Gonda

Jun 10 2024, 20:18

छात्र का संदिग्ध परिस्थितियों में अयोध्या में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव

नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के खड़ौआ गांव निवासी छात्र का संदिग्ध परिस्थितियों में अयोध्या में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव। परिजनों ने हत्या की अशंका जताई। मिली जानकारी अनुसार सोमवार को थाना क्षेत्र के खड़ौआ गांव निवासी अमर प्रताप शर्मा उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र राम कुमार अयोध्या में रह कर पढ़ाई कर कर रहा था।वह साकेत महाविद्यालय में स्नातक का छात्र था। रविवार की रात्रि में उदया चौराहे के पास रेलवे क्रासिंग के समीप रेलवे ट्रैक पर अमर प्रताप शर्मा का शव पाया गया।

अयोध्या पुलिस ने शव की पहचान करने के बाद परिजनों को घटना की सूचना सोमवार भोर मे परिजनो को दी। सूचना मिलते ही परिवार सहित गांव मे कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या की अशंका जताई है।इस घटना के बाबत प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी है।मामला अयोध्या क्षेत्र का है।

Gonda

Jun 10 2024, 17:56

ग्राम प्रधानों ने 05 सूत्रीय ज्ञापन बीडीओ को सौंपा।

नवाबगंज (गोण्डा)। खंड विकास कार्यालय पर सोमवार को क्षेत्रीय प्रधान और प्रधान प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित 05 सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी विजयकांत मिश्रा को सौंपा साथ ही मांगे ना पूरी होने पर धरना और भूख हड़ताल करने की चेतावनी भी दी है।

दरअसल पंचायती राज विभाग द्वारा जारी किए गए नये शासनादेश के तहत ग्राम पंचायतों में एक नियत अवधि के लिए मानदेय पर नियुक्त पंचायत सहायक /डाटा इंट्री आपरेटर को पंचायत गेटवे साफ्टवेयर में फेस रिकाग्निशन तकनीक एवं क्यू आर कोड वेरीफिकेशन को एकीकृत कर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से पंचायत सचिवालय में लगे कम्प्यूटर सिस्टम से भुगतान करने के लिए अधिकृत किया गया है।

इस शासनादेश से आक्रोशित ग्राम प्रधानों और प्रतिनिधियों ने मांग की है कि पंचायत सहायकों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर हुई है जिसकी अधिकतम सीमा 03 वर्ष हैं। पंचायत सहायकों का चयन मेरिट के आधार पर किया गया है जिन्हे कोई तकनीकी ज्ञान नहीं है इसलिए पंचायत सहायकों को भुगतान की प्रक्रिया में शामिल ना किया जाये।

पंचायत में होने वाले भुगतान की जिम्मेदारी प्रधान और सचिव की होती है कोई भी वित्तीय अनियमितता होने कारवाई भी प्रधान और सचिव पर होती है।

ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर भुगतान के लिए सचिव एवं ग्राम प्रधान की प्रोफाइल और लागिन पंचायत सहायक द्वारा किया जान अव्यवहारिक एवं अनुचित है।

प्रधानों ने कहा कि भुगतान संबंधित प्रक्रिया में किसी भी रूप में पंचायत सहायकों का दखल उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ है यदि शासनादेश को जल्द ही निरस्त नहीं किया गया तो भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

इस दौरान प्रधान लालजी सिंह, निर्मला देवी , दुर्गावती, रुद्र प्रताप सिंह, दुर्गा सिंह, कुलदीप सिंह, श्याम बाबू शुक्ला, चिंतामणी तिवारी, इंद्र भूषण पाठक रंगेश पांडेय रिशू सिंह अनिमेष सिंह सहित विभिन्न गांवों के प्रधान एंव प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

Gonda

Jun 10 2024, 16:59

पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों पर चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान

गोण्डा। आज पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद गोण्डा में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

पुलिस बल द्वारा गस्त कर बैंक, एटीएम, पेट्रोल पम्प, गैस एजेन्सी, सर्राफा बाजार, ग्राहक सेवा केन्द्रों व उनके आस-पास संदिग्ध अनावश्यक खड़े व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की गयी। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जहां महिलाओं की उपस्थिति अधिक है वहां महिला पुलिस कर्मियों द्वारा पुलिस बल के साथ पेट्रोलिंग की गई।

