Gonda

Jun 03 2024, 19:34

‌जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मतगणना को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था दिये दिशा-निर्देश

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव-2024 के मतगणना को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत मतगणना प्रक्रिया में लगे पुलिस अधिकारियों, जनपदीय पुलिस बल, पी0ए0सी0 व पैरामिलिट्री पुलिस बल (सी०ए०पी०एफ०) आदि को मतगणना स्थल नवीन गल्ला मण्डी समिति, इमिलिया गुरूदयाल बहराईच रोड गोण्डा में ब्रीफिंग/रिहर्सल/डीब्रीफिंग की गई।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने एवं चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारिया कर ली गयी है। मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 05 प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, 25 निरीक्षक, 164 उ0नि0, 07 महिला उ0नि0 सहित करीब 1250 पुरुष एव महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है । जिनके पर्यवेक्षण हेतु 05 DySP स्तर के पुलिस अधिकारी लगाये गये है। तथा 02 अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी इस पूरी व्यवस्था के प्रभारी के रूप में लगाए गए हैं । इसके अतिरिक्त 02 कंपनी पी0ए0सी0 व 01 कम्पनी सी0ए0पी0एफ0 के जवानों की भी तैनाती की गई है ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी के बारे में विस्तार से बताया कि ड्यूटी के दौरान क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए। ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को समय से ड्यूटी पर पहुंचने तथा सभी पुलिसकर्मियों को मतगणना के दौरान पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी के निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। कोई भी पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी मतगणना टेबलों के पास न तो जायेगा और न ही ई0वी0एम0 को छुएगा।

सभी अधिकारियो के नम्बर अपने पास रखने तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करने हेतु अवगत कराया गया । समस्त कर्मियों को ड्यूटी के दौरान अनुशासन, संयम व अच्छा आचरण रखने , अपना पहचान पत्र एवं ड्यूटी कार्ड साथ रखने व साफ-सुथरी वर्दी पहनने तथा किसी भी राजनैतिक दल/प्रत्याशी पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी न करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।

इसी क्रम में उपस्थित कर्मियों को बताया गया कि मतगणना प्रक्रिया में ड्यूटी पर नियुक्त कर्मी किसी को न तो राय देगें और न ही किसी प्रकार की चर्चा करेगें। कौन जीतता, हारता है या कितने मत प्राप्त करता है, इससे कोई सरोकार नही है। ड्यूटी में नामित समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष अपने साथ वीडियों कैमरा, एण्टीराइट उपकरण से सुसज्जित होकर ड्यूटी हेतु आगमन करेगें तथा अपने आस पास होने वाली गतिविधियों को कैमरे में कैद करना सुनिश्चित करेगें।महोदय द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि भीषण गर्मी के बीच चिलचिलाती तेज धूप व गर्मी से बचने के लिए धूप का चश्मा, छाता, टोपी, आदि का प्रयोग करेंगे और बताया गया कि जब आप खुले में ड्यूटी करते है तो सूर्य के सीधे सम्पर्क में आने से बचे। सिर, चेहरा, हाथ पैरों को कपड़े से ढके रहे। छाता का प्रयोग करें। ओ0आर0एस0 घोल, घर में बने हुये पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नींबू पानी, छाछ आदि का उपयोग करते रहे, जिससे शरीर में पानी की कमी की भरपाई हो सके।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार का विघ्न डालने का प्रयास किया जाता है तो ऐसे अराजक तत्वों पर पूरी सख्ती से कानूनी कार्यवाही की जाए। यदि किसी प्रत्याशी या एजेन्ट द्वारा चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशो का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध तत्काल नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सुरक्षाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए पूर्व की ड्यूटीयों की भांति ही इस मतगणना को भी शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त तरीके से संपन्न कराते हुए सभी बलों के गौरवमयी परंपरा में एक और अध्याय जोड़ने में सफल रहे।

Gonda

Jun 03 2024, 18:04

थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में

नवाबगंज (गोंडा)।थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं ।

बीते कुछ दिनों में हुई आधा दर्जन चोरी की घटनाओं में से स्थानीय पुलिस एक भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है वहीं किशुनदासपुर गांव में सोमवार की भोर में चोरों ने एक किराने की दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी की एक और घटना को अंजाम दे दिया है। फिलहाल स्थानीय पुलिस अपने पुराने ढर्रे पर चलते हुए जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

