Gonda

Jun 01 2024, 15:42

*गर्मियों में मछली पालकों को विशेष ध्यान देने की है जरूरत*

गोंडा- गर्मियों में मछली पालन करने वाले किसानों को खास ध्यान रखना होता है। गर्मियों के मौसम में किसान जिस तालाब में मछलियों का पालन करते हैं, उसका पानी गर्म हो जाता है और धीरे-धीरे तालाब सूखने भी लगता है। कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर के मत्स्य वैज्ञानिक डॉ. ज्ञानदीप गुप्ता ने बताया कि गर्मी के मौसम में मछली पालन में किसानों को नुकसान न हो, इसके लिए उन्हें कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा।

मछली पालन में किसानों के रखना है इन बातों का ख्यालः-

-तालाब का पानी बदलते रहने चाहिए। इसके साथ ही तालाब में पानी का लेवल पांच फुट से लेकर साढ़े पांच फुट तक बनाये रखना चाहिए। पानी में ऑक्सीजन का लेवल बनाये रखने के लिए उसमें चूना मिला देना चाहिए। तापमान बढ़ने से पानी गर्म होता है और उसमें ऑक्सीजन की मात्रा कम होने लगती है। चूना ऑक्सीजन के लेवल को मेंटेन रखता है।

-मछलियों को एक तालाब से दूसरे तालाब में शिफ्ट करना बेहतर है।

-गर्मियों के मौसम में मछलियों को कई बीमारियां भी हो जाती हैं। बीमारियों से बचाव के लिए तालाब के पानी में पोटेशियम परमैग्नेट का छिड़काव करना चाहिये, साथ ही तालाब में ऑक्सीजन की मात्रा भी सही रहती है।

-गर्मी के मौसम में अगर तालाब में ज्यादा मछली हो गई है तो फिर किसानों को उन्हें एक तालाब में नहीं रखना चाहिए । कुछ मछलियों को निकालकर दूसरे तालाब में शिफ्ट कर देना चाहिए, ताकि उन्हें कोई समस्या न हो।

-गर्मी में मछलियों के भोजन में खास ध्यान रखना होता है। इस मौसम में उन्हें सूखा खाना नहीं देना चाहिए। इसके लिए ताजे पानी में थोड़ा सा मीठा घोलकर और उसमें विटामिन सी मिलाकर मछलियों को आहार के रूप में देना चाहिये।

मछली पालन कर रहे किसान अगर इन बातों को ध्यान रखेंगे तो उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा। डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने बताया कि मत्स्य तालाबों के बंधों पर अरहर की बुवाई करके किसान भाई बंधों की मिट्टी के कटाव को रोक सकते हैं, साथ ही अरहर का अतिरिक्त उत्पादन भी प्राप्त कर सकते हैं।

Gonda

Jun 01 2024, 15:40

*स्काउटिंग आपातकाल में हमें जीने की कला सिखाती है*

गोंडा- स्काउटिंग आपातकाल में हमें जीने की कला सिखाती है और कला के माध्यम से छात्र छात्राओं में नेतृत्व की क्षमता पैदा होती है। यह विचार शुक्रवार को फातिमा इंटर कालेज में आयोजित समर कैम्प के मुख्य अतिथि स्काउट कमिनश्वर ज्ञानेश गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि पढाई के साथ-साथ स्काउट गाईड का भी प्रशिक्षण प्राप्त कर आपातकालीन व कम संसाधन में अपना व दूसरों की मदद कर। कार्यक्रम का संचालन स्काउट गाइड अध्यापिका वंदना शुक्ला ने किया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कथक नृत्यांगना ज्योति किरन रत्न व मीसा रत्न को विद्यालय की तरफ से पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। दस दिवसीय ग्रीष्म शिविर में छात्र छात्राओं को नृत्य कला (कथक) का प्रशिक्षण दिया गया। स्काउट गाइड प्रशिक्षक दीपाशुं श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व व संचालन में बच्चों ने नियमित कार्यशाला में पाक कला, बागवानी, सिलाई कढाई, आर्ट काफ्ट,विज्ञान के नवीनतम माडल जिसमें बारिश होने के पहले बजने वाला बारिश अलार्म, सोलर कुफ़र, सोलर पैनल, प्राथमिक उपचार, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी समझते हुएपौधरोपण कला,वैदिक गणित आदि का प्रशिक्षण दिया गया।

