Gonda

Jun 11 2024, 17:54

वादों को प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक करें निस्तारित- डीएम

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में कर-करेत्तर एवं प्रवर्तन कार्यों को लेकर संबंधित विभागों के साथ बैठक की।

जिसमें उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक राजस्व की वसूली की जाए। प्रवर्तन को लेकर उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रवर्तन की कार्रवाई को बढ़ाएं। प्रवर्तन के कार्यवाही सभी पर समान रूप से की जाए संगठित रूप से अपराधों पर लिप्त रहने वाले लोगों पर कार्रवाई कीजिए। सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

राजस्व कार्यों की समीक्षा

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त नायब तहसीलदार एवं उनके पेशकारों के साथ बैठक की। बैठक में सभी तहसीलों के कोर्ट में लंबित वादों की समीक्षा तहसीलवार सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों से की।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने तहसीलों में लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा प्रतिदिन की जाए तथा कोर्ट में लंबित वादों के निस्तारण को प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारित करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि आप सभी लोग अपने कोर्ट में प्रतिदिन बैठकर अधिक से अधिक वादों की सुनवाई करके नियमानुसार निस्तारण करें, इसमें किसी के स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वहीं बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक वादों का नियमानुसार निस्तारण करके समय से उसकी फीडिंग पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी चन्द्र शेखर, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उपजिलाधिकारी गोंडा सदर, मनकापुर तथा करनैलगंज, अपर उपजिलाधिकारी राजीव मोहन सक्सेना, अपर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार, डिप्टी कलेक्टर नेहा मिश्रा, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, शैलेन्द्र त्रिपाठी, जिला आबकारी अधिकारी, सहित सभी संबंधित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Gonda

Jun 11 2024, 17:33

पुलिस द्वारा महिला के साथ अश्लील हरकत करने व उसके साथ मारपीट करने के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना को0 देहात पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-265/24, धारा 498ए,354,506,376,323,504,494,120बी भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त चन्द्रशेखर तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 06.06.2024 को थाना को0 देहात में पीड़िता द्वारा तहरीर दी गयी कि उसके साथ उसके ससुरालजनों द्वारा अश्लील हरकत करते हुए उसके साथ मारपीट की गई है। पीड़िता की तहरीर पर थाना को0 देहात में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था।

जिसकी विवेचना उ0नि0 उमेश सिंह द्वारा की जा रही थी। विवेचना के दौरान दोषी पाए आरोपी अभिुयक्त चन्द्रशेखर तिवारी को आज दिनांक 11.06.2024 को थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा ग्राम मधईपुर पोस्ट संगम विशुनपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।

Gonda

Jun 11 2024, 17:33

डीएम ने शहर में भ्रमण कर जानी शहर की समस्याएं

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मंगलवार को शहर के आवास विकास कालोनी में नाला सफाई एवं जलनिकासी की समस्या का भ्रमण किया।

इस दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका गोण्डा संजय कुमार मिश्र को निर्देश दिये हैं कि शहर के आवास विकास कालोनी, सिंचाई विभाग, बस अड्डा चौराहा, गुरु नानक चौराहा व अन्य सभी वार्डों के नालियों की सफाई एवं जलनिकासी की समस्याओं का समाधान बरसात से पहले सही कराना सुनिश्चित करें। ताकि बरसात के समय पर शहर में जलनिकासी की समस्या का सामना न करना पड़े।

डीएम ने वहां मौजूद ईओ को निर्देश दिए हैं कि बरसात से पहले सभी छोटी बड़ी नाली व नालों की साफ-सफाई करा ली जाए जिससे कि बरसात के समय कहीं भी जलभराव की समस्या ना हो। इस दौरान कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। इस मौके पर डीएम ने आमजन मौके पर वार्ता कर वहां की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोंडा, संदीप तिवारी खाद्य एवं सफाई निरीक्षक नगरपालिका गोण्डा, फराज अहमद स्वास्थ्य लिपिक नगरपालिका गोण्डा सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Gonda

Jun 11 2024, 17:02

दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर हनुमान जी का पूजन करके प्रसाद वितरण किया गया

मनकापुर( गोंडा) ।ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगलवार को मनकापुर और आसपास के हनुमान मंदिरों पर भक्तों द्वारा हनुमान जी महाराज का भजन कीर्तन, पूजन हवन और प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

