Sambhal

Jun 10 2024, 17:13

पद यात्रा निकालकर इंडिया गठबंधन को जनता द्वारा दिया गया प्रचंड बहुमत का जताएंगे आभार

सम्भल। जिला शहर कांग्रेस कार्यालय आलम सराय में जिला शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है जिसमें 11 जून 2024 से 15 जून 2024 तक विधानसभा वार धन्यवाद यात्रा के संबंध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी प्रदेश सचिव चौधरी सुखराज सिंह मौजूद रहे।

प्रेस वार्ता में प्रदेश के महासचिव मुख्य अतिथि आदरणीय सचिन चौधरी जी ने कहा की संभल जिले में आने वाली चारों विधानसभाओं चंदौसी, संभल, असमोली एवं गिन्नौर में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण पदयात्रा निकालकर 2024 के चुनाव में इंडिया गठबंधन को जनता द्वारा दिया गया प्रचंड बहुमत का आभार व्यक्त करने के लिए धन्यवाद पदयात्रा करेंगे तथा लोगों से संवाद करेंगे संभल प्रभारी चौधरी सुखराज ने कहा की धन्यवाद यात्रा संभल में 12 जून, चंदौसी में 13 जून, गन्नौर में 14 जून तथा असमोली विधानसभा में 15 जून को संपन्न की जाएगी सभी पदाधिकारी गण प्रत्याशी गण एवं कार्यकर्ता धन्यवाद पदयात्रा को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग प्रदान करेंगे।

जिला अध्यक्ष विजय शर्मा तथा शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद ने प्रेस वार्ता में आए सभी साथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद प्रस्तुत किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय शर्मा शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद चंदौसी नगर अध्यक्ष मुनेश कुमार जोशी,आरिफ तुर्की, दाऊद पाशा, साहू संजीव कुमार, मौअजजम हुसैन, दुष्यंत कुमार, अकील अहमद, डॉ रामगोपाल सिंह, नजारुल हसन, सुभानी, डॉक्टर सलाउद्दीन, शाहिद शेरवानी, विकेश चौधरी,इरफान अली, युनुस अंसारी, कलीम खान, रियाजुद्दीन मलिक, मुशर्रफ हुसैन, मोहम्मद गफ्फार, रोहित वर्मा, इफ्तिखार कुरैशी, कयूम सैफी, आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

Jun 09 2024, 20:57

भारतीय जनता पार्टी की तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया


संभल।भाजपा नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में सुभाष रोड स्थित श्री राम मंदिर में हनुमान चालीसा के बाद आरती का आयोजन किया गया ।तदोपरांत फुब्बारा चौक पर मिष्ठान वितरण करके एवं आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया गया।

नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने कहा नरेंद्र मोदी जी की नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में सरकार बनी है।राष्ट्रीय एवम जनहित के जो कार्य पिछले कार्यकाल में अपूर्ण रह गए है उनको पूरा किया जाएगा।साथ ही विश्व में भारत का नाम विकसित देश बनाने का कार्य पूर्ण होगा ।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मनोज कठेरिया, सतीश अरोड़ा, पालिकाध्यक्ष लता वार्ष्णेय, विनोद विन्नी,राजकुमार ठाकरे,डॉ टीएस पाल, शुभम अग्रवाल, यश मदान, आकाश आहूजा, डॉ विशाल चौहान, उमेश दिवाकर, गिरीश रतन, डॉ अमित वार्ष्णेय, मनोज दिवाकर,शरद शर्मा, तरुण नीरज, चद्रसेन दिवाकर छोटू, देवेंद्र गुप्ता मोनू, चिन्टू शर्मा, अमित अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, रेनु कुमारी, नरेंद्र शर्मा, मीनाक्षी सागर, कुमुद अग्रवाल, शीनू गुप्ता, शीला सागर, नीलम अरोड़ा प्रीति शर्मा, राधा कश्यप, सावन शर्मा, कपिल प्रताप सिंह, राजेश पाल, निशांत शर्मा, आकाश शर्मा, मुकेश जाटव, जय शंकर दुबे, संजय सिंह, आकाश कुमार, अनुज वार्ष्णेय, कुलदीप वार्ष्णेय, सुशील पाल, मुदित गर्ग, दीपक मोदी, संजय पारीख, मुकेश सैनी, अजय प्रजापति, रोहित दिवाकर, संजय सैनी, विक्की कश्यप आदि रहे।

Sambhal

Jun 09 2024, 16:35

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा शरबत वितरण किया गया

सम्भल । चंदौसी जिला संभल अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सेवा संकल्प दिवस के उपलक्ष में शरबत वितरण बिस्किट वितरण भंडारा किया गया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के जन्मदिन के उपलक्ष में यह प्रोग्राम किया गया किया गया

आज एनडीए की सरकार तीसरा कार्यकाल प्रारंभ कर रही है उसके उपलक्ष में यह शरबत वितरण किया गया इसके साथ-साथ आज महाराज राणा प्रताप सिंह की जयंती है इन सब उपलक्ष में संभावित स्कूल वितरण फल वितरण एवं अन्य कई चीजों का वितरण किया।

