NANDANDUMRI

May 31 2024, 20:45

तेज आंधी बारीश से बिजली रात भर गुल,
डुमरी:बीती रात्रि क्षेत्र में आये तेज आंधी और बारीश से जहां कई क्षेत्रों की बिजली रातभर गुल रही वहीं कुछ क्षेत्रों में पेड़ उखाड़ गए और बिजली ट्रांसफार्मर गिर गया जबकि शुक्रवार को भी बिजली की आंख मिचौली का खेल जारी रहा जिससे लोग खासकर छोटे छोटे बच्चे उमस भरी गरमी में परेशान रहे।आंधी पानी से वनांचल चौक समीप लगा इमली पेड़ का एक बड़ा डाली टूटकर बिजली तार पर गिर गया जिससे वनांचल चौक के पश्चिम दिशा और जामतारा रोड तथा रेफरल अस्पताल का बिजली रात भर गुल रहा,सुबह 10:30 बजे उक्त क्षेत्रों में बिजली बहाल हुई।जबकि इसरी बाजार ग्रामीण जलापूर्ति योजना का बिजली ट्रांसफार्मर पोल सहित टूट कर गिर गया जिससे क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गया है।इधर नगरी में भी विद्युत ट्रांसफार्मर गिर जाने से वहां बिजली आपूर्ति बाधित है।बतांदें कि हल्की बारिश होने और आंधी के चलने से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित होना आम बात है।

NANDANDUMRI

May 30 2024, 17:10

अवैध बालू उत्तखनन एवं परिवहन पर रोक लगाने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी का आदेश पत्र जारी,
डुमरी:एसडीएम डुमरी मोहम्मद शहजाद परवेज ने 29 मई को आदेश जारी कर बालू के अवैध उत्तखनन एवं परिवहन पर रोक लगाने हेतु अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों के चेकपोस्ट पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है।आदेश में एसडीएम ने लिखा है कि विभिन्न स्रोतों से प्राप्त हुए सूचना व क्षेत्र अवलोकन के बाद प्रतीत हुआ कि प्रति दिन विभिन्न बालू घाटों से सैकड़ों ट्रैक्टरों के माध्यम से बालू का अवैध उठाव व परिवहन किया जा रहा है जिससे पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है जिस कारण अगले आदेश तक बालू का अवैध उठाव एवं परिवहन प्रतिबंधित किया जाता है।एसडीएम ने लिखा है कि सुबह 3 से 7 बजे और अपराह्न 5 से रात्रि 10 बजे तक प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टरों से बालू का अवैध उठाव एवं परिवहन किया जाता है जिसपर अंकुश लगना अतिआवश्यक है।एसडीएम ने जिन चेकपोस्ट पर पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है उसमें जामतारा बैरियर के पास सीओ डुमरी शशिभूषण वर्मा एवं पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार को एवं पुराना प्रखंड कार्यालय समीप में थाना प्रभारी डुमरी प्रिनन एवं सीआई ऋषिकेश मरांडी को जबकि निमियाघाट वन विभाग के चेकपोस्ट के पास निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह व जेई संजीव नयन को प्रतिनियुक्त किया है इसी तरह चिरकी के पास पीरटांड़ सीओ मनोज मरांडी एवं थाना प्रभारी पीरटांड़ गौतम कुमार और हरलाडीह ओपी के पास ओपी प्रभारी दीपक कुमार व जेई मोनव्वर हुसैन को प्रतिनियुक्त किया है वहीं खनन निरिक्षक अभिजित मजूमदार एवं सीओ डुमरी व पीरटांड़ को अपने अपने अंचल के लिए वरीय पदाधिकारी के रूप में भी प्रतिनियुक्त किया है। फोटो:&&&&;( एसडीएम का जारी आदेश पत्र)

NANDANDUMRI

May 30 2024, 17:04

भाजपाईयों ने धावाटांड़ में रांची विधायक सी पी सिंह का किया स्वागत,
डुमरी:बाबा नगरी देवघर से रांची वापस जाने के क्रम में गुरूवार को स्थानीय भाजपाईयों ने धावाटांड़ में भाजपा नेता दीपक श्रीवास्तव के नेतृत्व में रांची विधायक सह पूर्व मंत्री सीपी सिंह का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया,इस दौरान पूर्व मंत्री ने उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं का हाल चाल जाना साथ ही गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में संपन्न हुए मतदान में एनडीए की स्थिति की जानकारी लिया जबकि उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की सत्ता का कमान लगातार तीसरी बार संभालने जा रहे हैं और इसबार उनका 400 पार का लक्ष्य भी आसानी से प्राप्त करेंगे।कहा कि इसबार देशहित में और कड़े व ऐतिहासिक फैसले लिये जायेंगे।ईमानदारों की मेहनत की कमाई पर भ्रष्टाचारियों के द्वारा डाका डालने नहीं दिया जाएगा।इस दौरान सुखदेव महतो वार्ड सदस्य मदन महतो,रुपलाल महतो,जागेश्वर मिर्धा,कैलाश तुरी, कपिल ठाकुर,प्रदीप ठाकुर आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। फोटो:----&&&&;( पूर्व मंत्री का स्वागत करते हुए)

