Sambhal

Jun 07 2024, 15:37

सिलेंडर लीक होने से लगी आग, युवक झुलसा

संभल थाना कैलादेवी क्षेत्र के ग्राम साकिन शोभापुर मुजफ्फत में गैस का सिलेंडर लीक होने से आग लग गई और एक युवक झुलस गए। सुबह 6:30 की घटना परिजन लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर झुलसे युवक का उपचार चल रहा है।

Sambhal

Jun 07 2024, 12:33

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट पर सपाइयों ने रोष जताया
जनपद संभल की बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव नाधौस निवासी युवक ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर आपत्तिजनक पोस्टर वायरल की। इससे सपाइयों में रोष पनप गया। सपा के जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी ने कार्रवाई के लिए तहरीर दी है।

सपा जिलाध्यक्ष ने कहा है कि पोस्ट वायरल होने से सपाइयों में रोष है। इससे समाज में आशांति फैलने का खतरा है। इस मामले में जिलाध्यक्ष ने सख्त कार्रवाई करने की पुलिस से मांग की है। वहीं बहजोई कोतवाली के प्रभारी सत्येंद्र पंवार ने बताया कि तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। पोस्ट करने वाला युवक गांव नाधौस का है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Sambhal

Jun 06 2024, 10:51

ऐचौड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र में पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ में एक वांछित गौतस्कर गिरफ्तार
संभल।जनपद संभल के ऐचौड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र में पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ में एक वांछित गौतस्कर गिरफ्तार।


जनपद संभल के ऐचौड़ा कम्बोह और क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि वांछित गौतस्कर अपने साथियों के साथ गौकशी की घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा है जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और बाइक पर अपने साथियों के साथ जा रहे अयान उर्फ मूशा को रुकने का इशारा किया तो उसने और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में वांछित अभियुक्त अयान पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके दो साथी मौके से भागने में कामयाब रहे।घायल अभियुक्त को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


घटना के विषय में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद ने बताया कि ऐचौड़ा कम्बोह और क्राइम ब्रांच ने सूचना मिलने पर मुठभेड़ में एक वांछित गौतस्कर अभियुक्त को अवैध शस्त्र व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया जबकि उसके दो साथी मौके से भागने में कामयाब रहे।

Sambhal

Jun 05 2024, 19:42

मध्यम वर्ग परिवार के बेटे ने अपनी मेहनत के दम पर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर परिवार व शहर का नाम रोशन किया

संभल। देशस्तरीय नीट परीक्षा में मध्यम वर्ग परिवार के बेटे ने अपनी मेहनत के दम पर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर परिवार व शहर का नाम रोशन किया है। बेटे की इस कामयाबी पर सारा परिवार खुशी से झूम उठा और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

हयातनगर निवासी सुशील कुमार एवं रजनी वार्ष्णेय के छोटे पुत्र यश वार्ष्णेय ने नीट की परीक्षा देकर 720 में 670 अंक प्राप्त कर ऑल इण्ड‌िया काउंसलिंग 14805 रैंक हासिल की है। यश वार्ष्णेंय की इस कामयाबी पर उनके दादा प्रमोद कुमार एवं दादी विमलेश देवी सहित समस्त परिवार खुशी से झुम उठा। इतना ही नहीं परिचितों व आसपास के लोगों ने घर पहुंचकर यश वार्ष्णेय का उत्साह बर्धन किया।

वहीं यश के परिवार ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। विधान केसरी से वार्ता में यश वार्ष्णेय ने बताया कि प्रथम बार उसे आशा के अनुरूप अंक हासिल नहीं हुए तो परिवार के लोगों ने होंसला बढाया।

जिसके बाद सेल्फ स्टडी करते हुए दिन करीब 16 घंटे पढाई कर पुनः नीट की तैयारियां की। इस बार उसकी मेहनत बुजुर्गों व गुरूजनों का आर्शीवाद ‌काम आया और उसने नीट की परीक्षा में उत्कृश्ट प्रदर्शन करते हुए कामयाबी का परचम लहराया।

Sambhal

Jun 05 2024, 17:48

जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ज्ञान सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण किया

संभल।जनपद संभल के जिला मुख्यालय बहजोई में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ज्ञान सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण किया ।

जिलाधिकारी ने परिसर में अशोक का पौधा लगाया तथा प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने आम का पौधा लगाया।

जिलाधिकारी ने पौधारोपण करते हुए कहा कि पृथ्वी के तापमान को बढने से रोकने के लिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए ताकि पृथ्वी के बढ़ते तापमान को रोका जा सके। साथ ही ट्री गार्ड का प्रयोग करते हुए पेड़ पौधों को सुरक्षित रखा जाए ।

