Gonda

Jun 04 2024, 18:31

कीर्ति वर्धन सिंह को प्रमाण पत्र देती हुई रिटर्निंग ऑफिसर

गोंडा।लोकसभा गोण्डा से विजयी प्रत्याशी कीर्ति वर्धन सिंह को प्रमाण पत्र देती हुई रिटर्निंग ऑफिसर , गोण्डा एवं प्रेक्षक।

Gonda

Jun 04 2024, 11:12

वाराणसी से भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी,रायबरेली से राहुल गांधी, मेरठ से अरुण गोविल चल रहे आगे
लखनऊ। देश की सबसे हॉट वाराणसी लोकसभा सीट की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है। मतगणना के शुरूआती रूझान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बढ़त बनाई। इसके बाद इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने प्रधानमंत्री मोदी से 6223 मतों से बढ़त बना ली। मतगणना में अजय राय को 11480 मत,भाजपा के नरेंद्र मोदी को 5257 वोट मिले। वहीं रायबरेली से राहुल गांधी करीब 8900 से आगे ,मेरठ में अरुण गोविल 9841 वोटों से आगे हो गए हैं। सुनीता वर्मा करीब 10 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं।

वहीं, बसपा के अतहर जमाल लारी को 945 मत मिले। शुरूआत में पिछड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बढ़त बनाई तो भाजपा के कार्यकर्ता उत्साहित दिखे। अब तक हुई मतगणना में पहले राउंड में इंडी गठबंधन के अजय राय को 22805 मत,भाजपा के नरेन्द्र मोदी को 17526,बसपा को 2038 मत मिला। दूसरे राउंड में अजय राय को 14622 और भाजपा के नरेन्द्र मोदी को 24868 मत मिला। बसपा को 1700 मत मिला।

मतगणना स्थल पर मतों की गिनती चल रही है। माना जा रहा है कि अपराह्न तक भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित सातों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। लोगों की निगाहें भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के जीत की हैट्रिक में मार्जिन (अंतर)पर टिक गई है। मतगणना के शुरूआती रूझान में ही भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी आगे चल रहे हैं।पहड़िया स्थित मतगणना स्थल पर पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो गई है। कुछ ही देर में ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी जो लगभग 30 राउंड तक चलेगी।


प्रधानमंत्री मोदी के ये मंत्री चल रहे पीछे

उत्तर प्रदेश के शुरुआती रुझानों में कई सीटों पर पीएम मोदी के मंत्री पीछे चल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी 18 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं। मुजफ्फरनगर सीट पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान 11 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं। चंदौली सीट से सपा आगे चल रही है। भाजपा के प्रत्याशी डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय से 3435 वोट से पीछे हैं। मिर्जापुर सीट से अनुप्रिया पटेल भी 1128 वोटों से पीछे चल रही हैं। लखीमपुर खीरी सीट से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी 4500 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं।


बस्ती सीट पर सपा आगे

बस्ती में द्वितीय चरण की मतगणना का काम पूरा हो चुका है समाजवादी पार्टी के राम प्रसाद चौधरी 16445 मत बसपा के लोक उसे पटेल 3200 मत हरीश द्विवेदी 15056 मत दोनों चरणों की मतगणना के अनुसार अब तक 73174 मतों की गिनती हो चुकी है इसमें राम प्रसाद चौधरी समाजवादी पार्टी 36288 मत बसपा के लव कुश पटेल 6024 मत भाजपा के हरीश द्विवेदी 28932 मत प्राप्त किए हैं रामप्रसाद चौधरी अपने निकटतम प्रतिबंध भाजपा के हरीश द्विवेदी से 7356 मतों से पीछे हो गए हैं । वहीं चंदौली से समाजवादी पार्टी के बीरेंद्र सिंह भाजपा के प्रत्याशी डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय से 3435 वोट से आगे चल रहे हैं।

शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर भाजपा आगे
भाजपा- अरुण सागर - 3648
सपा - ज्योत्सना गौंड - 3542
बसपा - दोदराम वर्मा - 346
भाजपा प्रत्याशी 106 वोट से आगे

बागपत लोक सभा सीट पर अपडेट 
राजकुमार सांगवान रालोद -10114
अमरपाल शर्मा सपा - 8999
प्रवीण बंसल बसपा - 1599
सांगवान 1115 वोटो से आगे


: सोनभद्र....
(80) सुरक्षित रॉबर्ट्सगंज लोकसभा से-

अपना दल एस- रिंकी कोल- 17328
    
सपा- छोटेलाल खरवार- 22205

बसपा- धनेश्वर - 8104

सपा के छोटलाल 4877 मतों से आगे


चन्दौली लोकसभा का रुझान

Sp बीरेंद्र सिंह - 71457

Bjp महेंद्र पांडेय - 64224

Bsp सत्येंद्र मौर्य - 18458

सपा प्रत्यासी बीरेंद्र सिंह 7233 मतों से आगे


सम्भल लोकसभा..... राउंड 02

सम्भल से सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क आगे

जियाउर्रहमान बर्क, सपा 20001

परमेश्वर लाल सैनी, भाजपा  14340

चौधरी सौलत अली, बसपा 7121

सपा....       38985
भाजपा....   28335
बसपा....     15947

सपा 10650 वोटो से आगे


कन्नौज ब्रेकिंग

अखिलेश यादव (सपा)- 99687
सुब्रत पाठक (भाजपा)- 62260
इमरान बिन जफ़र (बसपा)- 10533

अखिलेश - 37427 वोट से आगे।

Gonda

Jun 03 2024, 19:34

‌जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मतगणना को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था दिये दिशा-निर्देश

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव-2024 के मतगणना को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत मतगणना प्रक्रिया में लगे पुलिस अधिकारियों, जनपदीय पुलिस बल, पी0ए0सी0 व पैरामिलिट्री पुलिस बल (सी०ए०पी०एफ०) आदि को मतगणना स्थल नवीन गल्ला मण्डी समिति, इमिलिया गुरूदयाल बहराईच रोड गोण्डा में ब्रीफिंग/रिहर्सल/डीब्रीफिंग की गई।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने एवं चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारिया कर ली गयी है। मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 05 प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, 25 निरीक्षक, 164 उ0नि0, 07 महिला उ0नि0 सहित करीब 1250 पुरुष एव महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है । जिनके पर्यवेक्षण हेतु 05 DySP स्तर के पुलिस अधिकारी लगाये गये है। तथा 02 अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी इस पूरी व्यवस्था के प्रभारी के रूप में लगाए गए हैं । इसके अतिरिक्त 02 कंपनी पी0ए0सी0 व 01 कम्पनी सी0ए0पी0एफ0 के जवानों की भी तैनाती की गई है ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी के बारे में विस्तार से बताया कि ड्यूटी के दौरान क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए। ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को समय से ड्यूटी पर पहुंचने तथा सभी पुलिसकर्मियों को मतगणना के दौरान पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी के निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। कोई भी पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी मतगणना टेबलों के पास न तो जायेगा और न ही ई0वी0एम0 को छुएगा।

सभी अधिकारियो के नम्बर अपने पास रखने तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करने हेतु अवगत कराया गया । समस्त कर्मियों को ड्यूटी के दौरान अनुशासन, संयम व अच्छा आचरण रखने , अपना पहचान पत्र एवं ड्यूटी कार्ड साथ रखने व साफ-सुथरी वर्दी पहनने तथा किसी भी राजनैतिक दल/प्रत्याशी पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी न करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।

