स्ट्रांग रूम पहुंचे राज्य निर्वाचन आयुक्त, निकाय चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है. निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त अजय सिंह आज सेजबहार में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम के सुरक्षा व्यवस्थाओं और अन्य अहम पहलुओं की जानकारी ली गई. 

इस निरीक्षण के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव, जिला कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, एसपी लाल उमेद सिंह और राज्य निर्वाचन आयोग सचिव भी मौजूद रहे. सुरक्षा उपायों और स्ट्रांग रूम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी ली. 

तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक

नगरीय निकाय चुनाव के लिए सेजबहार में बनाए गए स्ट्रांग रूम में अधिकारी-कर्मचारी के साथ राज्य निर्वाचन आयुक्त ने समीक्षा बैठक ली. जिसमें व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर चर्चा की.

यूएस से डिपोर्ट भारतीयों को लेकर आया प्लेन पंजाब में क्यों उतरा? कांग्रेस उठा रही सवाल

#usa104indiansdeportwhytheflightlandedin_amritsar

अमेरिका से 104 अवैध अप्रवासियों की वापसी हो चुकी है। उनको लेकर आए सैन्य विमान की लैंडिंग पंजाब के अमृतसर में हुई। निर्वासित लोगों में से 30 पंजाब से, 33-33 हरियाणा और गुजरात से, तीन-तीन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश, दो चंडीगढ़ से हैं। निर्वासित किए गए लोगों में 19 महिलाएं और चार वर्षीय एक बच्चा, पांच व सात वर्षीय दो लड़कियों सहित 13 नाबालिग शामिल हैं। इस बीच प्लेन के देश की राजधानी दिल्ली की जगह अमृतसर में लैंडिंग को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

कांग्रेस ने निर्वासित भारतीयों को ले जा रहे अमेरिकी सैन्य विमान को दिल्ली के बजाय अमृतसर में उतरने की अनुमति देने के केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठाया है। कांग्रेस ने कहा कि शहर को 'धारणा' और 'नैरेटिव' को ध्यान में रखते हुए चुना गया था।

“बदनाम करने वाले नैरेटिव”

कांग्रेस के जालंधर कैंट विधायक परगट सिंह ने कहा कि पंजाब की तुलना में गुजरात सहित अन्य राज्यों से अधिक निर्वासित लोग हैं। परगट सिंह ने सोशल मीडिया प्लोट कहा कि जब पंजाब अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की मांग करता है, तो पंजाब को आर्थिक लाभ से वंचित करने के लिए केवल दिल्ली एयरपोर्ट को अनुमति दी जाती है। लेकिन जब बदनाम करने वाले नैरेटिव की बात आती है, तो एक अमेरिकी निर्वासन विमान पंजाब में उतरता है। भले ही उसमें अधिककर निर्वासित गुजरात और हरियाणा से हों।

लोकसभा में इस पर चर्चा की मांग

वहीं, अमृतसर से सांसद और कांग्रेस नेता गुरजीत औजला ने विमान को अमृतसर में उतारे जाने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने लोकसभा में इस पर चर्चा की मांग का नोटिस देते हुए पूछा कि प्लेन को दिल्ली में क्यों नहीं उतारा गया? उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए एक्स पर लिखा, शर्मनाक और अस्वीकार्य! मोदी सरकार ने भारतीय अप्रवासियों को बेड़ियों में जकड़े हुए विदेशी सैन्य विमान से वापस भेजने की अनुमति दी। कोई विरोध क्यों नहीं? वाणिज्यिक उड़ान क्यों नहीं? विमान दिल्ली में क्यों नहीं उतरा? यह हमारे लोगों और हमारी संप्रभुता का अपमान है। सरकार को जवाब देना चाहिए!’

