Gonda

Jun 19 2024, 18:29

बाढ़ से निपटने के लिए अधिकारी पहले से कर लें तैयारी - मण्डलायुक्त

गोण्डा । बुधवार को मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील की अध्यक्षता में देवीपाटन मण्डल (जनपद - गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती) की कर एवं करेत्तर राजस्व कार्यो की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा की गयी, जिसमें मण्डलायुक्त द्वारा वाणिज्य कर विभाग, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, आबकारी विभाग, परिवहन विभाग, विद्युत देय, वन विभाग, खनन विभाग आदि में वसूली की मासिक प्रगति का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के कारण जिन विभागों की प्रगति पीछे रह गई है वह अगले माह तक अपनी स्थिति को सुधार लें। वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली करवायें। कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली में जिस विभाग द्वारा लापरवाही बरती जाएगी उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

मण्डलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वसूली से सम्बन्धित मासिक लक्ष्यों को सभी विभाग शत-प्रतिशत पूर्ण करें, जिससे वित्तीय लक्ष्य की प्राप्ति समय से पूर्ण हो सके। बैठक में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि मंडल के विभिन्न न्यायालय में लंबित पड़े 5 वर्ष से अधिक समय से लम्बित पड़े मामलों की डे टू डे सुनवाई कर जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाए। धारा 80 से संबंधित सभी मामलों का ससमय निस्तारण किया जाए अन्यथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ प्रतिकूल कार्यवाही की जाएगी। किसी भी मुकदमे को आवश्यक रूप से लंबित न रखा जाए मानक के अनुसार मुकदमे का निस्तारण किया जाए। मामलों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी। अगले माह तक स्थिति सुधार ली जाए अन्यथा लापरवाह अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की जाएगी। अपर आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि एंटी भू माफिया के मामलों को भी निस्तारित किया जाये।

विद्युत संबंधी शिकायतों का हो समुचित निस्तारण

मंडलायुक्त ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों द्वारा विद्युत संबंधी शिकायतें की जा रही है। अतः विद्युत विभाग से संबंधित अधिकारी इन शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेकर ससमय उसका निस्तारण करायें जिससे लोग इस भीषण गर्मी में परेशान ना हो। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिए कि बिजली कटौती की समस्याओं को दूर किया जाए जहां पर विद्युत कटौती से संबंधित शिकायत प्राप्त हो तत्काल शिकायत को निस्तारित किया जाए।

सभी विभाग बाढ़ से पूर्व कर ले अपनी तैयारी - मण्डलायुक्त

इसके बाद मण्डलायुक्त ने बाढ़ से संबंधित सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ से पूर्व की जा रही तैयारी की समीक्षा की जिसमें उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ से संबंधित सभी विभाग पहले से अलर्ट रहें। पूर्व के अनुभव के आधार पर अपनी तैयारियां पूरी रखें जिससे कि किसी भी समय बाढ़ आने पर उसे निपटा जा सके। उन्होंने बाढ़ के दौरान विद्युत, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभागों को पूर्व में ही सारी तैयारी कर लेने को कहा। बाढ़ के दौरान प्रभावित लोगों को अति शीघ्र सहायता पहुंचाई जा सके। उन्होंने पिछली बार आई बाढ़ के हिसाब से प्रभावित ग्राम पंचायतों एवं विस्थापित लोगों के लिए स्थलों का चिह्नांकन करने को कहा।

बैठक में अपर आयुक्त, मुख्य राज्य अधिकारी गोण्डा, समस्त जिलो के अपर जिलाधिकारी व अन्य विभागों के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Gonda

Jun 19 2024, 17:58

कृषकों को सूक्ष्म जलपान पैकेट व पपीता की पौध निशुल्क वितरित की गई

मनकापुर(गोंडा)।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17 वीं किश्त का कृषकों के खाते में हस्तांतरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वाराणसी से किया गया ।कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रेम कुमार ठाकुर उप कृषि निदेशक व डा.मिथलेश कुमार पान्डेय वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र मनकापुर की उपस्थिति में कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में कृषकों को दिखाया गया। 

इस अवसर पर डा. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान, डा. अजीत सिंह वत्स वरिष्ठ वैज्ञानिक फसल सुरक्षा, डा.मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र मनकापुर, अनुज कुमार वर्मा प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार, सुनील कुमार वर्मा सहायक कृषि विकास अधिकारी,रवि प्रताप सिंह सहायक विकास अधिकारी फसल सुरक्षा,राजेश जायसवाल बीटीएम.कमलेन्द्र सिंह एटीएम, आशीष शुक्ला एटीएम सहित प्रगतिशील कृषक आर के मिश्रा, महादेव यादव,रामसागर वर्मा, छीटन प्रसाद यादव,अमित कुमार मौर्य,रतीभान मिश्रा, विनय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे । उपस्थित कृषकों को सूक्ष्म जलपान पैकेट व पपीता की पौध निशुल्क वितरित की गई।

Gonda

Jun 19 2024, 17:55

घर से बाहर निकलने पर गमछा का करें प्रयोग

मनकापुर (गोंडा)। पूरे प्रदेश में प्रचंड धूप और लू से हाहाकार मचा हुआ है, सूरज प्रतिदिन धरा पर आग उगल रहा है, जिसकी चपेट में आकर लोग काल के गाल में समा रहे हैं, मानव जीव जंतु आदि के सहने की सीमा समाप्त होती जा रही है।

कई लोग अपना जीवन गवा चुके हैं इस प्रचंड धूप और लू से लोगों का जीवन बचाने के उद्देश्य से बाल सामाजिक कार्यकर्ता संघ मनकापुर ने जन जागरूकता रैली का आयोजन बुधवार को शास्त्री नगर और अन्य मोहल्लों में किया। बाल सामाजिक कार्यकतार्ओं ने डोर टू डोर जाकर एवं पंपलेट बांटकर लोगों से घर से बाहर निकलने पर गमछा, टोपी, छाता इत्यादि लगाने, हल्के सूती कपड़े पहने, तरल पदार्थ का सेवन अधिक से अधिक करने, भरपूर पानी पीने, इलेक्ट्राल घोल पीने, यात्रा के समय पानी साथ में रखना, हल्का भोजन करने, खाना बनाते समय खिड़की दरवाजा खुली रहने, अधिक परिश्रम के बाद आराम करने, घर की छत पर चूना या पेंट लगाने, कम से कम घर से निकलने इसके अलावा लू के लक्षणों के बारे में जानकारी, उसके इलाज के बारे में जानकारी एवं डॉक्टर की सलाह लेने को लोगों से बताया।

बाल सामाजिक कार्यकतार्ओं ने लोगों से आग्रह किया की आप अपना जीवन सुरक्षित रखें और इस धूप में घर से बाहर अधिक जरूरत पड़ने पर ही निकले ताकि आप सुरक्षित रहें। कार्यक्रम में खुशी कसौधन, दिव्या दिव्य दर्शनी, कंचन, निशा शर्मा, शिव प्रियदर्शनी, पूजा मनमोहिनी, भूमि, पल्लवी, क्षमा तथा कई बच्चे शामिल रहे।

Gonda

Jun 19 2024, 16:45

मंडलायुक्त ने किया देर रात्रि जिला अस्पताल का निरीक्षण , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिए साफ सफाई के सख्त निर्देश

गोण्डा। जिला अस्पताल में मिल रही चिकित्सीय सुविधाओं को बेहतर तरीके से परखने के लिए देर रात्रि आयुक्त देवीपाटन मंडल ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इटियाथोक खरगूपुर मार्ग पर दो वाहनों की हुई दुर्घटना में हुई दो लोगों की हुई दुखद मृत्यु तथा घायलों तथा अन्य मरीजों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सम्बन्धित को बेहतर उपचार के निर्देश दिए। आयुक्त ने अस्पताल के भ्रमण के दौरान साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया।

रात्रि में अस्पताल के अंदर घूम रहे कुत्ते आदि के संबंध में नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को फटकार लगाई और तत्काल साफ सफाई व्यवस्था सुधारने तथा आवारा पशुओं को अस्पताल परिसर से बाहर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई तीमारदारों से बातचीत भी की। कई तीमारदारों द्वारा चिकित्साक व अन्य स्टाफ के द्वारा उचित रिस्पांस ना देने की शिकायत की गई। मण्डलायुक्त ने मुक्त चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि वह स्टाफ को चेतावनी दें कि सभी मरीजों व तीमारदार को तत्काल रिस्पांस दें उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायें।

Gonda

Jun 19 2024, 11:03

बाढ़ आने पर सभी विभाग मिलकर करें राहत कार्य

  गोण्डा । जिले में सम्भावित बाढ़ से निपटने के लिये जिला प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी है। अपर जिलाधिकारी / प्रभारी अधिकारी (आपदा) की अध्यक्षता  में जिला पंचायत सभागार में "बाढ़ पूर्व तैयारी एवं जिला आपदा प्रबंधन की बैठक में अधिकारियों को बाढ़ से निपटने एवं राहत कार्य के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारियां समझाते हुये पहले से ही तैयारी करने के निर्देश दिये। एडीएम ने कहा सभी विभाग समन्वय बनाकर रखें। बाढ़ आने पर एक साथ मिलकर काम करें लोगों को राहत पहुंचायें।

उन्होंने पंचायती राज विभाग को बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में साफ सफाई एवं स्वच्छता बनाए रखने, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, हेड पंपों की मरम्मत एवं ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव करने के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए। इसके अलावा चिकित्सा विभाग को बाढ़ के दौरान बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्र में आवश्यक दवाइयां एवं एम्बुलेंस की उपलब्धता रखने, टीकाकरण सर्पदंश व की दवा का पर्याप्त स्टॉक रखने तथा पहले से ही लोगों को बाढ़ के दौरान क्या करें क्या ना करें के बारे में जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।

पशुपालन विभाग को बाढ़ आने पर भूंसा बांटने के स्थान को चिन्हित करना, भूसा खरीदने, पशु शरणालय बनाना, पशुओं का सर्वे व टीकाकरण करने  बाढ़ चौकियां पर आवश्यक दवाइयां व एंबुलेंस की व्यवस्था करने हेतु तैयारी करने के निर्देश दिए गए। खाद एवं रसद विभाग को बाढ़ के दौरान खाद्य वस्तुओं का समुचित स्टॉक रखने ईंधन की उपलब्धता बनाए रखने हेतु के निर्देश दिए गए।

लोक निर्माण विभाग को बाढ़ सम्भावित क्षेत्रों में पहुंचने के लिए संपर्क मार्ग की मरम्मत करने, आवश्यकता पड़ने पर हेलीपैड बनाने, बाढ़ आने पर क्षतिग्रस्त होने वाली पुलियों की मरम्मत आदि की तैयारी करने के सम्बन्ध में निर्देश दिए गये। बाढ़ कार्य खंड विभाग को क्षतिग्रस्त होने वाले तटबंधों की मरम्मत करने  बाढ़ अवरोधक सामग्रियों का तटबंधों पर पर्याप्त स्टाक रखने, तटबंधों की सुरक्षा करने तथा तटबंधों पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर कंट्रोल रूम से निगरानी करने हेतु तैयारी करने के निर्देश दिए गये।

विद्युत विभाग को बाढ़ सम्भावित क्षेत्र में विद्युत उपकेंद्रों पर आवश्यक प्रबंध करने, विद्युत उपकेंद्रों पर मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था बनाए रखने, बाढ़ एवं बाढ़ राहत चौकियों व बाढ़ शरणालय पर विद्युत की व्यवस्था रखने, बाढ़ सम्भावित क्षेत्र में पानी भरने हेतु विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

शिक्षा विभाग को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के विद्यालयों में बाढ़ के समय अध्यापन की वैकल्पिक व्यवस्था करने, बच्चों को बाढ़ के दौरान क्या करें क्या ना करें के बारे में जागरूक करने तथा जल निगम को स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने, बाढ़ की संभावना वाले स्थान पर स्थापित हैंड पंपों का उच्चीकरण करने आदि के निर्देश दिए गए। इसके अलावा परिवहन विभाग को बाढ़ के दौरान  वाहनों की व्यवस्था करने, कृषि विभाग को बाढ़ सम्भावित क्षेत्र के फसलों का सर्वे करने, फसलों का बीमा करने तथा सूचना विभाग को समय-समय पर बाढ़ से बचाव हेतु एडवाइजरी को प्रकाशित करने मौसम के बारे में लोगों को मीडिया के माध्यम से जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।

राजस्व विभाग को बाढ़ क्षेत्र का व्यापक सर्वे करने कंट्रोल रूम की स्थापना करने, बाढ़ राहत कार्य योजना बनाने, नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाने, नाव और नाविक की व्यवस्था करने, कम्युनिटी किचन की व्यवस्था करने वालंटियर आदि का चिन्हीकरण  करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, उपजिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार, उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा, एक्सईएएन बाढ़खण्ड जयसिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा, तहसीलदार करनैलगंज मनीष कुमार, तहसीलदार तरबगंज, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, डीपीआरओ, बीएसए, पीटीओ शैलेन्द्र त्रिपाठी, एसीवीओ, फायर विभाग, बालविकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय, गौरव कुमार सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Gonda

Jun 19 2024, 11:02

मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री के छोटे भाई बाबूलाल शास्त्री ने पहुच कर अग्निपीडितो को ढाढस बधाया
नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के तुरकौली गांव मे आग लगने से हुए नुकसान का जायजा लेने केन्द्र राज्य मंत्री कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के प्रतिनिधि कमलेश पांडेय व मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री के छोटे भाई बाबूलाल शास्त्री ने पहुच कर अग्निपीडितो को ढाढस बधाया, वही केन्द्रीय राज्य मंत्री से विडियो काल पर.बात कराया। अग्निपीडितो ने राजा भैया को धन्यवाद दिया।

मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के तुरकौली गांव मे दो दिन पहले आग लगने से गांव मे आग लग गयी थी जिसमे दो भैंस दोबाइक समेत करीब दस लाख रुपये का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया था ।

इस घटना की सूचना पाकर केन्द्रीय राज्य मंत्री कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने अपने प्रतिनिधि कमलेश पांडेय को अग्निपीडितो के बीच भेजकर जहा लोगों से विडियो काल से बात कर सभी को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर गांव प्रधान प्रतिनिधि जगदंबा सिंह भाजपा मनकापुर विधायक के छोटे भाई बाबूलाल शास्त्री अधिवक्ता/ भाजपा मंडल महामंत्री कीर्तीवर्धन पांडेय सत्यवान सिंह भूपेंद्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Gonda

Jun 18 2024, 18:04

दबिश के दौरान लगभग 22 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी

गोण्डा। जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद गोण्डा की आबकारी टीम द्वारा ग्राम धोबियन पुरवा एवम मंसापुरी थाना कोतवाली नगर में आकस्मिक दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 22 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी तथा मौके पर प्राप्त 300 ह्यॅ लहन नष्ट करते हुए 02अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओ के अंतर्गत पंजीकृत किया गया।

Gonda

Jun 18 2024, 17:58

जेठ माह के आखिरी बड़े मंगल पर विभिन्न स्थानों पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

नवाबगंज (गोण्डा)। जेठ माह के आखिरी बड़े मंगल पर शहर और ग्रामीण अंचलों में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जगह जगह स्टॉल लगाकर लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही हनुमान जी की पूजा अर्चना कर उन्हें प्रसाद का भोग लगाया गया। फिर शुरू हुआ भंडारा अनवरत रूप से शाम तक चलता रहा। जिसमें हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं नें प्रसाद ग्रहण किया।

मिली जानकारी अनुसार ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार को नवाबगंज नगर के कटी तिराहे पर मां दुर्गा मंदिर सिंह पुस्तक भंडार कटी तिराहे से गोंडा रोड पर पांडेय कांप्लेक्स सिरसा हनुमान मंदिर कोल्हमपुर बाजार सहित विभिन्न स्थानों पर विशाल भंडारे एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में समस्त भक्तजनों के साथ, राहगीरों व स्थानीय लोगों ने प्रसाद के रूप में पूड़ी,छोला, कढ़ी,चावल, चना एवं मिष्ठान आदि ग्रहण किया।