अंग्रेजी कार्यशाला में पश्चिमी चंपारन से आये अग्रेंजी शिक्षक अरूण कुमार डेविड ने अंग्रेजी भाषा की त्रुटियों का सुधार कराते हुए छात्र छात्राओं को अंग्रेजी में भाषण देने की कला को सिखाया । कक्षा आठ के हर्षित पान्डेय ने अंग्रेजी में स्पीच दिया। विद्यालय में कक्षा सात के छात्र मन्नत पान्डेय ने फायर ऐलार्म, अंश गुप्ता फक्शन आफ हार्ट, शुभि द्विवेदी, संस्कार कसौधन, जान्हवी पान्डेय, वीरांगी पान्डेय, दीप्ती पान्डेय ने ग्रामीण परिवेश का किचन,मांडवी गुप्ता, आशुतोष पान्डेय, शिवांस मिश्र ने मार्डन किचन, प्राथमिक उपचार में अनुज द्विवेदी, यशकांत शुक्ल,लक्ष्य तिवारी अनीश आर्या, छात्रा अहरमा नेओसियन मोबाइल माडल बना कर अपने अपने बेहतर कला का प्रदर्शन किया। छात्र छात्राओ द्वारा बनाये गये माडल को देखने के लिए भारी संख्या में अभिभावक भी पहुंचे।

कार्यक्रम में जूनियर क्लास के छात्र छात्राओं, सीनियर क्लास के छात्र छात्राओं ने कथक नृत्य में तीन ताल, यमुना के तट पर नाचै कन्हैया, घुघरू की झनकार का सजीव चित्रण करके लोगों का मनमोह लिया। इसी क्रम में टेलरिंग में किरन पान्डेय, निशा पान्डेय, पूनम मोर्या, शौर्य विज्ञान प्रदर्शनी में नमिता मिग्रा, मनीष शुक्ला, पन्नू लाल, पाकशालामें आकांक्षा वर्मा, रीतू पान्डेय, साधना मिश्रा, बागवानी में इंदू दुबे, अनीता विश्वकर्मा, निधि शास्त्री, प्राथमिक उपचार में मनीष गुप्ता, मोहम्मद सुलभ, पूनम सिंह ने स्कूली बच्चों को विभिन्न प्रकार के माडल तैयार कराके बेहतर प्रदर्शन करवाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर मरियानुस होरो ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए ऐसी विभिन्न कल्याणकारी कार्यशालाओं का आयोजन समय समय पर करते रहेगें। इसके लिए बच्चों के साथ साथ अभिभावकों का सहयोग भी आवश्यक है। इस मौके पर राहुल तिवारी एडवोकेट, वीरेन्द्र बहादुर पान्डेय, राज कुमार राय, सिस्टर मैरी, सिस्टर अनीता, वंदना शुक्ला, उर्मिला शर्मा ,तुषार सिंह, स्नेहलता सिंह, विपिन विहारी, राजेश सिंह, सोमेश्वर त्रिपाठी, प्रदुम्मन श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

Gonda

Jun 01 2024, 11:21

पुण्यतिथि पर याद किए गए कांग्रेस नेता कौशल तिवारी

कर्नलगंज, गोंडा। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव व अधिवक्ता त्रिलोकीनाथ तिवारी के बड़े भाई व कांग्रेस नेता कौशल किशोर तिवारी की 11वीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां सैकड़ों लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कन्हैयालाल इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य डीपी मौर्या व संचालन अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी ने किया। सबसे पहले स्वर्गीय तिवारी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भाव भीनी श्रद्धाँजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश बार कौन्सिल के उपाध्यक्ष जयनरायन पांडेय के साथ सोनभद्र से आए अधिवक्ता राकेश शरण मिश्रा, पूर्व मंत्री नकुल दुबे, कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, कैसरगंज से आये चौधरी कौशलेन्द्र सिंह, रमेश सिंह, कर्नलगंज तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल जी तिवारी और अशोक सिंह सहित दर्जनों लोगों ने स्वर्गीय तिवारी जी के जीवन पर प्रकाश डाला।