आप ने भी घेरा

इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) ने सवाल किया है कि विमान की लैंडिंग अमृतसर में क्यों कराई गई। देश के किसी अन्य राज्य में विमान को क्यों नहीं उतारा गया। आप पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने सवाल किया कि विमान अमृतसर में क्यों उतरा, देश के किसी अन्य हवाई अड्डे पर क्यों नहीं। उन्होंने कहा, जब निर्वासित लोग पूरे देश से हैं, तो विमान को उतारने के लिए अमृतसर को क्यों चुना गया? यह सवाल हर किसी के दिमाग में है। अमन अरोड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया है। पंजाब की तुलना में अन्य राज्यों के लोग (निर्वासित) अधिक हैं. इस विमान को उतारने के लिए अमृतसर को चुनना एक सवालिया निशान खड़ा करता है।

कृष्णा पब्लिक स्कूल में पालकों का हंगामा, CG बोर्ड मान्यता प्राप्त स्कूल में CBSE के नाम से कराया एडमिशन, पालकों ने धोखाधड़ी का लगाया आरोप

रायपुर-  राजधानी रायपुर से लगे आरंग स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में बच्चों के भविष्य के साथ गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. कृष्णा पब्लिक स्कूल को CG बोर्ड से मान्यता प्राप्त होने के बाद भी प्रबंधन ने बच्चों को CBSE बोर्ड पढ़ाई के नाम पर एड्मिशन करा लिया. पालकों से CBSE बोर्ड की महंगी फीस ले ली गई, सालभर बच्चों को CBSE कोर्स की पढ़ाई कराई गई, लेकिन बच्चों का रजिस्ट्रेशन CG बोर्ड में कर दिया. अब 5वीं और 8वीं के बच्चों को सीजी बोर्ड में एग्जाम देना होगा. केंद्रीकृत परीक्षा की तारीखों के ऐलान के बाद इस मामले का पूरा खुलासा हुआ, जिसके बाद आज पालकों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया है.

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल ने बताया कि संभागीय संचालक ने जांच के दिए निर्देश दिए हैं. स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी इस गंभीर लापरवाही के जांच के लिए स्कूल रवाना हो गए हैं. वहीं इस मामले की सूचना मिलने के बाद पालकों ने स्कूल में हंगामा खड़ा कर दिया है. बता दें इस स्कूल में सीआरपीएफ जवानों के बच्चों समेत सैकड़ों बच्चे अध्ययनरत हैं.

पालकों ने स्कूल प्रबंधन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. पालकों ने बताया कि बच्चों के एडमिशन के समय उन्हें सीबीएसई से मान्यता प्राप्त होने की जानकारी दी गई थी. जबकि स्कूल को सीजी बोर्ड से मान्यता प्राप्त है. अब बच्चों का रजिस्ट्रेशन सीजी बोर्ड में कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि साल भर सीबीएसई की पढ़ाई के बाद 1 महीने में CG बोर्ड को लेकर बच्चों की तैयारी कैसे हो पाएगी ?

दालान में रात्रि में सो रहे अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या

पटेढ़ी बेलसर

                    बेलसर थाना  क्षेत्र के जारंग धर्मपुर गांव में एक अधेड़ की बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी । जब उस समय वह सो रहे थे। मृतक की पहचान 55 वर्षीय मुरली झा के रूप में हुई है। घटना मंगलवार रात्रि की बताई गई है। जारंग धरमपुर गांव निवासी मुरली झा घर पर ही रहकर घर गृहस्थी देखते थे। परिजनों का कहना है कि वह हमेशा अपने मवेशी के देखभाल के लिए दलान में सोते थे।

 अज्ञात अपराधियों ने की हत्‍या

        बुधवार की सुबह उनकी पत्नी दलान में गई तो पति का शव खून से लथपथ बिछावन पर ही पड़ा मिला। `पति के शव को खून से लथपथ देखकर पत्नी जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगीं। सुबह ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने  घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।