इसी क्रम में उपस्थित कर्मियों को बताया गया कि मतगणना प्रक्रिया में ड्यूटी पर नियुक्त कर्मी किसी को न तो राय देगें और न ही किसी प्रकार की चर्चा करेगें। कौन जीतता, हारता है या कितने मत प्राप्त करता है, इससे कोई सरोकार नही है। ड्यूटी में नामित समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष अपने साथ वीडियों कैमरा, एण्टीराइट उपकरण से सुसज्जित होकर ड्यूटी हेतु आगमन करेगें तथा अपने आस पास होने वाली गतिविधियों को कैमरे में कैद करना सुनिश्चित करेगें।महोदय द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि भीषण गर्मी के बीच चिलचिलाती तेज धूप व गर्मी से बचने के लिए धूप का चश्मा, छाता, टोपी, आदि का प्रयोग करेंगे और बताया गया कि जब आप खुले में ड्यूटी करते है तो सूर्य के सीधे सम्पर्क में आने से बचे। सिर, चेहरा, हाथ पैरों को कपड़े से ढके रहे। छाता का प्रयोग करें। ओ0आर0एस0 घोल, घर में बने हुये पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नींबू पानी, छाछ आदि का उपयोग करते रहे, जिससे शरीर में पानी की कमी की भरपाई हो सके।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार का विघ्न डालने का प्रयास किया जाता है तो ऐसे अराजक तत्वों पर पूरी सख्ती से कानूनी कार्यवाही की जाए। यदि किसी प्रत्याशी या एजेन्ट द्वारा चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशो का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध तत्काल नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सुरक्षाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए पूर्व की ड्यूटीयों की भांति ही इस मतगणना को भी शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त तरीके से संपन्न कराते हुए सभी बलों के गौरवमयी परंपरा में एक और अध्याय जोड़ने में सफल रहे।

Gonda

Jun 03 2024, 18:04

थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में

नवाबगंज (गोंडा)।थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं ।

बीते कुछ दिनों में हुई आधा दर्जन चोरी की घटनाओं में से स्थानीय पुलिस एक भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है वहीं किशुनदासपुर गांव में सोमवार की भोर में चोरों ने एक किराने की दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी की एक और घटना को अंजाम दे दिया है। फिलहाल स्थानीय पुलिस अपने पुराने ढर्रे पर चलते हुए जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

किशुनदास पुर गांव के सालिक राम वर्मा पुत्र सियाराम ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि मेरी किराने की दुकान किशुनदासपुर चौराहे पर स्थित है।

सोमवार की भोर करीब 02 बजे अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखा लाखों का सामान और करीब 08 से 10 हजार रुपये नगद चुरा ले गये हैं। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि दुकान से गुटखा - पान मसाला आदि चोरी हुआ है, मामले की जांच करायी जा रही है।

Gonda

Jun 02 2024, 16:36

पुलिस अधीक्षक ने मतगणना के दृष्टिगत किए गये सुरक्षा प्रबंध की स्थिति का लिया गया जायजा

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत बनाये गये स्ट्रांग रूम स्थल नवीन गल्ला मण्डी बडगाँव का देर रात्रि औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व 04 जून को मतगणना के दृष्टिगत किए जा रहे सुरक्षा प्रबंध की स्थिति का जायजा लेकर सभी ड्यूटी प्वाइंटो का स्थलीय निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा- 01. आइसोलेशन कोर्डन, 02. इनर कोर्डन व 03. आउटर कोर्डन व मजबूत बैरिकेटिंग में लगे अधि०/कर्मचारीगणों को चेक कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति को परखा गया। महोदय द्वारा 04 जून को होने वाली मतगणना में लगने वाले बैरियरों को चिन्हित कर मंडी परिषद के दोनो तरफ की पार्किग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गयी।