Gonda

Jun 10 2024, 16:52

जनपद गोंडा में दूर-दराज के गांवों में लगेगी "ग्राम चौपाल

गोण्डा। मुख्यमंत्री जी की सुशासन नीति के तहत जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती नेहा शर्मा ने 'गांव की समस्या, गांव में समाधान' की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। जनपद गोण्डा के दूर-दराज क्षेत्रों में स्थित गांवों में एक बार फिर " ग्राम चौपाल" लगेगी। इसकी शुरुआत आगामी 21 जून से की जाएगी।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की ओर से सोमवार को इसका कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

इन चौपालों में तहसील, विकासखण्ड एवं समस्त संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही, संबंधित थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी को ग्राम में चिन्हित भूमि विवाद रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, एचएस रजिस्टर तथा ग्राम में घटित बड़ी घटनाओं की सूचना के साथ अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामों में चौपाल का आयोजन सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक ग्राम पंचायत में स्थित विद्यालयों/पंचायत भवनों अथवा अन्य शासकीय भवन में किया जाएगा।

बता दें, जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जून 2023 में जनपद की कमान संभाली थी। जनपद की ग्रामीण जनता से सीधा संवाद स्थापित करने हेतु उन्होंने ग्राम चौपाल की शुरुआत की और खुद गांवों में जाकर जनशिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया। इस पहल की सफलता को देखते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने एक बार फिर गांव -गांव जाकर जनशिकायतों को सुनने और उनका निस्तारण करने का फैसला लिया है।

चौपाल से पहले कर लें परीक्षण

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, खण्ड विकास अधिकारीगण तथा सोशल सेक्टर के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह चौपाल हेतु प्रस्तावित तिथि से पूर्व चयनित ग्रामों का स्वयं भ्रमण कर लें। जनसमस्याओं की जानकारी कर लें तथा उनका अभिलेखीकरण करते हुए समयबद्ध रुप से निस्तारण करायें।

यह है ग्राम चौपाल का कार्यक्रम

21 जून 2024 : झंझरी विकासखण्ड

ग्राम पंचायत : पूरे शिवाबख्तावर, बनवरिया, मथुरा चौबे, कपूरपुर, पथवलिया, मुसौली

25 जून 2024 : पण्डरीकृपाल

ग्राम पंचायत : मलारी, खैरा, इन्द्रापुर, गिलौली, तारी परसोहिया, दरियापुर हरदोपट्टी

28 जून 2024 : मुजेहना

ग्राम पंचायत : उज्जैनीकला, शुक्लपुर, जैतापुर, परसिया पंडित, कौरहे, कोल्हुवा

02 जुलाई 2024 : रूपईडीह

ग्राम पंचायत : माथेडीह (देवरिया कलां), भवानीपुर उपध्याय, वीरपुर झलहिया, खरगूपुर इमिलिया, बेलवा बाजार

05 जुलाई 2024 : इटियाथोक

ग्राम पंचायत : हरैयाझूम्मन, बगाही, अहिरौलिया, पूरेपंडितबृन्दावन, पारासराय

09 जुलाई 2024 : मनकापुर

ग्राम पंचायत : भिटौरा, पटीठ, पंडितपुर, सिसवा, मऊ, मिश्रौलिया गोसाई

12 जुलाई 2024 : बभनजोत

ग्राम पंचायत : पिपरा बारा खां, सबना, घारीघाट, अगया बुजुर्ग, कूकनगरग्रन्ट

16 जुलाई 2024 : छपिया

ग्राम पंचायत : तेजपुर, धानेपुर, खपरीपारा, चटकनवा, पिपराखुर्द, बहिराडीहा

19 जुलाई 2024 : कर्नलगंज

ग्राम पंचायत : नरायनपुर माझा, कटरा शहवाजपुर, सकरौरा ग्रामीण, जहगिरवॉ, चगेरिया, कोनहटा

