Chandauli

Jun 03 2024, 13:53

जलजमाव से फजीहत में पीएम आश्रय आवास निवासी,नगर पालिका मुर्दाबाद के नारे लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली।अलीनगर । स्थानीय नगर पालिका परिषद के अलीनगर चकिया मार्ग स्थित वार्ड नंबर 3 में बने पीएम आश्रय आवास परिसर के रास्ते व नालियों में जल जमाव।के कारण कठिनाईयों में रह रहे लोगों का गुस्सा सोमवार को सातवें आसमान पर चढ़ गया। लोगों ने आवास परिसर क्षेत्र में ही एकजुट होकर नगरपालिका मुर्दाबाद के नारे लगाकर आक्रोश प्रदर्शित किया।

विदित हो कि नगर पालिका परिषद में वर्तमान चेयरमैन सोनू किन्नर के शपथ ग्रहण के बाद से ही नगर में साफ सफाई की व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। लगातार शिकायत के बाद भी नगर के कई क्षेत्रों में कूड़े का ढ़ेर लगा रहना आम बात है। कुछ यही हाल अलीनगर चकिया मार्ग स्थित वार्ड नंबर 3 में बने प्रधानमंत्री आश्रय आवास परिसर में भी है। काफी दिनों से साफ सफाई नहीं होने से नालियां जाम हो चुकी हैं। जिस कारण नाली का पानी सड़क पर वे आने जाने के रास्ते पर लगा रह रहा। लोगों को आवास से निकलते ही नाली के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा। लोगों का कहना है कि कई बार स्थानीय सभासद व नगर पालिका परिषद के सफाई विभाग से शिकायत की गई है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से स्थिति बिगड़ती जा रही है।

जिससे आक्रोशित आवास के लोगों ने आवासीय परिसर में ही जमा होकर पालिका मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन कर जल जमाव व साफ सफाई की व्यवस्था कराने की मांग की है।इस बाबत ईओ रोहित सिंह ने बताया कि मैं तो कई दिनों से चुनाव कार्य में व्यस्त होने के कारण नगर पालिका में बैठ नहीं रहा हूँ और इसकी जानकारी मुझे नहीं है।अगर ऐसा है तो इसके लिए मैं तत्काल सफाई इंस्पेक्टर को बोलकर उनकी समस्याओं का समाधान करा देता हूँ। इस दौरान आवास के लोगों में संगीता गिरी, श्याम प्या री,पुष्पा देवी,उर्मिला देवी,पूजा कौर, उषा देवी,किसन शाह,रूपा देवी,नीतू देवी,पूजा देवी,मानी देवी,कांती देवी,रेखा देवी,रीता देवी, रीना देवी,शबनम, सीमा चौरासिया,मनीता देवी,अफसा परवीन, मुहर्मा बेगम,माया देवी, पूनम देवी,गीता देवी मौजूद रहीं।

Chandauli

Jun 03 2024, 13:52

मुगलसराय: गरीबों के लिए संजीवनी बनी श्री सेवा सामाजिक संस्था, दिया छाया

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय के प्रसिद्ध श्री सेवा सामाजिक संस्था के संस्थापक और सदस्य आज गरीब व्यापारियों के पास पहुंचें, जो कड़ी धूप के बीच व्यापार करने के मजबूर हैं। संस्था ने सभी व्यापारियों को छाया प्रदान करने के लिए छातों का वितरण किया।

जिले के प्रसिद्ध श्री सेवा सामाजिक संस्था, अपने उत्कृष्ठ कार्यों को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है। संस्था द्वारा लगातार गरीब, असहाय, यहां तक की बेरोजगारों की मदद किया जा रहा है। इसी क्रम में संस्था के संस्थापक सतीश कुमार जिंदल अपने सहयोगियों के साथ पीडीडीयू नगर स्थित सब्जी मंडी पहुंचें। यहां उन्होंने छोटे व्यापारियों को चिलचिलाती धूप में, सब्जी, फल आदि बेचते हुए देखा। नजारे को देख उन्होंने अपने सहयोगियों से इस मुद्दे पर चर्चा किया और जरूरतमंदों में कुल 31 छातों का वितरण किया।

संस्थापक ने कही ये बात श्री सेवा सामाजिक संस्था के संस्थापक सतीश कुमार जिंदल ने बताया कि उनकी उक्त संस्था में वाराणसी और मुगलसराय को मिलाकर कुल 75 मित्र जुड़े हुए है, जिनके द्वारा वास्तविक जरूरतमंदों का हर प्रकार से सहयोग किया जाता है। संस्था के सभी सदस्य, लगातार अपना भरपूर सहयोग, संस्था को देते है। उन्होंने बताया कि बीते चार सालों से संस्था द्वारा प्रतिदिन और लगातार किसी न किसी रूप मे जरूरतमंदों का सहयोग किया जा रहा जो आगे भी जारी रहेगी।