उन्होंने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु समस्त तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है। जिसके अन्तर्गत 04 महत्वपूर्ण बैरियर बनाया गया है। पहला बैरियर श्री महादेव पेंट्स के सामने मुख्य मार्ग (मिश्रौलिया ओवरब्रिज के आगे उतरने पर) व दूसरा बैरियर बड़गाँव चौराहा के पास बनाया गया है । जिन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों का दायित्व होगा कि मतगणना स्थल की ओर प्रत्याशी, प्रत्याशियों के एजेण्ट व चुनाव ड्यूटी में लगे हुए कर्मिक का पहचान पत्र व जिला निर्वाचन कार्यालय से निर्गत पास चेक करने के उपरान्त ही उनको तथा उनके वाहनों को आगे जाने दिया जायेगा।

तीसरा बैरियर महादेव धर्मकांटा के आगे वैल्यू इलेक्ट्रॉनिक्स के पास बनाया गया जो मिश्रौलिया ओवरव्रिज की तरफ से आने वाले प्रत्याशी, प्रत्याशियों के एजेण्ट व चुनाव ड्यूटी में लगे हुए कर्मियों को रोककर उनके लिए बनाये गये पार्किंग स्थल स्वामी नाथ महादेव मैरिज लॉन व इरम हॉस्पिटल मोड़ के तरफ खाली मैदान में ही पार्किंग करायी जायेगी। इस प्रकार बड़गाँव की तरफ से आने वाले चौथे बैरियर जय माँ जहजवा सम्मय महारानी के पास रोका जायेगा तथा उनके वाहनों को बनाये गये पार्किंग स्थल आदर्श सामदेव संस्कृत महाविद्यालय व जय माँ जहजवा सम्मय महारानी के बगल में खाली स्थान में ही पार्किंग करायी जायेगी। पार्किंग स्थल से गल्ला मण्डी मतगणना स्थल तक 150 मीटर परिधि तक किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णरूप से निषेध रहेगा।

पुलिस बल द्वारा उक्त क्षेत्र में केवल पास धारक प्रत्याशी अथवा अन्य व्यक्तियों जिसमें मतगणना अधि0/कर्मचारी, मतगणना एजेंट को जिला निर्वाचन कार्यालय से निर्गत पास चेक करने के उपरान्त ही उनको प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। जिसमें सुरक्षा के दृष्टिगत सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेंगी। मतगणना स्थल पर पान, मसाला, सिगरेट, माचिस, इलेक्ट्रानिक डिवाइस व ज्वलनशील पदार्थ ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित है। लोक सभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किसी भी प्रकार की जुलूस/रैली नहीं निकाली जाएगी। कोई भी मतगणना कर्मचारी, प्रत्याशी, प्रत्याशी एजेंट या अन्य किसी का मोबाइल फोन अंदर ले जाना पूर्णतया मना है। मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 05 प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, 25 निरीक्षक, 164 उ0नि0, 07 महिला उ0नि0 सहित करीब 1250 पुरुष एव महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है । जिनके पर्यवेक्षण हेतु 05 DySP स्तर के पुलिस अधिकारी तथा 02 अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी लगाए गए हैं ।

इसके अतिरिक्त 02 कंपनी पीएसी व 01 कम्पनी सीएपीएफ के जवानों की भी तैनाती की गई है । LIU द्वारा भी अवांछनीय/अराजक तत्वों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जायेगी। मतगणना के दृष्टिगत 03 क्यू0आर0टी0 का गठन किया गया है जो दंगा नियन्त्रण उपकरणों से सुसज्जित होंगी । 01 क्यूआरटी मतगणना स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार पर, द्वितीय क्यू0आर0टी0 को बडगाँव चौराहे तथा तृतीय क्यू0आर0टी0 को मिश्रौलिया चौराहे पर लगाई जाएगी । आइसोलेशन कॉर्डन में समस्त मतगणना हाल के सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी के रूप में 04 DySP स्तर के अधिकारीयों की ड्यूटी लगाई गई है जिनमे क्षेत्रधिकारी कर्नलगंज चंद्रपाल शर्मा , क्षेत्रधिकारी सदर शिल्पा वर्मा , क्षेत्रधिकारी मनकापुर राजेश सिंह , तथा प्रशिक्षु क्षेत्रधिकारी सुश्री नित्या गोस्वामी की ड्यूटी लगाई गई है ।