 हत्‍या की  घटना से लोग स्‍तब्‍ध थे        

               मुरली झा की बेरहमी से हत्या की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। लोग इस घटना से काफी स्तब्ध थे तथा पुलिस से फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच करवाने की मांग करने लगे। मृतक के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया था, जिससे सिर पूरी तरह फट गया था तथा आंख पर भी गम्भीर चोट के निशान थे। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सदर 2 गोपाल मंडल ने पहुंचकर परिजनों से बातचीत कर कई बिंदुओं पर पूछताछ की। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।

पुलिस हर बिंदुओं की पड़ताल कर रही:

          स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत मुरली झा काफी सरल स्वभाव के थे। मृतक की पत्नी मुन्नी देवी का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है। मृत के दो पुत्र हैं। जिनकी शादी हो चुकी है। मौजूद ग्रामीणों का कहना था कि मृतक का किसी से कोई विवाद नहीं था। एसडीपीओ सदर 2 ने बताया कि पुलिस के पास अभी तक परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया है। पुलिस हर बिंदुओं की पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की दिशा तय होगी।

*कचरा डंप होने पर हर तरफ बदबू* *संक्रामक रोगों के चपेट में आ रहे लोगों में बढ़ रहा आक्रोश*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर पंचायत ज्ञानपुर और पुलिस लाइन के पास मनमाने ढंग से कचरा का डंप होना परेशानी का सबब बना हुआ है। नगर में क‌ई स्थानों से निकला कूड़ा-कचरा ट्रैक्टर से जगह - जगह डंप कर दिया जा रहा है। इतना ही नहीं दुकानदार भी घर से निकला कूड़ा सड़क की पटरी पर फेंक दे रहे हैं। ऐसा ही दृश्य इन दिनों पटेल नगर एवं पुलिस लाइन के पास देखने को मिल रहा है। पुलिस लाइन के पास जगह-जगह कचरा फेंका जा रहा है। वहीं, पटेल नगर में सड़क से सटाकर कूड़ा गाड़ी कचरा डंप कर दे रहे हैं। गंदगी से उठ रहा दुर्गंध लोगों का इधर से गुजरना दुभर कर दिया है। इधर से गुजरने वाले लोग नाक पर कपड़ा रखकर चलने पर विवश हो रहे हैं। आए दिन इस परेशानी से संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। खासतौर पर स्वांस की समस्या से लोग इससे जूझ रहे हैं। क‌ई बार इस समस्या से लोगों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन समस्या के समाधान के प्रति कोई कदम नहीं उठाया गया। इस उपेक्षात्मक रवैए को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने क‌ई बार कचरा डंप करने के दौरान संबंधित को रोका,इस दौरान क‌ई बार विवाद भी होते - होते बचा। इस समस्या की ओर कभी भी विभाग और जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं जाता है। सिर्फ मिलने पर आश्वासन मात्र ही दिया जाता है। लोगों ने चेताया कि अगर इसका समाधान शीघ्र नहीं कराया गया तो वह आंदोलन के बाध्य होंगे।
17 फरवरी को होगा Vivo V50 लॉन्च, मिलेगी 6000mah की बड़ी बैटरी

डेस्क:–VIVO कंपनी नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारने के लिए तैयार है। बाजार में जल्द ही Vivo कंपनी का V50 लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में तीन कलर विकल्प, CURVED डिस्पले, बड़ी बैटरी के साथ 3-D स्टार तकनीक भी दी जाएगी।

Vivo V50 में कई स्मार्ट फीचर दिए जाएंगे। यह स्मार्टफोन 17 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में AI तकनीक, GEMINI जैसे फीचर दिए जाएंगे। माना जा रहा है कि 6.67 इंच की Amoled डिस्पले दी जा सकती है। बेहतर फोटो कैप्चर करने के लिए मेन 50MP का OIS कैमरा दिया जा सकता है वहीं वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए 4K रिकार्डिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

