*विद्युत ट्रासफार्मर में खराबी के बाद गुल रही बिजली, भीषण गर्मी हलकान रहे लोग*

गोंडा- शुक्रवार सांयकाल मनकापुर नगर क्षेत्र के सबसे बडे विद्युत ट्रांसफार्मर में आयी तकनीकी खराबी के चलते कई मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। जिससे उपभोक्ता पूरी रात व दूसरे दिन भीषण गर्मी में हलकान रहे।

नगर पंचायत के मोहल्ला रफी नगर चौक के मध्य लगा 630 केवी का विद्युत ट्रासफार्मर में बीते शुक्रवार शांयकाल तकनीकी खराबी आ जाने से मोहल्ला रफी नगर,जवाहर नगर, सुभाष नगर, गांधी नगर,राजेन्द्र नगर व आंशिक भाग शास्त्री नगर के रहने वाले विद्युत उपभोक्ता इस भीषण गर्मी में पूरी रात रतजगा करने को मजबूर रहे । सबसे ज्यादा छोटे बच्चो व बुर्जुगो को परेशानी हुई और इस दौरान इन्वर्टर भी दगा दे गया किसी तरह रात कटने के बाद उक्त नगर वासी सुबह बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते रहे।

विद्युत विभाग के लाइन मैन से एसडीओ तक के मोबाइल स्वीच नाट रीचबल रहे जब कि योगी सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि आपात कालीन मे ही विद्युत आपूर्ति बंद किया जाये। लेकिन स्थानीय विद्युत विभाग द्वारा बताया जा रहा है 630 केवी का ट्रांसफार्मर जिला मुख्यालय पर उपलब्ध न होने के कारण पडोसी जनपद अयोध्याधाम से मंगाया जा रहा है। लोगो का कहना है कि स्थानीय विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते हम लोगो को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड रहा है।

बीते शुक्रवार को केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिह उर्फ राजा भैय्या के प्रतिनिधि कमलेश पान्डेय के नेतृत्व में चेयर मैन दुर्गेश कुमार सोनी, सभासद वैभव सिह, विकास हांडा,प्रेम चंद चौहान,राजेश मौर्या का एक प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय के मुख्य अभियंता से मिलकर नगर के जर्जर तार व विद्युत पोल बदलने व विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रखने के पांच नये ट्रांसफार्मर रखवाने की बात कही है। जेई शत्रुघन सिंह यादव ने कहा कि ट्रांसफार्मर आ जाने के बाद विद्युत व्यवस्था शाम तक बहाल होगी।समाचार लिखे जाने तक विद्युत सप्लाई प्रभावित रही।

*आग से 6 घर स्वाहा, भाजपा विधायक ने दिया मदद का भरोसा, केन्द्रीय राज्य मंत्री कीर्तीवर्धन सिंह ने भी फोन पर की बात

गोंडा- विकासखंड के गैलन ग्रंट गांव में आग से छः घर जल जाने के बाद क्षेत्रीय भाजपा विधायक रमापति शास्त्री अपने सहयोगियों साथ अग्निपीडितो से मिल हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। वही केन्द्रीय राज्य मंत्री कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने दूरभाष से अग्निपीडितों से बात कर ढ़ाढ़स बधाया।

मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के गैलन ग्रंट गांव मे बीती देर रात अचानक आग लगने से छ घर जलकर राख हो गये घटना के बाद सुबह जब यह सूचना स्थानीय भाजपा विधायक रमापति शास्त्री को पहुंची तो उन्होंने इस अग्निकांड बाबत गोंडा भाजपा सांसद/ केन्द्रीय राज्य मंत्री कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया को सूचना से अवगत कराया इधर भाजपा विधायक अपने टीम साथ घटनास्थल पर जाकर अग्निकांड पीडीतो से मुलाकात कर सभी छ परिवारो को आर्थिक सहायता दी वही केन्द्रीय राज्य मंत्री कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने दिल्ली से ही सभी अग्निकांड पीडीतो से विडियो काल पर बात कर अधिकारियों को हरसंभव मदद का निर्देश दिया। भाजपा विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे ने बताया कि हल्का लेखपाल को निर्देश दिया गया की घटनास्थल पास टेंट लगवा दिया जाए जिससे पीडित अपने परिजनो साथ रह सके और रिपोर्ट आधार पर अग्निपीडितो को प्रधानमंत्री आवास देने का निर्देश दिया गया है।

इस मौके पर गोंडा भाजपा सांसद कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा के प्रतिनिधि कमलेश पांडेय लिदेहना ग्रंट ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि गिरधारी लाल चौहान गैलन ग्रंट प्रधान पंचमराम जनार्दन प्रसाद तिवारी दिलीप तिवारी सुभाषपा जिला अध्यक्ष पप्पू राजभर कल्पनाथ कुरील सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