NANDANDUMRI

May 30 2024, 15:59

दीपक श्रीवास्तव के नेतृत्व मे रांची विधायक  सी पी सिंह का किया स्वागत,
रांची विधायक  सह पूर्व मंत्री झारखंड सरकार सी पी सिंह लोकसभा चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान देवघर से रांची लौटने के क्रम में डुमरी के धावाटांड बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दीपक श्रीवास्तव के नेतृत्व मे स्वागत किया, और गिरिडीह लोकसभा की चुनावी स्थिति की विषय पर चर्चा की वही पत्रकारों के सवालों अबकी बार 400 पार के सवाल का जवाब देते हुए कहा एनडीए अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं झारखंड में चौदह के चौदह सभी सीट जीत रहे हैं.... इस दौरान मुख्य रूप वार्ड सदस्य मदन महतो सुखदेव महतो रूपलाल महतो जागेश्वर मिर्धा कैलाश तुरी कपिल ठाकुर प्रदीप ठाकुर समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे

NANDANDUMRI

May 29 2024, 20:20

रेफरल अस्पताल की छत जगह-जगह टूटी, मरीज एवं कर्मचारी डर के साये मे,
डुमरी:रेफरल अस्पताल डुमरी के प्रसव कक्ष के समीप छत जगह जगह टूट कर गिरते रहने से अस्पताल में भर्ती मरीजों खासकर प्रसुताओं को डर के साये में रहना पड़ रहा है,उन्हें हमेशा यह डर बना रहता है कि कब उनके ऊपर छत का कुछ मलबा टूट कर गिर जाये।वहीं नर्सिंग स्टाफ रूम का भी छत एक जगह टूट कर गिर गया है जिससे ड्यूटी में तैनात एएनएम व अन्य सहयोगियों को डर के साये में रहना पड़ रहा है। जबकि प्रसव कक्ष जाने के रास्ते एवं छत जाने के लिए बने सीढ़ी के छत के कुछ हिस्सा टूट कर गिर जाने से मरीजों को डर के साये में रहना पड़ रहा है।अस्पताल के कर्मी मुकेश कुमार ने बताया कि आज छत जाने के लिए बने सीढ़ी के ऊपर का छत का एक हिस्सा टूट कर गिर गया जबकि इसके पहले भी छत का हिस्सा अलग अलग जगह टूट कर गिर चुका है उसके बाद भी हमसभी अपनी ड्यूटी पूरी ईमनदारी से करते हैं।इधर बताया जाता है कि गर्भवती महिलाएं कभी कभी सीढ़ी पर बैठती है जबकि एमटीसी में रह रहे कुपोषित बच्चों के माताएं छत पर कपड़ा सुखाने जाती है यदि किसी के आते जाते के समय छत टूट कर गिर जाये तो किसी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि गनीमत यह है कि जब जब भी छत टूट कर उसका मलबा जमीन पर गिर है उस समय किसी का भी आवाजाही नहीं हुआ था अन्यथा कोई हादसा भी हो सकता था इधर जगह जगह छत का मलबा टूट कर गिरने एवं उससे होने वाले खतरों से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई सार्थक पहल अभी तक नहीं हो पाया है।