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमीराधेश्याम राय इनर कोर्डन के प्रभारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत सम्पूर्ण मतगणना/आउटर कोर्डन के प्रभारी होंगे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा फायर सर्विस की गाड़ी का व्यवस्थापन सुनिश्चित कर लिया गया है तथा मानक के अनुसार ड्यूटी लगायी जायेगी। ड्यूटी में तैनात कर्मचारी ज्वलनशील वस्तुओं व तेल गैस या शार्ट सर्किट से लगने वाली आग पर नियत्रंण स्थापित करने वाले समस्त प्रकार के उपकरणों से सुसज्जित होगे।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय व अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Gonda

Jun 02 2024, 13:58

गायब बालक को दो घंटे में पीआरवी ने सौंपा
नवाबगंज (गोंडा) ।थाना क्षेत्र के नवाबगंज गिर्द गांव के ठठिया मजरे से गायब बालक दो घंटे में परिजनों को मिला परिजनो ने पीआरबी को दिया धन्यवाद स्थानीय लोग पीआरबी की सतर्कता का कर रहे तारीफ।

मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के नवाबगंज गिर्द गांव के ठठिया मजरे रहने वाले शैलेन्द्र तिवारी का दस साल का बेटा श्रेष्ठ तिवारी अपनी दादी साथ शुक्रवार की शाम नवाबगंज बाजार साइकिल लेकर तेल की पेराई करने गया था वह बाजार पहुंचा वैसे ही एक अधेड़ व्यक्ति आया और बालक को फुसलाकर साइकिल समेत लेकर चला गया पर इसी बीच पीआरबी 5651 की टीम देखकर अधेड़ व्यक्ति बालक को छोडकर फरार होगया जब पीआरबी टीम बालक के पास पहुची तो बालक ने अपनी व्यथा बताया पीआरबी टीम की सतर्कता से बालक को परजनो को सुपुर्द कर दिया गया है।

इस काम से स्थानीय लोग पीआरबी टीम के सतर्कता की प्रशंसा कर रहै है। इस घटना बाबत पीआरबी के कांस्टेबल यशवंत राव ने बताया कि बालक सकुशल परिजनो को सौप दिया गया है वही इस बेहतर काम को लेकर गोंडा पुलिस ने एक्स पर डाल दिया है स्थानीय लोग पीआरबी टीम के काम की तारीफ कर रहे हैं। टीम मे चालक राकेश पांडेय अचल मौर्या भी थे।

Gonda

Jun 01 2024, 19:02

*पुलिस अधीक्षक ने मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गोष्ठी करो किया संबंधित, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

गोण्डा- शनिवार पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत, 04 जून की मतगणना को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की ड्यूटी लगाने के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधे श्याम राय व चुनाव सेल के अधि0/कर्मचारियों के साथ मीटिंग की गई। बताया गया की लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु 04 महत्वपूर्ण बैरियर बनाया गया है। पहला बैरियर महादेव पेंट्स के सामने मुख्य मार्ग (मिश्रौलिया ओवरब्रिज के आगे उतरने पर) व दूसरा बैरियर बड़गाँव चौराहा के पास बनाया गया है। जिन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों का दायित्व होगा कि मतगणना स्थल की ओर प्रत्याशी, प्रत्याशियों के एजेण्ट व चुनाव ड्यूटी में लगे हुए कर्मिक का पहचान पत्र व जिला निर्वाचन कार्यालय से निर्गत पास चेक करने के उपरान्त ही उनको तथा उनके वाहनों को आगे जाने दिया जायेगा। तीसरा बैरियर महादेव धर्मकांटा के आगे वैल्यू इलेक्ट्रॉनिक्स के पास बनाया गया जो मिश्रौलिया ओवरव्रिज की तरफ से आने वाले प्रत्याशी, प्रत्याशियों के एजेण्ट व चुनाव ड्यूटी में लगे हुए कर्मियों को रोककर उनके लिए बनाये गये पार्किंग स्थल स्वामी नाथ महादेव मैरिज लॉन व इरम हॉस्पिटल मोड़ के तरफ खाली मैदान में ही पार्किंग करायी जायेगी।