किशुनदास पुर गांव के सालिक राम वर्मा पुत्र सियाराम ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि मेरी किराने की दुकान किशुनदासपुर चौराहे पर स्थित है।

सोमवार की भोर करीब 02 बजे अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखा लाखों का सामान और करीब 08 से 10 हजार रुपये नगद चुरा ले गये हैं। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि दुकान से गुटखा - पान मसाला आदि चोरी हुआ है, मामले की जांच करायी जा रही है।

Gonda

Jun 02 2024, 16:36

पुलिस अधीक्षक ने मतगणना के दृष्टिगत किए गये सुरक्षा प्रबंध की स्थिति का लिया गया जायजा

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत बनाये गये स्ट्रांग रूम स्थल नवीन गल्ला मण्डी बडगाँव का देर रात्रि औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व 04 जून को मतगणना के दृष्टिगत किए जा रहे सुरक्षा प्रबंध की स्थिति का जायजा लेकर सभी ड्यूटी प्वाइंटो का स्थलीय निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा- 01. आइसोलेशन कोर्डन, 02. इनर कोर्डन व 03. आउटर कोर्डन व मजबूत बैरिकेटिंग में लगे अधि०/कर्मचारीगणों को चेक कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति को परखा गया। महोदय द्वारा 04 जून को होने वाली मतगणना में लगने वाले बैरियरों को चिन्हित कर मंडी परिषद के दोनो तरफ की पार्किग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गयी।

उन्होंने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु समस्त तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है। जिसके अन्तर्गत 04 महत्वपूर्ण बैरियर बनाया गया है। पहला बैरियर श्री महादेव पेंट्स के सामने मुख्य मार्ग (मिश्रौलिया ओवरब्रिज के आगे उतरने पर) व दूसरा बैरियर बड़गाँव चौराहा के पास बनाया गया है । जिन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों का दायित्व होगा कि मतगणना स्थल की ओर प्रत्याशी, प्रत्याशियों के एजेण्ट व चुनाव ड्यूटी में लगे हुए कर्मिक का पहचान पत्र व जिला निर्वाचन कार्यालय से निर्गत पास चेक करने के उपरान्त ही उनको तथा उनके वाहनों को आगे जाने दिया जायेगा।

तीसरा बैरियर महादेव धर्मकांटा के आगे वैल्यू इलेक्ट्रॉनिक्स के पास बनाया गया जो मिश्रौलिया ओवरव्रिज की तरफ से आने वाले प्रत्याशी, प्रत्याशियों के एजेण्ट व चुनाव ड्यूटी में लगे हुए कर्मियों को रोककर उनके लिए बनाये गये पार्किंग स्थल स्वामी नाथ महादेव मैरिज लॉन व इरम हॉस्पिटल मोड़ के तरफ खाली मैदान में ही पार्किंग करायी जायेगी। इस प्रकार बड़गाँव की तरफ से आने वाले चौथे बैरियर जय माँ जहजवा सम्मय महारानी के पास रोका जायेगा तथा उनके वाहनों को बनाये गये पार्किंग स्थल आदर्श सामदेव संस्कृत महाविद्यालय व जय माँ जहजवा सम्मय महारानी के बगल में खाली स्थान में ही पार्किंग करायी जायेगी। पार्किंग स्थल से गल्ला मण्डी मतगणना स्थल तक 150 मीटर परिधि तक किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णरूप से निषेध रहेगा।