Sambhal

Jun 09 2024, 15:09

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार चार लोग घायल

महबूब अली, सम्भल। तेज रफ्तार का कहर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार के मारी टक्कर बाइक सवार चार लोग घायल बाइक सवार उसकी मां भाभी और भतीजी घायल अवस्था में राहगीरों ने जिला अस्पताल भेजा ।

परिजनों को भी सूचना परिजन भी अस्पताल पहुंचे घायलों का चल रहा । जिला अस्पताल में इलाज बुजुर्ग की हालत गंभीर 7 साल के बच्चे के भी गंभीर छोटे सदर कोतवाली के सैफ खा सराय में जियारत पर जाते वक्त वह हादसा जियारत पर चादर चढ़ाने के लिए जा रहा था। परिवार थाना नखासा के नाठेर गांव के नजदीक चौकी क़े का मामला पुलिस को दी सूचना पुलिस भी लगी जांच पड़ताल में।

Sambhal

Jun 09 2024, 13:38

रेलवे स्टेशन चंदौसी पर चल रहे निशुल्क जल सेवा शिविर का समापन, स्टेशन अधीक्षक ने भूरि-भूरि की प्रशंसा

सम्भल । भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद संभल के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन चंदौसी पर चल रहे निशुल्क जल सेवा शिविर के समापन अवसर अवसर पर स्टेशन अधीक्षक आशीष मिश्रा मिश्रा ने स्काउट और गाइड की भूरि भूरि प्रशंसा की गाइड कमिश्नर श्रीमती संगीता भार्गव ने स्काउट और गाइड का पूरे मानो मनोयोग से सहयोग किया ।

कहा की ऐसे सेवा कार्य से हमारे अंदर तो सेवा भाव उत्पन्न होता ही है बल्कि जो लोग देखते हैं उनको भी ऐसा करने की प्रेरणा मिलती है समापन अक्षर पर सभी स्काउट और गाइड को प्रमाण पत्र और एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

उत्तर रेलवे स्काउट और गाइड भी सहयोग में लगे रहे उत्तर रेलवे से सचिन मीणा और सी.एम.आई अनुज कुमार उपस्थित रहे इस शिविर को संपन्न कराने में जिला संगठन आयुक्त मोहित कुमार और मीनू भारती मुख्य भूमिका रही अनुशासन की दृष्टि से प्राची गॉड और लक्ष्मी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ शिविर में 40 स्काउट गाइड में प्रतिभाग किया।

Sambhal

Jun 08 2024, 21:03

*अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल ने नगर पालिका अध्यकचंद्र सौंपा ज्ञापन,बारिश से पहले साफ-सफाई की मांग*

संभल - जिले की चंदौसी में आज अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगराध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में नगर पालिका अध्यक्ष के कैंप कार्यालय पर जाकर शहर की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा। मानसून से पहले शहर के सभी नालों की सफाई कराने की मांग की गई, ताकि शहर में जल भराव की समस्या उत्पन्न ना हो

शहर में अधिकांश वॉटर कूलर खराब पड़े है जिसकी बजह से शहर में आये बाहर को लोगो और शहर के आम आदमी को पीने के लिए पानी तक नही मिल पाता है अतः शहर के सभी वॉटर कूलर को समय रहते जल्दी ठीक किया जाए और शहर के प्रमुख बाजार में नये वॉटर कूलर लगाए जाये। शहर के सभी धार्मिक स्थानों पर उचित प्रकाश के लिए स्ट्रीट लाइट लगाई जाये। नगर के सभी प्रमुख मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाए।

पुराने मोनहॉल जो क्षतिग्रस्त हैं तुरंत बदल जाए ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके। नगर के सभी प्रमुख द्वारों का सौंदर्यीकरण कराया जाये जिससे आम आदमी को लगे चन्दौसी अब चांद से नगर है।शहर में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। प्रदेश मंत्री शाह आलम मंसूरी ने नगर पालिका अध्यक्षा का नगर में अच्छे मानक व गुणवत्ता अनुसार डाली गई सड़को को ले कर आभार व्यक्त किया।

ज्ञापन के दौरान प्रदेश शाह आलम मंसूरी महताब तुषार क्रिस्टल वैभव वार्ष्णेय निशान्त उमेर शम्सी शर्मा मुजीब मयंक वार्ष्णेय चिंकल इरफान मंसूरी आदि मौजूद रहे।

Sambhal

Jun 08 2024, 16:57

*बुजुर्ग दंपती के मनमुटाव का मामला पहुंचा थाने,पुलिस अधीक्षक ने कराया समझौता*

संभल - जिले के गुन्नौर तहसील क्षेत्र से एक मामला आया जहां 80 साल के पुरुष तथा 72 साल की वृद्ध महिला के बीच आपसी मन मुटाव रोटी को लेकर हो गया। जहां आए दिन बेटे व उनकी बहू को लेकर पति-पत्नी के मध्य झगड़ा उत्पन्न होने लगा। दोनों के मध्य झगड़ा होने के कारण उनके पुत्र व पुत्रवधू वृद्ध महिला को खाना नहीं देते थे।