23 जुलाई 2024 : कटराबाजार

ग्राम पंचायत : रामापुर, भदैया, चौदहा मेटुकहा, देवापसिया, सेहरिया कला

26 जुलाई 2024 : हलधरमऊ

ग्राम पंचायत : बालपुरहजारी, हरसिंहपुर, गुरसड़ा, चौरी, कोंचाकासिमपुर

30 जुलाई 2024 : परसपुर

ग्राम पंचायत : कटैला, डेहरास, पुरैना, चरहुआ, परसपुर, बलमत्थर,

02 अगस्त 2024 : तरबगंज

ग्राम पंचायत : करनीपुर, बैरिहा, सिगहाचन्दा, काशीपुर, पथार, सेझिया

06 अगस्त 2024 : नवाबगंज

ग्राम पंचायत : तुलसीपुरमाझा, उमरिया, शाहपुर, कोल्हमपुर इमाम, बहादुर

09 अगस्त 2024 : वजीरगंज

ग्राम पंचायत : अचलपुर, अशोकपुर टिकिया, बनघुसरा, खिरिया, चन्दापुर

13 अगस्त 2024 : बेलसर

ग्राम पंचायत : धनईपटटी, सिंहपुर, अमदही, खमरौनी, पकवानगॉव

Gonda

Jun 10 2024, 16:50

गांव के लड़के का आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन होने पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त

मनकापुर(गोंडा) इलाके के एक गांव के लडके का आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन होने पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है और लोग परिजन को बधाईयां देने का तांता लगा है।

मनकापुर क्षेत्र ज्ञानीपुर रामप्रसाद गांव के रहने वाले श्रीकांत धर दिवेद्वी के लड़के अनुराग द्विवेदी ने आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन होने पर जिले का मान बढ़ाया ट्रेनिंग के बाद अनुराग द्विवेदी को मणिपुर के इम्फाल में तैनाती मिली है । उनके पिता श्रीकांतधर द्विवेदी जो कि भूतपूर्व सैनिक है और वर्तमान में जिला मुख्यालय पर इंडियन बैंक में गार्ड के पद पर तैनात है और माता माधुरी द्विवेदी गृहणी है।

बहन शिवांगी द्विवेदी जिला मुख्यालय पर स्थित ओएन पान्डेय के यहां वीएमएलएस का कोर्स कर रही है और अनुराग द्विवेदी प्रारम्भिक पढाई गांव में और व हाई स्कूल इंटर सैनिक स्कूल घोडाघाट

नैनीताल मे किया पिता ने बताया कि अनुराग द्विवेदी का मन शुरु से ही सेना के प्रति विशेष लगाव बचपन से ही था और सन 2020 में 12वीं अध्ययनरत रहते हुए प्रथम प्रयास में यूपीएससी द्वारा संचालित एनडीए की परीक्षा को उत्तीर्ण किया था इसके बाद तीन साल का प्रशिक्षण एनडीए खड़कवासला पुणे से किया व एक वर्ष का विशेष प्रशिक्षण इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून से प्राप्त किया।

देहरादून के इंडियन मिलिट्री अकादमी में पासिंग आउट परेड के बाद देश को 355 जांबाज सैन्य अधिकारी मिले हैं बच्चा का आर्मी में चयन होने निज आवास पर ग्राम प्रधान विजय द्विवेदी रवि कांत द्विवेदी राम उजागर द्विवेदी अमित कुमार सिह अवधेश कुमार राम कुमार यादव सज्जन प्रसाद आदि लोगो द्वारो मुह मीठा करा कर बधाई दिया ।

Gonda

Jun 10 2024, 16:15

कीर्ति वर्धन सिंह राजा भैया को मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री बनाए जाने पर जनपद वासियों में खुशी की लहर

मनकापुर (गोंडा)

Gonda

Jun 10 2024, 13:29

गोंडा जिले के सात दर्शनार्थी जम्मू में आतंकी हमले का हुए शिकार

गोंडा। जिले के सात दर्शनार्थी भी जम्मू के रियासी में हुए आतंकी हमले का शिकार हुए हैं। सुकून की बात ये है कि इनमें किसी को दहशतगर्दों की गोली नहीं लगी, बल्कि बस पलटने से ये सभी जख्मी हो गये। सभी घायलों का उपचार जम्मू के शासकीय चिकित्सालय में चल रहा है। बस में सवार होकर श्रद्धालु मां वैष्णो देवी का दर्शन करने के बाद रियासी जिले में शिवखोड़ी का दर्शन करके वापस लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक हमला हो गया। वहीं आतंकी हमले में शिकार की सूचना मिलने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह भी सक्रिय हो गये। उन्होंने जम्मू प्रशासन से बात कर बेहतर उपचार की गुजारिश की। इसके अलावा देवी प्रसाद गुप्ता के भाई हनुमान के मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल करके पूरी मदद का भरोसा दिलाया।

