संगठन की सक्रियता बढ़ाने के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक
![]()
खजनी गोरखपुर। ग्रमीण पत्रकार एसोशिएसन खजनी कार्यालय पर आज तहसील अध्यक्ष रामअशीष त्रिपाठी के अध्यक्षता में खबरों के संकलन, संगठन की मजबूती तथा सक्रियता बढ़ाने को लेकर व्यापक चर्चा की गई। अध्यक्ष ने सलाह देते हुए कहा कि ग्रापए के सभी पत्रकार बंधुओं को आपसी सद्भाव के साथ आम जनता की समस्याओं और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उजागर करना चाहिए।
उपाध्यक्ष गजेंद्र तिवारी ने कहा कि क्षेत्र में समाचार संकलन के दौरान सभी पत्रकारों को एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। इस दौरान बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए संगठन और पत्रकार हित के मुद्दों पर विस्तार सहित चर्चा की।
बैठक में मुख्य रूप से संगठन अध्यक्ष रामअशीष त्रिपाठी, उपाध्यक्ष गजेंद्र राम त्रिपाठी, महामंत्री शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी लेकर, मंत्री अर्धचंद्रधारी त्रिपाठी, वरिष्ठ संरक्षक राजाराम यादव, देवेन्द्र इत्यादि लोग उपस्थित रहे।












खजनी गोरखपुर।एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर के द्वारा थाने के इंचार्ज रहे गौरव आर कन्नौजिया का स्थानांतरण पुलिस लाइन गोरखपुर में कर दिया गया। वहीं पूर्व में थाने पर दारोगा रहे शैलेन्द्र कुमार शुक्ला को खजनी कोतवाली का थानेदार नियुक्त किया गया है।
खजनी गोरखपुर।बीते एक हफ्ते से ब्लॉक क्षेत्र के घईसरा गांव के संपर्क मार्ग के समीप से मझौवां गांव के सीवान तक जाने वाले नाले की खुदाई का काम मनरेगा मजदूरों के द्वारा किया जा रहा है।


Jun 19 2024, 19:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.5k