पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

डेस्क : आ मंगलवार को पटना एअरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी देने वाले ने मेल के माध्यम से पटना समेत देश के 40 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है। पटना एयरपोर्ट के निदेशक के मेल पर दोपहर 1:10 पर धमकी भरा मेल आया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। मेल मिलते ही तकरीबन 2 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला। हालांकि जाँच में पटना एअरपोर्ट पर कुछ भी नहीं मिला है। 

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना एयरपोर्ट सहित तमाम एयरपोटों की सुरक्षा बढ़ा दे गई है। पटना पुलिस ,डॉग स्क्वायड टीम बम स्क्वॉड की टीम पटना एयरपोर्ट पर पहुंची और चप्पे चप्पे की ली गई तलाशी। तलाशी के दौरान किसी भी संदिग्ध वस्तु या संदेहास्पद वस्तु पटना एयरपोर्ट परिसर में बरामद। नहीं हुआ है।

डीएसपी सचिवालय ने बताया कि मेल पर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली थी। पुलिस सहित अन्य तमाम जाँच एजेंसियां अपने अपने स्तर से जांच में जुटी, लेकिन कुछ भी संदेहास्पद वस्तु नहीं मिला है। पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि किसने यह मेल भेजा था। साथ ही उसका मकसद क्या था।

पूर्णिया में व्यवसायी के हत्या मामले में पूर्व विधायक बीमा भारती के बेटे का आया नाम, पटना स्थित आवास पर पुलिस ने की छापेमारी

डेस्क : पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव में हारने के बाद एक बार फिर से रूपौली विधानसभा उपचुनाव में चुनाव की तैयारी कर रही बीमा भारती की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद बीमा भारती ने दावा किया कि उन्हें, उनके पति या बेटे को रूपौली उपचुनाव का टिकट मिल सकता है। इसके थोड़ी देर बाद ही उनके पटना स्थित आवास पर पुलिस ने छापेमारी कर दी। पूर्णिया में व्यवसायी हत्याकांड मामले में उनके बेटे की तलाश में पूर्णिया पुलिस की टीम पटना पहुंचकर बीमा भारती के आवास पर छापेमारी की। 

दरअसल पिछले दिनों पूर्णिया में व्यवसायी गोपाल यादुका की दिनदहाड़े हत्या मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तारी भी किया है। इसमें एक शूटर व लाइनर के शामिल होने की खबर है। वहीँ हत्या के दौरान प्रयुक्त एक बाइक जब्त करने की बातें भी कही जा रही है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार व्यवसायी की हत्या के लिए बीमा भारती के पुत्र राजा कुमार ने सुपारी दी थी। हत्या के बाद राजा कुमार ने पार्टी भी दी थी और शूटरों को रुपये भी दिए। धमदाहा एसडीपीओ संजीव गोल्डी ने बताया कि पूर्व विधायक के पुत्र का नाम सामने आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है। इस मामले में गिरफ्तार बदमाशों से और पूछताछ जारी है। 

भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार की माने तो एक जमीन ब्रोकर संजय भगत भी हिरासत में लिया गया है। वहीं गिरफ्तार बदमाशों में बीकोठी थाना क्षेत्र के भतसारा गांव निवासी अनिरुद्ध यादव का पुत्र ब्रजेश कुमार यादव एवं भवानीपुर नगर पंचायत निवासी राजू यादव का पुत्र विकास कुमार यादव शामिल है। पटना पहुंची पुलिस फ़िलहाल कुछ भी बोलने से बच रही है। 

वहीं बीमा भारती ने पूरे मामले में उनके बेटे को फंसाने की बात कही।

बिहार विभूति स्व० डॉ० अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती आज, राज्यपाल और सीएम ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

डेस्क :  बिहार विभूति स्व० डॉ० अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती पर आज मंगलवार को राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। बिहार विधानमंडल परिसर स्थित डॉ० अनुग्रह नारायण सिंह की आदमकद प्रतिमा पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सहकारिता तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ० प्रेम कुमार, स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह उर्फ़ छोटू सिंह सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भी बिहार विभूति डॉ० अनुग्रह नारायण सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजली अर्पित की।

इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।

Addressed a conference on Artificial Intelligence (AI), reminded them of the Absolute Intelligence (AI).
केन्द्रीय मंत्री मांझी का बड़ा बयान : बिहार में एमएसएसई के तहत लगाए जायेंगे उद्योग, युवाओं को रोजगार मिलेगा

डेस्क : बिहार के पूर्व सीएम व हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी के गया से सांसद बनने के बाद केन्द्र की मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया है। उन्हें केन्द्र में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) विभाग मिला है। 

वहीं केन्द्र मे मंत्री बनने के जीतन राम मांझी ने बीते सोमवार को पटना पहुंचने पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में एमएसएसई के तहत उद्योग लगाए जायेंगे। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और प्रदेश की आर्थिक तरक्की होगी।

मांझी ने कहा कि पीएम ने मुझे ये कहकर मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है कि यह उनके विजन का विभाग है। यह मेरे लिए भी परीक्षा की घड़ी है। मैं पूरी निष्ठा से जिम्मेदारी निभाऊंगा। मैंने अधिकारियों के साथ समीक्षा की है। जल्द पूरे देश में एमएसएमई का विस्तार होगा। 

बता दें केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेने के बाद मांझी पहली बार सोमवार को पटना पहुंचे। हम पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। ढोल-नगाड़े बजे और पटाखे भी छोड़े गये। पार्टी की महिला नेत्रियों ने तिलक लगाकर अभिनंदन किया। वहां मौजूद नेताओं ने उनका अंगवस्त्रत्त् से स्वागत किया। मांझी ने मंत्री पद देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले और दूसरे टर्म में जितने विकास के काम किये हैं, इस बार उससे भी अधिक काम देश में होगा।

बिहार के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए बड़ी खुशखबरी : सीएम नीतीश ने खोला नौकरी का पिटारा, 5.17 लाख नए पदों पर शीघ्र बहाली का दिया निर्देश*

डेस्क : बिहार के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य में नौकरी का पिटारा खुलने वाला है। एक साल के अंदर 16 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी-रोजगार मिलेगी। शीघ्र ही 5.17 लाख सरकारी पदों पर बहाली होगी। साथ ही 11 लाख रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। इसकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके अतिरिक्त 1.99 लाख सरकारी नौकरी से संबंधित नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है। तीन माह में नियुक्ति पत्र वितरित करने का लक्ष्य है। सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को सरकारी नौकरी को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने उप मुख्यमंत्री, संबंधित विभागों के मंत्री, मुख्य सचिव, विभागों के प्रधान को सात निश्चय-2 के अन्तर्गत सरकारी नौकरी और रोजगार देने के निर्धारित लक्ष्य को एक साल के अंदर मिशन मोड में पूरा करने का निर्देश दिया। दरअसल, नियुक्ति करने वाले विभिन्न आयोगों को 2 लाख 11 हजार नई नियुक्ति के लिए अधियाचना भेजी जा चुकी है। इसके अतिरिक्त अगले एक महीने में 2 लाख 34 हजार रिक्तियों की अधियाचना विभिन्न आयोगों को भेजी जायेगी। आगामी वर्ष में 72 हजार और रिक्तियां होने का अनुमान है, जिसकी अधियाचना अगले वर्ष भेजी जाएगी। *परीक्षा में गड़बड़ी पर बनेगा सख्त कानून* वहीं नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षाओं में पूर्ण पारदर्शिता बनी रहे और परीक्षा में किसी प्रकार की अनियमितता और प्रश्न पत्र लीक न हो इसको लेकर एक सख्त कानून बनाने का प्रस्ताव आगामी विधानसभा के सत्र में लाने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है। इसमें गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान होगा। सरकार विधानसभा के अगले सत्र के पहले इस इस विधेयक को अंतिम रूप देने में जुट गयी है।
*मौसम का मिजाज : राजधानी पटना समेत 8 जिलों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट

डेस्क : बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। आसमान से बरस रहे आग और भंयकर उमश भरी गर्मी ने पूरे जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर डाला है। आलम यह है कि इस भीषण गर्मी से लोगों की जाने जा रही है। पशु-पक्षी भी भीषण गर्मी से बेहाल है। सुबह के 9 बजे के बाद से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं रात दस बजे तक उमश भरी गर्मी ने लोगो को बेहाल कर रखा है। इसी बीच आज मंगलवार को फिर मौसम विभाग ने राजधानी पटना समेत प्रदेश के 9 जिलों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट है, इसमें पटना भी शामिल है। आठ जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य व दक्षिण-पूर्व भाग के जिलों में गर्म दिन रहने के आसार हैं, जबकि उत्तर भाग के जिलों के एक या दो स्थानों पर गरज व चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार को पटना, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद गया के कुछ स्थानों पर भीषण गर्मी का रेड अलर्ट है। वहीं सीवान, सारण, वैशाली, शेखपुरा, बेगूसराय, समस्तीपुर, नवादा, नालंदा जिले में लू का ऑरेंज अलर्ट है। *ये 17 शहर भीषण गर्मी और लू की चपेट में रहें* सोमवार को पटना सहित 17 शहर भीषण गर्मी और लू की चपेट में रहा। प्रदेश का सबसे गर्म जिला 46.9 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद रहा। पटना, जमुई, मुंगेर लू की चपेट में रहा। वहीं गया, छपरा, डेहरी, शेखपुरा, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, वैशाली, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा, जीरादेई, अरवल, बिक्रमगंज भीषण गर्मी की चपेट में रहा। *इन शहरों में दिन का तापमान रहा 40 के पार* पटना का 41.5, गया का 45.4, छपरा का 43.3, डेहरी का 26.4, शेखपुरा का 42.2, गोपालगंज का 42.1, जमुई का 41.2, बक्सर का 46.6, भोजपुर का 46.2, वैशाली का 44.3, औरंगाबाद का 46.9, बांका का 43.3, नवादा का 44, राजगीर का 44.3, अरवल का 46.4, बिक्रमगंज का 45.4 और मुंगेर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश और देशवासियों को बकरीद की दी बधाई एवं शुभकामनाएं*


डेस्क : आज मुस्लिम समुदाय के बड़े त्योहार में शामिल कुर्बानी का त्यौहार ईद उल अजहा मनाया जा रहा है। 17 से 19 जून तक कुर्बानी चलेगी। कुर्बानी 17, 18 और 19 जून को होगी। ईद उल अजहा की नमाज सुबह 10 बजे पटना के गांधी मैदान में होगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली है। ईदगाह में सफाई और टेंट का इंतजाम किया गया इसके अलावा गर्मी को देखते हुए पानी की व्यवस्था भी ज्यादा की गई है। ईदगाह परिसर और उसके आसपास भी सफाई कराई गई है। वहीं बकरीद को लेकर राजधानी पटना में प्रशासन चौकस है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर प्रदेश और देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि ईद-उल-अजहा असीम आस्था का त्योहार है। खुदा के हुक्म पर बड़ी-से-बड़ी कुर्बानी के लिए तैयार रहना इस त्योहार का आदर्श है। उन्होंने इस त्योहार को आपसी भाईचारा एवं सदभाव से मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने से आनंद और बढ़ जाता है।
कुर्बानी का त्यौहार ईद उल अजहा आज, राजधानी पटना के गांधी मैदान में 10 बजे अदा की जाएगी बकरीद की नमाज

