Sambhal

Jun 21 2024, 13:58

प्रेमी-प्रेमिका का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला शव

महबूब अली सम्भल। जनपद संभल में.सदर कोतवाली क़े हसन पुर रोड पर OYO होटल में प्रेमी प्रेमिका संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी फाँसी पर लटका ओर प्रेमिका ने खाया ज़हर..मृत मिले हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई एक दूजे के साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले प्रेमी युगल ने एक साथ मौत को गले लगाया होटल के कमरे से बरामद हुए युवक और युवती के शव प्रेमिका के दुपट्टे से फांसी पर लटका प्रेमी युवक का शव उसके सामने ही लटका हुआ मिला ।

युवती का होटल में डबल बेड पर मिला मुंह से निकल रहे थे झाग युवक ने फांसी के फंदे पर लटककर की आत्महत्या तो युवती ने जहर खाकर किया सुसाइड युवक युवती दोनों बाल्मीकि समाज से लड़का दिल्ली निवासी जबकि लड़की थाना हयात नगर इलाके की पुलिस लगी जांच पड़ताल मे चेक आउट का टाइम ओवर होने के बाद होटल मैनेजर ने सीढ़ी लगाकर खिड़की से कमरे में घुसने के बाद हुई घटना की जानकारी एसपी कुलदीप सिंह गुनावत और एडिशनल एसपी. श्रीश चंद्र Co जितेंद्र चौधरी सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस होटल में युवक युवती का शव से मचा हड़काम पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा सूचना पर लड़की के परिजन पहुंचे फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Sambhal

Jun 21 2024, 09:52

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा योग दिवस पर योग क्रिया कराई गई
सम्भल । आजाद रोड स्थित संजीवनी पैलेस में योगाचार्य मनीष शर्मा ने योग कराया एवं स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ने कहा योग आध्यात्मिक, शारीरिक और मानसिक प्रथाओं का एक समूह है जिसकी उत्पत्ति प्राचीन भारत में हुई थी। योग का शाब्दिक अर्थ है जोड़ना। योग शारीरिक व्यायाम,शारीरिक मुद्रा (आसन), ध्यान, सांस लेने की तकनीकों और व्यायाम को जोड़ता है।

इस शब्द का अर्थ ही 'योग' या भौतिक का स्वयं के भीतर आध्यात्मिक के साथ मिलन है। भाजपा नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वर्ष पहले विश्व योग दिवस मनाने का निर्णय लिया जोकि विश्व के विभिन्न देशों में आज मनाया जा रहा है।


इस दौरान योगगुरु मनीष शर्मा,डॉ अनामिका यादव, पूर्व एमएलसी चंद्रपाल सिंह पप्पू चौधरी,निवर्तमान अध्यक्ष गिरीश रतन,डॉ टीएस पाल,मनोज दिवाकर,नरेंद्र शर्मा,प्रेमपाल सिंह,दीपांशु बंसल,आकाश आहूजा,अमन कोरी,निशान्त शर्मा,आशा गोस्वामी,शीला सागर,नीलम अरोरा आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

Jun 20 2024, 16:46

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने भीषण गर्मी में शरबत पिलाकर राहगीरों को राहत पहुंचाने का कार्य किया

महबूब अली, संभल । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल संभल के पदाधिकारीयो ने कोतवाली के सामने मस्जिद के गेट पर इस भीषण गर्मी में शरबत पिलाकर राहगीरों को राहत पहुंचाने का कार्य किया।

इस मौके पर हाजी इतेशाम नाजिम सैफी अशरफ हुसैन बिट्टू वारसी फुरकान वारसी दानिश खान मोहतशिम राजा मोहसिन सलमान खान शाहनवाज़ आदि लोग मौजूद रहे।

Sambhal

Jun 20 2024, 11:52

क्या संभल में ज़मीन के नीचे अकूत खज़ाना, जाने क्या है मामला
संभल में एक संत ने जमीन के नीचे अकूत खजाना होने का दाबा किया है जमीन खुदवाने को संत ने एसडीएम को एक पत्र भी दिया है संत ने करीब एक ट्रक खजाना होने का दाबा किया है। स्थानीय प्रशासन खुद को इस मामले से अलग रखे हुए है इस मामले पर अधिकारी कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं हैं।

