Gonda

Jun 01 2024, 19:02

*पुलिस अधीक्षक ने मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गोष्ठी करो किया संबंधित, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

गोण्डा- शनिवार पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत, 04 जून की मतगणना को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की ड्यूटी लगाने के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधे श्याम राय व चुनाव सेल के अधि0/कर्मचारियों के साथ मीटिंग की गई। बताया गया की लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु 04 महत्वपूर्ण बैरियर बनाया गया है। पहला बैरियर महादेव पेंट्स के सामने मुख्य मार्ग (मिश्रौलिया ओवरब्रिज के आगे उतरने पर) व दूसरा बैरियर बड़गाँव चौराहा के पास बनाया गया है। जिन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों का दायित्व होगा कि मतगणना स्थल की ओर प्रत्याशी, प्रत्याशियों के एजेण्ट व चुनाव ड्यूटी में लगे हुए कर्मिक का पहचान पत्र व जिला निर्वाचन कार्यालय से निर्गत पास चेक करने के उपरान्त ही उनको तथा उनके वाहनों को आगे जाने दिया जायेगा। तीसरा बैरियर महादेव धर्मकांटा के आगे वैल्यू इलेक्ट्रॉनिक्स के पास बनाया गया जो मिश्रौलिया ओवरव्रिज की तरफ से आने वाले प्रत्याशी, प्रत्याशियों के एजेण्ट व चुनाव ड्यूटी में लगे हुए कर्मियों को रोककर उनके लिए बनाये गये पार्किंग स्थल स्वामी नाथ महादेव मैरिज लॉन व इरम हॉस्पिटल मोड़ के तरफ खाली मैदान में ही पार्किंग करायी जायेगी।

इस प्रकार बड़गाँव की तरफ से आने वाले चौथे बैरियर जय माँ जहजवा सम्मय महारानी के पास रोका जायेगा तथा उनके वाहनों को बनाये गये पार्किंग स्थल आदर्श सामदेव संस्कृत महाविद्यालय व जय माँ जहजवा सम्मय महारानी के बगल में खाली स्थान में ही पार्किंग करायी जायेगी। पार्किंग स्थल से गल्ला मण्डी मतगणना स्थल तक 150 मीटर परिधि तक किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णरूप से निषेध रहेगा। पुलिस बल द्वारा उक्त क्षेत्र में केवल पास धारक प्रत्याशी अथवा अन्य व्यक्तियों जिसमें मतगणना अधि0/कर्मचारी, मतगणना एजेंट को जिला निर्वाचन कार्यालय से निर्गत पास चेक करने के उपरान्त ही उनको प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। जिसमें सुरक्षा के दृष्टिगत सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेंगी। मतगणना स्थल पर पान, मसाला, सिगरेट, माचिस, इलेक्ट्रानिक डिवाइस व ज्वलनशील पदार्थ ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित है। लोक सभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किसी भी प्रकार की जुलूस/रैली नहीं निकाली जाएगी। कोई भी मतगणना कर्मचारी, प्रत्याशी, प्रत्याशी एजेंट या अन्य किसी का मोबाइल फोन अंदर ले जाना पूर्णतया मना है।

मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 05 प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, 25 निरीक्षक, 164 उ0नि0, 07 महिला उ0नि0 सहित करीब 1250 पुरुष एव महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त पर्याप्त संख्या के पीएसी व सीएपीएफ के जवानों की भी तैनाती की जायेगी । LIU द्वारा भी अवांछनीय/अराजक तत्वों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जायेगी। मतगणना के दृष्टिगत 03 क्यू0आर0टी0 का गठन किया गया है जो दंगा नियन्त्रण उपकरणों से सुसज्जित होंगी । 01 क्यूआरटी मतगणना स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार पर, द्वितीय क्यू0आर0टी0 को बडगाँव चौराहे तथा तृतीय क्यू0आर0टी0 को मिश्रौलिया चौराहे पर लगाई जाएगी।