इस प्रकार बड़गाँव की तरफ से आने वाले चौथे बैरियर जय माँ जहजवा सम्मय महारानी के पास रोका जायेगा तथा उनके वाहनों को बनाये गये पार्किंग स्थल आदर्श सामदेव संस्कृत महाविद्यालय व जय माँ जहजवा सम्मय महारानी के बगल में खाली स्थान में ही पार्किंग करायी जायेगी। पार्किंग स्थल से गल्ला मण्डी मतगणना स्थल तक 150 मीटर परिधि तक किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णरूप से निषेध रहेगा। पुलिस बल द्वारा उक्त क्षेत्र में केवल पास धारक प्रत्याशी अथवा अन्य व्यक्तियों जिसमें मतगणना अधि0/कर्मचारी, मतगणना एजेंट को जिला निर्वाचन कार्यालय से निर्गत पास चेक करने के उपरान्त ही उनको प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। जिसमें सुरक्षा के दृष्टिगत सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेंगी। मतगणना स्थल पर पान, मसाला, सिगरेट, माचिस, इलेक्ट्रानिक डिवाइस व ज्वलनशील पदार्थ ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित है। लोक सभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किसी भी प्रकार की जुलूस/रैली नहीं निकाली जाएगी। कोई भी मतगणना कर्मचारी, प्रत्याशी, प्रत्याशी एजेंट या अन्य किसी का मोबाइल फोन अंदर ले जाना पूर्णतया मना है।

मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 05 प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, 25 निरीक्षक, 164 उ0नि0, 07 महिला उ0नि0 सहित करीब 1250 पुरुष एव महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त पर्याप्त संख्या के पीएसी व सीएपीएफ के जवानों की भी तैनाती की जायेगी । LIU द्वारा भी अवांछनीय/अराजक तत्वों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जायेगी। मतगणना के दृष्टिगत 03 क्यू0आर0टी0 का गठन किया गया है जो दंगा नियन्त्रण उपकरणों से सुसज्जित होंगी । 01 क्यूआरटी मतगणना स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार पर, द्वितीय क्यू0आर0टी0 को बडगाँव चौराहे तथा तृतीय क्यू0आर0टी0 को मिश्रौलिया चौराहे पर लगाई जाएगी।

आइसोलेशन कॉर्डन में समस्त मतगणना हाल के सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी के रूप में 04 DySP स्तर के अधिकारीयों की ड्यूटी लगाई गई है जिनमे क्षेत्रधिकारी कर्नलगंज श्री चंद्रपाल शर्मा , क्षेत्रधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा , क्षेत्रधिकारी मनकापुर श्री राजेश सिंह , तथा प्रशिक्षु क्षेत्रधिकारी सुश्री नित्या गोस्वामी की ड्यूटी लगाई गई है । अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय इनर कोर्डन के प्रभारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत सम्पूर्ण मतगणना/आउटर कोर्डन के प्रभारी होंगे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा फायर सर्विस की गाड़ी का व्यवस्थापन सुनिश्चित कर लिया गया है तथा मानक के अनुसार ड्यूटी लगायी जायेगी। ड्यूटी में तैनात कर्मचारी ज्वलनशील वस्तुओं व तेल गैस या शार्ट सर्किट से लगने वाली आग पर नियत्रंण स्थापित करने वाले समस्त प्रकार के उपकरणों से सुसज्जित होगे।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय व अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Gonda

Jun 01 2024, 18:33

*डीएम ने बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश, मतगणना स्थल पर जुटाई जाएं सभी जरूरी सुविधाएं*