पूरा मामला गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव बाघऊ स्थित खेड़ेश्वर मंदिर इलाके का है। मंदिर में रहने वाले संत धर्मदास का दाबा है यहां जमीन में एक ट्रक खजाना है स्वप्न में उन्होंने खजाना देखा है। खजाने की खुदाई के लिए संत ने मौके हवन आदि सभी कर्मकांड पूरे करने का दाबा किया है वहीं एसडीएम को पत्र देकर खजाना खुदवाने की मांग की है। संत का ये भी दाबा है कि उन्होंने दिल्ली से मशीन मंगा कर जांच कराई है जिसमें खजाना होने की पुष्टि हुई है।

बाबजूद इसके संत जमीन में खजाना होने के अपने दाबे पर कायम है। वहीं इस ग्राम सभा क्षेत्र के प्रधान के पति ने खजाने की जानकारी से इंकार किया है हालांकि उनका कहना है बड़े बूढ़े कंकड़ पत्थर निकलने की बात पहले से कहते आए हैं मगर अभी तक किसी ने खजाना देखा नहीं है बगैर देखे वह कुछ नहीं कह सकते।

Sambhal

Jun 19 2024, 17:44

पुलिस ने साल भर में चोरी हुए और खोए हुए 50 मोबाइल फोन रिकवर करके लोगों को लौटाए

संंभल पुलिस ने एक बार फिर लोगों का मन जीत लिया। साइबर क्राइम और सर्विलांस पुलिस की मेहनत रंग लाई और पिछले सालों में खोए और चोरी हुए करीब 50 मोबाइल फोन को ढूंढ कर उनके मालिकों के सुपुर्द कर दिया। लोग वापस मिले इन फोन के मिलने पर खुश नजर आए।

संंभल के

एसपी कुलदीप सिंह गुनावत के मुताबिक पुलिस काफी दिनों से इन मोबाइल फोन को ढूंढ रही थी। फोन मिलने पर उन्हें वापस उनके मालिकों को सौंप दिया गया है। एसपी कुलदीप सिंह गुणवत ने इन सभी 50 फोन की अनुमानित कीमत 10लाख रुपए के करीब बताई है।

Sambhal

Jun 19 2024, 17:42

मासूम बच्चों के बीच में केक काटकर राहुल का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया

संभल।कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद राहुल गांधी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर युवा कांग्रेस संभल जिला अध्यक्ष काज़ी हम्माद मुबीन के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुन्नौर नेहरु चौक पर मोहब्बत का शरबत बाटा एवं संविधान की उद्देशिका लोगों में बांटी ।

गुन्नौर नगर में मासूम बच्चों के बीच में केक काटकर जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया इस मौके पर युवा कांग्रेस संभल जिला अध्यक्ष काज़ी हम्माद मुबीन ने कहा संविधान व लोकतंत्र पर जब खतरा मंडराया तो एक रक्षक की तरह उसकी ढाल बने ,मजलूमों, मासूमों पर जब अत्याचार हुआ तो एक अभिवाहक की तरह सहारा दिया महिलाओं के साथ जब अत्याचार हुआ तो एक परिवार के सदस्य की तरह उनकी सुरक्षा में खड़े रहें।

युवाओं के अधिकारों को जब कुचला गया तो उसे बचाने के लिए योद्धा की तरह लड़े सत्ता संरक्षित पूंजीपतियों द्वारा किसानों, श्रमिकों के अधिकारों के हनन पर उनके बीच पहुंचकर यह संदेश दिया कि "मैं हूं"

ऐसे ही धैर्य, त्याग, साहस की प्रतिमूर्ति हम सबके लीडर जननायक श्री राहुल गांधी जी सदैव स्वस्थ, दीर्घायु रहें और इसी तरह देश की जनता के हक की आवाज को बुलंद करते रहें हमारी ईश्वर से यही प्रार्थना है।

इस मौके पर कसीम खान, मजहर खान,साकिब खान ,मुबीन अली, बिलाल अली,जैद, अब्दुल्लाह काज़ी, कैफ खान,शानू खान, रिहान अंसारी,तरुण यादव, भूपेंद्र, शानू,आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मोजूद रहे