जिस कारण उसने अपने पति की शिकायत पुलिस अधीक्षक संभल से की। जहां दोनों को बुलाकर दोनों के मध्य समझौता कराया गया और कहा गया की मधुर वाणी ही सभी को अपना बना लेती है। अतः पुत्र और बहू के बीच ज्यादा दखल न करें और अपनी जो जिंदगी है उसे हंसी खुशी पूर्वक बिताए। जिस पर दोनों लोग राजी हो गए तथा वृद्ध को कहा गया कि वह अपनी पत्नी को ₹1000 मासिक खर्च करने के लिए दे जिस पर उन्होंने हामी भर दी दोनों खुशी-खुशी अपने निवास को चले गए। वहां मौजूद सभी लोग उनकी इस उम्र को देखकर कहते नजर आए की लड़ाई की कोई उम्र नहीं होती लेकिन यहां बैठे काउंसलर सभी के मध्य समझौता कर देते हैं और काउंसलरों को धन्यवाद देते नजर आए।

Sambhal

Jun 08 2024, 16:52

*पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की बैठक का आयोजन*

संभल - जिला मुख्यालय बहजोई स्थित पुलिस लाइन में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की बैठक का हुआ आयोजन।पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग आज सुबह 10:30 बजे सेल प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम आनंद की देखरेख में पुलिस लाइन मंडी समिति में संपन्न हुई।

जिसमें पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास का काउंसलर द्वारा किया गया जहां कुल 64 पत्रावली सुनकर 25 पत्रावली का निस्तारण किया गया तथा 10 परिवारों को सुलह समझौता के आधार पर पुनः एक किया गया एवं तीन पत्रावली में विधिक कार्यवाही करने की संतुति की गई तथा 12 पत्रावली न्यायालय में विचाधीन होने अथवा आवेदक द्वारा बल न देने के कारण बंद की गई इस अवसर पर काउंसलर अखिलेश अग्रवाल लव मोहन वार्ष्णेय संगीता भार्गव बबीता शर्मा श्वेता गुप्ता साजिया खान तथा उपनिरीक्षक ओम प्रकाश तथा कांस्टेबल शहजाद मलिक उषा नूतन आदि लोग उपस्थित रहे।

Sambhal

Jun 07 2024, 18:00

मोदी की तीसरी बार सरकार बनने को खुशी में डोल नगाड़ों के साथ हर्षोल्लास के साथ मिठाई वितरण किया गया

महबूब अली,संभल।भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय, एकता विहार कालोनी, संभल पर मोदी की तीसरी बार सरकार बनने को खुशी में डोल नगाड़ों के साथ हर्षोल्लास के साथ मिठाई वितरण किया गया।

जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने कहा कि हमने व हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने बहुत ही मेहनत से चुनाव लड़ाया जिसके लिए में सभी का धन्यवाद करता हूं किसी भी कार्यकर्ता को मायूस होने की जरूरत नहीं है हम जानते हैं कि परिणाम हमारी मेहनत के अनुसार नहीं आए लेकिन आज भी भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा में सबसे ज्यादा बहुमत जनता ने दिया है।

निवर्तमान जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह खडगबंशी ने कहा कि हमने हमेशा विपरीत परिस्थितियों में कार्य किया है आज तो पहले से बहुत हद तक परिस्थितियां हमारे अनुसार है हमे किसी भी हालत में देश को विश्व गुरु बनाने तक रातों दिन मेहनत करनी है हमारा कार्यकर्ता मातृभूमि के सम्मान के लिए कार्य करता है और करता रहेगा माध्यमिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार गुलाब देवी जी ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि हमें देश में मोदी व प्रदेश में योगी जैसे धर्म व कर्म करने वालो के मार्गदर्शन में कार्य करने का मौका मिला है चुनावों में तो सीटों का कम ज्यादा चलता ही रहता है।

भारतीय जनता पार्टी की सरकार में 9 जून को यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है लोक सभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी जी ने कहा कि मैं सभी का आभार व्यक्त करता हू ओर हमेशा सभी के सुख दुख में सभी के साथ रात दिन कंधे से कन्धा मिलाकर रहूंगा कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अर्जुन बाल्मिकी व अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने किया।

कार्यक्रम में लोकसभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी जिला पंचायत अध्यक्ष डाक्टर अनामिका यादव पंकज गुप्ता कमल कुमार कमल हर्ष वर्धन जी सुधीर मल्होत्रा,मुकुल रस्तोगी विपिन गुप्ता जयप्रकाश हरिओम शर्मा मनोज कठेरिया विशाल चौहान सौरभ गुप्ता सोनू चाहल अंकुर, प्रभात शर्मा, कुमोद बार्ष्णेय , विपिन राघव सुखवीर सभी मंडल अध्यक्ष आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Sambhal

Jun 07 2024, 15:37

सिलेंडर लीक होने से लगी आग, युवक झुलसा

संभल थाना कैलादेवी क्षेत्र के ग्राम साकिन शोभापुर मुजफ्फत में गैस का सिलेंडर लीक होने से आग लग गई और एक युवक झुलस गए। सुबह 6:30 की घटना परिजन लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर झुलसे युवक का उपचार चल रहा है।