NANDANDUMRI

May 25 2024, 21:36

लोकसभा चुनाव गिरिडीह के डुमरी प्रखंड मे शांति पूर्ण मतदान संपन्न, प्रशासन दिखी मुस्तैद ,
डुमरी:गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के डुमरी विधानसभा के डुमरी प्रखंड एवं पीरटांड़ प्रखंड के सीमा में स्थित पारसनाथ पहाड़ के तराई वाले इलाके में जहां कभी नक्सलियों का गढ़ माना जाता था और लोग डर से वोट नहीं करते थे परंतु आज इनसब क्षेत्रों की तस्वीर बदल गई है और महिला पुरुष युवा और युवती वोटर बेझिझक मतदान करने के लिए मतदान केंद्र में आ रहे हैं।हालांकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सभी क्षेत्रों सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल जगह जगह मुस्तेद दिखे।कभी डुमरी के छछन्दों,जोभी एवं दलान चलकारी, सहित अन्य गांव जो पारसनाथ पहाड़ के तलहटी पर अवस्थित है यहां वोट करना तो दूर जाना दुर्लभ था जिसका सीधा-सीधा फायदा नक्सलियों को मिलता था परंतु आज इस क्षेत्र में सड़कों का निर्माण हो चुका है बिजली गांव में पहुंच चुकी है तथा पेयजल की व्यवस्था भी लगभग हो चुकी है तथा बच्चे भी गांव में बने विद्यालयों में सुचारू रूप से पढ़ाई करते हैं परंतु पारसनाथ पहाड़ के तराई वाले कई गांव में अभी भी लोग पगडंडियों के सहारे ही हैं तथा तराई वाले ग्रामीण इलाकों में अभी विकास होना बाकी है फिर भी यहां के लोग खुशी-खुशी अपने-अपने बूथो पर पहुंच कर मत का दान किया।इसी तरह डुमरी प्रखंड के सैंतीस पंचायतों के 199 बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके हुआ वहीं सभी स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे हालांकि हर एक बूथ में सुबह मतदाताओं की संख्या अधिक देखी गई दोपहर में प्रचंड गरमी के कारण मतदाताओं की उपस्थिति कम रही लेकिन तीन बजे के बाद लोग घर से मतदान केंद्रों पर जाते दिखे इधर बूथ संख्या 87 में इवीएम मे कुछ गड़बड़ी के कारण करीब 15 मिनट देर से मतदान शुरु हुआ।बूथों में बेब कास्टिंग व्यवस्था की व्यवस्था थी। डुमरी विधानसभा में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति : डुमरी विधानसभा के तीन प्रखंडों डुमरी,नावाडीह एवं चन्द्रपुरा प्रखण्ड के 373 बूथों के लिए 53 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 11 हजार 181 है जिसमें पुरूषों की संख्या 159687 व महिलाओं की संख्या 151491 है जबकि 3 थर्ड जेंडर मतदाता है। दिन चढ़ने के साथ साथ मतदान प्रतिशत भी बढ़ता गया-सुबह 9 बजे तक जहां 13-1 फीसदी मतदान हुआ तो वहीं पूर्वांह्न 11 बजे तक 31.50 प्रतिशत मतदान हुआ इसी तरह दोपहर 01 बजे तक 50.07 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 3 बजे तक 60.89 फीसदी तथा 5 बजे तक 68.19 प्रतिशत मतदान हुआ। सुरक्षा में मुस्तैद दिखे अधिकारी : शांतिपूर्ण मतदान को लेकर क्षेत्र के एसडीएम सह डुमरी विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी शहजाद परवेज़ एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद बीडीओ अन्वेषा ओना सीओ शशिभूषण वर्मा पीरटांड़ सीओ सह बीडीओ मनोज मरांडी डुमरी इंस्पेक्टर मनोज कुमार निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन सहित क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी मुस्तैद रहकर पल पल की जानकारी लेते रहे।

NANDANDUMRI

May 25 2024, 13:04

गिरिडीह लोकसभा के छठे चरण का डुमरी मे मतदान शांतिपूर्ण शुरू,
डुमरी: गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण में होने वाला मतदान आज सुबह 7:00 बजे से ही शांतिपूर्ण माहौल में मतदान शुरू हो गया है. सुबह से ही मतदाताओं में काफी उत्साह का माहौल देखा गया और लोग सुबह-सुबह अपने घरों से निकल कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केद्रों तक पहुंच रहे हैं. इस दौरान मतदाताओं में काफी उत्साह का माहौल देखा गया. उनका कहना है कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए एक शिक्षित ईमानदार स्वस्थ छवि के नेता को चुनकर वह सांसद भवन भेजना चाहते हैं, ताकि क्षेत्र की समस्या को वे पार्लियामेंट में उठाएं जिससे क्षेत्र का विकास हो सके.   

मतदान को लेकर प्रशासन दिखी मुस्तैद ,  

वहीं मतदान को लेकर प्रशासन भी काफी मुस्तैद दिखी. जबकि शांतिपूर्ण मतदान को लेकर डुमरी अनुमंडल पदाधिकारी शहजाद परवेज एसडीपीओ सुमित प्रसाद सहित आलाधिकारी कई बूथों का निरीक्षण करते हुए भी नजर आए. उन्होंने मतदाताओं से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है. वहीं कई बुथों पर मतदाताओं के लिए कई तरह की सुविधा भी दी गई है. जैसे विकलांग मतदाताओं को बुथों तक लाने के लिए व्हीलचेयर, गर्मी को देखते हुए वेटिंग एरिया बनाया गया है ताकि मतदान करने आए मतदाता गर्मी से बचते हुए अपना मताधिकार का प्रयोग करे.

