*गोमती मित्रों का प्रयास रंग लाया,एक बिछड़े को उसके अपनों से मिलाया*
यूं तो गोमती मित्र मंडल परिवार का मूल उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है लेकिन इसके साथ ही साथ समाज की अन्य समस्याओं/आवश्यक्ताओं जैसे रक्तदान,गरीब कन्या के विवाह,भूखे को भोजन,निर्धन बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था आदि आदि के लिये भी प्रयासरत रहते हैँ,इसी क्रम में गोमती मित्रों ने अपने प्रयास से कई बिछड़े लोगों को भी उनके घर वालों से मिलवाने में विशेष सफलता प्राप्त की है,ऐसा ही एक मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति लगभग दस दिन पहले सीताकुंड धाम पहुंचा और जब प्रदेश अध्यक्ष मदन सिँह की निगाह उसे पर पड़ी तो एक-दो दिन देखने के बाद उन्होंने उससे उसके बारे में जानने का प्रयास किया लेकिन वह कुछ भी बता पाने में असमर्थ था,ऐसे में सीता उपवन में उसके रहने खाने पहनने की व्यवस्था के साथ-साथ उसके बारे में जानने का प्रयास करते हुए सभी संभव माध्यमों से लोगों को उसके बारे में बताया गया और जानकारी करने का प्रयास किया गया।

अंततः सफलता प्राप्त हुई,उसके माता-पिता तक उसके सकुशल सीताकुंड धाम पे होने की सूचना भिजवाई गई, दिन बुधवार को उसके गांव सिंहवार थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी से उसके माता पिता आये और गोमती मित्रों को ह्रदय से धन्यवाद देते हुए उसे अपने साथ लिवा ले गए,इस पूरे प्रयास में विशेष रूप से प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,राजेश पाठक, राजेंद्र शर्मा,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, आलोक तिवारी, विकास शर्मा, देवेंद्र विक्रम सिंह,तेजस्व पांडे,अर्जुन यादव, अभय मिश्रा आदि का योगदान रहा।
*कायराना हमले के विरोध में किया प्रदर्शन*
आज सुल्तानपुर में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जम्मू सेक्टर के रियासी में शिवखोड़ी दर्शन के लिए जा रहे तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले के विरोध में प्रदर्शन किया तथा पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के विरुद्ध नारेबाजी की ।विश्व हिंदू परिषद की जिला अध्यक्ष प्रोफेसर निशा सिंह ,जिला उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह ,बजरंग दल जिला संयोजक गौरव पांडेय ,सत्यम सिंह चौहान,तथा सह संयोजक प्रांजल सिंह, अनिल सिंह, आलोक दुबे ने सुल्तानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में ,महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन ,जिलाधिकारी महोदया को सौंपा एवं लगातार तीन दिन से जम्मू सेक्टर में किए जा रहे।

आतंकवादी हमलों पर गहरा अफसोस व्यक्त तथा देश से इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की उम्मीद जताई। डॉo निशा सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए यह भी कहा कि हमारी सरकार को पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकवाद को नेस्तनाबूद कर देना चाहिए। हमारे देश की आस्था आतंकवादी हमलों से नहीं डिग सकती ,खीर भवानी मंदिर दर्शन तथा अमरनाथ यात्रा की भीड़ इस बात को प्रमाणित करती है ।
*पुलिस ने आलोक हत्याकांड का किया खुलासा,आरोपी हत्यारा और नाना गिरफ्तार*
सुल्तानपुर में दो दिनों पूर्व हुई युवक की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में हत्या में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर आलाकत्ल भी बरामद किया है। बताया जा रहा है की हत्यारे की पत्नी से मृतक के प्रेम प्रसंग चल रहा था। दरअसल ये मामला है बीते 10 जून का। जहां  नगर कोतवाली के अफलेपुर के रहने वाले आलोक का शव धम्मौर थानाक्षेत्र के बिकना में बरामद हुआ था। हत्यारों ने आलोक का गला काटकर धड़ से अलग कर दिया था और सिर झाड़ियों में छिपा दिया था। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। एसपी सहित डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच हत्यारे की तलाश में जुटी गई थी। पुलिस इस मामले में सरगर्मी से हत्यारों की तलाश कर रही थी। इसी दरम्यान मुखबिर के जरिए पुलिस ने इसी अफलेपुर गांव के रहने वाले संदीप कोरी को धम्मौर थानाक्षेत्र के समनाभार मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कड़ाई से पूंछतांछ की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। वहीं पुलिस की माने तो आरोपी संदीप का विवाह 2023 में हुआ था। विवाह के बाद ही मृतक आलोक का संदीप की पत्नी से प्रेम प्रसंग हो गया। संदीप ने मना किया फिर भी आलोक नही माना। लिहाजा  बीते 9 जून की शाम संदीप ने पहले आलोक को बुलाया और उसे जमकर शराब पिलाई। फिर अपने नाना शिवप्रसाद के साथ मिलकर उसका गला काट दिया और धड़ से अलग कर सिर झाड़ियों में छिपा दिया था। फिलहाल पुलिस ने संदीप के साथ साथ उसके नाना शिव प्रसाद को गिरफ्तार करने के साथ साथ आलाकत्ल बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस दोनों को जेल भेज रही है।
*पुलिस ने हत्या का किया खुलासा,हत्यारा दोस्त और उसका नाना गिरफ्तार*
सुल्तानपुर में दो दिनों पूर्व हुई युवक की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में हत्या में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर आलाकत्ल भी बरामद किया है। बताया जा रहा है की हत्यारे की पत्नी से मृतक के प्रेम प्रसंग चल रहा था। दरअसल ये मामला है बीते 10 जून का। जहां  नगर कोतवाली के अफलेपुर के रहने वाले आलोक का शव धम्मौर थानाक्षेत्र के बिकना में बरामद हुआ था। हत्यारों ने आलोक का गला काटकर धड़ से अलग कर दिया था और सिर झाड़ियों में छिपा दिया था। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। एसपी सहित डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच हत्यारे की तलाश में जुटी गई थी। पुलिस इस मामले में सरगर्मी से हत्यारों की तलाश कर रही थी। इसी दरम्यान मुखबिर के जरिए पुलिस ने इसी अफलेपुर गांव के रहने वाले संदीप कोरी को धम्मौर थानाक्षेत्र के समनाभार मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कड़ाई से पूंछतांछ की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। वहीं पुलिस की माने तो आरोपी संदीप का विवाह 2023 में हुआ था। विवाह के बाद ही मृतक आलोक का संदीप की पत्नी से प्रेम प्रसंग हो गया। संदीप ने मना किया फिर भी आलोक नही माना। लिहाजा  बीते 9 जून की शाम संदीप ने पहले आलोक को बुलाया और उसे जमकर शराब पिलाई। फिर अपने नाना शिवप्रसाद के साथ मिलकर उसका गला काट दिया और धड़ से अलग कर सिर झाड़ियों में छिपा दिया था। फिलहाल पुलिस ने संदीप के साथ साथ उसके नाना शिव प्रसाद को गिरफ्तार करने के साथ साथ आलाकत्ल बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस दोनों को जेल भेज रही है।
*झाडियों में मिला महिला का शव,मचा हड़कंप,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी*
सुल्तानपुर-झाडियों में मिला महिला का शव। कुड़वार थाना क्षेत्र के सोहगौली और उत्तरदहा ग्राम सभा के नाले में मिला युवती का अज्ञात शव। ग्रामीणों की मानें तो चेहरे से महिला की नहीं हो सकी पहचान। थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी बोले घटना की जानकारी मिली है मौके पर पुलिस टीम भेजी जा रही है।
*मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने ई रिक्शे को मारी टक्कर,एक की मौत और एक गंभीर घायल*
सुल्तानपुर मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने ई रिक्शे को मारी टक्कर। हादसे में ई रिक्शा सवार महिला की मौत। रिक्शा चालक घायल, इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल। बल्दीराय थानाक्षेत्र के पूरे फत्ते भरसइया गांव की घटना।
*15 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म,पुलिस जांच में जुटी*