अधिवक्ता रामसभा मिश्र, ज्वाला प्रसाद तिवारी, कपिलदेव मिश्रा, अजय कुमार शुक्ला, राम प्रकाश श्रीवास्तव, श्रीनेवास शुक्ला, गिरजा शंकर शुक्ल, राकेश मोहन तिवारी, अजय तिवारी, अशोक कुमार शुक्ल , राजेश सोनी , शिवानंद जायसवाल , रमेश पांडेय , धर्मराज भारती के अलावा कई ग्राम प्रधानों सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Gonda

May 31 2024, 20:48

दो अलग-अलग गांवों में संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवकों की लाश मिलने से फैली सनसनी

नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवकों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी है।

थाना क्षेत्र के गोण्डा -अयोध्या मार्ग पर कटरा शिवदयालगंज से अयोध्या जाने वाली सड़क पर दुर्गा गंज माझा के पुराने सरयू पुल के निकट हीरा सोनी के मकान के सामने सड़क के किनारे शुक्रवार की सुबह एक 45 वर्षीय युवक की लाश मिली है। स्थानीय लोगों ने लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में शुरू कर दी है । स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक युवक विक्षिप्त था जो कई दिनों से सड़क पर घूम रहा था। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि मृतक युवक मुस्लिम धर्म का लग रहा है।

दूसरी घटना थाना क्षेत्र के दुल्लापुर रेलवे क्रासिंग के पास नगवा गांव मार्ग पर पाटनदीन की दुकान के पास सड़क के किनारे गड्ढे में शुक्रवार की शाम करीब 05 बजे एक 30 वर्षीय युवक का शव मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Gonda

May 31 2024, 17:51

नगर पुलिस द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण तथा हत्याभियुक्तों की गिरफ्तारी

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना को0 नगर व एसओजी/सर्विलांस/साइबर की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय में पंजीकृत मु0अ0सं0-376/24, धारा 302,201 भादवि से सम्बन्धित 02 आरोपी अभियुक्तों- 01.रामनेवटिया पुत्र मदन गोपाल नि0 रानीबाजार थाना को0 नगर जनपद गोण्डा 02. शिवा कनौजिया पुत्र रामपदारथ नि0 गुडलक स्कूल वाली गली मोहल्ला बड़गांव थाना को0 नगर जनपद गोण्डा को डीजल लोकोसेट के बगल तिराहे के पास से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 01 अदद स्विफ्ट डिजायर कार व 01 अदद बिजली का तार बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 28.05.2024 को करीब सुबह 8ः00 बजे लालपुर चन्द्रभान गांव के ग्राम प्रधान द्वारा थाना को0 नगर पुलिस को सूचना दी गयी कि गांव के बाहर सम्मय माता मंदिर जाने वाली सड़क के किनारे एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पुलिस एवं उच्चाधिकारीगणों द्वारा मौके पर पहुॅचकर जांच की गयी, तो जांच में पाया गया कि मृतक के आंख व सिर पर चोट के निशान है।

फील्ड यूनिट/डाॅग स्क्वायड को घटना स्थल पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी थी। मृतक की शिनाख्त सूरज गुप्ता पुत्र धर्मप्रकाश गुप्ता नि0 रानीबाजार थाना को0 नगर जनपद गोण्डा के रूप में हुई थी। शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया था। मृतक के पिता धर्मप्रकाश गुप्ता पुत्र रामसागर गुप्ता नि0 रानीबाजार थाना को0 नगर जनपद गोण्डा की तहरीर पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा घटना के जल्द से जल्द अनावरण हेतु 03 पुलिस टीमों का गठन कर प्र0नि0 को0 नगर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे तथा प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस/साइबर को भी घटना के अनावरण हेतु लगाया गया था। आज दिनांक 31.05.2024 को थाना को0 नगर व एस0ओ0जी0/सर्विलांस/साइबर की संयुक्त टीम द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य संकलन व इलेक्ट्रानिक/मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर घटना कारित करने के 02 आरोपी अभियुक्तों-01. रामनेवटिया पुत्र मदन गोपाल, 02. शिवा पुत्र रामपदारथ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

