वैदिक मंत्रोच्चार के बीच परतोष पुलिस चौकी का उद्घाटन
![]()
मुंशीगंज अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर रायबरेली राजमार्ग पर स्थित परतोष तिराहे के पास नवनिर्मित पुलिस चौकी परतोष का सोमवार को पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के दौरान फीता काटकर उद्घाटन किया।
एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि मुंशीगंज थाने के लिए परतोष पुलिस चौकी जन आकांक्षाओं के लिए सुविधाजनक व फायदेमंद साबित होगी। इससे स्थानीय आमजन को सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में एसपी ने पौधरोपण भी किया। कार्यशैली और प्रतिबद्धता के लिए परतोष चौकी प्रभारी संजय सिंह की एसपी ने सराहना की। एएसपी हरेंद्र कुमार ने कहा यह पुलिस चौकी आमजन के सहयोग से बनी है। अब आसानी से शिकायतकर्ता यहां पहुंच कर अपनी समस्या का निदान करा सकेंगे। क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी ने कहा कि थाने से गांवों की दूरी देखकर पुलिस चौकी की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, उन्होंने कहा कि परतोष के आसपास रहने वाले गांव के व्यक्तियों के लिए यह पुलिस चौकी सुविधाजनक साबित होगी।
इस दौरान सीओ जगदीश कुमार, मुंशीगंज प्रभारी निरीक्षक शिवनारायण सिंह,परतोष चौकी प्रभारी संजय सिंह, निरीक्षक विवेक सिंह, इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अमर सिंह,उपनिरीक्षक ओंकार सिंह, महेंद्र सरोज,हेड कांस्टेबल भोला मौर्य, अब्दुल अजीज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।












अमेठी- जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्राथमिकता के साथ संचालित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए साथ ही विशेष प्रयास कर प्रगति में सुधार लाने को कहा, इसके साथ ही जिलाधिकारी ने शासन द्वारा संचालित समस्त स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करते हुए अधिक से अधिक जन सामान्य को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।


Jun 12 2024, 15:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k