आइसोलेशन कॉर्डन में समस्त मतगणना हाल के सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी के रूप में 04 DySP स्तर के अधिकारीयों की ड्यूटी लगाई गई है जिनमे क्षेत्रधिकारी कर्नलगंज श्री चंद्रपाल शर्मा , क्षेत्रधिकारी सदर सुश्री शिल्पा वर्मा , क्षेत्रधिकारी मनकापुर श्री राजेश सिंह , तथा प्रशिक्षु क्षेत्रधिकारी सुश्री नित्या गोस्वामी की ड्यूटी लगाई गई है । अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय इनर कोर्डन के प्रभारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत सम्पूर्ण मतगणना/आउटर कोर्डन के प्रभारी होंगे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा फायर सर्विस की गाड़ी का व्यवस्थापन सुनिश्चित कर लिया गया है तथा मानक के अनुसार ड्यूटी लगायी जायेगी। ड्यूटी में तैनात कर्मचारी ज्वलनशील वस्तुओं व तेल गैस या शार्ट सर्किट से लगने वाली आग पर नियत्रंण स्थापित करने वाले समस्त प्रकार के उपकरणों से सुसज्जित होगे।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय व अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Gonda

Jun 01 2024, 18:33

*डीएम ने बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश, मतगणना स्थल पर जुटाई जाएं सभी जरूरी सुविधाएं*

गोण्डा - मंगलवार को होने वाली मतगणना को लेकर डीएम ने सभी सम्बन्धित प्रभारी अधिकारियों, सहायक प्रभारी अधिकारियों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मतगणना स्थल पर बैठक कर सभी व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश दिए।

डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएं पूरी होनी चाहिए। भारत संचार निगम लिमिटेड कंट्रोल रूम में टेलीफोन की हंटिंग लाइन लगाए। पत्रकार कक्ष एवं सातों विधानसभा के पंडाल में भी हाई स्पीड इंटरनेट व्यवस्था होनी चाहिए। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को मतगणना स्थल पर बेहतर सफाई व्यवस्था बनाये रखने एवं मोबाइल टॉयलेट की भी व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये।

डीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिजली की उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए एवं पीने के पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने अन्य अधिकारियों को मतगणना पंडाल में सीटीवी कैमरे, मतगणना की वीडियोग्राफी कराएं जाने के निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर अग्निशमन वाहन एवं कर्मचारियों की तैनाती करने के लिए अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया। एएसपी ने कहा कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। पुलिसकर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को सभी मतगणना कार्मिकों को भोजन और पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर तैनात प्रत्येक कर्मचारी को भोजन व पानी उपलब्ध कराया जाए, इसके अलावा उन्होंने सभी एआरओ को निर्देश दिए कि वह चार जून से पहले मतगणना की टीम को अच्छी तरह से चेक कर लें यदि कहीं रिजर्व दल को लगाने की जरूरत पड़ती है तो लगाया जाए।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी परियोजना निदेशक, उपनिदेशक कृषि, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोंडा, समस्त एआरओ सहित अन्य सभी अधिकारीगण उपस्थित है।

Gonda

Jun 01 2024, 18:31

*पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को गर्मी से बचाव के लिए उपलब्ध कराई सामग्री, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

गोण्डा- शनिवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा गुरुनानक चौक पर स्थित यातायात पुलिस बूथ पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था में ड्यूटीरत सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को गर्मी से बचाव हेतु छाता, पानी की बोतल(Cello), चश्मा, ओ.आर.एस. घोल एवं ग्लूकॉन-डी आदि सामग्री वितरित की गई, महोदय द्वारा सभी को भीषण गर्मी के बीच चिलचिलाती तेज धूप व गर्मी से बचने के लिए धूप का चश्मा, छाता, टोपी, आदि अपने साथ जरूर रखने हेतु बताया गया और कहा कि जब आप खुले में ड्यूटी करते है तो सूर्य के सीधे सम्पर्क में आने से बचे। सिर, चेहरा, हाथ पैरों को कपड़े से ढके रहे। छाता का प्रयोग करें। ओ0आर0एस0 घोल, घर में बने हुये पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नींबू पानी, छाछ आदि का उपयोग करते रहे, जिससे शरीर में पानी की कमी की भरपाई हो सके।

इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा बताया गया की पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं जनपद के सभी थानों पर आने वाले आगंतुकों को स्वच्छ/शीतल जल की उपलब्धता के लिए वाटर कूलर व आर0ओ0 लगवाया गया है तथा उनके बैठने हेतु शेड की भी व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, प्रभारी निरीक्षक को०नगर राजेश कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक राकेश सिंह , यातायात प्रभारी श्री जगदम्बा गुप्ता व अन्य अधि०/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Gonda

