तीसरा राउंड का परिणाम:10 सिंहभूम लोकसभा (अ.ज.जा.) मतगणना का परिणाम
Round-03
क्र० -- अभ्यर्थी का नाम -- दल का नाम- प्राप्त मत
-----------------------------------------
01- गीता कोड़ा-भारतीय जनता पार्टी- 38784
02- जोबा माझी- झारखंड मुक्ति मोर्चा-91577
03- परदेशीलाल मुंडा- बहुजन समाज पार्टी-1438
04- कृष्ण माडी- झारखंड मुक्ति मोर्चा (उलगुलान)-413
05-चित्रसेन सिंकू - झारखंड पार्टी-372
06- पानमनि सिंह -सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट)-261
07- -बीर सिंह देवगम- राइट टू रिकॉल पार्टी-247
08-विश्व विजय माडी- अंबेडकरराइट पार्टी ऑफ इंडिया-425
09- सुधा रानी बेसरा- पीपल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया (डेमोक्रेटिक)-365
10- आशा कुमारी रूण्डा- निर्दलीय अभ्यर्थी-397
11- दामोदर सिंह हांसदा- निर्दलीय अभ्यर्थी-4492
12- दुर्गा लाल मुर्मू- निर्दलीय अभ्यर्थी-694
13- माधव चंद्र कुंकल- निर्दलीय अभ्यर्थी-3045
14-संग्राम माडी- निर्दलीय अभ्यर्थी-2963
15- NOTA-4455
तैयारी पूरी, 14 केंद्रों पर होगी मतगणनाः के रवि कुमार
सबसे अधिक चतरा व कोडरमा में 27 राउंड और सबसे कम 16 राउंड में खूंटी की होगी मतगणना
रांची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि झारखंड के 14 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना 14 केंद्रों पर होगी। मतगणना की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। मतगणना मंगलवार की सुबह आठ बजे से शुरू होगी।
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। उसके बाद इवीएम के मतों की गणना होगी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत मतगणना केंद्र के भीतर किसी भी तरह का क्म्युनिकेशन डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी।
मतगणना केंद्र के भीतर गए एजेंट अगर एक बार भी मतगणना केंद्र के कैंपस से बाहर निकले, तो दोबारा वह भीतर नहीं जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि मतगणना के दौरान पलामू और चतरा में पारा 44 डिग्री के करीब रहने की संभावना है। वहीं कोल्हान में दोपहर बाद बारिश का पूर्वानुमान है। वह सोमवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में मीडिया से मुखातिब थे।
उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 27 राउंड में चतरा व कोडरमा में मतगणना होगी। खूंटी में सबसे कम 16 राउंड में मतगणना होगी। उसी तरह गोड्डा में 26, हजारीबाग और धनबाद में 25, दुमका और सिंहभूम में 24, राजमहल में 23, पलामू में 22, जमशेदपुर में 21, रांची और लोहरदगा में 20 तथा गिरिडीह में 19 राउंड में मतगणना होगी। पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 465 टेबुल बनाये गये हैं। वहीं इवीएम के मतों की गिनती 1429 टेबुलों पर होगी।
उन्होंने बताया कि गाण्डेय विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 24 राउंड में होगी।
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक झारखंड में कुल 139 करोड़, 3 लाख, 9,542 रुपये मूल्य की अवैध सामग्री और नकदी की जब्ती की गयी है।
सरायकेला : वन एवम पर्यावरण सुरक्षा के लिए भारत यात्रा पर निकले सौरभ दास, कहा-पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ हमारा मिशन है
सरायकेला : पश्चिम बंगाल के सुंदरवन के रहने वाले सौरभ कांति दास वन एब पर्यावरण को बचाने के लिए भारत यात्रा पर निकले हैं । यह पूरी यात्रा सौरभ साइकिल से तय करेंगे जीसीइसी क्रम में वे आज पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर पहुंचे जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के जागरुकता करना हमारा प्राथमिकता है।
उन्होने कहा इसलिए प्रत्येक राज्य की यात्रा कर रहा हूं उन्होंने कहा कि वन एवं पर्यावरण को बचाने के लिए सबसे जरूरी कार्य है। पेड़ पौधे की कटाई और जंगल में आग लगने से जंगल नष्ट हो रहा जंगल संरक्षण करना , पेड़ नही होने पर जल वायु पर भरी पड़ना समय पर वर्षा नही हो रहा है। पानी की लिये नीचे चला गया जिसको हमे बचाना चाहिए कि हम पानी को बचाकर रखें ताकि आने वाले समय में इस पानी का उपयोग किया जा सके उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का भी उपयोग पर्यावरण के लिए खतरा है ।
