विद्युत कर्मियों ने थाने के एक एसएसआई के दुर्व्यवहार और तानाशाही से नाराज होकर कार्य बहिष्कार कर दिया
नवाबगंज (गोंडा)। शुक्रवार क़ो विद्युत कर्मियों ने थाने के एक एसएसआई के दुर्व्यवहार और तानाशाही से नाराज होकर कार्य बहिष्कार कर दिया ।
जिससे इलाके की बिजली आपूर्ति घंटो बाधित रही।
विद्युत उप केंद्र नवाबगंज पर तैनात अवर अभियंता राम अचल ने बताया कि कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास 33 केवी विद्युत काफी दिनों से खराब थी लेकिन चुनाव के चलते उसके मरम्मत का कार्य बंद था। अब चुनाव सम्पन्न होने के बाद शुक्रवार की सुबह टेक्निशियन व संविदा कर्मी लाइन का ब्रेक डाउन सही करने मौके पर गये थे तभी थाने के तानाशाह एसएसआई त्रियुगी नारायण शर्मा ने आकर अपना पुलिसिया रौब झाड़ते हुए विद्युत कर्मियों को गाली देना शुरू कर दिया।
अभद्र भाषाओ के प्रयोग से नाराज जब संविदा कर्मियों ने विरोध किया तो तिलमिलाये एसएसआई ने मुकदमा लिख देने की धमकी देते हुए जबरन कर्मियों क़ो वहां से भगा दिया। नाराज कर्मी उपखण्ड कार्यालय चले गए। कर्मियों उप केंद्र पर एसएसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन किया और कार्य बहिष्कार कर दिया जिससे घंटो विजली आपूर्ति बंद रही।
उपखण्ड अधिकारी क़ो प्रार्थना पत्र देने के बाद विद्युत सप्लाई बहाल हुई। वहीं कर्मियों ने कहा है कि जबतक इनपर कार्यवाही नहीं होगी तब तक 33 केवी का कार्य पूर्ण नहीं किया जायेगा।वहीं एसएसआई और पुलिस कर्मियों के बीच हुए विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस दौरान टीजीटू सौरभ श्रीवास्तव, अंकित कुमार , जनार्दन प्रसाद तिवारी, आशीष तिवारी, छोटे लाल यादव, नन्दकुमार , आशोक यादव, भरत लाल ओझा, शिव शंकर यादव, विनय यादव, भगवान दास, राम बाबू, गजेन्द्र सिह, अंनद श्रीवास्तव , मुन्ना लाल सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे।
Jun 07 2024, 18:18