Sambhal

Jun 19 2024, 17:41

पौधारोपण कर राहुल गांधी जी की दीर्घायु की कामना की

संभल।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज राहुल गांधी जी के जन्मदिन दिवस के अवसर पर पौधारोपण कर राहुल गांधी जी की दीर्घायु की कामना की गई

शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता आलम सराय स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचे तथा कांग्रेस ऑफिस के बाहर कैंपस में वृक्षारोपण कर आदरणीय राहुल गांधी जी की दीर्घायु की कामना की गई ।

उसके बाद एक गोष्ठी की गई जिसमें वक्ताओं ने बोलते हुए कहा की आदरणीय राहुल गांधी जी देश के आगामी जननायक है 2024 के इलेक्शन में आदरणीय राहुल गांधी जी की रणनीति दूरदर्शिता और जनमानस के बीच उतरकर उनकी मेहनत ने देश की राजनीति को बदला है नफरत को कमजोर कर मोहब्बत के पौधे को बड़ा करना प्रारंभ कर दिया है आने वाले वक्त में जब राहुल गांधी जी का यह मोहब्बत का वृक्ष अपनी शाखों को और मजबूत करेगा तब देश विकास के पंख लगाकर उड़ेगा देश में मजबूत लोकतंत्र होगा।

भाईचारा होगा लोगों के पास कारोबार होंगे हर और खुशहाली होगी जो असलियत में राम राज्य होगा जिसमें संविधान पूर्णतया सुरक्षित होगा कोई भी राजनीतिक संगठन संविधान को बदलने का विचार भी अपने मन में नहीं लाएगा

इस अवसर पर आरिफ तनवीर, डॉक्टर सलाहुद्दीन, अकील अहमद, मुअजजम हुसैन, खदीजा बेगम, तहसीन अली, डॉक्टर मरगूब आलम, रईस मसूदी, दिनेश कुमार, गुलशन सिंह आदि उपस्थित रहे

Sambhal

Jun 18 2024, 20:13

दिनचर्या में योग को शामिल करें

सम्भल । जायंट्स ग्रुप महिला शक्ति चंदौसी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एवं नाना चुडस्मा जी के जन्मदिवस के अवसर पर 18 जून से 27 जून तक 10 दिवसीय योग शिविर घंटाघर लाठी बाजार श्री राज योग पीठ पर दीप प्रज्वलित कर जॉइंट्स प्रार्थना के साथ आयोजित किया।

योग प्रशिक्षिका श्रीमती अनीता राज एवं श्रीमती ऐश्वर्या राज है योग प्रशिक्षका ने कार्यशाला के पहले दिन सभी सदस्यों को विभिन्न तरह के योगासन व प्राणायाम करवाए कहा की दिनचर्या में योग को शामिल करें क्योंकि योग करके निरोग रहा जा सकता है इस योग कार्यशाला के पहले दिन पी .पी. फेडरेशन प्रेसिडेंट श्रीमती पदमा भार्गव जी ने कहा कि योग करने से मनुष्य का शारीरिक मानसिक आध्यात्मिक विकास होता है इसलिए प्रतिदिन योग करें योग करने से शरीर तो स्वस्थ रहेगा साथ ही बीमारियां भी नहीं घेर सकेंगी।

योग से डायबिटीज ,बीपी, अर्थराइटिस, हाइपरटेंशन ,अस्थमा ,हृदय रोग आदि से बचा जा सकता है इस अवसर पर ग्रुप की अध्यक्ष इंदु अग्रवाल, सचिव अनुराधा, कोषाध्यक्ष मृदुल अग्रवाल, यूनिट डायरेक्टर क्षमा अग्रवाल कोआॅर्डिनेटर अनु रस्तोगी पी. पी .फेडरेशन प्रेसिडेंट श्रीमती पदमा भार्गव , रानी अग्रवाल, रेखा रस्तोगी, कविता बच्चन ,मीरा गोयल ,उषा अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, सुनीता ,चंचल ,नीलम, नीलिमा, ममता, शैलेश आदि उपस्थित रही।