NANDANDUMRI

May 25 2024, 12:39

गिरिडीह लोकसभा के छठे चरण का मतदान शांतिपूर्ण पूर्ण आरंभ,
डुमरी: गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण में होने वाला मतदान आज सुबह 7:00 बजे से ही शांतिपूर्ण माहौल में मतदान शुरू हो गया है. सुबह से ही मतदाताओं में काफी उत्साह का माहौल देखा गया और लोग सुबह-सुबह अपने घरों से निकल कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केद्रों तक पहुंच रहे हैं. इस दौरान मतदाताओं में काफी उत्साह का माहौल देखा गया. उनका कहना है कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए एक शिक्षित ईमानदार स्वस्थ छवि के नेता को चुनकर वह सांसद भवन भेजना चाहते हैं, ताकि क्षेत्र की समस्या को वे पार्लियामेंट में उठाएं जिससे क्षेत्र का विकास हो सके.    मतदान को लेकर प्रशासन दिखी मुस्तैद ,   वहीं मतदान को लेकर प्रशासन भी काफी मुस्तैद दिखी. जबकि शांतिपूर्ण मतदान को लेकर डुमरी अनुमंडल पदाधिकारी शहजाद परवेज एसडीपीओ सुमित प्रसाद सहित आलाधिकारी कई बूथों का निरीक्षण करते हुए भी नजर आए. उन्होंने मतदाताओं से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है. वहीं कई बुथों पर मतदाताओं के लिए कई तरह की सुविधा भी दी गई है. जैसे विकलांग मतदाताओं को बुथों तक लाने के लिए व्हीलचेयर, गर्मी को देखते हुए वेटिंग एरिया बनाया गया है ताकि मतदान करने आए मतदाता गर्मी से बचते हुए अपना मताधिकार का प्रयोग करे.

NANDANDUMRI

May 23 2024, 17:45

झारखंड पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी राज कुमार कुशवाहा ने जयराम के समर्थन में वोट की अपील की,
डुमरी:  गिरिडीह लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी जय राम कुमार महतो का प्रचार प्रसार में कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी मनोज यादव और झारखंड पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी राज कुमार कुशवाहा ने उत्तराखंड के मंझलाडीह,बड़की बेरगी, तिरंगा चौक सेवा टांड़ में जन संपर्क अभियान चलाया। इस दौरान झारखंड पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी राज कुमार कुशवाहा ने समर्थन मे कहा देश और राज्य की तस्वीर और तकदीर पार्टी और नेता बदलने से नहीं विचार और सोच बदलने से बदलेगी।उक्त बातें गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो प्रचार कर रहे झारखंड पार्टी के श्री कुशवाहा लोगों को संबोधित करते हुये कहा।24 साल के झारखंड का बागडोर नवयुवकों के हाथ में सौंपने का समय आ गया है। कहा कि हम गिरिडीह लोकसभा फतह कर रहे हैं। बस तारीख का इंतजार है। कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी मनोज यादव ने कहा आज देश, राज्य और गिरिडीह संससदीय क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार की है। इन समस्याओं पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। कहां एनडीए इंडिया का धड़कन तेज करने गरिब का बेटा जल्द आ रहा है लोगों से गैस सेलेनडर छाप में बटन दबाने को कहा है

NANDANDUMRI

May 22 2024, 09:59

देश और राज्य की तस्वीर और तकदीर पार्टी और नेता बदलने से नहीं विचार बदलने से बदलेगी - जयराम महतो,
डुमरी :देश और राज्य की तस्वीर और तकदीर पार्टी और नेता बदलने से नहीं विचार और सोच बदलने से बदलेगी । आज जरूरी है कि सत्ता की बागडोर नवयुवकों के हाथों में देने की। उक्त बातें गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो ने केबी हाई स्कूल डुमरी के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा। आज देश, राज्य और गिरिडीह संससदीय क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार की है। इन समस्याओं पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। 23 साल के झारखंड की सत्ता का बागडोर नवयुवकों के हाथ में सौंपने का समय आ गया है। कहा कि हम गिरिडीह लोकसभा फतह कर रहे हैं। बस तारीख का इंतजार है। सभा के बाद सिमराडीह मोड़ से रोड शो निकाला गया, जो डुमरी, जामतारा, ईसरी बाजार होते रांगामाटी तक गया। सभा को मोतीलाल महतो, जितेन्द्र महतो आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर हसमुद्दिन अंसारी, न्याज अंसारी, फरजान अंसारी, आजाद अंसारी, सरफराज अंसारी आदि उपस्थित थे।