गोंडा के छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भिखारीपुर गांव में देर रात सबको हैरान कर देने वाली सूचना आई। हनुमान प्रसाद गुप्ता के मोबाइल फोन पर जम्मू पुलिस ने सूचना दी कि आपके भाई देवी प्रसाद गुप्ता और उनके परिजन हादसे में घायल हो गये हैं। सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। बुजुर्ग मां और पिता रोने लगे। पड़ोसियों ने एकत्रित होकर उन्हें हिम्मत से काम लेने की सलाह दी। 

हनुमान ने बताया कि देवी प्रसाद गुप्ता, उनकी पत्नी नीलम गुप्ता, बेटा प्रिंस और बेटी पलक वैष्णो देवी के दर्शन करने जम्मू गये थे। उनके साथ वजीरगंज के खिरिया मझगवां निवासी राजेश गुप्ता और उनकी पत्नी बिट्टन देवी के अलावा मनकापुर गायत्रीनगर के रहने वाले मित्र राजेश राय भी थे। बिट्टन देवी प्रसाद की बहन और राजेश गुप्ता बहनोई हैं। 

मसकनवा-बभनान मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास देवी प्रसाद किराना की दुकान चलाते हैं। उनके पिता सूर्यनाथ गुप्ता ने बताया कि देवी प्रसाद से जब फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया हम लोगों को गोली नहीं लगी है। बस के ड्राइवर को आतंकियों की गोली लग गई थी, जिसके चलते अनियंत्रित होकर बस खाईं में जा गिरी और हम सभी जख्मी हो गये। सबको इलाज के लिए जम्मू लाया गया है।

Gonda

Jun 09 2024, 16:45

गोंडा भाजपा सांसद कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया प्रतिनिधि कमलेश ने बैठक कर सुनी जनसमस्या, जल्द निस्तारण का दिया भरोसा

नवाबगंज (गोंडा)।गोंडा भाजपा सांसद राजा भैया जीत के तुरंत बाद एक्शन मे आ गये है उन्होंने अपने चुनावी वादे को पुरा करने के वादे के अनुसार अपने प्रतिनिधि कमलेश पांडेय को लिदेहना ग्रंट गांव मेभेजककर उनकी समस्याओं को सुना दो घंटे की कडी मशक्कत बाद उन्होंने सभी को जल्द निराकरण काभरो सा दिया है प्रतिनिधि को अपने बीच पाकर लोग काफी खुश नजर आये। क्षेत्र के इस गांव के भोले-भाले ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि से अपना सुख-दुख साझा किया।

मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के लिदेहना ग्रंट गांव जो कि गोंडा लोकसभा के मनकापुर विधानसभा अन्तर्गत आता है इस गांव मे चुनाव दौरान लोगों ने राशन मे गडबडी की शिकायत की थी तब राजा भैया ने लोगों को आश्वासन दिया था कि चुनाव के चंद दिन मे ही आपके मामले का निराकरण होगा या मै आऊंगा या मेरे प्रतिनिधि चूंकि राजा भैया का आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना और वह राज्य मंत्री बनाये जा रहे थे इसलिए अपने जनप्रतिनिधि कमलेश पांडेय को गांव मे भेजा जहा पर उन्होंने गांव के लोगों से समस्या को सुना गांव मे समिति के सचिव भीम सिंह सेवानिवृत्त हो चुके हैं लेकिन आज भी वह अपने बेटे बृजेश के साथ राशन वितरण कर रहे हैं।

