जायंट्स ग्रुप ऑफ वूमेन पावर चंदौसी के द्वारा निशुल्क पाँच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया
सम्भल। हर घर योगा घर घर योगा इसी कथन को सार्थक करते हुए जायंट्स ग्रुप ऑफ वूमेन पावर चंदौसी के द्वारा निशुल्क पाँच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया । जिसका समापन आज २१ जून १०वे इंटरनेशनल योगा दिवस पर किया गया है ।
इस अवसर पर फेडरेशन की स्पेशल कमेटी मेंबर डॉक्टर सुधा चौधरी जी यूनिट डायरेक्टर क्षमा अग्रवाल जी से दीप प्रज्जवलित करवाकर आरंभ किया गया इस अवसर पर योग शिक्षिका शिखा अग्रवाल ने सभी को बर्ज आसन योग मुद्रा योग निद्रा कपालभाति अनुलोम विलोम बटरफ़्लाई आदि कई प्रकार के आसनों का महत्व समझाया व इन सभी की प्रैक्टिस करवाई इस अवसर पर हमारे ग्रुप में काफ़ी सदस्यों का सहयोग रहा ।
ग्रुप से अलावा काफ़ी सदस्यों ने इस शिविर का लाभ उठाया अंत में डॉक्टर सुधा चौधरी जी ने शिक्षिका का सम्मान किया ।इस अवसर पर साधना शुभा अलका निधि नीतू काव्या वंदना नैना नैन्सी मीनू शिल्पा आदि सभी सदस्य मौजूद रहे ।
Jun 21 2024, 17:52