रेलवे स्टेशन चौराहे पर बाबा बागेश्वर हनुमान मंदिर पर मानस मंगल दल सेवा समिति एवं बाल सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह 10:00 बजे से पूजन हवन आरती के उपरांत प्रसाद वितरण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया, जो शाम तक निरंतर चलता रहा।

लंगूर बाबा मंदिर रेलवे स्टेशन पर हनुमान जी का पूजन हवन एवं प्रसाद वितरण आयोजित किया गया। दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर हनुमान जी का पूजन करके प्रसाद वितरण किया गया।

इसके अलावा मनकापुर में भानगढ़ देवी मंदिर, पुरानी सब्जी मंडी चौक बाजार आदि स्थलों पर जेठ माह के तीसरे बड़े मंगलवार को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मानस मंगल दल सेवा समिति के आर के नारद, रवि मोदनवाल, पाटन सोनी, हर्षित यादव, अंश गुप्ता, दुर्गा भट्ट, गोपाल मोदनवाल, मुकेश चोबे, अमरदीप, राजदीप, आदेश सिंह प्रसाद वितरण में शामिल रहे।

Gonda

Jun 11 2024, 15:42

पुलिस चौकी हथियागढ़ मे हनुमान भक्तों को किया गया प्रसाद वितरण

बभनजोत(गोण्डा): ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर छपिया थाना क्षेत्र के हथियागढ़ चौकी स्थित हनुमान मंदिर पर बजरंगबली का पूजा अर्चना किया गया इसके बाद हनुमान भक्तों ने मसकनवा-गौरा चौकी रोड से आ जा रहे राहगीरों को चौकी प्रभारी सुरेश कुमार यादव ग्राम प्रधान अरविंद शर्मा ,अर्जुन यादव ने पूरी ,सब्जी बूंदी हलवे का प्रसाद बांटा गया।

बड़े मंगल पर हनुमान मंदिर में पूजन-अर्चन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। वहीं क्षेत्र के कौवागढ़ ,गौरा चौकी,मसकनवा हनुमान मंदिरों को बिजली की रंग-बिरंगी झालरों और फूलों से सजाया गया। दिन भर पूरा शहर बजरंगबली के जयकारों से गूंजता रहा। मोकलपुर ,सिंगारघाट, तेजपुर, हथिनी, दौलतपुर माफी ग्रामीण क्षेत्रों के हनुमान मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस मौके पर मलखा कनौजिया, शैलेंद्र यादव, तेज नारायण गुप्ता,बिजेंद्र यादव, सूरज गौड़,अमलेश वर्मा, आशीष चौहान,बबलू तिवारी, सुनील निषाद, शिवपूजन वर्मा,इरफान खान,अवध नरायन यादव, नजीर मोहम्मद अरविंद यादव, छोटू यादव, पप्पू शुक्ल, रामकुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

Gonda

Jun 10 2024, 20:21

जनपद न्यायाधीश, डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण

गोण्डा । सोमवार को जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वहां पर कैदियों से वार्ता की तथा उन्हें जेल में दी जा रही सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कारागार अस्पताल में जाकर वहां पर भर्ती कैदियों से मुलाकात किया, साथ ही सभी भर्ती कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।

जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी तथा एसपी ने स्वयं विभिन्न बैरकों, अस्पताल, भोजनालय, भंडार कक्ष, पुस्तकालय आदि का निरीक्षण किया तथा संबंधित को निर्देश दिए कि जेल में जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। इसके साथ ही ऐसे कैदी जिनके पास वकील नहीं है उनके लिए सरकारी वकील का भी प्रबंध कराया जाय। जेल में निरुद्ध कैदियों का बराबर मेडिकल चेकअप कराने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सीजेएम, जेल अधीक्षक, डिप्टी जेलर, जेल डॉक्टर अखण्ड प्रताप सिंह, नगर कोतवाल राजेश सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Gonda

Jun 10 2024, 20:18

छात्र का संदिग्ध परिस्थितियों में अयोध्या में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव

नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के खड़ौआ गांव निवासी छात्र का संदिग्ध परिस्थितियों में अयोध्या में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव। परिजनों ने हत्या की अशंका जताई। मिली जानकारी अनुसार सोमवार को थाना क्षेत्र के खड़ौआ गांव निवासी अमर प्रताप शर्मा उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र राम कुमार अयोध्या में रह कर पढ़ाई कर कर रहा था।वह साकेत महाविद्यालय में स्नातक का छात्र था। रविवार की रात्रि में उदया चौराहे के पास रेलवे क्रासिंग के समीप रेलवे ट्रैक पर अमर प्रताप शर्मा का शव पाया गया।

