Sambhal

Jun 04 2024, 19:47

सपा उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क़ ने भाजपा उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी को 1 लाख से ज्यादा वोटों से पराजित करके अपनी जीत दर्ज की

संभल लोकसभा सीट से जीत मिलने के बाद इंडिया गठबंधन के सपा उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क़ ने लोगों का शुक्रिया अदा किया साथ ही देश हित में कार्य करने का किया वादा।

लोकसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित हो गए जिसमें संभल लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के सपा उम्मीदवार जियाउर्रहमान बर्क़ ने भाजपा उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी को 1 लाख से ज्यादा वोटो से पराजित करके अपनी जीत दर्ज की। जीत की घोषणा होने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए संभल के नवनिर्वाचित सांसद ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर की और लोगों को अपना विश्वास जताने के लिए धन्यवाद कहा साथ ही उन्होंने कहा कि वह बिना भेदभाव के लोगों के काम करेंगे और अपने दादा संभल के पूर्व सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ की तरह पार्लियामेंट में आवाज उठाते रहेंगे और उन्होंने कहा कि वह और पूरा इंडिया गठबंधन देश की बेहतरी के लिए काम करेगा।

Sambhal

Jun 03 2024, 16:13

त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के बीच होगी मतगणना: जिलाधिकारी

सम्भल । देश में महापर्व लोकसभा चुनाव के सातों चरणों के लिए मतदान हो चुका है और अब कल 4 जून को लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतगणना होगी जनपद संभल की संभल लोकसभा के लिए भी कल जिला मुख्यालय बहजोई पर स्थित वेयरहाउस में मतगणना होगी ।

जिसके लिए मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण भी संपन्न हो चुका है इस विषय में आज जानकारी देते हुए जिला अधिकारी संभल मनीष बंसल ने बताया कि कल होने वाली मतगणना के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर दी गई है और मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण भी हो चुका है।

मतगणना त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के बीच संपन्न होगी मतगणना स्थल पर एक मिनी हेल्थ केयर सेंटर भी बनाया गया है जिसमें ओआरएस,इलेक्ट्रोलाइट व अन्य दवाइयां उपस्थित रहेंगी सभी मतगणना कार्मिकों को कल ही पता चलेगा कि उनकी ड्यूटी किस टेबल पर लगी है।

Sambhal

Jun 03 2024, 15:01

नवग्रह वाटिका का रोपण प्रो. (डॉ.) दानवीर सिंह यादव प्राचार्य एसएम कॉलेज चंदौसी के कर कमलों द्वारा किया गया

संभल।जनपद संभल की चंदौसी के एसएम कॉलेज के पर्यावरण क्लब के अंतर्गत  डॉ. पी . बी. तिवारी, संयोजक, पर्यावरण क्लब के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम में नवग्रह वाटिका का रोपण प्रो. (डॉ.) दानवीर सिंह यादव प्राचार्य एसएम कॉलेज चंदौसी के कर कमलों द्वारा किया गया।


इस अफसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य महोदय ने कहा कि मनुष्य का जीवन पेड़ पौधों पर निर्भर है। यदि पेड़ पौधे नहीं होंगे तो मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती।


आज बड़े और छायादार वृक्षों की आवश्यकता है जो पर्यावरण से विषैला तत्वों को ग्रहण कर मानव के जीवन को सरल बना सके।   डॉ पी. बी. तिवारी ने पर्यावरण क्लब की उपयोगिता एवं कार्य प्रणाली पर प्रकाश डालने के साथ-साथ विद्यार्थियों को अधिक से अधिक घने  छायादार वृक्षों को लगाने पर की प्राथमिकता पर विशेष रूप से बल दिया। इसके उपरांत प्राचार्य महोदय एवं पर्यावरण क्लब के शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में पीपल, नीम,शीशम आदि पौधों का रोपण कर  बदलते हुए पर्यावरण कुछ संभाले रखने का सार्थक संदेश प्रेषित किया।


डॉ विशेष कुमार पांडेय, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना ने विद्यार्थियों को पेड़ पौधों की चिकित्सीय गुणों को बताने के साथ-साथ अपने आसपास तुलसी, एलोवेरा, गेंदा, करीपत्ता आदि के रोपण पर बल दिया। इस अवसर पर डॉ राकेश कुमार, प्रभारी, वाणिज्य विभाग, डॉ प्रदीप शर्मा, डॉ पंकज यादव , श्री लोकेश कुमार  के अतिरिक्त महाविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