सामाजिक संस्था अच्छी सोच फाउंडेशन की संरक्षक बनी डॉक्टर सूफिया खान

बभनजोत (गोंडा)। ।सामाजिक संस्था अच्छी सोच फाउंडेशन के अध्यक्ष नजीर मोहम्मद ने बताया की आज संस्था के पदाधिकारी की पहली सूची जारी किया गया जिसमें डॉ सूफिया खान को संरक्षक बनाया गया शिव कुमार यादव को उपाध्यक्ष व विनोद कुमार चौहान को महासचिव जाकिर हुसैन सचिव वाजिद अली संगठन सचिव जावेद खान सलाहकार इबरार अहमद सोशल मीडिया प्रभारी रामकुमार विश्वकर्मा प्रवक्ता अमरजीत वर्मा संयोजन आजाद मलिक जिला अध्यक्ष सिद्धार्थनगर राम आशीष जिला अध्यक्ष बस्ती को विभिन्न जिम्मेदारी दि गई संस्था के मदद के लिए सहयोगी के रूप में आगे आएं डॉक्टर मोहम्मद खालिद, एडवोकेट राम प्रकाश यादव, मोहम्मद इरफ़ान प्रधान जमील खान वारिस खान जैसे लोग संस्था के कार्य से प्रभावित होकर संस्था को मजबूत बनाने के लिए आगे आए।

आपको बता दे की अच्छी सोच फाउंडेशन विगत तीन वर्षों से लगातार शिक्षा स्वास्थ्य सहित गरीब लड़कियों की शादी करवाने व गंभीर रूप से बीमार लोगों की आर्थिक सहायता देकर उनका इलाज कराने ब्लड डोनेट करने जैसे अनेकों कार्य कर रही है संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर गोण्डा सांसद वा वर्तमान में केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह सहित कई विभागों के अधिकारी जनप्रतिनिधियों वा प्रतिष्ठित संस्थानों ने संस्था के अध्यक्ष को सम्मानित कर चुकी हैं उन्होने कहा की अब संस्था अपने संगठन को मजबूत बनाकर बड़े स्तर पर समाज के लिए काम करना चाहती है इसी लिए इन सभी साथियों को जिम्मेदारी दी गई है हमें विश्वास है कि अपने पदाधिकारी के बल बूते संस्था समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित करने में कामयाब होगी।

डीएम नेहा शर्मा की जांच में हुआ सामुदायिक शौचालय निर्माण में लापरवाही का खुलासा

गोण्डा । जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर हुई जांच में सामुदायिक शौचालय के निर्माण में लापरवाही का खुलासा हुआ है। मामला रूपईडीह विकासखण्ड के बेलवा बाजार ग्राम पंचायत का है। निर्माम कार्यों में लापरवाही के लिए संबंधित ग्राम सचिव के खिलाफ कार्यवाही के आदेश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही, सामुदायिक शौचालय का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कर उसे हैण्डओवर करने के आदेश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि अब किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा से रूपईडीह विकासखण्ड के बेलवा बाजार ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण न होने के संबंध में शिकायत की गई थी। जिलाधिकारी के आदेश पर खण्ड विकास अधिकारी रुपईडीह मृत्युन्जय यादव द्वारा 12 जून को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिकायत सही पाई गई। जांच रिपोर्ट के मुताबिक, सामुदायिक शौचालय का निर्माण अधूरा पाया गया। शौचालय के फर्श, टाईल्स, प्लम्बरिंग, बिजली फिटिंग, शोक पिट, सेप्टिक टैंक का ढक्कन, अन्दर के दरवाजे के पल्ले, कलर इत्यादि का कार्य नहीं किया हुआ पाया गया। इस संबंध में जब संबंधित ग्राम पंचायत सचिव से जवाब तलब किया गया, तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

खण्ड विकास अधिकारी मृत्युन्जय ने बताया कि पहले भी उनकी द्वारा कई बार इस सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण करने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। साप्ताहिक बैठकों में भी मौखिक रूप से कठोर निर्देश दिए गए। बावजूद, कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है।

खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव यमुना प्रसाद को मनमाने ढंग से कार्य करने, अपने दायित्वों का समुचित ढंग से अनुपालन न करने, शासकीय कार्यों में रुचि न लेने का दोषी पाया गया है। संबंधित को इस शिथिलता हेतु वर्ष 2024-25 में मध्यावधि प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि सचिव को सभी निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का भी निर्देश दिए गया है। ग्राम सचिव ने एक सप्ताह में सामुदायिक शौचालय को पूर्ण कराकर हैण्ड ओवर करने का आश्वासन भी दिया है।

बकरीद के त्योहार को लेकर प्रशासन अलर्ट, पीस कमेटी की मीटिंग में अधिकारियों ने लोगों से की अपील

*गोण्डा। गोण्डा में ईद अल-अजहा (बकरीद) को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। जहां लोग त्योहार को लेकर उत्साहित हैं और खरीददारी में जुटे हुए हैं। वहीं पुलिस और प्रशासन ने भी कमर कस ली है। इसी के तहत त्योहार पर शांति व्यवस्था व आपसी सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में पीस कमेटी की मीटिंग की गई। ये मीटिंग पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मीटिंग में अपर पुलिस अधीक्षक, सभी थानाध्यक्ष व सीओ, सीआरओ, सिटी मजिस्ट्रेट व समस्त एसडीएम, धर्मगुरू और संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

पुलिस अधिकारियों ने की लोगों से अपील

पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने मीटिंग में मौजूद धर्म गुरुओं और संभ्रांत नागरिकों के साथ संवाद करते हुए उन्हें आगामी त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने और किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाने के बारे में समझाया गया। पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि यदि कोई भी व्यक्ति धार्मिक भावनाएं भड़काने या दुष्प्रचार करने का प्रयास करेगा, तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। सभी लोगों से अपील करते हुए उन्हें समझाया गया कि वह किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे और सभी लोग त्योहार को शांति पूर्व ढंग से मना सके।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न दी जाये। पशुओं की कुर्बानी बंद परिसर में ही दी जाये न की खुलें में। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मांस का परिवहन भी ढक कर किया जाए किसी ऐसे स्थान से मांस का परिवहन न किया जाए जहां पर माहौल बिगड़ने का संभावना है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि युवा या अन्य कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर इस प्रकार की पोस्ट ना करें जिससे कि आपसी माहौल बिगड़े।

इस मौके पर सीआरओ महेश प्रकाश में सभी स्थानीय निकाय के अधिशासी अधिकारियो को निर्देश दिए कि वह इस त्यौहार के मद्देनजर पशुओं की कुर्बानी के बाद बचने वाले अवशेष को सही तरीके से डिस्पोज करें। साफ सफाई बनाए रखें। पेयजल की व्यवस्था बनायें रखें।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा आगामी बकरीद त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने को दिये दिशा निर्देश

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार बकरीद के दृष्टिगत जिला पंचायत सभागार कक्ष में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक की गयी। मीटिंग में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ-साथ सभी वर्गो के सभ्रांत व्यक्ति व धर्मगुरु सम्मिलित हुए। इस दौरान त्यौहार की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई व संभ्रांत व्यक्तियों/धर्म गुरुओं से सुझाव भी लिए गए एवं अमल में लाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

त्यौहार के संबंध में शासन के द्वारा जारी गाइडलाइनों से सभी को अवगत कराया गया। सभी से आपसी भाईचारा, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने व शांतिपूर्वक त्यौहार को मनाने की अपील की गई साथ ही बताया गया कि बिना अनुमति के कोई भी जुलूस यात्रा नहीं निकाला जाएगा। खुले स्थानों में कुर्बानी नही दी जायेगी तथा नमाज मस्जिद के अन्दर ही पढा जायेगा। त्योहारों में कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी। त्यौहार परंपरागत रूप से शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए।

त्योहारों में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वों पर कठोरतम कार्यवाही की जायगी।उनके द्वारा यह भी बताया गया कि त्यौहार में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम कर लिए गए है पुलिस लोगों की सुरक्षा हेतु सजग एवं कटिबद्ध है, त्योहारों को आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाया जाए। सार्वजनिक स्थलों पर बिना अनुमति किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन/कार्यक्रम नहीं किए जायेगें। धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर/पीए सिस्टम की ध्वनि माननीय उच्च न्यायालय के गाइडलाइंस के अनुसार कम कर ली जाए, उसकी ध्वनि संबंधित धार्मिक स्थल के परिसर के बाहर नहीं जाए।

उनके द्वारा बताया गया कि अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों को और अधिक सक्रिय कर दिया गया है कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिवटर एवं व्हाट्सएप आदि पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। मिश्रित आबादी एवं संवेदनशील क्षेत्रों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है तथा आपराधिक किस्म के व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। नगर पालिका व नगर पंचायत को त्यौहार के दृष्टिगत नालियों की साफ-सफाई व मलबों के उचित निस्तारण की व्यवस्था करने, पानी तथा बिजली की अनवरत आपूर्ती सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए ।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद के विभिन्न पुलिस/प्रशासनिक अधिकारीगण सहित संभ्रांत व्यक्ति/धर्म गुरु मौजूद रहे

भाजपा सांसद कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने कुवैत में अग्निकांड से प्रभावित लोगों से की मुलाकात

नवाबगंज (गोंडा )। केंद्रीय वन पर्यावरण जलवायु परिवर्तन व विदेश राज्य मंत्री कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया मोदी 3 मंत्रालय मे शपथ ग्रहण करने के बाद से ही एक्टिव नजर आ रहे हैं इससे स्थानीय भाजपा नेताओ और लोगों ने जहा खुशी जताई वही मोदी सरकार को धन्यावाद दिया।

मिली जानकारी अनुसार केन्द्र सरकार के वन एवं पर्यावरण जलवायु परिवर्तन व विदेश राज्य मंत्री व गोंडा भाजपा सांसद कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया मोदी कैबिनेट मे शपथ ग्रहण करने के बाद से ही जनता की सेवा मे जुट गये हैं उनके काबलियत को देखकर ही प्रधानमंत्री मोदी ने विदेश कुवैत में लगी आगजनी की घटना से प्रभावित लोगों को मदद के लिए तत्काल जिम्मेदारी सौपी। राजा भैया जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए इस कुवैत जाकर तत्काल अग्निकांड प्रभावित लोगों से मुलाकात किया।

वही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है राजा भैया मोदी कैबिनेट के तीसरे कार्यकाल मे विदेश की यात्रा करने वाले पहले मंत्री भी बने राजा भैया के स्वभाव और एक्टिविटी की गोंडा लोकसभा मे काफी चर्चा शुरु हो गयी है स्थानीय अधिवक्ता व भाजपा नेता गौरव सिंह ने बताया कि राजा भैया का स्वभाव अनुरुप काम कर रहे हैं वह आमजनमानस के दिलो मे राज करते हैं। जिला पंचायत सदस्य नवाबगंज तृतीय जनार्दन सिंह ने राजा भैया के काम और योजनाओं की भरपूर प्रशंसा किया तथा भविष्य मे क्षेत्र की बेहतरी के लिए कदम बताया।

नवाबगंज क्षेत्र के लोहराडाड निवासी युवा नेता कल्पनाथ कुरील ने मंत्री जी के कार्य कुशलता की तारीफ किया। गोंडा लोकसभा में राजा भैया के कद और प्रभाव की भी लोग चर्चा कर रहे हैं राजा भैया के स्वागत के लिए गोंडा लोकसभा के युवाऔ और लोगों मे आज भी पहले जैसा उत्साह बना हुआ है सभी को राजा भैया के अपने लोकसभा मे राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार आने का बेसब्री से इंतजार है।

बाल श्रम के विरुद्ध व बाल श्रम नियोजित न किए जाने संबंधी शपथ ली

गोण्डा । अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर कार्यालय उपश्रमायुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में बाल श्रम के विरुद्ध व बाल श्रम नियोजित न किए जाने संबंधी शपथ ली गई । इस अवसर पर श्रम विभाग व अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं जिसमें विशेष रूप से बच्चे व महिलाएं सम्मिलित है से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई।

बैठक में अनुभव वर्मा उपश्रमायुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा की उपस्थिति में मोहम्मद अब्बास सहायक श्रमायुक्त गोंडा द्वारा गोष्ठी का संचालन किया गया। गोष्ठी में गणमान्य अधिवक्ता गण, समाजसेवी, सेवायोजक पक्ष व कार्यालय के अधिकारीगण कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

शिकायत मिलने पर तत्काल हटाए गए पीले ईंट, संस्था होगी ब्लैक लिस्ट

गोण्डा ।नगर पालिका परिषद कर्नलगंज की सुमन द्वारा नगर पालिका कर्नलगंज के मोहल्ला नई बाजार में हो रहे देवी बक्श सिंह मार्केट के निर्माण व बस स्टाप चुंगी नाका के बगल में हो रहे नाली निर्माण तथा सरयू इंटर कॉलेज रोड के किनारे नाला निर्माण के कार्य में पीले ईट के प्रयोग होने के सम्बन्ध में जांच कराए जाने की शिकायत की गई थी। इसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद करनैलगंज के अधिशासी अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए।

अधिशासी अधिकारी ने अवर अभियंता को मौके पर भेज कर जांच कराई जिसमें पाया कि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य हेतु मंगाये गए ईट में तृतीय श्रेणी के ईंट पाए जाने पर तत्काल हटा दिया गया तथा नगर पालिका परिषद में पंजीकृत समस्त ठेकेदारों की एक बैठक बुलाकर मानक के अनुरूप कार्य न कराये जाने पर कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्ट किए जाने के निर्देश दिए गए व अवर अभियंता को मानक अनुरूप गुणवत्ता पूर्वक कराये जाने हेतु आदेशित किया गया। वहीं अवर अभियंता ने बताया कि बस स्टाफ चुंगी नाका के बगल में हो रहे नाली निर्माण तथा सरयू इंटर कॉलेज रोड के किनारे नाला निर्माण का कार्य एक माह पूर्व से बंद है।

धान बीज उत्पादन तकनीक विषयक रोजगार परक प्रशिक्षण संपन्न

मनकापुर(गोंडा)