डेस्क : आज मुस्लिम समुदाय के बड़े त्योहार में शामिल कुर्बानी का त्यौहार ईद उल अजहा मनाया जा रहा है। 17 से 19 जून तक कुर्बानी चलेगी। कुर्बानी 17, 18 और 19 जून को होगी। ईद उल अजहा की नमाज सुबह 10 बजे पटना के गांधी मैदान में होगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली है। ईदगाह में सफाई और टेंट का इंतजाम किया गया इसके अलावा गर्मी को देखते हुए पानी की व्यवस्था भी ज्यादा की गई है। ईदगाह परिसर और उसके आसपास भी सफाई कराई गई है। वहीं बकरीद को लेकर राजधानी पटना में प्रशासन चौकस है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है।

 राजधानी पटना सहित प्रदेश की ईदगाहों और मस्जिदों में इसकी नमाज अदा की जा रही है। इसमें काफी संख्या में मुसलमान परवरदिगार की बारगाह में सजदा अदा कर रहे हैं। ईदु उल अजहा का त्यौहार दो नबियों इब्राहीम और उनके बेटे इस्माइल की याद में मनाया जाता है। मुस्लिम समाज के लोग इस खास दिन पर खुदा की राह में कुर्बानी पेश करते आ रहे हैं।

ऐसी मान्यता है कि हजरत इब्राहीम का खुदा में पूरा भरोसा थाय़ एक बार उन्हें सपना आया कि वह अपने बेटे की कुर्बानी दे रहे हैं। इसे उन्होंने अल्लाह का संदेश मान लिया। इसके बाद उन्होंने खुदा के लिए बच्चे की कुर्बानी का फैसला ले लिया। उनकी इबादत पर खुदा को रहम आ गया। इसके बाद खुदा ने बेटे की जगह जानवर की कुर्बानी की बात कही। इब्राहीम ने इस पर अमल किया। उन्होंने अपने खास मेमने की कुर्बानी दी। तब से बकरीद पर कुर्बानी का चलन हो गया इसीलिए बकरीद मनाई जाती है।

कुर्बानी का त्यौहार ईद उल अजहा आज, राजधानी पटना के गांधी मैदान में 10 बजे अदा की जाएगी बकरीद की नमाज*

डेस्क : आज मुस्लिम समुदाय के बड़े त्योहार में शामिल कुर्बानी का त्यौहार ईद उल अजहा मनाया जा रहा है। 17 से 19 जून तक कुर्बानी चलेगी। कुर्बानी 17, 18 और 19 जून को होगी। ईद उल अजहा की नमाज सुबह 10 बजे पटना के गांधी मैदान में होगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली है। ईदगाह में सफाई और टेंट का इंतजाम किया गया इसके अलावा गर्मी को देखते हुए पानी की व्यवस्था भी ज्यादा की गई है। ईदगाह परिसर और उसके आसपास भी सफाई कराई गई है। वहीं बकरीद को लेकर राजधानी पटना में प्रशासन चौकस है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है। राजधानी पटना सहित प्रदेश की ईदगाहों और मस्जिदों में इसकी नमाज अदा की जा रही है। इसमें काफी संख्या में मुसलमान परवरदिगार की बारगाह में सजदा अदा कर रहे हैं। ईदु उल अजहा का त्यौहार दो नबियों इब्राहीम और उनके बेटे इस्माइल की याद में मनाया जाता है। मुस्लिम समाज के लोग इस खास दिन पर खुदा की राह में कुर्बानी पेश करते आ रहे हैं। ऐसी मान्यता है कि हजरत इब्राहीम का खुदा में पूरा भरोसा थाय़ एक बार उन्हें सपना आया कि वह अपने बेटे की कुर्बानी दे रहे हैं। इसे उन्होंने अल्लाह का संदेश मान लिया। इसके बाद उन्होंने खुदा के लिए बच्चे की कुर्बानी का फैसला ले लिया। उनकी इबादत पर खुदा को रहम आ गया। इसके बाद खुदा ने बेटे की जगह जानवर की कुर्बानी की बात कही। इब्राहीम ने इस पर अमल किया। उन्होंने अपने खास मेमने की कुर्बानी दी। तब से बकरीद पर कुर्बानी का चलन हो गया इसीलिए बकरीद मनाई जाती है।