Sambhal

Jun 03 2024, 09:14

मुठभेड़ में दस हजार का इनामी गौतस्कर गोली लगने से हुआ घायल
सम्भल। जनपद संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और गौतस्कर के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में दस हजार का इनामी गौतस्कर गोली लगने से हुआ घायल।जनपद संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक गौतस्कर घटना को कारित करने के लिए जा रहा है जिसके बाद जब पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया तो एक बाइक पर यह आता हुआ दिखाई दिया जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो इसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दस हजार का इनामी गौतस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसके पास से पुलिस ने तमंचा और बाइक भी बरामद की है, घटना के विषय में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुठभेड़ में दस हजार का इनामी गौतस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Sambhal

Jun 02 2024, 19:24

ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने का किया आह्वान

सम्भल । आज तहसील क्षेत्र के गांव भारतल सिरसी में वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया और पौधे रोपित किए गए। गांव के लोग अधिवक्ता व समाजसेवी चौ रविराज चाहल के नेतृत्व में एकत्रित होकर गांव के अंदर गली व मोहल्लो में घूमे और वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ के नारे लगाए और ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने का आह्वान किया।

इस दौरान बोलते हुए अधिवक्ता व समाजसेवी चौ रविराज चाहल ने कहा कि वृक्ष जीवन है यदि वृक्ष नहीं होंगे तो हमारे लिए सांस लेना बहुत मुश्किल हो जाएगा वातावरण में बढ़ रहे तापमान को नियंत्रित करने के लिए वृक्षारोपण किया जाना बहुत आवश्यक है। आगे बोलते हुए चौधरी धीरज सिंह ने कहा की वृक्ष हमारे वातावरण को शुद्ध भी करते हैं वृक्ष हमें जीने के लिए आॅक्सीजन देते हैं।

आगे बोलते हुए चौधरी मनदीप सिंह ने कहा की हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने हैं और प्रत्येक ग्रामवासी को कम से कम एक वृक्ष अवश्य रोपित करना चाहिए। अंत में बोलते हुए आकांक्षु चाहल ने कहां कि हमें अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करने की जरूरत है की वृक्ष जीवन है। इस दौरान चौ रविराज चाहल, चौधरी धीरज सिंह, चौधरी मनदीप सिंह, आकांक्षु चाहल, दिनेश उर्फ पिंटू, प्रदीप जाटव,शीशपाल जाटव, कादिर मलिक, रईस मलिक आदि मौजूद रहे।

Sambhal

Jun 02 2024, 18:23

ज्योत्सना अग्रवाल के निधन के बाद उनकी इच्छा अनुसार उनके नेत्रों का किया गया दान

संभल।चंदौसी में जायंट्स ग्रुप महिला शक्ति की अध्यक्ष इंदु अग्रवाल की नंद ज्योत्सना अग्रवाल के निधन के बाद उनकी इच्छा अनुसार उनके नेत्रों का किया गया दान।

जनपद संभल की चंदौसी में जायंट्स ग्रुप महिला शक्ति की अध्यक्ष इंदु अग्रवाल की नंद ज्योत्सना अग्रवाल का आज निधन हो गया ।

जिसके बाद उनके परिजनों ने उनकी इच्छा अनुसार उनके नेत्रों का सीएल गुप्ता आई बैंक सोसाइटी को कर दिया जिससे उनके इस दुनिया में नहीं होने के बाद भी दो व्यक्ति उनकी आंखों से इस दुनिया को देख सकेंगे।

Sambhal

Jun 02 2024, 10:09

प्रीति हत्याकांड का खुलासा, एक युवक गिरफ्तार
सम्भल । जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के हनुमान गढ़ी निवासी महिला की हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते उसके मुरादाबाद निवासी प्रेमी ने गला घोंटकर की थी। पुलिस ने महिला के  प्रेमी को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया।

चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के हनुमानगढ़ी निवासी पन्नालाल कोरी की बेटी प्रीति 20 मई को मायके आई थी। 29 मई की सुबह करीब 11 बजे प्रीति घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शुक्रवार को गांव अल्लीपुर बुजुर्ग में गन्ने के खेत में प्रीति का शव मिला था। शरीर और गले पर चोट के निशान भी थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने प्रीति के मोबाइल नंबर का सीडीआर और कॉल डिटेल खंगाली तो महिला के प्रेम-प्रसंग की जानकारी हुई।

