India

Jun 04 2024, 10:58

Live Lok Sabha Election Results 2024 11 am / लाइव लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 11 am

India

Jun 04 2024, 10:54

लोकसभा चुनाव: नितिन गडकरी कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी से 18,904 वोटों से आगे चल रहे हैं

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नितिन गडकरी नागपुर लोकसभा सीट से आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चलता है कि सुबह 10.15 बजे गडकरी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के विकास ठाकरे से 18,904 वोटों से आगे चल रहे थे। महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल से 20 मई तक पांच चरणों में चुनाव हुए थे। नागपुर में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था।

यह तीसरी बार है जब गडकरी नागपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने पहली बार 2014 में नागपुर से और फिर 2019 में फिर से चुनाव लड़ा था। 2014 में गडकरी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता विलास मुत्तेमवार को हराया था, जबकि 2019 के चुनावों में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले को हराया, जो अब पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख हैं। गडकरी को 6,60,221 वोट मिले थे, जबकि पटोले को 4,44,212 वोट मिले थे। चुनाव प्रचार के दौरान गडकरी ने अपना खुद का "घोषणापत्र" जारी किया था, जिसमें वादा किया था कि अगर वे फिर से चुने गए तो अगले पांच सालों में एक लाख नौकरियां पैदा करेंगे और विकास और स्वच्छता के मामले में महाराष्ट्र के शहरी निर्वाचन क्षेत्र को शीर्ष पांच शहरों में शामिल करेंगे।

गडकरी के 'वचननामा' या चुनाव घोषणापत्र में अगले पांच सालों के लिए नागपुर के लिए उनके विजन को रेखांकित किया गया है। गडकरी ने इस बात पर जोर दिया कि अपने तीसरे कार्यकाल में वे नागपुर को 'सुंदर और स्वच्छ' बनाने और विकास, स्वच्छता और सफाई के मामले में इसे देश के शीर्ष पांच शहरों में शामिल करने की दिशा में काम करेंगे।

पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने यह भी वादा किया कि राज्य और केंद्र सरकारों की मदद से वे नियमितीकरण पर अनधिकृत झुग्गियों के निवासियों को मालिकाना हक देने में मदद करेंगे और उन्हें नए घरों के निर्माण में मदद करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने शहर के एक झुग्गी इलाके में काम शुरू कर दिया है और 500 से 600 घरों का मालिकाना हक दे दिया है। महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं, जो उत्तर प्रदेश के बाद दूसरी सबसे बड़ी सीट है। 2019 के लोकसभा चुनावों में, भाजपा ने अविभाजित शिवसेना के साथ गठबंधन में 25 में से 23 सीटें जीतीं।

India

Jun 04 2024, 10:54

Live Lok Sabha Election Results 2024 10:55 am / लाइव लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 10:55 am उत्तर भारत

India

Jun 04 2024, 10:41

Live Lok Sabha Election Results 2024 10:45 am / लाइव लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 10:45 am

लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 अपडेट: भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए 301 सीटों पर आगे, इंडिया ब्लॉक 221 पर

India

Jun 04 2024, 10:31

Live Lok Sabha Election Results 2024 10:30 am / लाइव लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 10:30 am

India

Jun 04 2024, 10:20

एमपी में क्लीन स्वीप की तरफ बढ़ी भाजपा, सभी 29 सीटों पर आगे

#madhya_pradesh_lok_sabha_chunav_results_2024

पूरे देश का सियासी पारा आसमान पर चढ़ा हुआ है। लोकसभा चुनाव के बाद आज पूरे देश में मतगणना हो रही है। अब तक मिले रूझानों में एनडीए को बहुमत हासिल हो गया है। हालांकि, कांग्रेस की अगुवाई वाली इंडिया गणबंधन ने एनडीओ को कड़ी चक्कर दी है। इस बीच मध्य प्रदेश में भाजपा के लिए बढ़ी खबर है। बीजेपी यहां क्लीन स्वीप की तरफ बढ़ रही है। राज्य की सभी 29 सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बना रखी है

-मध्य प्रदेश के गुना लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया को 31032 वोटों की बढ़त मिली है। उन्हें अब तक कुल 60310 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस के यादवेंद्र यादव को 29278 वोट अब तक मिले हैं।

-मध्य प्रदेश हाई प्रोफाइल सीट विदिशा लोकसभा से बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान आगे चल रहे हैं।

-इंदौर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी आगे चल रहे हैं। उन्हें अब तक कुल 93176 वोट मिले हैं। वहीं अब तक सीट पर कुल 16480 वोट नोटा को पड़े हैं।

-एमपी के छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है।पहले राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू 14363 मतों से आगे चल रहे हैं। इनका मुकाबला कांग्रेस के नकुलनाथ के साथ है।

India

Jun 04 2024, 10:09

Live Lok Sabha Election Results 2024 10am

India

Jun 04 2024, 10:07

चुनावी नतीजों के बीच बाजार में कोहराम, के शुरुआती 15 मिनट में ही 9 लाख करोड़ रुपये हुए स्वाहा