Jun 01 2024, 17:33

*हाइवे पर मिला अज्ञात शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस*

गोंडा- सरयूघाट चौकी क्षेत्र के फोर-लेन हाइवे पर एक 40 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाबत सरयूघाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने बताया कि शव दो तीन दिन पुराना है कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मिली जानकारी अनुसार सरयूघाट चौकी के गोरखपुर - अयोध्या फोर-लेन हाइवे पर लोलपुर गांव के पास शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क के किनारे नाली में एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाया है।

सरयूघाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया गया है।मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।इस मौके पर दिवान रविंद्र सिंह सुनील यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Gonda

Jun 01 2024, 15:42

*गर्मियों में मछली पालकों को विशेष ध्यान देने की है जरूरत*

गोंडा- गर्मियों में मछली पालन करने वाले किसानों को खास ध्यान रखना होता है। गर्मियों के मौसम में किसान जिस तालाब में मछलियों का पालन करते हैं, उसका पानी गर्म हो जाता है और धीरे-धीरे तालाब सूखने भी लगता है। कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर के मत्स्य वैज्ञानिक डॉ. ज्ञानदीप गुप्ता ने बताया कि गर्मी के मौसम में मछली पालन में किसानों को नुकसान न हो, इसके लिए उन्हें कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा।

मछली पालन में किसानों के रखना है इन बातों का ख्यालः-

-तालाब का पानी बदलते रहने चाहिए। इसके साथ ही तालाब में पानी का लेवल पांच फुट से लेकर साढ़े पांच फुट तक बनाये रखना चाहिए। पानी में ऑक्सीजन का लेवल बनाये रखने के लिए उसमें चूना मिला देना चाहिए। तापमान बढ़ने से पानी गर्म होता है और उसमें ऑक्सीजन की मात्रा कम होने लगती है। चूना ऑक्सीजन के लेवल को मेंटेन रखता है।

-मछलियों को एक तालाब से दूसरे तालाब में शिफ्ट करना बेहतर है।

-गर्मियों के मौसम में मछलियों को कई बीमारियां भी हो जाती हैं। बीमारियों से बचाव के लिए तालाब के पानी में पोटेशियम परमैग्नेट का छिड़काव करना चाहिये, साथ ही तालाब में ऑक्सीजन की मात्रा भी सही रहती है।

-गर्मी के मौसम में अगर तालाब में ज्यादा मछली हो गई है तो फिर किसानों को उन्हें एक तालाब में नहीं रखना चाहिए । कुछ मछलियों को निकालकर दूसरे तालाब में शिफ्ट कर देना चाहिए, ताकि उन्हें कोई समस्या न हो।

-गर्मी में मछलियों के भोजन में खास ध्यान रखना होता है। इस मौसम में उन्हें सूखा खाना नहीं देना चाहिए। इसके लिए ताजे पानी में थोड़ा सा मीठा घोलकर और उसमें विटामिन सी मिलाकर मछलियों को आहार के रूप में देना चाहिये।

मछली पालन कर रहे किसान अगर इन बातों को ध्यान रखेंगे तो उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा। डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने बताया कि मत्स्य तालाबों के बंधों पर अरहर की बुवाई करके किसान भाई बंधों की मिट्टी के कटाव को रोक सकते हैं, साथ ही अरहर का अतिरिक्त उत्पादन भी प्राप्त कर सकते हैं।