पुलिस बल द्वारा उक्त क्षेत्र में केवल पास धारक प्रत्याशी अथवा अन्य व्यक्तियों जिसमें मतगणना अधि0/कर्मचारी, मतगणना एजेंट को जिला निर्वाचन कार्यालय से निर्गत पास चेक करने के उपरान्त ही उनको प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। जिसमें सुरक्षा के दृष्टिगत सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेंगी। मतगणना स्थल पर पान, मसाला, सिगरेट, माचिस, इलेक्ट्रानिक डिवाइस व ज्वलनशील पदार्थ ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित है। लोक सभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किसी भी प्रकार की जुलूस/रैली नहीं निकाली जाएगी। कोई भी मतगणना कर्मचारी, प्रत्याशी, प्रत्याशी एजेंट या अन्य किसी का मोबाइल फोन अंदर ले जाना पूर्णतया मना है। मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 05 प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, 25 निरीक्षक, 164 उ0नि0, 07 महिला उ0नि0 सहित करीब 1250 पुरुष एव महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है । जिनके पर्यवेक्षण हेतु 05 DySP स्तर के पुलिस अधिकारी तथा 02 अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी लगाए गए हैं ।

इसके अतिरिक्त 02 कंपनी पीएसी व 01 कम्पनी सीएपीएफ के जवानों की भी तैनाती की गई है । LIU द्वारा भी अवांछनीय/अराजक तत्वों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जायेगी। मतगणना के दृष्टिगत 03 क्यू0आर0टी0 का गठन किया गया है जो दंगा नियन्त्रण उपकरणों से सुसज्जित होंगी । 01 क्यूआरटी मतगणना स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार पर, द्वितीय क्यू0आर0टी0 को बडगाँव चौराहे तथा तृतीय क्यू0आर0टी0 को मिश्रौलिया चौराहे पर लगाई जाएगी । आइसोलेशन कॉर्डन में समस्त मतगणना हाल के सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी के रूप में 04 DySP स्तर के अधिकारीयों की ड्यूटी लगाई गई है जिनमे क्षेत्रधिकारी कर्नलगंज चंद्रपाल शर्मा , क्षेत्रधिकारी सदर शिल्पा वर्मा , क्षेत्रधिकारी मनकापुर राजेश सिंह , तथा प्रशिक्षु क्षेत्रधिकारी सुश्री नित्या गोस्वामी की ड्यूटी लगाई गई है ।

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमीराधेश्याम राय इनर कोर्डन के प्रभारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत सम्पूर्ण मतगणना/आउटर कोर्डन के प्रभारी होंगे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा फायर सर्विस की गाड़ी का व्यवस्थापन सुनिश्चित कर लिया गया है तथा मानक के अनुसार ड्यूटी लगायी जायेगी। ड्यूटी में तैनात कर्मचारी ज्वलनशील वस्तुओं व तेल गैस या शार्ट सर्किट से लगने वाली आग पर नियत्रंण स्थापित करने वाले समस्त प्रकार के उपकरणों से सुसज्जित होगे।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय व अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Gonda

Jun 02 2024, 13:58

गायब बालक को दो घंटे में पीआरवी ने सौंपा
नवाबगंज (गोंडा) ।थाना क्षेत्र के नवाबगंज गिर्द गांव के ठठिया मजरे से गायब बालक दो घंटे में परिजनों को मिला परिजनो ने पीआरबी को दिया धन्यवाद स्थानीय लोग पीआरबी की सतर्कता का कर रहे तारीफ।

मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के नवाबगंज गिर्द गांव के ठठिया मजरे रहने वाले शैलेन्द्र तिवारी का दस साल का बेटा श्रेष्ठ तिवारी अपनी दादी साथ शुक्रवार की शाम नवाबगंज बाजार साइकिल लेकर तेल की पेराई करने गया था वह बाजार पहुंचा वैसे ही एक अधेड़ व्यक्ति आया और बालक को फुसलाकर साइकिल समेत लेकर चला गया पर इसी बीच पीआरबी 5651 की टीम देखकर अधेड़ व्यक्ति बालक को छोडकर फरार होगया जब पीआरबी टीम बालक के पास पहुची तो बालक ने अपनी व्यथा बताया पीआरबी टीम की सतर्कता से बालक को परजनो को सुपुर्द कर दिया गया है।

इस काम से स्थानीय लोग पीआरबी टीम के सतर्कता की प्रशंसा कर रहै है। इस घटना बाबत पीआरबी के कांस्टेबल यशवंत राव ने बताया कि बालक सकुशल परिजनो को सौप दिया गया है वही इस बेहतर काम को लेकर गोंडा पुलिस ने एक्स पर डाल दिया है स्थानीय लोग पीआरबी टीम के काम की तारीफ कर रहे हैं। टीम मे चालक राकेश पांडेय अचल मौर्या भी थे।