पुलिस ने महिला के प्रेमी मुरादबाद निवासी आकाश को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि महिला की शादी के पहले से ही उसका प्रेम प्रसंग था। बताया कि शादी के बाद वह उसे नजरअंदाज करने लगी थी। बताया कि 29 मई को उसने महिला से संपर्क किया और घुमाने के बहाने ले गया। जिसके बाद उसने गांव अल्लीपुर बुजुर्ग के जंगल में ले जाकर उसकी उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव गन्ने के खेत में फेंक दिया था।

Sambhal

Jun 01 2024, 13:44

भारतीय किसान यूनियन शंकर ने ग्रामीणों की समस्याओं का उठाया मुद्दा

सम्भल । ग्राम चमरौआ में से भण्डा - चमरौआ मार्ग पर डामर सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने के कारण भारतीय किसान यूनियन शंकर ने विरोध प्रदर्शन किया । कामेन्द्र चौधरी युवा जिला अध्यक्ष संभल ने बताया कि सरकार विकास कराना चाहती है लेकिन अधिकारी विकास के नाम पर लापरवाही बरतने का कार्य कर रहे हैं । सूचना मिलते ही मौके पर जे ई संतोष कुमार पहुंचे एवं संगठन के लोगों और ठेकेदार के साथ मौके पर मुआयना किया ।

उन्होंने आश्वासन दिया कि अधूरे काम को सही तरीके से पूर्ण कराया जाएगा ।कामेन्द्र चौधरी युवा जिला अध्यक्ष संभल, कुलदीप शर्मा जिला महामंत्री, अंकुर शर्मा, बिट्टन शर्मा, सुनील राठी, महेन्द्र सैनी, अभिषेक भाटी, पुलकित गुप्ता, अंकित भाटी, रोहित भाटी, तरुण शर्मा, विपिन सैनी, अनिकेत भाटी, चमन भाटी, डॉ. आजम, रमेश कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे ।

Sambhal

Jun 01 2024, 13:43

शिक्षकों का चयन वेतनमान लगाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

सम्भल । जिले के परिषदीय विधालयों में कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण किए जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन शंकर ने जिलाधिकारी संभल को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा को सौंपा।

संगठन के युवा जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी ने बताया कि जनपद में 2023 से लेकर काफी शिक्षकों के चयन वेतनमान लंबित है, उनका वेतन अभी तक नहीं लगा है। जबकि दूसरे जनपदों में चयन वेतनमान इसी वर्ष फरवरी 2024 से मई 2024 तक लग चुका है । जिन शिक्षकों को एक ही पद पर 10 वर्ष हो गए हैं उनका चयन वेतनमान लगाया जाए । जुलाई 2023 से जनपद के 22 स्कूलों में कार्यरत सभी स्टाफ की वार्षिक तरक्की पर लगी रोक हटाई जाए । रुके हुए वेतन को शीघ्र ही दिया जाए । 50% से कम उपस्थिति पर काफी स्कूलों के शिक्षकों का वेतन रोका गया, उनका वेतन निकल जाए । सभी शिक्षक छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं । शिक्षकों के खाते में एफ एल एन प्रशिक्षण का मानदेय दिया जाए ।

कामेन्द्र चौधरी युवा जिला अध्यक्ष संभल, कुलदीप शर्मा जिला महामन्त्री सम्भल, सरदार गुरु वचन सिंह, सुरेन्दर सिंह, प्रवेन्द्र यादव, गुफरान अहमद, इशरत अब्बास, मो वसीम, जिशान अली, शाकिब, रियाजुल, मुनाजिर हुसैन, शकलेन, मीना बेगम, सुषमा, रूबी आदि लोग उपस्थित रहे ।

Sambhal

May 31 2024, 19:09

दो दिन पूर्व घर से बाजार को गई युवती की बनियाठेर थाना क्षेत्र में मिली लाश

संभल।जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के हनुमानगढ़ी सरस्वती शिशु स्कूल के पीछे कॉलोनी में रहने वाले पन्नालाल राज मिस्त्री की शादीशुदा बेटी प्रीति दो दिन पहले घर से बाजार के लिए निकली थी लेकिन आज जब उसकी लाश मिली तो हड़कंप मच गया।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

थाना बनियाठेर क्षेत्र के बड़ा गांव में एक खेत में पड़ा मिला युवती का शव। मृतक युवती प्रीति के परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी घर से बुधवार की सुबह 11बजे घर से बाजार जाने के लिए निकली थी जिसकी 6 माह पहले ही शादी हुई थी ।

खेत में अचानक लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।