Gonda

Jun 01 2024, 15:40

*स्काउटिंग आपातकाल में हमें जीने की कला सिखाती है*

गोंडा- स्काउटिंग आपातकाल में हमें जीने की कला सिखाती है और कला के माध्यम से छात्र छात्राओं में नेतृत्व की क्षमता पैदा होती है। यह विचार शुक्रवार को फातिमा इंटर कालेज में आयोजित समर कैम्प के मुख्य अतिथि स्काउट कमिनश्वर ज्ञानेश गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि पढाई के साथ-साथ स्काउट गाईड का भी प्रशिक्षण प्राप्त कर आपातकालीन व कम संसाधन में अपना व दूसरों की मदद कर। कार्यक्रम का संचालन स्काउट गाइड अध्यापिका वंदना शुक्ला ने किया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कथक नृत्यांगना ज्योति किरन रत्न व मीसा रत्न को विद्यालय की तरफ से पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। दस दिवसीय ग्रीष्म शिविर में छात्र छात्राओं को नृत्य कला (कथक) का प्रशिक्षण दिया गया। स्काउट गाइड प्रशिक्षक दीपाशुं श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व व संचालन में बच्चों ने नियमित कार्यशाला में पाक कला, बागवानी, सिलाई कढाई, आर्ट काफ्ट,विज्ञान के नवीनतम माडल जिसमें बारिश होने के पहले बजने वाला बारिश अलार्म, सोलर कुफ़र, सोलर पैनल, प्राथमिक उपचार, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी समझते हुएपौधरोपण कला,वैदिक गणित आदि का प्रशिक्षण दिया गया।

अंग्रेजी कार्यशाला में पश्चिमी चंपारन से आये अग्रेंजी शिक्षक अरूण कुमार डेविड ने अंग्रेजी भाषा की त्रुटियों का सुधार कराते हुए छात्र छात्राओं को अंग्रेजी में भाषण देने की कला को सिखाया । कक्षा आठ के हर्षित पान्डेय ने अंग्रेजी में स्पीच दिया। विद्यालय में कक्षा सात के छात्र मन्नत पान्डेय ने फायर ऐलार्म, अंश गुप्ता फक्शन आफ हार्ट, शुभि द्विवेदी, संस्कार कसौधन, जान्हवी पान्डेय, वीरांगी पान्डेय, दीप्ती पान्डेय ने ग्रामीण परिवेश का किचन,मांडवी गुप्ता, आशुतोष पान्डेय, शिवांस मिश्र ने मार्डन किचन, प्राथमिक उपचार में अनुज द्विवेदी, यशकांत शुक्ल,लक्ष्य तिवारी अनीश आर्या, छात्रा अहरमा नेओसियन मोबाइल माडल बना कर अपने अपने बेहतर कला का प्रदर्शन किया। छात्र छात्राओ द्वारा बनाये गये माडल को देखने के लिए भारी संख्या में अभिभावक भी पहुंचे।

कार्यक्रम में जूनियर क्लास के छात्र छात्राओं, सीनियर क्लास के छात्र छात्राओं ने कथक नृत्य में तीन ताल, यमुना के तट पर नाचै कन्हैया, घुघरू की झनकार का सजीव चित्रण करके लोगों का मनमोह लिया। इसी क्रम में टेलरिंग में किरन पान्डेय, निशा पान्डेय, पूनम मोर्या, शौर्य विज्ञान प्रदर्शनी में नमिता मिग्रा, मनीष शुक्ला, पन्नू लाल, पाकशालामें आकांक्षा वर्मा, रीतू पान्डेय, साधना मिश्रा, बागवानी में इंदू दुबे, अनीता विश्वकर्मा, निधि शास्त्री, प्राथमिक उपचार में मनीष गुप्ता, मोहम्मद सुलभ, पूनम सिंह ने स्कूली बच्चों को विभिन्न प्रकार के माडल तैयार कराके बेहतर प्रदर्शन करवाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर मरियानुस होरो ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए ऐसी विभिन्न कल्याणकारी कार्यशालाओं का आयोजन समय समय पर करते रहेगें। इसके लिए बच्चों के साथ साथ अभिभावकों का सहयोग भी आवश्यक है। इस मौके पर राहुल तिवारी एडवोकेट, वीरेन्द्र बहादुर पान्डेय, राज कुमार राय, सिस्टर मैरी, सिस्टर अनीता, वंदना शुक्ला, उर्मिला शर्मा ,तुषार सिंह, स्नेहलता सिंह, विपिन विहारी, राजेश सिंह, सोमेश्वर त्रिपाठी, प्रदुम्मन श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