Gonda

Jun 01 2024, 19:02

*पुलिस अधीक्षक ने मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गोष्ठी करो किया संबंधित, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

गोण्डा- शनिवार पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत, 04 जून की मतगणना को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की ड्यूटी लगाने के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधे श्याम राय व चुनाव सेल के अधि0/कर्मचारियों के साथ मीटिंग की गई। बताया गया की लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु 04 महत्वपूर्ण बैरियर बनाया गया है। पहला बैरियर महादेव पेंट्स के सामने मुख्य मार्ग (मिश्रौलिया ओवरब्रिज के आगे उतरने पर) व दूसरा बैरियर बड़गाँव चौराहा के पास बनाया गया है। जिन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों का दायित्व होगा कि मतगणना स्थल की ओर प्रत्याशी, प्रत्याशियों के एजेण्ट व चुनाव ड्यूटी में लगे हुए कर्मिक का पहचान पत्र व जिला निर्वाचन कार्यालय से निर्गत पास चेक करने के उपरान्त ही उनको तथा उनके वाहनों को आगे जाने दिया जायेगा। तीसरा बैरियर महादेव धर्मकांटा के आगे वैल्यू इलेक्ट्रॉनिक्स के पास बनाया गया जो मिश्रौलिया ओवरव्रिज की तरफ से आने वाले प्रत्याशी, प्रत्याशियों के एजेण्ट व चुनाव ड्यूटी में लगे हुए कर्मियों को रोककर उनके लिए बनाये गये पार्किंग स्थल स्वामी नाथ महादेव मैरिज लॉन व इरम हॉस्पिटल मोड़ के तरफ खाली मैदान में ही पार्किंग करायी जायेगी।

इस प्रकार बड़गाँव की तरफ से आने वाले चौथे बैरियर जय माँ जहजवा सम्मय महारानी के पास रोका जायेगा तथा उनके वाहनों को बनाये गये पार्किंग स्थल आदर्श सामदेव संस्कृत महाविद्यालय व जय माँ जहजवा सम्मय महारानी के बगल में खाली स्थान में ही पार्किंग करायी जायेगी। पार्किंग स्थल से गल्ला मण्डी मतगणना स्थल तक 150 मीटर परिधि तक किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णरूप से निषेध रहेगा। पुलिस बल द्वारा उक्त क्षेत्र में केवल पास धारक प्रत्याशी अथवा अन्य व्यक्तियों जिसमें मतगणना अधि0/कर्मचारी, मतगणना एजेंट को जिला निर्वाचन कार्यालय से निर्गत पास चेक करने के उपरान्त ही उनको प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। जिसमें सुरक्षा के दृष्टिगत सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेंगी। मतगणना स्थल पर पान, मसाला, सिगरेट, माचिस, इलेक्ट्रानिक डिवाइस व ज्वलनशील पदार्थ ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित है। लोक सभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किसी भी प्रकार की जुलूस/रैली नहीं निकाली जाएगी। कोई भी मतगणना कर्मचारी, प्रत्याशी, प्रत्याशी एजेंट या अन्य किसी का मोबाइल फोन अंदर ले जाना पूर्णतया मना है।

मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 05 प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, 25 निरीक्षक, 164 उ0नि0, 07 महिला उ0नि0 सहित करीब 1250 पुरुष एव महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त पर्याप्त संख्या के पीएसी व सीएपीएफ के जवानों की भी तैनाती की जायेगी । LIU द्वारा भी अवांछनीय/अराजक तत्वों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जायेगी। मतगणना के दृष्टिगत 03 क्यू0आर0टी0 का गठन किया गया है जो दंगा नियन्त्रण उपकरणों से सुसज्जित होंगी । 01 क्यूआरटी मतगणना स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार पर, द्वितीय क्यू0आर0टी0 को बडगाँव चौराहे तथा तृतीय क्यू0आर0टी0 को मिश्रौलिया चौराहे पर लगाई जाएगी।