Chandauli

Jun 02 2024, 15:25

चंदौली: महिलाओं के जरिये तस्करी, उड़ीसा से गांजा लेकर दिल्ली-एनसीआर में करते थें सप्लाई

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली ।डीडीयू जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक महिला समेत दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से लाखों रुपये मूल्य की गांजा बरामद हुई। फिलहाल जीआरपी, आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

गांजा तस्कर गिरफ्तार

चंदौली के डीडीयू जीआरपी पुलिस के जवानों को चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफकता मिली है। जवानों ने डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म स एक महिला समेत दो अन्तर्राज्जिय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। तलाशी में दोनों के पास से भारी मात्रा में नाजायज गांजा बरामद हुई। दोनों को गिरफ्तार कर जीआरपी पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।

चेकिंग के दौरान मिली सफलता

दरसअल, उच्चाधिकारियों के निर्देश पर, रेलवे में अपराध नियंत्रण के लिए डीडीयू जीआरपी पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जीआरपी पुलिस के जवान, स्टेशन तथा सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान जवानों ने स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 5/6 के पश्चिमी छोर पर एक संदिग्ध महिला और पुरुष को देखा। जवानों ने उनके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में नाजायज गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद जवानों ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

लाखों में आंकी गयी गांजे की कीमत

जीआरपी के अनुसार गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के पास से कुल 19 किलो 964 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे की कीमत अंतरर्राष्ट्रीय मार्केट में करीब 7 लाख 50 हज़ार रुपये बताई गई है। जीआरपी द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम परमानंद वारीक और सुमित्रा मिर्धा है, जिनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यहां होता था गांजे की सप्लाई

जीआरपी पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे, उड़ीसा प्रान्त के आस-पास के जिलों से अंजान व्यक्तियों से गांजा खरीदते है और ट्रेनों के माध्यम से उक्त गांजे को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित यूपी प्रान्त में बेच कर अवैध धन अर्जित करते थे। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी से गांजा तस्करी जैसी अपराधों में कमी आएगी।

Chandauli

Jun 01 2024, 11:26

मतदान करने आए मतदाताओं को गुलाब का फूल देकर समाजसेवी ने किया स्वागत

चंदौली जनपद के मुगलसराय रवि नगर मतदान केंद्र पर समाज सेवकों ने मतदान करने आए मतदाताओं को गुलाब का फूल और शरबत पिलाकर स्वागत किया प्रकाश चंद्र ने बताया कि जिस तरह से गर्मी मैं लोक मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने बुत पर आ रहे हैं यह बहुत खुशी का माहौल है हम और भी जनपद वीडियो से अपील कर रहे हैं कि भारी से भारी संख्या में मतदान करें

अशोक कुमार जायसवाल

Chandauli

May 30 2024, 15:42

आज शाम 6 बजे से से दो दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

अशोक कुमार जायसवाल,मुगलसराय।जनपद में मदिरा के शौकीन अर्थात शराबियों के लिये बुरी खबर है। जिले में गुरूवार की सायं 6 बजे से 1 जून को लोकसभा के लिये होने वाले मतदान की समाप्ति तक देशी, अंग्रेजी व बियर की सभी दुकानें चाहे वह होटल बार हो या रेस्टोरेंट बार सभी बंद रहेगी। यही नहीं मतगणना के दिन 4 जून को भी मतगणना समाप्ति तक मदिरा किस भी दुकानें बंद रहेगी।

विदित हो कि 7 चरणों मे चल रहे लोकसभा चुनाव के अखिरी चरण 1 जून को जनपद चन्दौली लोकसभा क्षेत्र का चुनाव होना है।ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे ने मदिरा की सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। उन्होंने अधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी का उक्त आदेश जनपद के साथ ही बिहार प्रांत के कैमूर जिले में चंदौली की सीमा के तीन किलोमीटर तक के दायरे में आने वाले क्षेत्र पर लागू होगा। इसके लिए उन्होंने बिहार के कैमूर जिले के जिलाधिकारी को भी अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि मतदान के साथ ही मतगणना के दिन यानी 4 जून को भी देशी शराब, अंग्रेजी शराब, बीयर, माडल शाप, एफएल-6, समिश्र होटल बार एव एफएल 7, रेस्टोरेंट बार आदि से मदिरा की बिक्री बंद रहेगी।

