*विद्युत ट्रासफार्मर में खराबी के बाद गुल रही बिजली, भीषण गर्मी हलकान रहे लोग*
गोंडा- शुक्रवार सांयकाल मनकापुर नगर क्षेत्र के सबसे बडे विद्युत ट्रांसफार्मर में आयी तकनीकी खराबी के चलते कई मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। जिससे उपभोक्ता पूरी रात व दूसरे दिन भीषण गर्मी में हलकान रहे।
नगर पंचायत के मोहल्ला रफी नगर चौक के मध्य लगा 630 केवी का विद्युत ट्रासफार्मर में बीते शुक्रवार शांयकाल तकनीकी खराबी आ जाने से मोहल्ला रफी नगर,जवाहर नगर, सुभाष नगर, गांधी नगर,राजेन्द्र नगर व आंशिक भाग शास्त्री नगर के रहने वाले विद्युत उपभोक्ता इस भीषण गर्मी में पूरी रात रतजगा करने को मजबूर रहे । सबसे ज्यादा छोटे बच्चो व बुर्जुगो को परेशानी हुई और इस दौरान इन्वर्टर भी दगा दे गया किसी तरह रात कटने के बाद उक्त नगर वासी सुबह बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते रहे।
विद्युत विभाग के लाइन मैन से एसडीओ तक के मोबाइल स्वीच नाट रीचबल रहे जब कि योगी सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि आपात कालीन मे ही विद्युत आपूर्ति बंद किया जाये। लेकिन स्थानीय विद्युत विभाग द्वारा बताया जा रहा है 630 केवी का ट्रांसफार्मर जिला मुख्यालय पर उपलब्ध न होने के कारण पडोसी जनपद अयोध्याधाम से मंगाया जा रहा है। लोगो का कहना है कि स्थानीय विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते हम लोगो को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड रहा है।
बीते शुक्रवार को केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिह उर्फ राजा भैय्या के प्रतिनिधि कमलेश पान्डेय के नेतृत्व में चेयर मैन दुर्गेश कुमार सोनी, सभासद वैभव सिह, विकास हांडा,प्रेम चंद चौहान,राजेश मौर्या का एक प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय के मुख्य अभियंता से मिलकर नगर के जर्जर तार व विद्युत पोल बदलने व विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रखने के पांच नये ट्रांसफार्मर रखवाने की बात कही है। जेई शत्रुघन सिंह यादव ने कहा कि ट्रांसफार्मर आ जाने के बाद विद्युत व्यवस्था शाम तक बहाल होगी।समाचार लिखे जाने तक विद्युत सप्लाई प्रभावित रही।
Jun 15 2024, 20:00