Vivo V50 में बड़ी 6000MAH की बैटरी मिलेगी। इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 35 हजार तक लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में कई बेहतर तकनीक मिलना का अनुमान है। यह स्मार्टफोन Fun Touch 15 os पर चलेगा।

आजमगढ़ :कृमि मुक्ति दिवस पर आंगनबाड़ी एव सहायिका को दिया गया प्रशिक्षण
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आज़मगढ़ । मुख्य जिला चिकित्साधिकारी के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर पर स्वास्थ बिभाग की टीम द्वारा ब्लॉक मुख्यालय स्थित क्षेत्र पंचायत सभागार में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आंगनबाड़ी एवं सहायिका को जागरूक किया गया । इस दौरान कृमि मुक्ति दिवस पर एलबेंडा जोल जैसी दवाओं के प्रयोग के बारे में बताया गया । प्रशिक्षको द्वारा बताया गया खान पान स्वच्छता का ध्यान न देने पर कीड़ी हो जातो है ।जिससे अनेको बीमारियां जन्म लेती हैं ।इससे बचाव के लिए एलबेंडाजोल जैसी दबा का प्रयोग बहुत लाभ प्रद होता है । इस प्रशिक्षण में डॉ मोहम्मद अजीम, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्री एम एल अग्रहरि, वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ आर बी वर्मा एवं सहायक शोध अधिकारी उमेश यादव द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही इस बैठक में बीसीपीएम और बीएमसी के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
रोजागांव चीनी मिल ने किसानों से की अपील

रूदौली अयोध्या ।प्रिय किसान भाइयों, आप सभी को सूचित किया जाता है कि मिल गेट के 63 कुन्तल की पर्चियों पर 120 कुन्तल हाड़ा लिमिट एवं 27 कुन्तल मोड की पर्चियों पर 85 कुन्तल(ट्रैक्टर-टिपलर सहित) एवं 36 कुन्तल मोड की पर्चियों पर 105 कुन्तल (ट्रैक्टर- ट्राली सहित) तक ही गन्ने की तौल की जाएगी इससे ज्यादा गन्ने की तौल किसी भी दशा में मिल गेट पर नहीं की जाएगी।

इसके साथ ही 18 कुन्तल की पर्चियों पर मिल गेट पर गन्ने की तौल कदापि नहीं की जाएगी।

अतः आप सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि चीनी मिल में उपरोक्तानुसार ही गन्ना लेकर आए।

सहयोग के लिए धन्यवाद

रौजागांव चीनी मिल्स, अयोध्या।

भगवान राम लला का दर्शन अब सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक

अयोध्या।भगवान राम लला के मंदिर के दर्शन समय को लेकर आज से नया शेड्यूल हुआ लागू।

सुबह 6:00 से भगवान राम लला का खुलेगा दरबार, रात 10:00 बजे तक श्रद्धालु कर सकेंगे आराध्य के दर्शन,लगभग 16 घंटे होगा दर्शन, भगवान के दर्शन और आरती के समय को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट ने जारी किया था नया शेड्यूल,14 जनवरी के बाद से लगातार राम भक्तों का जन सैलाब पहुंच रहा है अयोध्या, 3 लाख से 4:50 लाख तक श्रद्धालु प्रतिदिन कर रहे हैं रामलला का दर्शन, दर्शन अवधि में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए किया गया था बदलाव।

बसंत पंचमी के बाद से दर्शन अवधि में किया गया सूक्ष्म बदलाव, पहले 17 घंटा हो रहा था दर्शन, सुबह 5:00 राम जन्म भूमि का खुल रहा था पट,अब 16 घंटे कर दिया गया दर्शन का समय ,भगवान के भोग के समय थोड़ी देर के लिए बंद किया जाएगा भगवान का पट,भोग के पश्चात पुनः दर्शन अनवरत चलता रहेगा ।

शिवालय के प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी के नेतृत्व में हुआ स्वागत

अयोध्या।अयोध्या दर्शन करने पहुंचे साई मोहनलाल साहिब लखनऊ,जगदीश भाई साहब,अहमदाबाद, जसक्रीत भाई साहब व त्रिलोकचंद भाई साहब उल्लासनगर व नजरबाग गुरुद्वारा के सरदार रिशी सिंह का रामनामी दुपट्टा ओढाकर व रामायण भेटकर सम्मानित करते शिवालय परिवार के महंत गणेश दास व शिवालय के प्रवक्ता ओमप्रकाश ओमी ।

स्ट्रांग रूम पहुंचे राज्य निर्वाचन आयुक्त, निकाय चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है. निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त अजय सिंह आज सेजबहार में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम के सुरक्षा व्यवस्थाओं और अन्य अहम पहलुओं की जानकारी ली गई. 

इस निरीक्षण के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव, जिला कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, एसपी लाल उमेद सिंह और राज्य निर्वाचन आयोग सचिव भी मौजूद रहे. सुरक्षा उपायों और स्ट्रांग रूम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी ली. 

तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक

नगरीय निकाय चुनाव के लिए सेजबहार में बनाए गए स्ट्रांग रूम में अधिकारी-कर्मचारी के साथ राज्य निर्वाचन आयुक्त ने समीक्षा बैठक ली. जिसमें व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर चर्चा की.

यूएस से डिपोर्ट भारतीयों को लेकर आया प्लेन पंजाब में क्यों उतरा? कांग्रेस उठा रही सवाल

#usa104indiansdeportwhytheflightlandedin_amritsar

अमेरिका से 104 अवैध अप्रवासियों की वापसी हो चुकी है। उनको लेकर आए सैन्य विमान की लैंडिंग पंजाब के अमृतसर में हुई। निर्वासित लोगों में से 30 पंजाब से, 33-33 हरियाणा और गुजरात से, तीन-तीन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश, दो चंडीगढ़ से हैं। निर्वासित किए गए लोगों में 19 महिलाएं और चार वर्षीय एक बच्चा, पांच व सात वर्षीय दो लड़कियों सहित 13 नाबालिग शामिल हैं। इस बीच प्लेन के देश की राजधानी दिल्ली की जगह अमृतसर में लैंडिंग को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

कांग्रेस ने निर्वासित भारतीयों को ले जा रहे अमेरिकी सैन्य विमान को दिल्ली के बजाय अमृतसर में उतरने की अनुमति देने के केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठाया है। कांग्रेस ने कहा कि शहर को 'धारणा' और 'नैरेटिव' को ध्यान में रखते हुए चुना गया था।

“बदनाम करने वाले नैरेटिव”

कांग्रेस के जालंधर कैंट विधायक परगट सिंह ने कहा कि पंजाब की तुलना में गुजरात सहित अन्य राज्यों से अधिक निर्वासित लोग हैं। परगट सिंह ने सोशल मीडिया प्लोट कहा कि जब पंजाब अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की मांग करता है, तो पंजाब को आर्थिक लाभ से वंचित करने के लिए केवल दिल्ली एयरपोर्ट को अनुमति दी जाती है। लेकिन जब बदनाम करने वाले नैरेटिव की बात आती है, तो एक अमेरिकी निर्वासन विमान पंजाब में उतरता है। भले ही उसमें अधिककर निर्वासित गुजरात और हरियाणा से हों।

लोकसभा में इस पर चर्चा की मांग

वहीं, अमृतसर से सांसद और कांग्रेस नेता गुरजीत औजला ने विमान को अमृतसर में उतारे जाने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने लोकसभा में इस पर चर्चा की मांग का नोटिस देते हुए पूछा कि प्लेन को दिल्ली में क्यों नहीं उतारा गया? उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए एक्स पर लिखा, शर्मनाक और अस्वीकार्य! मोदी सरकार ने भारतीय अप्रवासियों को बेड़ियों में जकड़े हुए विदेशी सैन्य विमान से वापस भेजने की अनुमति दी। कोई विरोध क्यों नहीं? वाणिज्यिक उड़ान क्यों नहीं? विमान दिल्ली में क्यों नहीं उतरा? यह हमारे लोगों और हमारी संप्रभुता का अपमान है। सरकार को जवाब देना चाहिए!’