अयोध्या पुलिस ने शव की पहचान करने के बाद परिजनों को घटना की सूचना सोमवार भोर मे परिजनो को दी। सूचना मिलते ही परिवार सहित गांव मे कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या की अशंका जताई है।इस घटना के बाबत प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी है।मामला अयोध्या क्षेत्र का है।

Gonda

Jun 10 2024, 17:56

ग्राम प्रधानों ने 05 सूत्रीय ज्ञापन बीडीओ को सौंपा।

नवाबगंज (गोण्डा)। खंड विकास कार्यालय पर सोमवार को क्षेत्रीय प्रधान और प्रधान प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित 05 सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी विजयकांत मिश्रा को सौंपा साथ ही मांगे ना पूरी होने पर धरना और भूख हड़ताल करने की चेतावनी भी दी है।

दरअसल पंचायती राज विभाग द्वारा जारी किए गए नये शासनादेश के तहत ग्राम पंचायतों में एक नियत अवधि के लिए मानदेय पर नियुक्त पंचायत सहायक /डाटा इंट्री आपरेटर को पंचायत गेटवे साफ्टवेयर में फेस रिकाग्निशन तकनीक एवं क्यू आर कोड वेरीफिकेशन को एकीकृत कर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से पंचायत सचिवालय में लगे कम्प्यूटर सिस्टम से भुगतान करने के लिए अधिकृत किया गया है।

इस शासनादेश से आक्रोशित ग्राम प्रधानों और प्रतिनिधियों ने मांग की है कि पंचायत सहायकों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर हुई है जिसकी अधिकतम सीमा 03 वर्ष हैं। पंचायत सहायकों का चयन मेरिट के आधार पर किया गया है जिन्हे कोई तकनीकी ज्ञान नहीं है इसलिए पंचायत सहायकों को भुगतान की प्रक्रिया में शामिल ना किया जाये।

पंचायत में होने वाले भुगतान की जिम्मेदारी प्रधान और सचिव की होती है कोई भी वित्तीय अनियमितता होने कारवाई भी प्रधान और सचिव पर होती है।

ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर भुगतान के लिए सचिव एवं ग्राम प्रधान की प्रोफाइल और लागिन पंचायत सहायक द्वारा किया जान अव्यवहारिक एवं अनुचित है।

प्रधानों ने कहा कि भुगतान संबंधित प्रक्रिया में किसी भी रूप में पंचायत सहायकों का दखल उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ है यदि शासनादेश को जल्द ही निरस्त नहीं किया गया तो भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

इस दौरान प्रधान लालजी सिंह, निर्मला देवी , दुर्गावती, रुद्र प्रताप सिंह, दुर्गा सिंह, कुलदीप सिंह, श्याम बाबू शुक्ला, चिंतामणी तिवारी, इंद्र भूषण पाठक रंगेश पांडेय रिशू सिंह अनिमेष सिंह सहित विभिन्न गांवों के प्रधान एंव प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

Gonda

Jun 10 2024, 16:59

पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों पर चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान

गोण्डा। आज पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद गोण्डा में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

पुलिस बल द्वारा गस्त कर बैंक, एटीएम, पेट्रोल पम्प, गैस एजेन्सी, सर्राफा बाजार, ग्राहक सेवा केन्द्रों व उनके आस-पास संदिग्ध अनावश्यक खड़े व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की गयी। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जहां महिलाओं की उपस्थिति अधिक है वहां महिला पुलिस कर्मियों द्वारा पुलिस बल के साथ पेट्रोलिंग की गई।

Gonda

Jun 10 2024, 16:52

जनपद गोंडा में दूर-दराज के गांवों में लगेगी "ग्राम चौपाल

गोण्डा। मुख्यमंत्री जी की सुशासन नीति के तहत जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती नेहा शर्मा ने 'गांव की समस्या, गांव में समाधान' की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। जनपद गोण्डा के दूर-दराज क्षेत्रों में स्थित गांवों में एक बार फिर " ग्राम चौपाल" लगेगी। इसकी शुरुआत आगामी 21 जून से की जाएगी।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की ओर से सोमवार को इसका कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