आइसोलेशन कॉर्डन में समस्त मतगणना हाल के सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी के रूप में 04 DySP स्तर के अधिकारीयों की ड्यूटी लगाई गई है जिनमे क्षेत्रधिकारी कर्नलगंज श्री चंद्रपाल शर्मा , क्षेत्रधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा , क्षेत्रधिकारी मनकापुर श्री राजेश सिंह , तथा प्रशिक्षु क्षेत्रधिकारी सुश्री नित्या गोस्वामी की ड्यूटी लगाई गई है । अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय इनर कोर्डन के प्रभारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत सम्पूर्ण मतगणना/आउटर कोर्डन के प्रभारी होंगे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा फायर सर्विस की गाड़ी का व्यवस्थापन सुनिश्चित कर लिया गया है तथा मानक के अनुसार ड्यूटी लगायी जायेगी। ड्यूटी में तैनात कर्मचारी ज्वलनशील वस्तुओं व तेल गैस या शार्ट सर्किट से लगने वाली आग पर नियत्रंण स्थापित करने वाले समस्त प्रकार के उपकरणों से सुसज्जित होगे।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय व अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Gonda

Jun 01 2024, 18:33

*डीएम ने बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश, मतगणना स्थल पर जुटाई जाएं सभी जरूरी सुविधाएं*

गोण्डा - मंगलवार को होने वाली मतगणना को लेकर डीएम ने सभी सम्बन्धित प्रभारी अधिकारियों, सहायक प्रभारी अधिकारियों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मतगणना स्थल पर बैठक कर सभी व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश दिए।

डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएं पूरी होनी चाहिए। भारत संचार निगम लिमिटेड कंट्रोल रूम में टेलीफोन की हंटिंग लाइन लगाए। पत्रकार कक्ष एवं सातों विधानसभा के पंडाल में भी हाई स्पीड इंटरनेट व्यवस्था होनी चाहिए। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को मतगणना स्थल पर बेहतर सफाई व्यवस्था बनाये रखने एवं मोबाइल टॉयलेट की भी व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये।

डीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिजली की उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए एवं पीने के पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने अन्य अधिकारियों को मतगणना पंडाल में सीटीवी कैमरे, मतगणना की वीडियोग्राफी कराएं जाने के निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर अग्निशमन वाहन एवं कर्मचारियों की तैनाती करने के लिए अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया। एएसपी ने कहा कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। पुलिसकर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को सभी मतगणना कार्मिकों को भोजन और पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर तैनात प्रत्येक कर्मचारी को भोजन व पानी उपलब्ध कराया जाए, इसके अलावा उन्होंने सभी एआरओ को निर्देश दिए कि वह चार जून से पहले मतगणना की टीम को अच्छी तरह से चेक कर लें यदि कहीं रिजर्व दल को लगाने की जरूरत पड़ती है तो लगाया जाए।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी परियोजना निदेशक, उपनिदेशक कृषि, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोंडा, समस्त एआरओ सहित अन्य सभी अधिकारीगण उपस्थित है।

Gonda

Jun 01 2024, 18:31

*पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को गर्मी से बचाव के लिए उपलब्ध कराई सामग्री, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

गोण्डा- शनिवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा गुरुनानक चौक पर स्थित यातायात पुलिस बूथ पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था में ड्यूटीरत सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को गर्मी से बचाव हेतु छाता, पानी की बोतल(Cello), चश्मा, ओ.आर.एस. घोल एवं ग्लूकॉन-डी आदि सामग्री वितरित की गई, महोदय द्वारा सभी को भीषण गर्मी के बीच चिलचिलाती तेज धूप व गर्मी से बचने के लिए धूप का चश्मा, छाता, टोपी, आदि अपने साथ जरूर रखने हेतु बताया गया और कहा कि जब आप खुले में ड्यूटी करते है तो सूर्य के सीधे सम्पर्क में आने से बचे। सिर, चेहरा, हाथ पैरों को कपड़े से ढके रहे। छाता का प्रयोग करें। ओ0आर0एस0 घोल, घर में बने हुये पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नींबू पानी, छाछ आदि का उपयोग करते रहे, जिससे शरीर में पानी की कमी की भरपाई हो सके।

इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा बताया गया की पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं जनपद के सभी थानों पर आने वाले आगंतुकों को स्वच्छ/शीतल जल की उपलब्धता के लिए वाटर कूलर व आर0ओ0 लगवाया गया है तथा उनके बैठने हेतु शेड की भी व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, प्रभारी निरीक्षक को०नगर राजेश कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक राकेश सिंह , यातायात प्रभारी श्री जगदम्बा गुप्ता व अन्य अधि०/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Gonda

Jun 01 2024, 17:33

*हाइवे पर मिला अज्ञात शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस*

गोंडा- सरयूघाट चौकी क्षेत्र के फोर-लेन हाइवे पर एक 40 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाबत सरयूघाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने बताया कि शव दो तीन दिन पुराना है कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मिली जानकारी अनुसार सरयूघाट चौकी के गोरखपुर - अयोध्या फोर-लेन हाइवे पर लोलपुर गांव के पास शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क के किनारे नाली में एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाया है।

सरयूघाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया गया है।मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।इस मौके पर दिवान रविंद्र सिंह सुनील यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Gonda

Jun 01 2024, 15:42

*गर्मियों में मछली पालकों को विशेष ध्यान देने की है जरूरत*

गोंडा- गर्मियों में मछली पालन करने वाले किसानों को खास ध्यान रखना होता है। गर्मियों के मौसम में किसान जिस तालाब में मछलियों का पालन करते हैं, उसका पानी गर्म हो जाता है और धीरे-धीरे तालाब सूखने भी लगता है। कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर के मत्स्य वैज्ञानिक डॉ. ज्ञानदीप गुप्ता ने बताया कि गर्मी के मौसम में मछली पालन में किसानों को नुकसान न हो, इसके लिए उन्हें कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा।

मछली पालन में किसानों के रखना है इन बातों का ख्यालः-

-तालाब का पानी बदलते रहने चाहिए। इसके साथ ही तालाब में पानी का लेवल पांच फुट से लेकर साढ़े पांच फुट तक बनाये रखना चाहिए। पानी में ऑक्सीजन का लेवल बनाये रखने के लिए उसमें चूना मिला देना चाहिए। तापमान बढ़ने से पानी गर्म होता है और उसमें ऑक्सीजन की मात्रा कम होने लगती है। चूना ऑक्सीजन के लेवल को मेंटेन रखता है।

-मछलियों को एक तालाब से दूसरे तालाब में शिफ्ट करना बेहतर है।

-गर्मियों के मौसम में मछलियों को कई बीमारियां भी हो जाती हैं। बीमारियों से बचाव के लिए तालाब के पानी में पोटेशियम परमैग्नेट का छिड़काव करना चाहिये, साथ ही तालाब में ऑक्सीजन की मात्रा भी सही रहती है।

-गर्मी के मौसम में अगर तालाब में ज्यादा मछली हो गई है तो फिर किसानों को उन्हें एक तालाब में नहीं रखना चाहिए । कुछ मछलियों को निकालकर दूसरे तालाब में शिफ्ट कर देना चाहिए, ताकि उन्हें कोई समस्या न हो।

-गर्मी में मछलियों के भोजन में खास ध्यान रखना होता है। इस मौसम में उन्हें सूखा खाना नहीं देना चाहिए। इसके लिए ताजे पानी में थोड़ा सा मीठा घोलकर और उसमें विटामिन सी मिलाकर मछलियों को आहार के रूप में देना चाहिये।

मछली पालन कर रहे किसान अगर इन बातों को ध्यान रखेंगे तो उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा। डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने बताया कि मत्स्य तालाबों के बंधों पर अरहर की बुवाई करके किसान भाई बंधों की मिट्टी के कटाव को रोक सकते हैं, साथ ही अरहर का अतिरिक्त उत्पादन भी प्राप्त कर सकते हैं।