सुल्तानपुर-15 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म। 65 वर्षीय वृद्ध पर दुष्कर्म का आरोप। नाबालिग बच्ची को 100 रुपए का लालच देकर वृद्ध ने था बुलाया। चीखपुकार सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने वृद्ध को पकड़ा। पीड़ित बच्ची की माँ की तहरीर पर वृद्ध के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज।बल्दीराय थाना क्षेत्र का मामला।
*ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगलवार के शुभ अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने पूजन अर्चन,भंडारे का किया शुभारंभ*
सुल्तानपुर,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगलवार के शुभ अवसर पर विकास भवन के मुख्य गेट के बगल स्थित प्रेरणा कैंटीन संचालक रवि यादव की तरफ से संचालित कार्यक्रम पर पवन पुत्र श्री हनुमान जी का पूजन अर्चन कर भंडारे का किया शुभारंभ। इस अवसर पर उन्होंने भंडारे का शुभारंभ किया कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। जहां इस मौके पर जिला विकास अधिकारी अजय पांडेय समेत विकास भवन के नाजिर मनोज श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
*आपसी रंजिश में चली गोली,बीजेपी ने लगाए गंभीर आरोप,पुलिस मामले की जांच में जुटी*
सुल्तानपुर में आज आपसी रंजिश में बीजेपी नेता पर गोली चल गई। गनीमत रही कि बीजेपी नेता बाल बाल बच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है साथ ही फायरिंग के आरोपियों की तलाश में जुट गई है। दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के विनोबापुर मोहल्ले का। इसी मोहल्ले में इसौली विधानसभा के पूर्व बीजेपी प्रत्याशी ओम प्रकाश पांडेय उर्फ बजरंगी का आवास है। आज सुबह इनका बेटा और युवा बीजेपी नेता आशीष पाण्डेय उर्फ सनी घर से निकल कर अपने साले के साथ ससुराल जा रहा था। रास्ते में अपने कुछ साथियों को देख सनी ने अपनी गाड़ी रोक दी। आरोप है कि उसी दरम्यान कुछ लोग वहा पहुंचे बिना कुछ पूछे इनपर फायरिंग कर दी। इनके साले ने रोकना चाहा तो इनपर भी फायरिंग हुई। गनीमत रही की सभी बच गए।मौके पर आसपास काम में लगे श्रमिक भी फायरिंग की बात कह रहे हैं। वहीं बीजेपी नेता आशीष पाण्डेय उर्फ सनी की माने तो करीब एक दशक पूर्व इनके विद्यालय गणपत सहाय पीजी कालेज के प्राचार्य और उनके गनर की हत्या हो गई थी। इस मामले में कालेज के बाबू पर हत्या का आरोप लगा था और कोर्ट से उसे सजा भी हो गई थी। सजा होने के बाद अनिल मिश्रा की नौकरी चली गई। सनी की माने तो इधर हाईकोर्ट से जमानत पर छूटने के बाद अनिल मिश्रा लगातार पुनः कालेज में नौकरी देने का दबाव बना रहा था, जबकि सजा होने के बाद नौकरी का प्रावधान नहीं है। बीजेपी नेता पर फायरिंग की घटना जंगल में आग की तरह फैल गई। वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,फिलहाल आशीष पाण्डेय की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही कार्यवाही में जुट गई है।
*NEET लीक व दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन*
पूरे देश में डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा के रूप में ली जानेवाली नीट (NEET) परीक्षा (पूर्व में CPMT/PMT के नाम से प्रचलित) के रिज़ल्ट में सैकड़ों अभ्यर्थियों के 10 प्रतिशत नंबर आए हैं। इनमें भी एक ही परीक्षा केंद्र से कई लोगों के एक साथ 100 प्रतिशत नंबर आना, एक बड़ी धांधली की ओर संकेत करता है। भाजपा राज में परीक्षाएं अवैधानिक तरीके से प्रश्न पत्र लीक कराने,छ‌द्म लोगों से पेपर दिलवाने सेंटर की सेटिंग करवाने और रिजल्ट को मैनेज करने जैसे धंधे का रूप लेती जा रही है। अधिकतर परीक्षाओं में लगभग एक जैसा ही घपला होना कोई संयोग नहीं हो सकता। इससे देश का युवा व्यवस्था में विश्वास खोने लगा है। युवाओं की हताशा का मतलब है कि भविष्य हताश है। ये भाजपा सरकार की सबसे बड़ी नाकामियों में से एक है। इस मामले का स्वतः आप संज्ञान लें और इसके लिए दोषी लोगों को सख्त सजा देकर, भविष्य में इस प्रकार के दोहराव की किसी भी आशंका को निर्मूल करें। ये निंदनीय है। अतः आपसे निवेदन है कि जितनी जल्दी सम्भव हो इस परीक्षा को दोबारा कराने का आदेश न्यायालय के माध्यम से दें।