इन चौपालों में तहसील, विकासखण्ड एवं समस्त संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही, संबंधित थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी को ग्राम में चिन्हित भूमि विवाद रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, एचएस रजिस्टर तथा ग्राम में घटित बड़ी घटनाओं की सूचना के साथ अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामों में चौपाल का आयोजन सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक ग्राम पंचायत में स्थित विद्यालयों/पंचायत भवनों अथवा अन्य शासकीय भवन में किया जाएगा।

बता दें, जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जून 2023 में जनपद की कमान संभाली थी। जनपद की ग्रामीण जनता से सीधा संवाद स्थापित करने हेतु उन्होंने ग्राम चौपाल की शुरुआत की और खुद गांवों में जाकर जनशिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया। इस पहल की सफलता को देखते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने एक बार फिर गांव -गांव जाकर जनशिकायतों को सुनने और उनका निस्तारण करने का फैसला लिया है।

चौपाल से पहले कर लें परीक्षण

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, खण्ड विकास अधिकारीगण तथा सोशल सेक्टर के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह चौपाल हेतु प्रस्तावित तिथि से पूर्व चयनित ग्रामों का स्वयं भ्रमण कर लें। जनसमस्याओं की जानकारी कर लें तथा उनका अभिलेखीकरण करते हुए समयबद्ध रुप से निस्तारण करायें।

यह है ग्राम चौपाल का कार्यक्रम

21 जून 2024 : झंझरी विकासखण्ड

ग्राम पंचायत : पूरे शिवाबख्तावर, बनवरिया, मथुरा चौबे, कपूरपुर, पथवलिया, मुसौली

25 जून 2024 : पण्डरीकृपाल

ग्राम पंचायत : मलारी, खैरा, इन्द्रापुर, गिलौली, तारी परसोहिया, दरियापुर हरदोपट्टी

28 जून 2024 : मुजेहना

ग्राम पंचायत : उज्जैनीकला, शुक्लपुर, जैतापुर, परसिया पंडित, कौरहे, कोल्हुवा

02 जुलाई 2024 : रूपईडीह

ग्राम पंचायत : माथेडीह (देवरिया कलां), भवानीपुर उपध्याय, वीरपुर झलहिया, खरगूपुर इमिलिया, बेलवा बाजार

05 जुलाई 2024 : इटियाथोक

ग्राम पंचायत : हरैयाझूम्मन, बगाही, अहिरौलिया, पूरेपंडितबृन्दावन, पारासराय

09 जुलाई 2024 : मनकापुर

ग्राम पंचायत : भिटौरा, पटीठ, पंडितपुर, सिसवा, मऊ, मिश्रौलिया गोसाई

12 जुलाई 2024 : बभनजोत

ग्राम पंचायत : पिपरा बारा खां, सबना, घारीघाट, अगया बुजुर्ग, कूकनगरग्रन्ट

16 जुलाई 2024 : छपिया

ग्राम पंचायत : तेजपुर, धानेपुर, खपरीपारा, चटकनवा, पिपराखुर्द, बहिराडीहा

19 जुलाई 2024 : कर्नलगंज

ग्राम पंचायत : नरायनपुर माझा, कटरा शहवाजपुर, सकरौरा ग्रामीण, जहगिरवॉ, चगेरिया, कोनहटा

23 जुलाई 2024 : कटराबाजार

ग्राम पंचायत : रामापुर, भदैया, चौदहा मेटुकहा, देवापसिया, सेहरिया कला

26 जुलाई 2024 : हलधरमऊ

ग्राम पंचायत : बालपुरहजारी, हरसिंहपुर, गुरसड़ा, चौरी, कोंचाकासिमपुर

30 जुलाई 2024 : परसपुर

ग्राम पंचायत : कटैला, डेहरास, पुरैना, चरहुआ, परसपुर, बलमत्थर,

02 अगस्त 2024 : तरबगंज

ग्राम पंचायत : करनीपुर, बैरिहा, सिगहाचन्दा, काशीपुर, पथार, सेझिया

06 अगस्त 2024 : नवाबगंज

ग्राम पंचायत : तुलसीपुरमाझा, उमरिया, शाहपुर, कोल्हमपुर इमाम, बहादुर

09 अगस्त 2024 : वजीरगंज

ग्राम पंचायत : अचलपुर, अशोकपुर टिकिया, बनघुसरा, खिरिया, चन्दापुर

13 अगस्त 2024 : बेलसर

ग्राम पंचायत : धनईपटटी, सिंहपुर, अमदही, खमरौनी, पकवानगॉव