इसलिए हमें चाहिए की प्लास्टिक का उपयोग न करें क्योंकि प्लास्टिक से न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान होता है बल्कि मानव समाज के स्वास्थ्य पर भी इसका गलत प्रभाव पड़ता है और प्लास्टिक से कई सारी बीमारियां होती हैं इसलिए प्लास्टिक को हमें छोड़ना होगा सौरभ ने कहा कि मैं जहां से भी गुजर रहा हूं रोड पर या फिर स्कूलों की दीवारों पर अच्छे-अच्छे स्लोगन लिखे होते हैं हमको और आपको चाहिए के स्लोगन में जो लिखा है। उसे पर चलने की चिंतन करनी चाहिए सौरभ की यात्रा बंगाल से शुरू हुई है और बंगाल के कई जिलों से होते हुए आज वे जमशेदपुर पहुंचे हैं इस दौरान उन्होंने कई बच्चों को भी जागरूक करने का प्रयास किया और इसी तरह से जागरूक करते हुए वह पूरे भारत का भ्रमण करेंगे ।
चांडिल दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के जंगली हाथियों ने घर - दुकान को किया क्षतिग्रस्त व फसल धान - सब्जी को बनाया अपना निवाला।
सरायकेला :- चांडिल दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के गजराज की आतंक से ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के निवासियों को जंगली गज के आतंक के साये में जीना विवशता बन गया है।
दलमा गज परियोजना के गजों
की झुंड भोजन व पानी के तलाश में गांव कस्बे में विचरण करने लगा है। हर दिन दो - चार गांव में हाथियों का झुंड घुसकर घरों तोड़ना, रखे अनाज - किसान की खेतो में लहराते हुए हरी सब्जी की खेती से फसल को अपना निवाला बनाना दिनचर्या बन गया है। अब तो हाथियों के झुंड गांव के साथ साथ छोटे शहरों में भी घुसकर लोगों का दुकान व घर पर हमला बोल रहा है।
शनिवार की रात्रि टाटा पुरुलिया एनएच 32 के मुख्य राज्य मार्ग स्थित दुमदुमी गांव में कृष्णपद माहली का मकान तोड़ दिया। उसके बाद नीमडीह प्रखंड मुख्यालय रघुनाथपुर में स्थित ललिता बीज भंडार का दरवाजा तोड़ कर धान खाया, शिल्पा वेराइटी स्टोर व मनोज स्टोर का ग्रील तथा शटर तोड़ दिया। प्रवीर महतो का कटहल पेड़ से एक दर्जन से अधिक कटहल को अपना निवाला बनाया।
रामनगर गांव के घनश्याम महतो, काशीनाथ महतो, लवकुश महतो, तपन महतो रघुनाथ महतो का लौकी, नेनुआ, करेला, बरबटी, गरमा धान आदि को खाया और पैरों से कुचल कर बर्बाद कर दिया।
ग्रामीणों ने कहा कि दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में आए दिन आग लगना , पेड़ों की कटाई ,जल स्रोत व जलाश्य सुख जाना ,साथ पोष्टिक भोजन प्रज्जप्त नही मिलने के कारण आज व्लाइड लाइफ सेंचुरी को छोड़कर भोजन की तलाश के साथ साथ अवैध महुआ शराब चुलाई का अवशेष बास्की को खाने के लिए हाथियों के झुंड गांव में विचरण कर रहा है। उस अवशेष को खाने के बाद हाथी मतवाला होकर गांव के मकान, खेत, खलिहान को अपना निशाना बना रहा है।
बता दें कि नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव में अवैध महुआ शराब का चुलाई धड़ल्ले से चल रहा है। जिसका अवशेष भट्ठी संचालकों द्वारा खुले स्थान पर फेंक दिया जाता है। महुआ का अवशेष खाकर हाथी नशे में मतवाला होकर मकान, फसल आदि नष्ट कर रहा है।
नीमडीह क्षेत्र के ग्रामीण द्वारा चांडिल वन क्षेत्र पधाधिकारी को विभिन्न जंगल की तराई देशी दारू चुलाइ हो रहा हे जिसका सूचना दिया गया ।साथ ही अवैध देशी महुआ भट्ठी संचालकों के विरुद्ध जोरदार आंदोलन करने की तैयारी के रणनीति बना रहें हैं।साथ ही उच्च पदाधिकारी को लिखित रूप से ज्ञापन देंगे।कारवाई नही होने पर उग्र आंदोलन पर उतर जायेंगे ।
सरायकेला : झारखंड लीगल एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक में चांडिल में जेल बनाने की मांग उठी
*
सरायकेला : झारखंड लीगल एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आदित्यपुर स्थित कार्यालय में अध्यक्ष ओम प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
बैठक में मुख्य रूप से चांडिल में जेल बनाने की मांग प्रमुखता से उठायी गयी. चांडिल अनुमंडल में कोर्ट खुले दो साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जेल नहीं बनने के कारण आम लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए जेल बनाये जाने की मांग चांडिल अनुमंडल के कोर्ट में मामला होने के बाद भी लोगों को सरायकेला जेल का चक्कर लगाना पड़ता हैं।
विशेषकर बेल संबंधित मामलों में अधिवक्ताओं को खासा परेशान होना पड़ता है. बताया कि चांडिल में जल्द जेल बनाने की मांग को लेकर राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मांग उठाई जाएगी. जनहित के मुद्दों में सरकारी बाबूओं के साथ जनप्रतिनिधि बनेंगे पार्टी.
