लोग नित्य सुबह-शाम को योग करके स्वस्थ व निरोग बने कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा एसएसआई प्रबोध कुमार एसआई शिव कुमार आदि पुलिस जनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्य को निरोग रखने के उद्देश्य से योग कार्य शाला भी संचालित कर रखा है और सरकार ने अन्ताराष्ट्रीय योग दिवस पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है सीएचसी परिसर में अधीक्षक डा० एसएन सिह ने समस्त स्वास्थ कार्मियो के साथ योग करने पूर्व लोगो से कहा कि आज के परिवेश में प्रत्येक घर के एक-दो सदस्य अस्वास्थ पाये जाते है और दवा के साथ-साथ योगा भी जरुरी है इस लिए सभी लोगो योग करना बहुत जरूरी है क्षेत्र में विभिन्न जगहो पर योग दिवस मनाया गया और लोगो को योग करने के लिए प्रेरित किया गया।
Jun 21 2024, 18:08