Gonda

Jun 01 2024, 11:21

पुण्यतिथि पर याद किए गए कांग्रेस नेता कौशल तिवारी

कर्नलगंज, गोंडा। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव व अधिवक्ता त्रिलोकीनाथ तिवारी के बड़े भाई व कांग्रेस नेता कौशल किशोर तिवारी की 11वीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां सैकड़ों लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्हैयालाल इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य डीपी मौर्या व संचालन अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी ने किया। सबसे पहले स्वर्गीय तिवारी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भाव भीनी श्रद्धाँजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश बार कौन्सिल के उपाध्यक्ष जयनरायन पांडेय के साथ सोनभद्र से आए अधिवक्ता राकेश शरण मिश्रा, पूर्व मंत्री नकुल दुबे, कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, कैसरगंज से आये चौधरी कौशलेन्द्र सिंह, रमेश सिंह, कर्नलगंज तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल जी तिवारी और अशोक सिंह सहित दर्जनों लोगों ने स्वर्गीय तिवारी जी के जीवन पर प्रकाश डाला।

अधिवक्ता रामसभा मिश्र, ज्वाला प्रसाद तिवारी, कपिलदेव मिश्रा, अजय कुमार शुक्ला, राम प्रकाश श्रीवास्तव, श्रीनेवास शुक्ला, गिरजा शंकर शुक्ल, राकेश मोहन तिवारी, अजय तिवारी, अशोक कुमार शुक्ल , राजेश सोनी , शिवानंद जायसवाल , रमेश पांडेय , धर्मराज भारती के अलावा कई ग्राम प्रधानों सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Gonda

May 31 2024, 20:48

दो अलग-अलग गांवों में संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवकों की लाश मिलने से फैली सनसनी

नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवकों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी है।

थाना क्षेत्र के गोण्डा -अयोध्या मार्ग पर कटरा शिवदयालगंज से अयोध्या जाने वाली सड़क पर दुर्गा गंज माझा के पुराने सरयू पुल के निकट हीरा सोनी के मकान के सामने सड़क के किनारे शुक्रवार की सुबह एक 45 वर्षीय युवक की लाश मिली है। स्थानीय लोगों ने लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में शुरू कर दी है । स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक युवक विक्षिप्त था जो कई दिनों से सड़क पर घूम रहा था। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि मृतक युवक मुस्लिम धर्म का लग रहा है।

दूसरी घटना थाना क्षेत्र के दुल्लापुर रेलवे क्रासिंग के पास नगवा गांव मार्ग पर पाटनदीन की दुकान के पास सड़क के किनारे गड्ढे में शुक्रवार की शाम करीब 05 बजे एक 30 वर्षीय युवक का शव मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Gonda

May 31 2024, 17:51

नगर पुलिस द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण तथा हत्याभियुक्तों की गिरफ्तारी

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना को0 नगर व एसओजी/सर्विलांस/साइबर की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय में पंजीकृत मु0अ0सं0-376/24, धारा 302,201 भादवि से सम्बन्धित 02 आरोपी अभियुक्तों- 01.रामनेवटिया पुत्र मदन गोपाल नि0 रानीबाजार थाना को0 नगर जनपद गोण्डा 02. शिवा कनौजिया पुत्र रामपदारथ नि0 गुडलक स्कूल वाली गली मोहल्ला बड़गांव थाना को0 नगर जनपद गोण्डा को डीजल लोकोसेट के बगल तिराहे के पास से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 01 अदद स्विफ्ट डिजायर कार व 01 अदद बिजली का तार बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 28.05.2024 को करीब सुबह 8ः00 बजे लालपुर चन्द्रभान गांव के ग्राम प्रधान द्वारा थाना को0 नगर पुलिस को सूचना दी गयी कि गांव के बाहर सम्मय माता मंदिर जाने वाली सड़क के किनारे एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पुलिस एवं उच्चाधिकारीगणों द्वारा मौके पर पहुॅचकर जांच की गयी, तो जांच में पाया गया कि मृतक के आंख व सिर पर चोट के निशान है।

फील्ड यूनिट/डाॅग स्क्वायड को घटना स्थल पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी थी। मृतक की शिनाख्त सूरज गुप्ता पुत्र धर्मप्रकाश गुप्ता नि0 रानीबाजार थाना को0 नगर जनपद गोण्डा के रूप में हुई थी। शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया था। मृतक के पिता धर्मप्रकाश गुप्ता पुत्र रामसागर गुप्ता नि0 रानीबाजार थाना को0 नगर जनपद गोण्डा की तहरीर पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा घटना के जल्द से जल्द अनावरण हेतु 03 पुलिस टीमों का गठन कर प्र0नि0 को0 नगर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे तथा प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस/साइबर को भी घटना के अनावरण हेतु लगाया गया था। आज दिनांक 31.05.2024 को थाना को0 नगर व एस0ओ0जी0/सर्विलांस/साइबर की संयुक्त टीम द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य संकलन व इलेक्ट्रानिक/मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर घटना कारित करने के 02 आरोपी अभियुक्तों-01. रामनेवटिया पुत्र मदन गोपाल, 02. शिवा पुत्र रामपदारथ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