गांव के युवा भाजपा नेता सर्वेश सिंह ने बताया कि गांव वालों के भोलेपन का लाभ उठाते हुए राशन वितरण में पिता-पुत्र द्वारा व्यापक धांधली, घटतौली की जाती रही है। विरोध जताने पर दोनो लोग मारपीट और अभद्रता पर उतारू हो जाते हैं। बुजुर्ग हजारी लाल ने बताया कि पिता-पुत्र द्वारा वितरण सूची में भी हेरफेर करके गांव की दर्जनों बुजुर्ग एवं विधवा महिलाओं का नाम कटवा दिया गया है। सर्वेश ने समिति द्वारा वितरित किए जाने वाले उर्वरक एवं बीज के वितरण, गेंहू और धान की खरीद-फरोख्त में भी पिता-पुत्र द्वारा भारी अनियमितता किये जाने की बात कही है। गांव की पूजा ने 2000, शीला ने 1000 , गौरा देवी ने 1000 , लाजपती, गीता ने सचिव को 1500 रूपये राशन कार्ड बनवाने के नाम पर वसूलने का आरोप सचिव और उसके बेटे पर लगाया है। गांव की बुजुर्ग महिला ने सांसद प्रतिनिधि को बताया कि बाबा गयादीन गैस एंजेसी पर बना उसके नाम का कनेक्शन कैसे एजेंसी के कर्मियों ने बेच डाला और उससे अंगूठा भी लगवा लिया। गैस चूल्हा, सिलेंडर ना मिलने से मायूस बुजुर्ग महिला ने सांसद प्रतिनिधि से हाथ जोड़कर कर कहा कि साहब हमरौ सुनवाई कै लेव गैस दिलाय देव ।

सांसद प्रतिनिधि ने धैर्यपूर्वक लगभग 02 घंटे लोगों की समस्याएं सुनी और डायरी में नोट की। उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं के लिए दोषी लोगों को बख्शा नहीं जायेगा। वह स्वयं सचिव और उसके बेटे द्वारा की गई अवैध वसूली एंव राशन वितरण में की गई धांधली की शिकायत जिलाधिकारी से करेंगे। सांसद से बात कर सभी समस्याओं का समाधान कराया जायेगा।इस दौरान मौजूद पूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार से जब इन सभी आरोपों एंव धांधली के बारे में पूछा गया तो वह कोई जवाब नहीं दे सके। महिलाओं से अवैध वसूली और गैस कनेक्शन ना मिलने की समस्या के बारे में पूंछने पर उन्होंने मुंह छुपाते हुए कहा कि सभी बातों का जवाब डीएसओ देंगे।इस मौके पर गांव प्रधान प्रतिनिधि गिरधारी लाल चौहान भाजपा नेता सत्येंद्र श्रीवास्तव रतनदेव तिवारी पिंकू शुक्ला, गिरजाशंकर पांडेय अखिलेश त्रिपाठी, अंकित सिंह गौरव सिंह सहित तमाम गांव के लोग मौजूद रहे।

Gonda

Jun 08 2024, 20:19

*खेत खलिहान की भूमि की पैमाइश राजस्व टीम ने की*

गोंडा- क्षेत्र के मैनपुर गांव में खेत खलिहान की भूमि की पैमाइश राजस्व टीम द्वारा की गई। मौके पर निर्माण का काम खेत खलिहान की भूमि पर नही पायी गयी है। इस मौके पर गांव प्रधान भी मौजूद रहे।

मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के मैनपुर गांव रहने वाले युवक संदीप दुबे एक जमीन पर निर्माण काम कराया जा रहा था इस निर्माण को लेकर गांव के एक व्यक्ति ने हल्का लेखपाल से शिकायत की युवक द्वारा खेत खलिहान भूमि पर कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है इस शिकायत के बाबत हल्का लेखपाल दिनेश यादव ने उपजिलाधिकारी तरबगंज से पत्र लिखकर पैमाइश की मांग की तहसील से एक राजस्व टीम का गठन किया गया जिसमे लेखपाल संदीप यादव सुरेश कुमार राम नरायन बिंद रमेश त्रिपाठी व कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज शेषनाथ पांडेय मय टीम मौजूद रहे इस पैमाइश के बाद हल्का लेखपाल दिनेश यादव ने बताया कि पैमाइश के दौरान शिकायत गलत पायी गयी निर्माण खेत खलिहान की भूमि से कुछ दूरी पर हो रहा था।

Gonda

Jun 08 2024, 20:14

*पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर सुनीं जनता की समस्याएं*

गोण्डा- आज शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में थानों में आयोजित समाधान दिवस में जनता की जनसमस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण शत्-प्रतिशत निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारी अपने अपने सर्किल व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया। समस्त थानों से कुल 105 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए 08 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया शेष राजस्व संबंधित मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर निस्तारण हेतु मौके पर भेजा गया

*इस दौरान राजस्व एवं पुलिस के अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।