आप ने भी घेरा

इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) ने सवाल किया है कि विमान की लैंडिंग अमृतसर में क्यों कराई गई। देश के किसी अन्य राज्य में विमान को क्यों नहीं उतारा गया। आप पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने सवाल किया कि विमान अमृतसर में क्यों उतरा, देश के किसी अन्य हवाई अड्डे पर क्यों नहीं। उन्होंने कहा, जब निर्वासित लोग पूरे देश से हैं, तो विमान को उतारने के लिए अमृतसर को क्यों चुना गया? यह सवाल हर किसी के दिमाग में है। अमन अरोड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया है। पंजाब की तुलना में अन्य राज्यों के लोग (निर्वासित) अधिक हैं. इस विमान को उतारने के लिए अमृतसर को चुनना एक सवालिया निशान खड़ा करता है।

कृष्णा पब्लिक स्कूल में पालकों का हंगामा, CG बोर्ड मान्यता प्राप्त स्कूल में CBSE के नाम से कराया एडमिशन, पालकों ने धोखाधड़ी का लगाया आरोप

रायपुर-  राजधानी रायपुर से लगे आरंग स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में बच्चों के भविष्य के साथ गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. कृष्णा पब्लिक स्कूल को CG बोर्ड से मान्यता प्राप्त होने के बाद भी प्रबंधन ने बच्चों को CBSE बोर्ड पढ़ाई के नाम पर एड्मिशन करा लिया. पालकों से CBSE बोर्ड की महंगी फीस ले ली गई, सालभर बच्चों को CBSE कोर्स की पढ़ाई कराई गई, लेकिन बच्चों का रजिस्ट्रेशन CG बोर्ड में कर दिया. अब 5वीं और 8वीं के बच्चों को सीजी बोर्ड में एग्जाम देना होगा. केंद्रीकृत परीक्षा की तारीखों के ऐलान के बाद इस मामले का पूरा खुलासा हुआ, जिसके बाद आज पालकों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया है.

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल ने बताया कि संभागीय संचालक ने जांच के दिए निर्देश दिए हैं. स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी इस गंभीर लापरवाही के जांच के लिए स्कूल रवाना हो गए हैं. वहीं इस मामले की सूचना मिलने के बाद पालकों ने स्कूल में हंगामा खड़ा कर दिया है. बता दें इस स्कूल में सीआरपीएफ जवानों के बच्चों समेत सैकड़ों बच्चे अध्ययनरत हैं.

पालकों ने स्कूल प्रबंधन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. पालकों ने बताया कि बच्चों के एडमिशन के समय उन्हें सीबीएसई से मान्यता प्राप्त होने की जानकारी दी गई थी. जबकि स्कूल को सीजी बोर्ड से मान्यता प्राप्त है. अब बच्चों का रजिस्ट्रेशन सीजी बोर्ड में कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि साल भर सीबीएसई की पढ़ाई के बाद 1 महीने में CG बोर्ड को लेकर बच्चों की तैयारी कैसे हो पाएगी ?

