पटनासिटी के गुलजारबाग मंडी में ब्रांडेड कम्पनियों के नाम पर नकली तेल बनाने बाली फैक्ट्री का खुलासा/करोड़ो का नकली तेल बरामद।
पटनासिटी, बिहार में असली नकली का खेल लगातार जारी है।बिहार का ऐसा कोई भी जिला या शहर ना हो जहां नकली का काम ना होता हो।ऐसा ही मामला राजधानी पटना के पटनासिटी से निकल कर आ रही है जहां पर नकली खाद्य सरसो तेल बनाने बाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ हैपटनासिटी नक्कालों की मंडी मानी जाती है।पटनासिटी के मंडी में ब्रांड कम्पनियों के नकली सामान धड़ल्ले से बनाये जाते है।
मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलजारबाग मंडी की है जहाँ एक मकान सह दुकान में ब्रांडेड कम्पनी के नकली सरसों तेल बनाने का काम धरल्ले से की जा रही थी।
आज आलमगंज थाने की पुलिस ने जब गुलजारबाग मंडी के शुभम स्टोर में छापेमारी की तब जाकर नकली तेल बनाने बाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ।दुकान मालिक दिलीप प्रसाद अपने तीन तल्ले मकान में ब्रांडेड कम्पनियों के नकली तेल की फैक्ट्री चला रहे थे।
फॉर्च्यून,स्कूटर,इंजन,डीलक्स,तोता जैसे ब्रांडेड कम्पनियों के नकली तेल बनाने का धंधा यहाँ जोड़ो शोर से चल रहा था।मामले में मुंबई औऱ बंगाल से आये अडानी कम्पनी के अधिकारी टोटन चक्रवर्ती ने बताया कि अडानी कम्पनी के फॉर्च्यून सरसो नकली तेल सहित अन्य ब्रांडेड कम्पनियों के नकली तेल की फैक्ट्री यहां संचालित किया जा रहा था औऱ पूरा मशीन यहां लगाया गया था ।
फिलहाल करोड़ो रूपये का माल अभी तक बरामद किया गया है।छापेमारी अभी भी जारी है।
Jun 12 2024, 12:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k