पूछताछ का विवरण-

अभियुक्तों से हुई पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक व अभियुक्त राम नेवटिया के बीच पैसे का लेन देन था। मृतक अक्सर राम नेवटिया से अपने पैसे की डिमांड किया करता था। इसी बात के चलते अभियुक्त रामनेवटिया मृतक से क्षुब्ध था इस लिए रामनेवटिया ने अपनी दुकान में काम करने वाले शिवा के साथ मिलकर मृतक सूरज गुप्ता को मारने की योजना बनायी । दिनांक 27.05.2024 की रात्रि करीब 20:00 बजे अभियुक्तों द्वारा सूरज गुप्ता को कार में बैठाकर शराब पिलायी और लखनऊ-गोण्डा मार्ग पर गोल्डन फेयरी के पास एक सुनसान जगह में गाड़ी रोककर गाड़ी में अभियुक्त रामनेवटिया द्वारा सूरज का नाक मुंह दबाया गया और शिवा द्वारा गाड़ी की पिछली सीट पर बैठकर पीछे से सूरज के गले में रुमाल से वायर लपेटकर गला कस दिया गया। जिससे सूरज की मृत्यु हो गयी।

इसके उपरान्त अभियुक्तगण मृतक की लाश को ठिकाने लगाने हेतु बालपुर की तरफ गए किन्तु सुनसान/उपयुक्त जगह न मिलने के कारण वापस SCPM कालेज की तरफ आये और फैमिली रेस्टोरेन्ट के नजदीक सर्विस रोड पर करीब 200 मीटर अन्दर जाकर सुनसान जगह पर शव को फेंक कर चले गए।

Gonda

May 31 2024, 17:27

जिलाधिकारी ने की नियमित टीकाकरण की गहन समीक्षा, खराब प्रगति पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की

गोण्डा। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी, श्रीमती नेहा शर्मा ने की जिला पंचायत सभागार में स्वास्थ्य विभाग के नियमित टीकाकरण की समीक्षा बैठक।

समीक्षा में जिलाधिकारी ने सीएचसीवार सभी अधीक्षकों से नियमित टीकाकरण की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जनपद में आरआई माइक्रोप्लान, जीरो डोज, हाई प्रीयार्टी, एचपी सबसेंटर की मानीटरिंग, इम्यूजेशन की स्थिति, आरआई हाउस टू हाउस मानीटरिंग, एएफपी एमआर तथा कोल्डचेन आदि की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जनपद में नियमित टीकाकरण की खराब प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी सीएचसी अधीक्षकों को कड़े निर्देश दिये हैं कि सभी लोग नियमित टीकाकरण पर विशेष ध्यान देकर प्रगति में तेजी लाकर समय से करायें टीकाकरण का कार्य।

बैठक में जिलाधिकारी ने बड़े साफ शब्दों में निर्देश दिये हैं कि नियमित टीकाकरण के कार्य में कतई किसी प्रकार की कोई हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

उन्होंने कहा है कि अगली समीक्षा बैठक में यदि सुधार नहीं आया तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही आवश्य की जायेगी। बैठक में डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिये हैं कि आप अपने स्तर पर भी नियमित टीकाकरण की समीक्षा करते रहें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सीएचसी अधीक्षकों व संबंधित को निर्देश दिये हैं कि सभी लोग लगकर टीकाकरण के कार्य को समय से पूर्ण करायें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रश्मि वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आदित्य वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जयगोविंद, सीएमएस जिला महिला अस्पताल, डाक्टर पंकज तिवारी वैक्सीनेशन, डीसीपीएम डॉक्टर आरपी सिंह, डीपीएम अमरनाथ, डॉक्टर शेषनाथ सिंह यूनीसेफ, समस्त सीएचसी अधीक्षक सहित सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Gonda

May 31 2024, 17:20

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चौराहों पर सुराही में ठंडा पानी व मिष्ठान राहगीरों को खिला पिलाकर पुण्य कमाया

मनकापुर (गोंडा)। चिलचिलाती धूप में प्यासे राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए मनकापुर के बाल सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चौराहों पर सुराही में ठंडा पानी व मिष्ठान राहगीरों को खिला पिलाकर पुण्य कार्य किया जा रहा है।