इस मौके पर तिलकराम तिवारी पप्पू जायसवाल मुकेश सिंह आशू तिवारी उमाशंकर गुप्ता पीयूष श्रीवास्तव रोहित जायसवाल विनय तिवारी आकाश सोनी प्रदीप गोस्वामी (बरिया बाबा), इंद्रजीत कारीगर, सूर्यभान शुक्ला, दिलीप गोस्वामी, अभिषेक गोस्वामी, सुरजीत मिश्र, शिवकुमार, संतोष कुमार, विवेक कुमार अनूप तिवारी हरीश तिवारी वासुदेव जायसवाल सोहनलाल धनंजय तिवारी युवा भाजपा नेता सुनील चौबे सुरेन्द्र यादव राजकुमार राकेश काशी बजरंगी गुप्ता सहित काफी संख्या में संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Gonda

Jun 17 2024, 18:50

बकरीद त्यौहार पर लगातार भ्रमण शील रहे पुलिस अधीक्षक

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत व पर्याप्त पुलिस बल के साथ ईद-उल-अजहा त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु शहर क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील/पैदल गस्त कर नमाज़ को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न गया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदो/इदगाहों आदि स्थानों पर पैदल गश्त/भ्रमण कर धर्मगुरूओं, नमाजियों, आमजन एवं राहगीरों से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास कराया गया और आपसी भाई-चारा के साथ सौहार्दपूर्ण त्योहारों को मनाने की अपील की गयी।

ड्यूटी पर लगे समस्त पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया की ड्यूटी पर सतर्क दृष्टि रखते हुए ईद-उल-अजहा (बकरीद) त्यौहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जाए। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।

पुलिस अधीक्षक द्वारा धर्मगुरु/मौलवियों से वार्ता कर बताया गया कि त्यौहार के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस एव पीएसी के जवानों को लगाया गया है। संवेदनशील स्थानों लगातार क्यूआरटी भ्रमणशील है। स्थानीय अभिसूचना इकाई द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है, सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी एवं महिला पुलिस की संयुक्त टीमों को लगाया गया है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों की CCTV कैमरे एवं ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी से अनुरोध किया गया कि किसी भी प्रकार के आपसी सौहार्द खराब करने वाले वीडियो पोस्ट/शेयर करने से बचे, सोशल मीडिया मानिटरिंग सेन्टर द्वारा लगातार सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म (ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप आदि) की निगरानी की जा रही है।

किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट/शेयर करने वालों के विरुद्ध गोंडा पुलिस द्वारा कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। महोदय के निर्देशन में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा अपने- अपने थाना क्षेत्रों में पड़ने वाली मस्जिदों व ईदगाहों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर ईद-उल-अजहा की नमाज़ को सकुशल सम्पन्न कराया गया।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक को0नगर सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Gonda

Jun 16 2024, 20:14

ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी लोग आपसी भाईचारे से मिलकर त्यौहार मनाये

नवाबगंज (गोण्डा)। ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी लोग आपसी भाईचारे से मिलकर त्यौहार मनाये उक्त बातें शाहपुर प्रधान प्रतिनिधि राजिक उस्मानी ने अपने आवास पर बैठक कर कहा उन्होंने बताया कि अपने भारत देश और भारत वासियों के लिए अल्लाह पाक इस माहे रमजान और ईद मुबारक के मौके पर भारत देश को और भारत देश में रहने वाले सभी धर्म के लोगों की हर मुसीबत हर परेशानी को दूर कर आपसी भाईचारा का पैगाम अता फरमाए सभी लोग अपने अपने आसपास के मस्जिद के अंदर नमाज पढे और कुबार्नी के लिए सार्वजनिक स्थान पर ना करे और ना ही प्रदर्शन करे। इस मौके पर आसपास गांव के तमाम लोगो साथ एक बैठक अपने आवास पर किया उन्होंने दी जानकारी मे कहा कि गांव व आसपास सुबह छ बजे से सात बजे तक तीन नमाज अदा होगी।