sultanpur

Jun 12 2024, 10:45

*झाडियों में मिला महिला का शव,मचा हड़कंप,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी*
सुल्तानपुर-झाडियों में मिला महिला का शव। कुड़वार थाना क्षेत्र के सोहगौली और उत्तरदहा ग्राम सभा के नाले में मिला युवती का अज्ञात शव। ग्रामीणों की मानें तो चेहरे से महिला की नहीं हो सकी पहचान। थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी बोले घटना की जानकारी मिली है मौके पर पुलिस टीम भेजी जा रही है।

sultanpur

Jun 12 2024, 10:42

*मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने ई रिक्शे को मारी टक्कर,एक की मौत और एक गंभीर घायल*
सुल्तानपुर मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने ई रिक्शे को मारी टक्कर। हादसे में ई रिक्शा सवार महिला की मौत। रिक्शा चालक घायल, इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल। बल्दीराय थानाक्षेत्र के पूरे फत्ते भरसइया गांव की घटना।

sultanpur

Jun 12 2024, 10:33

*15 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म,पुलिस जांच में जुटी*
सुल्तानपुर-15 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म। 65 वर्षीय वृद्ध पर दुष्कर्म का आरोप। नाबालिग बच्ची को 100 रुपए का लालच देकर वृद्ध ने था बुलाया। चीखपुकार सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने वृद्ध को पकड़ा। पीड़ित बच्ची की माँ की तहरीर पर वृद्ध के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज।बल्दीराय थाना क्षेत्र का मामला।

sultanpur

Jun 11 2024, 15:33

*ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगलवार के शुभ अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने पूजन अर्चन,भंडारे का किया शुभारंभ*
सुल्तानपुर,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगलवार के शुभ अवसर पर विकास भवन के मुख्य गेट के बगल स्थित प्रेरणा कैंटीन संचालक रवि यादव की तरफ से संचालित कार्यक्रम पर पवन पुत्र श्री हनुमान जी का पूजन अर्चन कर भंडारे का किया शुभारंभ। इस अवसर पर उन्होंने भंडारे का शुभारंभ किया कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। जहां इस मौके पर जिला विकास अधिकारी अजय पांडेय समेत विकास भवन के नाजिर मनोज श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

sultanpur

Jun 11 2024, 15:20

*आपसी रंजिश में चली गोली,बीजेपी ने लगाए गंभीर आरोप,पुलिस मामले की जांच में जुटी*
सुल्तानपुर में आज आपसी रंजिश में बीजेपी नेता पर गोली चल गई। गनीमत रही कि बीजेपी नेता बाल बाल बच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है साथ ही फायरिंग के आरोपियों की तलाश में जुट गई है। दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के विनोबापुर मोहल्ले का। इसी मोहल्ले में इसौली विधानसभा के पूर्व बीजेपी प्रत्याशी ओम प्रकाश पांडेय उर्फ बजरंगी का आवास है। आज सुबह इनका बेटा और युवा बीजेपी नेता आशीष पाण्डेय उर्फ सनी घर से निकल कर अपने साले के साथ ससुराल जा रहा था। रास्ते में अपने कुछ साथियों को देख सनी ने अपनी गाड़ी रोक दी। आरोप है कि उसी दरम्यान कुछ लोग वहा पहुंचे बिना कुछ पूछे इनपर फायरिंग कर दी। इनके साले ने रोकना चाहा तो इनपर भी फायरिंग हुई। गनीमत रही की सभी बच गए।मौके पर आसपास काम में लगे श्रमिक भी फायरिंग की बात कह रहे हैं। वहीं बीजेपी नेता आशीष पाण्डेय उर्फ सनी की माने तो करीब एक दशक पूर्व इनके विद्यालय गणपत सहाय पीजी कालेज के प्राचार्य और उनके गनर की हत्या हो गई थी। इस मामले में कालेज के बाबू पर हत्या का आरोप लगा था और कोर्ट से उसे सजा भी हो गई थी। सजा होने के बाद अनिल मिश्रा की नौकरी चली गई। सनी की माने तो इधर हाईकोर्ट से जमानत पर छूटने के बाद अनिल मिश्रा लगातार पुनः कालेज में नौकरी देने का दबाव बना रहा था, जबकि सजा होने के बाद नौकरी का प्रावधान नहीं है। बीजेपी नेता पर फायरिंग की घटना जंगल में आग की तरह फैल गई। वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,फिलहाल आशीष पाण्डेय की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही कार्यवाही में जुट गई है।