Gonda

Jun 01 2024, 15:40

*स्काउटिंग आपातकाल में हमें जीने की कला सिखाती है*

गोंडा- स्काउटिंग आपातकाल में हमें जीने की कला सिखाती है और कला के माध्यम से छात्र छात्राओं में नेतृत्व की क्षमता पैदा होती है। यह विचार शुक्रवार को फातिमा इंटर कालेज में आयोजित समर कैम्प के मुख्य अतिथि स्काउट कमिनश्वर ज्ञानेश गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि पढाई के साथ-साथ स्काउट गाईड का भी प्रशिक्षण प्राप्त कर आपातकालीन व कम संसाधन में अपना व दूसरों की मदद कर। कार्यक्रम का संचालन स्काउट गाइड अध्यापिका वंदना शुक्ला ने किया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कथक नृत्यांगना ज्योति किरन रत्न व मीसा रत्न को विद्यालय की तरफ से पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। दस दिवसीय ग्रीष्म शिविर में छात्र छात्राओं को नृत्य कला (कथक) का प्रशिक्षण दिया गया। स्काउट गाइड प्रशिक्षक दीपाशुं श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व व संचालन में बच्चों ने नियमित कार्यशाला में पाक कला, बागवानी, सिलाई कढाई, आर्ट काफ्ट,विज्ञान के नवीनतम माडल जिसमें बारिश होने के पहले बजने वाला बारिश अलार्म, सोलर कुफ़र, सोलर पैनल, प्राथमिक उपचार, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी समझते हुएपौधरोपण कला,वैदिक गणित आदि का प्रशिक्षण दिया गया।

अंग्रेजी कार्यशाला में पश्चिमी चंपारन से आये अग्रेंजी शिक्षक अरूण कुमार डेविड ने अंग्रेजी भाषा की त्रुटियों का सुधार कराते हुए छात्र छात्राओं को अंग्रेजी में भाषण देने की कला को सिखाया । कक्षा आठ के हर्षित पान्डेय ने अंग्रेजी में स्पीच दिया। विद्यालय में कक्षा सात के छात्र मन्नत पान्डेय ने फायर ऐलार्म, अंश गुप्ता फक्शन आफ हार्ट, शुभि द्विवेदी, संस्कार कसौधन, जान्हवी पान्डेय, वीरांगी पान्डेय, दीप्ती पान्डेय ने ग्रामीण परिवेश का किचन,मांडवी गुप्ता, आशुतोष पान्डेय, शिवांस मिश्र ने मार्डन किचन, प्राथमिक उपचार में अनुज द्विवेदी, यशकांत शुक्ल,लक्ष्य तिवारी अनीश आर्या, छात्रा अहरमा नेओसियन मोबाइल माडल बना कर अपने अपने बेहतर कला का प्रदर्शन किया। छात्र छात्राओ द्वारा बनाये गये माडल को देखने के लिए भारी संख्या में अभिभावक भी पहुंचे।

कार्यक्रम में जूनियर क्लास के छात्र छात्राओं, सीनियर क्लास के छात्र छात्राओं ने कथक नृत्य में तीन ताल, यमुना के तट पर नाचै कन्हैया, घुघरू की झनकार का सजीव चित्रण करके लोगों का मनमोह लिया। इसी क्रम में टेलरिंग में किरन पान्डेय, निशा पान्डेय, पूनम मोर्या, शौर्य विज्ञान प्रदर्शनी में नमिता मिग्रा, मनीष शुक्ला, पन्नू लाल, पाकशालामें आकांक्षा वर्मा, रीतू पान्डेय, साधना मिश्रा, बागवानी में इंदू दुबे, अनीता विश्वकर्मा, निधि शास्त्री, प्राथमिक उपचार में मनीष गुप्ता, मोहम्मद सुलभ, पूनम सिंह ने स्कूली बच्चों को विभिन्न प्रकार के माडल तैयार कराके बेहतर प्रदर्शन करवाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर मरियानुस होरो ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए ऐसी विभिन्न कल्याणकारी कार्यशालाओं का आयोजन समय समय पर करते रहेगें। इसके लिए बच्चों के साथ साथ अभिभावकों का सहयोग भी आवश्यक है। इस मौके पर राहुल तिवारी एडवोकेट, वीरेन्द्र बहादुर पान्डेय, राज कुमार राय, सिस्टर मैरी, सिस्टर अनीता, वंदना शुक्ला, उर्मिला शर्मा ,तुषार सिंह, स्नेहलता सिंह, विपिन विहारी, राजेश सिंह, सोमेश्वर त्रिपाठी, प्रदुम्मन श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।