गोण्डा - मंगलवार को होने वाली मतगणना को लेकर डीएम ने सभी सम्बन्धित प्रभारी अधिकारियों, सहायक प्रभारी अधिकारियों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मतगणना स्थल पर बैठक कर सभी व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश दिए।

डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएं पूरी होनी चाहिए। भारत संचार निगम लिमिटेड कंट्रोल रूम में टेलीफोन की हंटिंग लाइन लगाए। पत्रकार कक्ष एवं सातों विधानसभा के पंडाल में भी हाई स्पीड इंटरनेट व्यवस्था होनी चाहिए। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को मतगणना स्थल पर बेहतर सफाई व्यवस्था बनाये रखने एवं मोबाइल टॉयलेट की भी व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये।

डीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिजली की उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए एवं पीने के पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने अन्य अधिकारियों को मतगणना पंडाल में सीटीवी कैमरे, मतगणना की वीडियोग्राफी कराएं जाने के निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर अग्निशमन वाहन एवं कर्मचारियों की तैनाती करने के लिए अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया। एएसपी ने कहा कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। पुलिसकर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को सभी मतगणना कार्मिकों को भोजन और पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर तैनात प्रत्येक कर्मचारी को भोजन व पानी उपलब्ध कराया जाए, इसके अलावा उन्होंने सभी एआरओ को निर्देश दिए कि वह चार जून से पहले मतगणना की टीम को अच्छी तरह से चेक कर लें यदि कहीं रिजर्व दल को लगाने की जरूरत पड़ती है तो लगाया जाए।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी परियोजना निदेशक, उपनिदेशक कृषि, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोंडा, समस्त एआरओ सहित अन्य सभी अधिकारीगण उपस्थित है।

Gonda

Jun 01 2024, 18:31

*पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को गर्मी से बचाव के लिए उपलब्ध कराई सामग्री, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

गोण्डा- शनिवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा गुरुनानक चौक पर स्थित यातायात पुलिस बूथ पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था में ड्यूटीरत सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को गर्मी से बचाव हेतु छाता, पानी की बोतल(Cello), चश्मा, ओ.आर.एस. घोल एवं ग्लूकॉन-डी आदि सामग्री वितरित की गई, महोदय द्वारा सभी को भीषण गर्मी के बीच चिलचिलाती तेज धूप व गर्मी से बचने के लिए धूप का चश्मा, छाता, टोपी, आदि अपने साथ जरूर रखने हेतु बताया गया और कहा कि जब आप खुले में ड्यूटी करते है तो सूर्य के सीधे सम्पर्क में आने से बचे। सिर, चेहरा, हाथ पैरों को कपड़े से ढके रहे। छाता का प्रयोग करें। ओ0आर0एस0 घोल, घर में बने हुये पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नींबू पानी, छाछ आदि का उपयोग करते रहे, जिससे शरीर में पानी की कमी की भरपाई हो सके।

इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा बताया गया की पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं जनपद के सभी थानों पर आने वाले आगंतुकों को स्वच्छ/शीतल जल की उपलब्धता के लिए वाटर कूलर व आर0ओ0 लगवाया गया है तथा उनके बैठने हेतु शेड की भी व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, प्रभारी निरीक्षक को०नगर राजेश कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक राकेश सिंह , यातायात प्रभारी श्री जगदम्बा गुप्ता व अन्य अधि०/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Gonda

Jun 01 2024, 17:33

*हाइवे पर मिला अज्ञात शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस*

गोंडा- सरयूघाट चौकी क्षेत्र के फोर-लेन हाइवे पर एक 40 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाबत सरयूघाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने बताया कि शव दो तीन दिन पुराना है कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मिली जानकारी अनुसार सरयूघाट चौकी के गोरखपुर - अयोध्या फोर-लेन हाइवे पर लोलपुर गांव के पास शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क के किनारे नाली में एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाया है।

सरयूघाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया गया है।मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।इस मौके पर दिवान रविंद्र सिंह सुनील यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।