#share_market_crash_amid_election_results

चुनावी नतीजों के बीच शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। शेयर बाजार खुलते ही भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स करीब 1000 प्वाइंट्स तो निफ्टी में 400 अंकों की गिरावट आई है। बाजार में इस वक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा पिटाई बैंकिंग शेयरों की हुई है। एसबीआई से लेकर एलआईसी और एचएएल के साथ रेलवे के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा, ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी समेत कई सेक्टर्स में बिकवाली हावी हो गई है।

इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। अडानी कंपनियों के शेयर भी डूब गए हैं। टीसीएस का शेयर भी एक फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। वहीं दूसरी ओर फार्मा के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से निवेशकों को अब तक 14 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।

सेंसेक्स मंगलवार को 1,600 अंक से अधिक की गिरावट के साथ खुला। सुबह 9:20 बजे तक, बीएसई सेंसेक्स 2,800 अंक या 3.66% की गिरावट के साथ 73,669.28 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी50 809 अंक या 3.6% नीचे 22,409 पर कारोबार करता दिखा। उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया VIX 20% उछलकर 25 के स्तर पर पहुंच गया। इस बीच, बीएसई पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण महज शुरुआती 15 मिनट के दौरान 8.78 लाख करोड़ रुपये घटकर 417.13 लाख करोड़ रुपये रह गया।

India

Jun 04 2024, 09:39

INDIA का जबरदस्त प्रदर्शन, 200 के पार पहुंचा सीटों का आंकड़ा, पीएम मोदी अजय राय से पिछड़े

#lok_sabha_election_2024_results

लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में एनडीए ने बढ़त बना रखी है। विपक्षी गठबंधन भी टक्कर दे रहा है। वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीछे हो गए हैं। फिलहाल इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय आगे चल रहे हैं। शुरुआती दौर में अजय राय पीछे चल रहे थे।

-यूपी में बड़ा उलटफेर हो गया है. यहां पर सपा ने बीजेपी को पछाड़ दिया है. सपा 32 और बीजेपी 25 सीटों पर आगे चल रही है।

-हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सभी चारों लोकसभा सीटों पर आगे हुई।

-दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है. एनडीए 3 और इंडिया 4 सीटों पर आगे चल रहा है।

-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा आगे।

-आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विजय इंदर सिंगला आगे हुए।

-गोड्डा लोकसभा सीट से निशिकांत दुबे आगे चल रहे।

India

Jun 04 2024, 09:37

जेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में आधी बढ़त हासिल की

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए ने मंगलवार, 4 जून को देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना के शुरुआती रुझानों में आधी बढ़त हासिल कर ली है, टाइम्स नाउ और न्यूज़18 ने बताया। इसने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से आगे चल रहे हैं। टाइम्स नाउ के अनुसार, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने 300 से अधिक संसदीय सीटों पर बढ़त हासिल की है, जबकि विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक 170 सीटों पर आगे है।

न्यूज़18 ने एनडीए को 293 सीटों पर बढ़त दी, जबकि इंडिया ब्लॉक 192 सीटों पर आगे है और एनडीटीवी ने दिखाया कि एनडीए 281 सीटों पर आगे है जबकि इंडिया ब्लॉक 197 सीटों पर आगे है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लोकसभा चुनावों के लिए मतगणना शुरू हो गई है। चुनाव संचालन नियमों के अनुसार, सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में दर्ज मतों की गिनती की प्रक्रिया 30 मिनट बाद शुरू हुई। डाक मतपत्रों और ईवीएम के माध्यम से डाले गए मतों की गिनती की प्रक्रिया एक साथ जारी रहेगी। लोकसभा में 543 सदस्य हैं, लेकिन सूरत से भाजपा के उम्मीदवार मुकेश दलाल के निर्विरोध चुने जाने के बाद 542 सीटों के लिए मतगणना हो रही है। आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनावों के लिए भी मतगणना चल रही है, जहां लोकसभा चुनावों के साथ-साथ मतदान हुआ था। अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं के चुनाव भी लोकसभा चुनावों के साथ-साथ हुए थे। इन चुनावों के नतीजे 2 जून को घोषित किए गए थे। 

2019 से, अधिक पारदर्शिता के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र - या लोकसभा सीटों के मामले में खंड - में यादृच्छिक रूप से चुने गए पांच मतदान केंद्रों से वीवीपीएटी (वोटर वेरिफ़िएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) पर्चियों का मिलान ईवीएम की गिनती से किया जाता है।

झारखण्ड में 5 सेटों पर एनडीए आगे चल रहा है। देखना यह हैं कि ईवीएम की गणना होने के बाद रुझान में बदलाव आने के आसार है। शाम तक यह सुनिश्चित की किसकी सरकार बनेगी और बीजेपी के 400 का टारगेट पूरा होगा या नहीं।