Sambhal

Jun 18 2024, 20:12

काव्य सम्मेलन और साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन लखनऊ में किया गया

सम्भल । नव उदय पब्लिकेशन हाउस द्वारा 17 जून को काव्य सम्मेलन और साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन लखनऊ में किया गया। इसमें देश भर से आये विभिन्न साहित्यकारों ने प्रतिभाग किया। नव उदय पब्लिकेशन प्रतिवर्ष नवोदित साहित्यकारों का सम्मेलन करता है। चन्दौसी की नवोदित रचनाकार समीक्षा तिवारी ने इस समारोह में प्रतिभाग किया।

उन्होंने काव्यपाठ के अंतर्गत अपनी कविता 'ख्याल कुछ कहते हैं' का पाठ किया। स्रोताओं ने उनकी काव्य रचना की बहुत प्रशंसा की। समीक्षा तिवारी इस समय बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। साहित्य लिखने और पढ़ने में उनकी खासा रुचि है। इस अवसर पर समीक्षा तिवारी को नव उदय पब्लिकेशन द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रितु अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम बेहद सफल रहा।

Sambhal

Jun 18 2024, 20:11

एकदाशी पर शरबत वितरण किया गया

सम्भल । आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चंदौसी ने स्टूडेंट फॉर सेवा के तत्वधान में एकादशी पर्व पर विभाग संयोजक आकाश कुमार के नेतृत्व में फुब्बारे चौक पर शरबत वितरण किया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय, प्रांत प्रमुख एस.एफ.एस गिरिराज सिंह और प्रांत संयोजक एस.एफ.एस अमन गोयल का प्रवास रहा।

भीषण गर्मी में एबीवीपी नगर इकाई चंदौसी के कार्यकतार्ओं ने ठंडे शरबत वितरण किया जिसे लोगों ने पीकर राहत का अनुभव किया क्योंकि इस समय तापमान अपने उच्चतम डिग्री पर है, ऐसे मैं सभी लोगों को जगह ठंडे पानी या शराबत का वितरण करना चाहिए जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी में कुछ राहत पहुंच सकें।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय ने कहा की मैं एबीवीपी की पूरी टीम को इस सफल कार्यक्रम के लिए बधाई देती हूं।

विद्यार्थी परिषद समय समय पर समाजहित और राष्ट्रहित में अपनी सेवाएं प्रदान करती रहती है।

इसका यह शरबत वितरण का कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है इससे लोगों को गर्मी में प्यास से राहत मिलती है। हम सभी लोगों को ऐसी गर्मी में ऐसे कार्यक्रम करते रहने चाहिए।

तत्पचात प्रांत प्रमुख एस.एफ.एस गिरीराज सिंह ने कहा की हम पूरे प्रांत में स्टूडेंट फॉर सेवा के मध्यम से सभी जिÞलों ब नगरों में शरबत वितरण और जल मन्दिर के कार्यक्रम चला रहें है।जिससे पूरे प्रात के ज्यादातर लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान कर इस भीषण गर्मी से कुछ राहत प्रदान कर सकें।

तत्पचात प्रांत संयोजक एस.एफ.एस अमन गोयल ने कहा कि आज संभल जिले की नगर इकाई चंदौसी में सेवार्थ विद्यार्थी के माध्यम से चलाए जा रहे अभियान सरवत वितरण के कार्यक्रम में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में रहना हुआ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प सेवार्थ विद्यार्थी के माध्यम से देश भर में भीषण गर्मी को देखते हुए जल मंदिर एवं शरबत वितरण जैसे कार्यक्रम चल रहे हैं सेवार्थ विद्यार्थी का भाव सेवा करना है इसके माध्यम से जिले जिले में इकाइयों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाते रहते हैं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष राहुल रॉय, आकाश कुमार, अभिनव शर्मा, विक्की कश्यप शगुन ठाकुर,चेतन करोतिया, विवेक त्रिपाठी, अखिलेश श्रीवास्तव रोहित ठाकुर, भुवनेश बघेल, लक्ष्मण यादव,हरेंद्र यादव ,यश ठाकुर, जॉनसन गुप्ता, गौरव कुमार आदि लोग उपस्थिति रहें।