मानस मंगल दल सेवा समिति के द्वारा पशु पक्षियों को पानी पिलाने के लिए पात्रों में पानी भरकर जगह- जगह रखा जा रहा है ताकि प्यास से किसी जीव की जान ना जाए। सूरज की इस तपन में पशु पक्षी, मनुष्य सभी भयंकर गर्मी से बेहाल हैं ऐसे में उन्हें पानी पिलाकर यह पुनीत कार्य किया जा रहा है।

जिसकी लोगों द्वारा सराहना की जा रही है मानस मंगल दल सेवा समिति के संस्थापक आर के नारद ने बताया गर्मी से परेशान लोगों को राहत देने के उद्देश्य से प्याऊ की व्यवस्था की जा रही है। जिसमें पक्षियों को पानी पिलाने के लिए पेड़ों की टहनियों में रस्सी के सहारे पात्र बांधकर उसमें पानी भरना, पात्रों में पानी भरकर जानवरों को पानी पिलाने तथा चौराहों पर सुराही के माध्यम से लोगों को पानी पिलाकर राहत दी जा रही है।

इस कार्य में आम जनमानस का भी सहयोग मिल रहा है कार्यक्रम को सफल बनाने में राजदीप, अमरदीप, शिवा प्रियदर्शनी, दिव्या दिव्य दर्शनी, पूजा मनमोहिनी सहित तमाम बच्चे इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

Gonda

May 31 2024, 17:19

धान में वैज्ञानिक ढंग से करें पौधशाला प्रबंधन

मनकापुर(गोंडा)। देशभर में खरीफ में बोई जाने वाली फसलों में धान एक महत्वपूर्ण खाद्यान्न फसल है । धान की नर्सरी की बुवाई का समय चल रहा है ।

डॉ. मिथलेश कुमार पांडेय वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा ने बताया कि नर्सरी डालने से पूर्व बीज का शोधन अवश्य कर लें। इसके लिए जहां पर जीवाणु झुलसा या जीवाणुधारी रोग की समस्या हो, वहां पर 4 ग्राम स्ट्रेप्टोमाइसीन सल्फेट या 40 ग्राम प्लान्टोमाइसीन को पानी में मिलाकर घोल बनाएं। इसमें 25 किलोग्राम धान बीज को रात भर भिगो दें। दूसरे दिन बीज को छाया में सुखाकर नर्सरी डालें। यदि क्षेत्र में शाकाणु झुलसा रोग की समस्या नहीं है तो 25 किग्रा० बीज को रातभर पानी में भिगोने के बाद दूसरे दिन अतिरिक्त पानी निकाल दें ।

इसके बाद 75 ग्राम थीरम या 50 ग्राम कार्बेन्डाजिम को 8-10 लीटर पानी में घोलकर बीज में मिलायें तथा छाया में गीले बोरे से ढंक दें । बीज अंकुरित होने पर नर्सरी में बुवाई करें । थीरम या कारबेंडाजिम के स्थान पर जैव फफूंदीनाशक ट्राइकोडर्मा पाउडर की 5 ग्राम मात्रा को प्रति किलोग्राम बीज की दर से बीज का शोधन करज सकते हैं । डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने बताया कि एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में धान की रोपाई के लिए इसके लगभग बारहवें भाग (800 वर्ग मी० क्षेत्रफल ) में नर्सरी तैयार की जाती है। इसमें महीन धान का 30 किग्रा०और मोटे धान के 40 किग्रा० बीज की जरूरत होती है । ऊसर भूमि में इसकी सवा गुनी मात्रा की जरूरत होती है। 800 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में नर्सरी तैयार करने हेतु यूरिया की 14.0 किलोग्राम मात्रा, डीएपी की 8.70 किलोग्राम मात्रा की जरूरत होती है । खैरा रोग से बचाव हेतु जिंक सल्फेट 21 प्रतिशत की 400 ग्राम मात्रा को 1.60 किलोग्राम यूरिया या 200 ग्राम बुझे हुए चूने को 80 लीटर पानी में घोल बनाकर एक सुरक्षात्मक छिड़काव 20 की बुवाई के 10 दिन बाद करें। झोंका रोग की रोकथाम के लिए कार्बेंडाजिम 50 डब्ल्यूपी की 40 ग्राम मात्रा, भूरा धब्बा रोग की रोकथाम के लिए मैंकोजेब 78% की 160 ग्राम मात्रा को पानी में मिलाकर छिड़काव करें। नर्सरी में कीटों से सुरक्षा हेतु क्लोरपाइरीफास 20 ईसी की 100 मिलीलीटर मात्रा को पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें । सफेदा रोग के नियंत्रण हेतु 320 ग्राम फेरस सल्फेट को 1.60 किलोग्राम यूरिया के साथ पानी में मिलाकर छिड़काव करना चाहिए। नर्सरी में पानी गर्म होने पर उसे निकाल कर पुनः ताजे पानी से सिंचाई करना चाहिए ।