sultanpur

Jun 11 2024, 14:09

*NEET लीक व दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन*
पूरे देश में डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा के रूप में ली जानेवाली नीट (NEET) परीक्षा (पूर्व में CPMT/PMT के नाम से प्रचलित) के रिज़ल्ट में सैकड़ों अभ्यर्थियों के 10 प्रतिशत नंबर आए हैं। इनमें भी एक ही परीक्षा केंद्र से कई लोगों के एक साथ 100 प्रतिशत नंबर आना, एक बड़ी धांधली की ओर संकेत करता है। भाजपा राज में परीक्षाएं अवैधानिक तरीके से प्रश्न पत्र लीक कराने,छ‌द्म लोगों से पेपर दिलवाने सेंटर की सेटिंग करवाने और रिजल्ट को मैनेज करने जैसे धंधे का रूप लेती जा रही है। अधिकतर परीक्षाओं में लगभग एक जैसा ही घपला होना कोई संयोग नहीं हो सकता। इससे देश का युवा व्यवस्था में विश्वास खोने लगा है। युवाओं की हताशा का मतलब है कि भविष्य हताश है। ये भाजपा सरकार की सबसे बड़ी नाकामियों में से एक है। इस मामले का स्वतः आप संज्ञान लें और इसके लिए दोषी लोगों को सख्त सजा देकर, भविष्य में इस प्रकार के दोहराव की किसी भी आशंका को निर्मूल करें। ये निंदनीय है। अतः आपसे निवेदन है कि जितनी जल्दी सम्भव हो इस परीक्षा को दोबारा कराने का आदेश न्यायालय के माध्यम से दें।

sultanpur

Jun 11 2024, 12:38

*पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित*
श्रीगंगानगर राजस्थान में राष्ट्रीय क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन में पदक जीतने वाले खिलाड़ी तेहमीम जहरा ने 52 किग्रा जूनियर बालिका श्रेणी में रजत पदक हासिल की या सिरौली ग्राम पोस्ट गोसाईगंज जिला सुल्तानपुर की निवासी हैं। यह अपनी ट्रेनिंग गोसाईगंज बाजार (बॉडी बार) जिम में करने जाती हैं इनके कोच मिस्टर जमशेद खान जो खुद भी यूनिवर्सिटी चैंपियन रह चुके हैं यह वही इनको ट्रेनिंग करवाते हैं आज तेहमीम जहरा सुल्तानपुर की पहली लड़की है जे नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप मे रजत पदक हासिल की है।

sultanpur

Jun 11 2024, 09:28

*आलोक के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर परिजन कर रहे प्रदर्शन,मोबाइल और सीसीटीवी फुटेज से खुल सकता है आलोक हत्या का राज*
सुल्तानपुर,आलोक की हत्या से नाराज परिजनों ने लखनऊ वाराणसी हाईवे किया जाम। कल दोपहर खेत में मिला था मृतक आलोक का छत विक्षिप्त शव। सिर और कही तो धड़ और कही। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा था पोस्टमार्टम। पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों का फूटा गुस्सा। हाईवे पर जाम लगाकर हत्यारोपी की पकड़ने की मांग। जाम लगने से लखनऊ वाराणसी हाईवे पर आवागमन हुआ बाधित। नगर कोतवाली के अमहट चौराहे पर परिजन कर रहे प्रदर्शन। जिला प्रशासन के लोग मौके पर मौजूद।

sultanpur

Jun 11 2024, 04:50

*पेड़ से टकराई बारातियों की वाहन,कई लोग घायल,अस्पताल में भर्ती*
सुल्तानपुर जनपद के कादीपुर बरात से लौट रही डीसीएम रविवार की रात पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में 20 बराती घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण सभी को अंबेडकरनगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
अंबेडकरनगर जिले के महरुआ थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के मधई के बेटे मोनू की बरात कादीपुर कोतवाली के कटसारी गांव में सभाजीत के घर आई थी। रात करीब दो बजे एक डीसीएम से 20 बराती घर लौट रहे थे। गांव की सड़क पर पहुंचने पर डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में वाहन पर सवार 20 बराती गंभीर रूप से घायल हो गए।

sultanpur

Jun 11 2024, 04:37

*डांस करने के दौरान भिड़े घराती और बाराती,हुई जमकर मारपीट,जानें क्या रही वजह*
सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर दुर्गा गांव के खरिका निषाद बस्ती में रविवार को आई बरात में द्वार-पूजा के समय हो रहे डांस के दौरान घराती व बराती आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष के लोगों ने दरवाजे पर रखीं कुर्सियों एवं अन्य सामानों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। मारपीट में करीब 10 लोग घायल हो गए। खालिसपुर दुर्गा गांव के खरिका निषाद बस्ती में रविवार को शाहपुर गांव से लड़के की बरात आई थी। देर रात लड़की पक्ष के दरवाजे पर द्वार-पूजा शुरू हो गई। इस दौरान बैंडबाजे की धुन पर डांस शुरू होते ही कुछ बात को लेकर घराती व बराती आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा कि कुछ बराती नशे में थे। दोनों तरफ से दरवाजे पर रखीं कुर्सियों से मारपीट शुरू हो गई। इस पर कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पहले डायल 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। इसके बाद भी मारपीट नहीं रुकने का नाम ही नही लिया।