घर से बाहर निकलने पर गमछा का करें प्रयोग
![]()
मनकापुर (गोंडा)। पूरे प्रदेश में प्रचंड धूप और लू से हाहाकार मचा हुआ है, सूरज प्रतिदिन धरा पर आग उगल रहा है, जिसकी चपेट में आकर लोग काल के गाल में समा रहे हैं, मानव जीव जंतु आदि के सहने की सीमा समाप्त होती जा रही है।
कई लोग अपना जीवन गवा चुके हैं इस प्रचंड धूप और लू से लोगों का जीवन बचाने के उद्देश्य से बाल सामाजिक कार्यकर्ता संघ मनकापुर ने जन जागरूकता रैली का आयोजन बुधवार को शास्त्री नगर और अन्य मोहल्लों में किया। बाल सामाजिक कार्यकतार्ओं ने डोर टू डोर जाकर एवं पंपलेट बांटकर लोगों से घर से बाहर निकलने पर गमछा, टोपी, छाता इत्यादि लगाने, हल्के सूती कपड़े पहने, तरल पदार्थ का सेवन अधिक से अधिक करने, भरपूर पानी पीने, इलेक्ट्राल घोल पीने, यात्रा के समय पानी साथ में रखना, हल्का भोजन करने, खाना बनाते समय खिड़की दरवाजा खुली रहने, अधिक परिश्रम के बाद आराम करने, घर की छत पर चूना या पेंट लगाने, कम से कम घर से निकलने इसके अलावा लू के लक्षणों के बारे में जानकारी, उसके इलाज के बारे में जानकारी एवं डॉक्टर की सलाह लेने को लोगों से बताया।
बाल सामाजिक कार्यकतार्ओं ने लोगों से आग्रह किया की आप अपना जीवन सुरक्षित रखें और इस धूप में घर से बाहर अधिक जरूरत पड़ने पर ही निकले ताकि आप सुरक्षित रहें। कार्यक्रम में खुशी कसौधन, दिव्या दिव्य दर्शनी, कंचन, निशा शर्मा, शिव प्रियदर्शनी, पूजा मनमोहिनी, भूमि, पल्लवी, क्षमा तथा कई बच्चे शामिल रहे।

						




  
नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के तुरकौली गांव मे आग लगने से हुए नुकसान का जायजा लेने केन्द्र राज्य मंत्री कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के प्रतिनिधि कमलेश पांडेय व मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री के छोटे भाई बाबूलाल शास्त्री ने पहुच कर अग्निपीडितो को ढाढस बधाया, वही केन्द्रीय राज्य मंत्री से विडियो काल पर.बात कराया। अग्निपीडितो ने राजा भैया को धन्यवाद दिया।
  
 





Jun 19 2024, 17:58
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0.1k