जलाड़ो के अध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश ने बताया कि जनहित से जुड़े कई मुद्दों को झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर पूरा किया गया है. कई विकास योजनाओं में भी याचिका दर्ज कराई जाती रही है. जिसमें अबतक केवल संबंधित विभाग के अधिकारियों को ही पार्टी बनाया जाता था लेकिन अब इन याचिकाओं में सांसद, विधायक, वार्ड पार्षद, मुखिया जैसे जनप्रतिनिधियों को भी पार्टी बनाया जाएगा।
नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल परिसर में उदित वाणी के संस्थापक राधे श्याम जी अग्रवाल के लिये शोक सभा
सरायकेला : नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल परिसर में उदित वाणी के संस्थापक श्री राधे श्याम जी अग्रवाल के लिये शोक जताया और उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किया गया ।
इस शोक की घड़ी में संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे जी ने कहा कि उनका जन्म 10 अप्रैल 1941 हुआ था पहले स्व. अग्रवाल ने रांची विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर के रूप में भी कार्य किया था.स्व. अग्रवाल 2005 में झारखंड की शिबू सोरेन सरकार में प्रेस सचिव भी रहे थे. वे अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं.
बड़े बेटे उदित अग्रवाल ”उदित वाणी” के प्रकाशन से जुड़े हैं इस अवसर मुख्य रूप से मौजूद रहे प्रोफेसर सुदिष्ट कुमार, जोयदीप पांडे, शांति राम महतो,देव कृष्णा महतो,पवन कुमार महतो,अजय मंडल, शशांक गोप, गौरव महतो, आदि उपस्थित थे।
अज्ञात वाहन ने महिला को रौंदा ,मौके पर महिला की हुई मौत।
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के टाटा रांची मुख्य राज्य मार्ग एन एच 33 पाटा डाउन के समीप शानिवार रात्रि 10 .30 बजे के आसपास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से लगभग 65 वर्षीय महिला की हुई मौत। चांडिल के समाज सेवी निखिल महतो के द्वारा पुलिस को जानकारी दिया गया।
निखिल महतो किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जमशेदपुर जा रहे थे तभी पाटा डाउन के समीप एन एच 33 के बीचों बीच महिला घायल अवस्था में पड़ा हुआ देखते ही उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए ,चांडिल टोल प्लाजा के एंबुलेंस के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चांडिल लाया गया ।
साथ ही चांडिल थाना को सूचना दिया गया। घटना के संबंध में थाना प्रभारी बरुण यादव ने बताया मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है,फिलहाल अग्रिम करवाई किया जा रहा।
आज रविवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाएंगे। सड़क की कार्य प्रगति में रहने के कारण आए दिन इस तरह का घटना देखने मिल रहा ।रप्तार से चलता हे।बड़ी वाहन अनदेखी के कारण लोगो को एन एच आई की लाफरवाई बताए जा रहा है।
ओरिएंट सिक्यूरिटी सर्विसेस के माध्यम से ईस्टर्न टेक्नोक्रेट्स प्रा० लि० में कार्यरत तुषार पटनायक की संदिग्ध अवस्था में मौत
सरायकेला : उड़ीसा राज्य के क्योंझर निवासी स्व० कीर्तन बिहारी पटनायक के 39 वर्षीय पुत्र तुषार पटनायक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, मृतक विगत 8 माह से ओरिएंट सिक्यूरिटी सर्विसेस के माध्यम से ईस्टर्न टेक्नोक्रेट्स प्रा० लि० में कार्यरत था ।
ओरिएंट सिक्यूरिटी सर्विसेस का ऑफिस राज भवन, शेरे पंजाब चौक, आदित्यपुर मे है, जिसके प्रोपराईटर अशोक कुमार तिवारी है ।
वहीं कंपनी परिसर में अस्वभाविक मौत की जानकारी मिलने के बाद क्योंझर, उड़ीसा से मृतक के परिजन आज आदित्यपुर थाना पहुंचे । इस संबंध में स्व० पटनायक की पत्नी सीमा राज के द्वारा आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत की गई है, जिसमें मृत्यु के कारणों की जांच कर दोषी कंपनी मालिक और मैनेजर के विरुद्ध कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है ।
Jun 04 2024, 13:04