जूनियर विंग में प्रथम स्थान नेहा कश्यप, दूसरे स्थान पर अर्पिता, तृतीय स्थान पर रश्मि रहीं
अमेठी। गोपाल वेलफेयर सोसायटी हाथरस एवम् इन मोशन डांस एकेडमी द्वारा डांस प्रतियोगिता आयोजित कराई गई मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया यह प्रतियोगिता दो कैटेगिरी में आयोजित कराई गई । जूनियर व सीनियर जिसमें जूनियर विंग में प्रथम स्थान नेहा कश्यप, दूसरे स्थान पर अर्पिता, तृतीय स्थान पर रश्मि , इसी क्रम में प्रथम स्थान के के , दूसरे स्थान पर कौशल , तृतीय स्थान नवीन ने प्राप्त किया, सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा जी युवा वरिष्ठ समाज सेवी एवम विश्वान बंधु, गौरव दुबे जी ने ट्राफी मेडल व कैश प्राइज देकर सम्मानित किया 1st, 1800, 2nd 1100, 3rd, 800 और जिन बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया ।
उन सभी बच्चों को मैडल, व गिफ्ट दिया गया निर्णायक भूमिका में सोनू सैनी अलीगढ़, जे . के . सर एटा, अमन एटा , यशस्वी वर्मा अलीगढ़ इन सभी ने जजमेंट किया, इसी बीच अतितियों में, गौरव दुबे, प्रेम, सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा जी युवा वरिष्ठ समाज सेवी एवम इन मोशन डांस एकेडमी के डायरेक्टर विश्वान बंधुत श्री श्याम इवेंट के डायरेक्टर गौरव दुबे जी ने कभी अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। और जिन बच्चों का स्थान में नाम नही आया वो अपना मन छोटा न करें हार जीत तो होती रहती है और मनोवल बनाएं रखे सोसायटी के संस्थापक ने बच्चों के सम्मान में दो लाइन कही
ख्याव उन्ही के पूरे होते हैं जिनके सपनों में जान होती हैपंखों से कुछ नही होता होंशलों से उड़ान होती हैं।और कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास होता है ऐसी प्रतियोगिताओं भाग अवश्य लेना चाहिए, टीम मेंबर में सत्यम, लालू, नानू, अनेय यादव, साहिल, लक्की, पायल, राधिका, अनमोल, शिवम आदि मौजूद रहे।
Jun 21 2024, 12:32