Gonda

May 31 2024, 17:18

पुल से सरयू नदी में कूद गये युवक को स्थानीय पुलिस ने लोगों के सहयोग से बचाया

नवाबगंज (गोंडा)।सरयूघाट चौकी अंतर्गत नये पुल से सरयू नदी में कूद गये युवक को स्थानीय पुलिस ने लोगों के सहयोग से बचा लिया।

युवक का इलाज अयोध्या के ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है।घटना के बाबत चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने बताया कि युवक को डुबने से बचा लिया गया है आधार कार्ड आधार पर पहचान कर युवक के घर वालो को सूचना भेज दिया गया है। घटना गुरुवार देर शाम करीब आठ बजे की है।

प्राप्त सूचना के अनुसार महाराष्ट्र के पालघर, विरार ईस्ट, चंदन सार की दत्त प्रसाद चाल का रहने वाला युवक रतन उमेश ठाकुर पुत्र उमेश ठाकुर एक हफ्ते पूर्व घर से भागकर अयोध्या आया था।

गुरुवार की देर शाम करीब आठ बजे पर उसने सरयूघाट चौकी क्षेत्र के महेशपुर गांव स्थित नये पुल से सरयू नदी में छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे सरयू घाट चौकी प्रभारी संजीव सिंह ने गांव प्रधान प्रतिनिधि विष्णु कुमार और लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नदी से बाहर निकाला और अयोध्या के श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए अयोध्या ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।

इस दौरान पुलिस को भी काफी देर एंबुलेंस का इंतजार करना पडा जड एंबुलेंस नही आयी तो प्रधान प्रतिनिधि विष्णु कुमार अपनी निजी वाहन से लेकर श्रीराम अस्पताल अयोध्या भर्ती कराया गया जहा पर डाक्टर ने ट्रामा सेंटर अयोध्या रेफर कर दिया आधारकार्ड आधार पर महाराष्ट्र मे युवक के परजनो को सूचना दी गई है पुलिस और प्रधान प्रतिनिधि के प्रयासो की स्थानीय लोग काफी तारीफ करते नजर आये।

घटना के बाबत चौकी प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि युवक का इलाज अयोध्या ट्रामा सेंटर में चल रहा है। युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Gonda

May 31 2024, 17:17

गोपनीय सूचना के आधार पर औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम के छापा मारकर की बड़ी कार्रवाई

गोणडा।बुधवार को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर मनोज कुमार सहायक आयुक्त (औषधि) देवीपाटन मंडल, गोण्डा द्वारा गठित टीम राजिया बानो औषधि निरीक्षक एवम आलोक कुमार त्रिवेदी औषधि निरीक्षक बलरामपुर द्वारा संयुक्त रूप से थाना धानेपुर पुलिस बल के साथ राजेश यादव पुत्र अशर्फी लाल निवासी मौजा देवारी खेरा, थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर द्वारा अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर स्थित ग्राम पूरे तेंदुआ, कुतुबगंज बाजार जनपद गोंडा में संयुक्त रूप से छापा मारकर कार्यवाही की गई।

जिसमें कार्यवाही के दौरान लगभग 1,01,485 मूल्य की एलोपैथिक औषधियाँ सीज की गई, तथा 04 संदिग्ध नमूने जाँच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहित किये गये। परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने एवम् विवेचना पूर्ण होने के पश्चात दोषी व्यक्ति/व्यक्तियों के विरुद्ध सक्षम न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा।