Gonda

Jun 13 2024, 18:37

भाजपा सांसद कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने कुवैत में अग्निकांड से प्रभावित लोगों से की मुलाकात

नवाबगंज (गोंडा )। केंद्रीय वन पर्यावरण जलवायु परिवर्तन व विदेश राज्य मंत्री कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया मोदी 3 मंत्रालय मे शपथ ग्रहण करने के बाद से ही एक्टिव नजर आ रहे हैं इससे स्थानीय भाजपा नेताओ और लोगों ने जहा खुशी जताई वही मोदी सरकार को धन्यावाद दिया।

मिली जानकारी अनुसार केन्द्र सरकार के वन एवं पर्यावरण जलवायु परिवर्तन व विदेश राज्य मंत्री व गोंडा भाजपा सांसद कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया मोदी कैबिनेट मे शपथ ग्रहण करने के बाद से ही जनता की सेवा मे जुट गये हैं उनके काबलियत को देखकर ही प्रधानमंत्री मोदी ने विदेश कुवैत में लगी आगजनी की घटना से प्रभावित लोगों को मदद के लिए तत्काल जिम्मेदारी सौपी। राजा भैया जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए इस कुवैत जाकर तत्काल अग्निकांड प्रभावित लोगों से मुलाकात किया।

वही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है राजा भैया मोदी कैबिनेट के तीसरे कार्यकाल मे विदेश की यात्रा करने वाले पहले मंत्री भी बने राजा भैया के स्वभाव और एक्टिविटी की गोंडा लोकसभा मे काफी चर्चा शुरु हो गयी है स्थानीय अधिवक्ता व भाजपा नेता गौरव सिंह ने बताया कि राजा भैया का स्वभाव अनुरुप काम कर रहे हैं वह आमजनमानस के दिलो मे राज करते हैं। जिला पंचायत सदस्य नवाबगंज तृतीय जनार्दन सिंह ने राजा भैया के काम और योजनाओं की भरपूर प्रशंसा किया तथा भविष्य मे क्षेत्र की बेहतरी के लिए कदम बताया।

नवाबगंज क्षेत्र के लोहराडाड निवासी युवा नेता कल्पनाथ कुरील ने मंत्री जी के कार्य कुशलता की तारीफ किया। गोंडा लोकसभा में राजा भैया के कद और प्रभाव की भी लोग चर्चा कर रहे हैं राजा भैया के स्वागत के लिए गोंडा लोकसभा के युवाऔ और लोगों मे आज भी पहले जैसा उत्साह बना हुआ है सभी को राजा भैया के अपने लोकसभा मे राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार आने का बेसब्री से इंतजार है।

Gonda

Jun 13 2024, 17:49

बाल श्रम के विरुद्ध व बाल श्रम नियोजित न किए जाने संबंधी शपथ ली

गोण्डा । अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर कार्यालय उपश्रमायुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में बाल श्रम के विरुद्ध व बाल श्रम नियोजित न किए जाने संबंधी शपथ ली गई । इस अवसर पर श्रम विभाग व अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं जिसमें विशेष रूप से बच्चे व महिलाएं सम्मिलित है से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई।

बैठक में अनुभव वर्मा उपश्रमायुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा की उपस्थिति में मोहम्मद अब्बास सहायक श्रमायुक्त गोंडा द्वारा गोष्ठी का संचालन किया गया। गोष्ठी में गणमान्य अधिवक्ता गण, समाजसेवी, सेवायोजक पक्ष व कार्यालय के अधिकारीगण कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Gonda

Jun 13 2024, 17:46

शिकायत मिलने पर तत्काल हटाए गए पीले ईंट, संस्था होगी ब्लैक लिस्ट

गोण्डा ।नगर पालिका परिषद कर्नलगंज की सुमन द्वारा नगर पालिका कर्नलगंज के मोहल्ला नई बाजार में हो रहे देवी बक्श सिंह मार्केट के निर्माण व बस स्टाप चुंगी नाका के बगल में हो रहे नाली निर्माण तथा सरयू इंटर कॉलेज रोड के किनारे नाला निर्माण के कार्य में पीले ईट के प्रयोग होने के सम्बन्ध में जांच कराए जाने की शिकायत की गई थी। इसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद करनैलगंज के अधिशासी अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए।

अधिशासी अधिकारी ने अवर अभियंता को मौके पर भेज कर जांच कराई जिसमें पाया कि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य हेतु मंगाये गए ईट में तृतीय श्रेणी के ईंट पाए जाने पर तत्काल हटा दिया गया तथा नगर पालिका परिषद में पंजीकृत समस्त ठेकेदारों की एक बैठक बुलाकर मानक के अनुरूप कार्य न कराये जाने पर कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्ट किए जाने के निर्देश दिए गए व अवर अभियंता को मानक अनुरूप गुणवत्ता पूर्वक कराये जाने हेतु आदेशित किया गया। वहीं अवर अभियंता ने बताया कि बस स्टाफ चुंगी नाका के बगल में हो रहे नाली निर्माण तथा सरयू इंटर कॉलेज रोड के किनारे नाला निर्माण का कार्य एक माह पूर्व से बंद है।

Gonda

Jun 12 2024, 15:42

धान बीज उत्पादन तकनीक विषयक रोजगार परक प्रशिक्षण संपन्न

मनकापुर(गोंडा)

Gonda

Jun 11 2024, 18:48

15 जून से शुरू होंगे पंचायत सहायक के लिए आवेदन

गोण्डाः गोण्डा के ग्राम पंचायत में रिक्त पड़े पंचायत सहायक /अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के 93 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि 15 से 30 जून तक जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय विकासखंड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन पत्र जमा किए जाएंगे। उसके बाद 15 जुलाई से 21 जुलाई के बीच जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण एवं संस्तुति की जाएगी। 22 जुलाई से 24 जुलाई के बीच ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत कर दिया जाएगा।

जिलाधिकारी में निर्देश दिए की समस्त प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से संपन्न की जाए निर्धारित समय अवधि में आने वाले समय आवेदनों को शामिल किया जाए। पंचायत सहायक/अकाउंटेंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर की पंचायतवार वैकेंसी और आवेदन फॉर्म पंचायतीराज विभाग की वेबसाइट panchayatiraj.up.in एवं prdfinance.up. gov.in पर उपलब्ध है।

पंचायत सहायक पद के लिए योग्यता

पंचायत सहायक भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आवेदकों को उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए। जिसके लिए आवेदन करना है. पंचायतें जिस श्रेणी में आरक्षित हैं, उन पंचायतों में उसी श्रेणी के पंचायत सहायक का चयन किया जाएगा। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र में छूट मिलेगी। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है।

.

कैसे करना है आवेदन?

पंचायत सहायक भर्ती का फॉर्म यूपी के पंचायतीराज विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड और प्रिंट करना है. इसके बाद फॉर्म को ध्यान से भरकर अपनी ग्राम पंचायत, विकास खंड कार्यालय या जिल पंचायत राज अधिकारी के पास भेज देना है. ध्यान रहे कि यह फॉर्म 30 जून तक पहुंच जाना चाहिए. फॉर्म के साथ शैक्षिक योग्यता, आयु व जाति प्रमाण पत्र भी लगाएं।

16 विकासखंड की 93 ग्राम पंचायत में है रिक्त पद*

बबनजोत और बेलसर की पांच - पांच, छपिया की 7, कर्नलगंज व हलधरमऊ की चार-चार, इटियाथोक की 6, झंझरी की 9, कटरा बाजार की 4, मनकापुर की 9, मुजेहना की 6, नवाबगंज की 8, पण्डरी कृपाल की तीन, परसपुर व रूपईडीह की पांच- पांच, तरबगंज की 6 व वजीरगंज की 7 ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद रिक्त है।

आवेदक निर्धारित आवेदन के प्रारूप पर समस्त सूचना अंकित कर व्यक्तिगत रूप से अथवा रजिस्टर डाक से अपनी ग्राम पंचायत विकासखंड कार्यालय अथवा जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय में आवेदन उपलब्ध करा सकता है।

Gonda

Jun 11 2024, 17:54

वादों को प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक करें निस्तारित- डीएम

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में कर-करेत्तर एवं प्रवर्तन कार्यों को लेकर संबंधित विभागों के साथ बैठक की।

जिसमें उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक राजस्व की वसूली की जाए। प्रवर्तन को लेकर उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रवर्तन की कार्रवाई को बढ़ाएं। प्रवर्तन के कार्यवाही सभी पर समान रूप से की जाए संगठित रूप से अपराधों पर लिप्त रहने वाले लोगों पर कार्रवाई कीजिए। सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

राजस्व कार्यों की समीक्षा

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त नायब तहसीलदार एवं उनके पेशकारों के साथ बैठक की। बैठक में सभी तहसीलों के कोर्ट में लंबित वादों की समीक्षा तहसीलवार सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों से की।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने तहसीलों में लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा प्रतिदिन की जाए तथा कोर्ट में लंबित वादों के निस्तारण को प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारित करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि आप सभी लोग अपने कोर्ट में प्रतिदिन बैठकर अधिक से अधिक वादों की सुनवाई करके नियमानुसार निस्तारण करें, इसमें किसी के स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वहीं बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक वादों का नियमानुसार निस्तारण करके समय से उसकी फीडिंग पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी चन्द्र शेखर, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उपजिलाधिकारी गोंडा सदर, मनकापुर तथा करनैलगंज, अपर उपजिलाधिकारी राजीव मोहन सक्सेना, अपर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार, डिप्टी कलेक्टर नेहा मिश्रा, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, शैलेन्द्र त्रिपाठी, जिला आबकारी अधिकारी, सहित सभी संबंधित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Gonda

Jun 11 2024, 17:33

पुलिस द्वारा महिला के साथ अश्लील हरकत करने व उसके साथ मारपीट करने के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना को0 देहात पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-265/24, धारा 498ए,354,506,376,323,504,494,120बी भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त चन्द्रशेखर तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 06.06.2024 को थाना को0 देहात में पीड़िता द्वारा तहरीर दी गयी कि उसके साथ उसके ससुरालजनों द्वारा अश्लील हरकत करते हुए उसके साथ मारपीट की गई है। पीड़िता की तहरीर पर थाना को0 देहात में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था।

जिसकी विवेचना उ0नि0 उमेश सिंह द्वारा की जा रही थी। विवेचना के दौरान दोषी पाए आरोपी अभिुयक्त चन्द्रशेखर तिवारी को आज दिनांक 11.06.2024 को थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा ग्राम मधईपुर पोस्ट संगम विशुनपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।

Gonda

Jun 11 2024, 17:33

डीएम ने शहर में भ्रमण कर जानी शहर की समस्याएं

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मंगलवार को शहर के आवास विकास कालोनी में नाला सफाई एवं जलनिकासी की समस्या का भ्रमण किया।

इस दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका गोण्डा संजय कुमार मिश्र को निर्देश दिये हैं कि शहर के आवास विकास कालोनी, सिंचाई विभाग, बस अड्डा चौराहा, गुरु नानक चौराहा व अन्य सभी वार्डों के नालियों की सफाई एवं जलनिकासी की समस्याओं का समाधान बरसात से पहले सही कराना सुनिश्चित करें। ताकि बरसात के समय पर शहर में जलनिकासी की समस्या का सामना न करना पड़े।

डीएम ने वहां मौजूद ईओ को निर्देश दिए हैं कि बरसात से पहले सभी छोटी बड़ी नाली व नालों की साफ-सफाई करा ली जाए जिससे कि बरसात के समय कहीं भी जलभराव की समस्या ना हो। इस दौरान कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। इस मौके पर डीएम ने आमजन मौके पर वार्ता कर वहां की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोंडा, संदीप तिवारी खाद्य एवं सफाई निरीक्षक नगरपालिका गोण्डा, फराज अहमद स्वास्थ्य लिपिक नगरपालिका गोण्डा सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Gonda

Jun 11 2024, 17:02

दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर हनुमान जी का पूजन करके प्रसाद वितरण किया गया

मनकापुर( गोंडा) ।ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगलवार को मनकापुर और आसपास के हनुमान मंदिरों पर भक्तों द्वारा हनुमान जी महाराज का भजन कीर्तन, पूजन हवन और प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

रेलवे स्टेशन चौराहे पर बाबा बागेश्वर हनुमान मंदिर पर मानस मंगल दल सेवा समिति एवं बाल सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह 10:00 बजे से पूजन हवन आरती के उपरांत प्रसाद वितरण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया, जो शाम तक निरंतर चलता रहा।

लंगूर बाबा मंदिर रेलवे स्टेशन पर हनुमान जी का पूजन हवन एवं प्रसाद वितरण आयोजित किया गया। दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर हनुमान जी का पूजन करके प्रसाद वितरण किया गया।

इसके अलावा मनकापुर में भानगढ़ देवी मंदिर, पुरानी सब्जी मंडी चौक बाजार आदि स्थलों पर जेठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मानस मंगल दल सेवा समिति के आर के नारद, रवि मोदनवाल, पाटन सोनी, हर्षित यादव, अंश गुप्ता, दुर्गा भट्ट, गोपाल मोदनवाल, मुकेश चोबे, अमरदीप, राजदीप, आदेश सिंह प्रसाद वितरण में शामिल रहे।

Gonda

Jun 11 2024, 15:42

पुलिस चौकी हथियागढ़ मे हनुमान भक्तों को किया गया प्रसाद वितरण

बभनजोत(गोण्डा): ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर छपिया थाना क्षेत्र के हथियागढ़ चौकी स्थित हनुमान मंदिर पर बजरंगबली का पूजा अर्चना किया गया इसके बाद हनुमान भक्तों ने मसकनवा-गौरा चौकी रोड से आ जा रहे राहगीरों को चौकी प्रभारी सुरेश कुमार यादव ग्राम प्रधान अरविंद शर्मा ,अर्जुन यादव ने पूरी ,सब्जी बूंदी हलवे का प्रसाद बांटा गया।

बड़े मंगल पर हनुमान मंदिर में पूजन-अर्चन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। वहीं क्षेत्र के कौवागढ़ ,गौरा चौकी,मसकनवा हनुमान मंदिरों को बिजली की रंग-बिरंगी झालरों और फूलों से सजाया गया। दिन भर पूरा शहर बजरंगबली के जयकारों से गूंजता रहा। मोकलपुर ,सिंगारघाट, तेजपुर, हथिनी, दौलतपुर माफी ग्रामीण क्षेत्रों के हनुमान मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस मौके पर मलखा कनौजिया, शैलेंद्र यादव, तेज नारायण गुप्ता,बिजेंद्र यादव, सूरज गौड़,अमलेश वर्मा, आशीष चौहान,बबलू तिवारी, सुनील निषाद, शिवपूजन वर्मा,इरफान खान,अवध नरायन यादव, नजीर मोहम्मद अरविंद यादव, छोटू यादव, पप्पू शुक्ल, रामकुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।