इस बंदी के लिए लाइसेंस धारकों को किसी तरह का प्रतिकर देय नहीं होगा।

Chandauli

May 30 2024, 15:29

जैपुरिया स्कूल्स के बच्चों ने आईटीबीपी के जवानों से सीखा मार्शल आर्ट के गुण, जवानों ने रक्षा उपकरणों की भी दी जानकारी

अशोक कुमार जायसवाल ,

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय । लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आकर सेठ एम.आर जयपुरिया के पड़ाव शाखा में ठहरे आईटीबीपी के जवानों ने विद्यालय के बच्चों को रक्षा उपकरणों की जानकारी के साथ आत्मरक्षार्थ मार्शल आर्ट की जानकारी दी।

कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना ने असिस्टेंट कमांडेंट अरविंद खंडूरी और उनके जवानों का स्वागत किया। अरविंद खंडूरी ने पीपीटी के माध्यम से बच्चों को विभिन्न रक्षा उपकरणों के बारे में बताया। इस अवसर पर बच्चों की जिज्ञासा को शांत करते हुए उन्हें युद्ध और उसमें प्रयुक्त होने वाले हथियारों की भी जानकारी दी।

इसके पश्चात बी.एस रौतेला ने मार्शल आर्ट एवं ताइक्वांडो के विभिन्न दांवो को विस्तार से समझाया। उन्होंने बच्चों के सम्मुख इन दांवों का प्रदर्शन भी करके दिखाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज ,प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, निदेशक श्यामसुंदर बजाज, निदेशिका मंजु बुधिया, प्रशिक्षण दे रहे शिक्षकवृंद एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Chandauli

May 30 2024, 15:22

स्वीप आईकॉन राकेश रौशन की अपील, एक जून को जरूर करें मतदान

अशोक कुमार जायसवाल,पीडीडीयू नगर। लोकतंत्र का महापर्व आगामी 01 जून को है। इसी दिन हमारे जिले चंदौली में मतदान होना है। पांच साल में एक बार होने वाले इस चुनाव से ही देश की प्रगति का रास्ता खुलता है। इस लिए सभी लोग इस दिन सब काम छोड़कर पहले मतदान करें। यह अपील जनपद के स्वीप आईकॉन राकेश रौशन ने जनपद के समस्त मतदाताओं से की है।

श्री रौशन ने समाज के प्रबुद्ध वर्गों से अनुरोध किया है कि यदि आपके आसपास या घर परिवार में कोई दिव्यांग, बुजुर्ग, थर्ड जेंडर, या महिला मतदान करने में अरुचि दिखाए तो उसे मतदान का महत्व समझाते हुए बूथ तक मतदान के लिए जरूर भेजें। लोगों के मन में यह धारणा बनी रहती है कि हमारे एक वोट देने से क्या हो जायेगा। किंतु यह धारणा गलत है। एक वोट से ही कोई जीत जाता है और एक वोट से ही किसी की हार हो जाती है। इतना ही नहीं एक वोट से ही सरकार बन जाती है और एक वोट से ही सरकार गिर भी जाति है। भारतीय संविधान ने भारत के सभी नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के मतदान का समान अधिकार दिया है। हमारे भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबसूरती यह है कि यहां छोटे-बड़े, अमीर गरीब, राजा रंक आदि सभी के मत का महत्व एक समान है।

अतः जनपद के सभी मतदाता 01 जून को जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद से ऊपर उठकर बिना किसी के प्रलोभन में पड़े एक अच्छे व्यक्ति के पक्ष में मतदान जरूर करें।

Chandauli

May 30 2024, 15:21

मतदान पूर्व जांच अभियान व एरिया डोमिनेशन में आयी तेजी,दो दिन बाद होने हैं लोकसभा चुनाव के लिए मतदान


अशोक कुमार जायसवाल,मुगलसराय। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष,शांतिपूर्वक व निर्भीक होकर मतदान कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार चलाये जा रहे सघन जाँच अभियान व एरिया डोमिनेशन के तहत मुगलसराय ,सकलडीहा, अलीनगर,धीना,बलुआ व नौगढ़ थाने की पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार की देर सायं अपने अपने क्षेत्रों में सघन जांच पड़ताल व रूट मार्च निकाल कर लोगों को निर्भीक होकर बिना लालच के मतदान के लिए प्रेरित किया गया।

मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में पटनवा के समीप वाहन चेकिंग की गई तत्पश्चात कटेसर,मढिया व बहादुरपुर में रूट मार्च निकाला गया।

वहीं अलीनगर थानाक्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय के नेतृत्व में वाहनों की जांच के बाद रूट मार्च निकाल कर भयमुक्त होकर मतदान की अपील की गई। इसी प्रकार,बलुआ, धीना,सकलडीहा व नौगढ़ थानाक्षेत्र में भी पुलिसकर्मियों के साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के साथ अति संवेदनशील इलकों व बूथ क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन कर लोगों को निर्भीक होकर बिना किसी जोर दबाब,लालच के मतदान की अपील की गई।

लोगों को जागरूक करते हुए जवानों ने कहा कि कहीं से किसी के द्वारा गड़बड़ी फैलाने की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना देने पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी।

Chandauli

May 30 2024, 15:19

15 दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान में ट्रेनों की हुई सघन जांच,15 दिनों में हुआ 375 निरीक्षण

अशोक कुमार जायसवाल,मुगलसराय/चंदौली । भारतीय रेलवे ‘‘स्वच्छ भारत मिशन‘‘ में एक प्रमुख सहभागी हैं और ‘‘स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत‘‘ के माध्यम से स्वच्छता बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास करती है ।

इसी क्रम में ट्रेनों में स्वच्छता मानकों की जांच और रख-रखाव के लिए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 16 मई से शुरू हुए 15 दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।जिसमें ट्रेनों के रख-रखाव,ओबीएचएस ट्रेनों में स्टाफ के क्रिया कलापों के दौरान पर्यवेक्षकों और अधिकारियों की टीम द्वारा वाशिंग लाइन पर स्लीपर, एसी तथा जनरल कोचों की साफ-सफाई का गहन निरीक्षण किया गया।

क्लीन ट्रेन स्टेशन के तहत नामांकित बरौनी एवं पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. पर ट्रेनों की समुचित सफाई सुनिश्चित की गई।ट्रेनों में वॉटरिंग सुनिश्चित करने हेतु पर्याप्त व्यवस्था की गई। पैंट्री कार की सफाई, भोजन की गुणवत्ता और उसकी स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु विशेष निरीक्षण किया गया।

ओबीएचएस स्टाफ और पैंट्री कार स्टाफ द्वारा एकत्र किये गए कचरे को ठीक से रखते हुए उसे निर्धारित स्टेशनों पर उसका निष्पादन कराया गया। साथ ही यात्रियों से फीडबैक और सुझाव प्राप्त कर उनपर तत्काल कार्यवाही की गई। इसकी जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जान संपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि इस अभियान के तहत पूर्व मध्य रेल के विभिन्न मंडलों द्वारा अब तक 375 सघन निरीक्षण कराए गए हैं। तथा पूर्व मध्य रेल के मुख्यालय से प्रतिदिन पर्यवेक्षकों को ट्रेनों में सघन निरीक्षण कार्य हेतु भेजा जा रहा है।

Chandauli

May 30 2024, 15:18

एक दिन में बिना टिकट पकड़े गये 11,500 रेलयात्री ,जुर्माने के रूप में वसूले गए 85 लाख रूपए

अशोक कुमार जायसवाल,मुगलसराय । पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिना टिकट व नियम के विरुद्ध यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के खिलाफ पाँचों मंडलों दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं धनबाद में एक साथ विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस जाँच अभियान में पूर्व मध्य रेल के महत्वपूर्ण स्टेशनों जैसे पं० दीनदयाल उपाध्याय जं, पटना, आरा, बक्सर, मोकामा, सासाराम, धनबाद, गोमो, कोडरमा, डालटनगंज, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, रक्सौल, बेतिया, सहरसा, दिलदारनगर, हजारीबाग रोड पर रेलवे अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, रेलकर्मियों, टी०टी०ई० एवं भारी मात्रा में रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को तैनात कर सभी महत्वपूर्ण मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों यथा 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस, 18019 झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस, 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस, 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस, 12382 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस, 12802 मगध एक्सप्रेस, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोचों में विशेष रूप से जाँच की गयी।

गाड़ी संख्या 12554 नई दिल्ली-बरौनी वैशाली एक्सप्रेस के पैंट्रीकार में अवैध रूप से यात्रा कर रहे यात्री को पकड़ा गया। इसके साथ ही सभी पैसेंजर ट्रेनों एवं मेमू ट्रेनों में भी विशेष टिकट जाँच की गयी एवं बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। यह विशेष टिकट जाँच अभियान पूरे दिन चलाया गया। इस जाँच अभियान में 11 हजार 500 बेटिकट व अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्माने के रूप में 85 लाख रुपए वसूले गए। इन बाबत पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में बिना टिकट अथवा बिना उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की धरपकड़ हेतु निरंतर टिकट जांच की जा रही है तथा भविष्य में भी यह जारी रहेगी ।