*गोंडा पुलिस यूपी-112 में शामिल हुए नये पीआरवी वाहन*
![]()
गोंडा- पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद गोंडा को प्राप्त नये पीआरवी वाहनों को प्र0नि0 डायल-112 द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा आपाताकालीन पुलिस सेवा को और प्रभावी तथा बेहतर बनाने के लिए डायल-112 मुख्यालय से जनपद गोंडा को अतिरिक्त 20 नये चार पहिया वाहन (स्कार्पियो) तथा 15 दो पहिया वाहन (पल्सर) प्राप्त हुए हैं।
पुलिस लाइन गोण्डा में प्र0नि0 यूपी-112 रामपाल यादव द्वारा हरी झण्डी दिखाते हुए पीआरवी वाहनों को रवाना किया गया,जो सम्बन्धित थानों के क्षेत्रान्तर्गत तैयार किए गये रूट चार्ट के अनुसार फील्ड में आपरेशनल किया गया है। डायल-112 में नये पीआरवी वाहनों के शामिल होने से आपातकालीन पुलिस सेवा और बेहतर तथा प्रभावाशाली होगी। नये पीआरवी वाहनों के आऩे से तैनात पीआरवी वाहनों की सघनता में वृद्धि होगी जिससे किसी भी घटना की सूचना पर रिस्पांस टाइम में सुधार करने में मदद मिलेगी। इस प्रकार जनपद गोंडा में कुल 49 चार पहिया वाहन व 26 दो पहिया वाहन की संख्या हो गई है ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया है की सभी संबंधित अपने अपने क्षेत्रों में प्राप्त हो रहे डायल 112 के इवेंट्स का विश्लेषण कर नए सिरे से PRV वाहनों का रूट चार्ट तैयार करें ।










Jun 15 2024, 20:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k