प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी जनपद वासी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहते हुए अधिक पेड़ लगाएं ताकि लगातार बढ़ रहे भूताप को रोका जा सके। इस अवसर पर एनआरएलएम से संबंधित सीएलएफ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Sambhal

Jun 05 2024, 14:58

तापमान में बढ़ोतरी हो रही है इसका मुख्य कारण पेड़ों का कटान: संगीता भार्गव

सम्भल/चंदौसी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद संभल के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थानों पर नीम, आम, अमरूद ,पीपल आदि के पेड़ अलग-अलग स्थान पर गार्ड के साथ गाइड कमिश्नर श्रीमती संगीता भार्गव द्वारा बताया गया आने वाले समय के लिए जिस तरह से गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है ।

तापमान में बढ़ोतरी हो रही है इसका मुख्य कारण पेड़ों का कटान है हम सभी जानते हैं हमें जीने के लिए ऑक्सीजन चाहिए जो हमें सिर्फ पेड़ों से ही मिल सकती है पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं तथा हमारे द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाई ऑक्साइड को ग्रहण करते हैं जो वातावरण को शुद्ध करते हैं और ठंडक पहुंचते है पूर्व में देखा गया है इतनी गर्मी नहीं पड़ती थी यह सब पेड़ों की कमी के कारण हो रहा है हर मनुष्य को चाहिए कि वह एक पेड़ अपने जन्मदिन पर अवश्य लगाये।

साथ ही उसकी देखभाल बच्चों की तरह करें तभी हम अपने वातावरण को शुद्ध कर सकते हैं जिला संगठन आयुक्त स्काउट मोहित कुमार ने सभी को पेड़ बचाने के तरीके बताएं और कहां की हमे अगर जीवित रहना है तो पेड़ लगाना ही पड़ेगा जिला संगठन आयुक्त गाइड मीनू भारती ने पानी देते हुए कहा पेड़ लगाया जाए तथा उनमें पानी का भी लगातार ध्यान रखा जाए कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज कुमार, निशा खान, डोली कश्यप, सोनाली सागर ,अनमोल और सचिन उपस्थित रहे।

Sambhal

Jun 05 2024, 14:57

वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ के नारों के गली मोहल्लों में घूम घूमकर किया जागरूक

सम्भल । विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत संभल तहसील क्षेत्र के गांव सिंहपुर सानी ग्रामीण अधिवक्ता व समाजसेवी चौ रविराज चाहल के नेतृत्व में एकत्रित होकर गांव के गली व मोहल्लो में घूम और वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ के नारों के साथ ग्राम ग्रामवासियों को वृक्षारोपण करने हेतु जागृत किया और ग्राम वासियों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु जागृत किया और कार्यक्रम के अंत में इंटर कॉलेज चंदावली सिंहपुरसानी में पहुंच कर शीशम के पौधे रोपित कर वृक्षारोपण किया।

इस दौरान बोलते हुए अधिवक्ता व समाजसेवी चौ रविराज चाहल ने कहा की वृक्ष धरातल का आभूषण है वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते हैं और वातावरण की कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर वातावरण के तापमान को नियंत्रित करते हैं । यदि वृक्ष नहीं होंगे तो जीव मात्र का जीवन खतरे में पड़ जाएगा और एक दिन समस्त सृष्टि समाप्त हो जाएगी वृक्ष वातावरण को शुद्ध करते हैं वृक्ष ही ओजोन परत को नष्ट होने से बचते हैं इसलिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हैं। आगे बोलते हुए मास्टर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि हमें आज से ही प्रण लेना है की हमें अधिक से अधिक वृक्ष आरोपित करने हैं।

इसके बाद आगे बोलते हुए दीपांशु चाहल ने कहा कि हमें वृक्ष अधिक से अधिक लगाना है जैसे नीम, शीशम, बरगद,पीपल आदि के वृक्ष अधिक से अधिक लगाने है यह वृक्ष अधिक से अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं और वातावरण को शुद्ध करते हैं हमें ईंधन भी देते हैं। इस दौरान चौ रविराज चाहल, अंकित कुमार, दीपांशु चाहल, मो शखावत, पुष्पेंद्र जाटव,कोमल चौधरी, खिलेन्द्र चाहल, समरपाल सिंह,महावीर जाटव, धीरज चौधरी, धीरज चाहल, मास्टर धीरेंद्र सिंह, हरिओम सिंह,प्रीतम सिंह,लोकेंद्र सिंह. मोहित कुमार, मो फहीम आदि रहे।