पूछताछ का विवरण-

अभियुक्तों से हुई पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक व अभियुक्त राम नेवटिया के बीच पैसे का लेन देन था। मृतक अक्सर राम नेवटिया से अपने पैसे की डिमांड किया करता था। इसी बात के चलते अभियुक्त रामनेवटिया मृतक से क्षुब्ध था इस लिए रामनेवटिया ने अपनी दुकान में काम करने वाले शिवा के साथ मिलकर मृतक सूरज गुप्ता को मारने की योजना बनायी । दिनांक 27.05.2024 की रात्रि करीब 20:00 बजे अभियुक्तों द्वारा सूरज गुप्ता को कार में बैठाकर शराब पिलायी और लखनऊ-गोण्डा मार्ग पर गोल्डन फेयरी के पास एक सुनसान जगह में गाड़ी रोककर गाड़ी में अभियुक्त रामनेवटिया द्वारा सूरज का नाक मुंह दबाया गया और शिवा द्वारा गाड़ी की पिछली सीट पर बैठकर पीछे से सूरज के गले में रुमाल से वायर लपेटकर गला कस दिया गया। जिससे सूरज की मृत्यु हो गयी।

इसके उपरान्त अभियुक्तगण मृतक की लाश को ठिकाने लगाने हेतु बालपुर की तरफ गए किन्तु सुनसान/उपयुक्त जगह न मिलने के कारण वापस SCPM कालेज की तरफ आये और फैमिली रेस्टोरेन्ट के नजदीक सर्विस रोड पर करीब 200 मीटर अन्दर जाकर सुनसान जगह पर शव को फेंक कर चले गए।

Gonda

May 31 2024, 17:27

जिलाधिकारी ने की नियमित टीकाकरण की गहन समीक्षा, खराब प्रगति पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की

गोण्डा। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी, श्रीमती नेहा शर्मा ने की जिला पंचायत सभागार में स्वास्थ्य विभाग के नियमित टीकाकरण की समीक्षा बैठक।

समीक्षा में जिलाधिकारी ने सीएचसीवार सभी अधीक्षकों से नियमित टीकाकरण की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जनपद में आरआई माइक्रोप्लान, जीरो डोज, हाई प्रीयार्टी, एचपी सबसेंटर की मानीटरिंग, इम्यूजेशन की स्थिति, आरआई हाउस टू हाउस मानीटरिंग, एएफपी एमआर तथा कोल्डचेन आदि की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जनपद में नियमित टीकाकरण की खराब प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी सीएचसी अधीक्षकों को कड़े निर्देश दिये हैं कि सभी लोग नियमित टीकाकरण पर विशेष ध्यान देकर प्रगति में तेजी लाकर समय से करायें टीकाकरण का कार्य।

बैठक में जिलाधिकारी ने बड़े साफ शब्दों में निर्देश दिये हैं कि नियमित टीकाकरण के कार्य में कतई किसी प्रकार की कोई हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

उन्होंने कहा है कि अगली समीक्षा बैठक में यदि सुधार नहीं आया तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही आवश्य की जायेगी। बैठक में डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिये हैं कि आप अपने स्तर पर भी नियमित टीकाकरण की समीक्षा करते रहें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सीएचसी अधीक्षकों व संबंधित को निर्देश दिये हैं कि सभी लोग लगकर टीकाकरण के कार्य को समय से पूर्ण करायें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रश्मि वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आदित्य वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जयगोविंद, सीएमएस जिला महिला अस्पताल, डाक्टर पंकज तिवारी वैक्सीनेशन, डीसीपीएम डॉक्टर आरपी सिंह, डीपीएम अमरनाथ, डॉक्टर शेषनाथ सिंह यूनीसेफ, समस्त सीएचसी अधीक्षक सहित सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।