Sambhal

Jun 04 2024, 19:47

सपा उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क़ ने भाजपा उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी को 1 लाख से ज्यादा वोटों से पराजित करके अपनी जीत दर्ज की

संभल लोकसभा सीट से जीत मिलने के बाद इंडिया गठबंधन के सपा उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क़ ने लोगों का शुक्रिया अदा किया साथ ही देश हित में कार्य करने का किया वादा।

लोकसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित हो गए जिसमें संभल लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के सपा उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क़ ने भाजपा उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी को 1 लाख से ज्यादा वोटो से पराजित करके अपनी जीत दर्ज की। जीत की घोषणा होने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए संभल के नवनिर्वाचित सांसद ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर की और लोगों को अपना विश्वास जताने के लिए धन्यवाद कहा साथ ही उन्होंने कहा कि वह बिना भेदभाव के लोगों के काम करेंगे और अपने दादा संभल के पूर्व सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ की तरह पार्लियामेंट में आवाज उठाते रहेंगे और उन्होंने कहा कि वह और पूरा इंडिया गठबंधन देश की बेहतरी के लिए काम करेगा।

Sambhal

Jun 03 2024, 16:13

त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के बीच होगी मतगणना: जिलाधिकारी

सम्भल । देश में महापर्व लोकसभा चुनाव के सातों चरणों के लिए मतदान हो चुका है और अब कल 4 जून को लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतगणना होगी जनपद संभल की संभल लोकसभा के लिए भी कल जिला मुख्यालय बहजोई पर स्थित वेयरहाउस में मतगणना होगी ।

जिसके लिए मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण भी संपन्न हो चुका है इस विषय में आज जानकारी देते हुए जिला अधिकारी संभल मनीष बंसल ने बताया कि कल होने वाली मतगणना के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर दी गई है और मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण भी हो चुका है।

मतगणना त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के बीच संपन्न होगी मतगणना स्थल पर एक मिनी हेल्थ केयर सेंटर भी बनाया गया है जिसमें ओआरएस,इलेक्ट्रोलाइट व अन्य दवाइयां उपस्थित रहेंगी सभी मतगणना कार्मिकों को कल ही पता चलेगा कि उनकी ड्यूटी किस टेबल पर लगी है।

Sambhal

Jun 03 2024, 15:01

नवग्रह वाटिका का रोपण प्रो. (डॉ.) दानवीर सिंह यादव प्राचार्य एसएम कॉलेज चंदौसी के कर कमलों द्वारा किया गया

संभल।जनपद संभल की चंदौसी के एसएम कॉलेज के पर्यावरण क्लब के अंतर्गत  डॉ. पी . बी. तिवारी, संयोजक, पर्यावरण क्लब के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम में नवग्रह वाटिका का रोपण प्रो. (डॉ.) दानवीर सिंह यादव प्राचार्य एसएम कॉलेज चंदौसी के कर कमलों द्वारा किया गया।


इस अफसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य महोदय ने कहा कि मनुष्य का जीवन पेड़ पौधों पर निर्भर है। यदि पेड़ पौधे नहीं होंगे तो मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती।


आज बड़े और छायादार वृक्षों की आवश्यकता है जो पर्यावरण से विषैला तत्वों को ग्रहण कर मानव के जीवन को सरल बना सके।   डॉ पी. बी. तिवारी ने पर्यावरण क्लब की उपयोगिता एवं कार्य प्रणाली पर प्रकाश डालने के साथ-साथ विद्यार्थियों को अधिक से अधिक घने  छायादार वृक्षों को लगाने पर की प्राथमिकता पर विशेष रूप से बल दिया। इसके उपरांत प्राचार्य महोदय एवं पर्यावरण क्लब के शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में पीपल, नीम,शीशम आदि पौधों का रोपण कर  बदलते हुए पर्यावरण कुछ संभाले रखने का सार्थक संदेश प्रेषित किया।


डॉ विशेष कुमार पांडेय, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना ने विद्यार्थियों को पेड़ पौधों की चिकित्सीय गुणों को बताने के साथ-साथ अपने आसपास तुलसी, एलोवेरा, गेंदा, करीपत्ता आदि के रोपण पर बल दिया। इस अवसर पर डॉ राकेश कुमार, प्रभारी, वाणिज्य विभाग, डॉ प्रदीप शर्मा, डॉ पंकज यादव , श्री लोकेश कुमार  के अतिरिक्त महाविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।