दालान में रात्रि में सो रहे अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या

पटेढ़ी बेलसर

                    बेलसर थाना  क्षेत्र के जारंग धर्मपुर गांव में एक अधेड़ की बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी । जब उस समय वह सो रहे थे। मृतक की पहचान 55 वर्षीय मुरली झा के रूप में हुई है। घटना मंगलवार रात्रि की बताई गई है। जारंग धरमपुर गांव निवासी मुरली झा घर पर ही रहकर घर गृहस्थी देखते थे। परिजनों का कहना है कि वह हमेशा अपने मवेशी के देखभाल के लिए दलान में सोते थे।

 अज्ञात अपराधियों ने की हत्‍या

        बुधवार की सुबह उनकी पत्नी दलान में गई तो पति का शव खून से लथपथ बिछावन पर ही पड़ा मिला। `पति के शव को खून से लथपथ देखकर पत्नी जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगीं। सुबह ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने  घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।

 हत्‍या की  घटना से लोग स्‍तब्‍ध थे        

               मुरली झा की बेरहमी से हत्या की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। लोग इस घटना से काफी स्तब्ध थे तथा पुलिस से फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच करवाने की मांग करने लगे। मृतक के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया था, जिससे सिर पूरी तरह फट गया था तथा आंख पर भी गम्भीर चोट के निशान थे। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सदर 2 गोपाल मंडल ने पहुंचकर परिजनों से बातचीत कर कई बिंदुओं पर पूछताछ की। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।

पुलिस हर बिंदुओं की पड़ताल कर रही:

          स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत मुरली झा काफी सरल स्वभाव के थे। मृतक की पत्नी मुन्नी देवी का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है। मृत के दो पुत्र हैं। जिनकी शादी हो चुकी है। मौजूद ग्रामीणों का कहना था कि मृतक का किसी से कोई विवाद नहीं था। एसडीपीओ सदर 2 ने बताया कि पुलिस के पास अभी तक परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया है। पुलिस हर बिंदुओं की पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की दिशा तय होगी।

*कचरा डंप होने पर हर तरफ बदबू* *संक्रामक रोगों के चपेट में आ रहे लोगों में बढ़ रहा आक्रोश*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर पंचायत ज्ञानपुर और पुलिस लाइन के पास मनमाने ढंग से कचरा का डंप होना परेशानी का सबब बना हुआ है। नगर में क‌ई स्थानों से निकला कूड़ा-कचरा ट्रैक्टर से जगह - जगह डंप कर दिया जा रहा है। इतना ही नहीं दुकानदार भी घर से निकला कूड़ा सड़क की पटरी पर फेंक दे रहे हैं। ऐसा ही दृश्य इन दिनों पटेल नगर एवं पुलिस लाइन के पास देखने को मिल रहा है। पुलिस लाइन के पास जगह-जगह कचरा फेंका जा रहा है। वहीं, पटेल नगर में सड़क से सटाकर कूड़ा गाड़ी कचरा डंप कर दे रहे हैं। गंदगी से उठ रहा दुर्गंध लोगों का इधर से गुजरना दुभर कर दिया है। इधर से गुजरने वाले लोग नाक पर कपड़ा रखकर चलने पर विवश हो रहे हैं। आए दिन इस परेशानी से संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। खासतौर पर स्वांस की समस्या से लोग इससे जूझ रहे हैं। क‌ई बार इस समस्या से लोगों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन समस्या के समाधान के प्रति कोई कदम नहीं उठाया गया। इस उपेक्षात्मक रवैए को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने क‌ई बार कचरा डंप करने के दौरान संबंधित को रोका,इस दौरान क‌ई बार विवाद भी होते - होते बचा। इस समस्या की ओर कभी भी विभाग और जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं जाता है। सिर्फ मिलने पर आश्वासन मात्र ही दिया जाता है। लोगों ने चेताया कि अगर इसका समाधान शीघ्र नहीं कराया गया तो वह आंदोलन के बाध्य होंगे।
17 फरवरी को होगा Vivo V50 लॉन्च, मिलेगी 6000mah की बड़ी बैटरी

डेस्क:–VIVO कंपनी नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारने के लिए तैयार है। बाजार में जल्द ही Vivo कंपनी का V50 लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में तीन कलर विकल्प, CURVED डिस्पले, बड़ी बैटरी के साथ 3-D स्टार तकनीक भी दी जाएगी।

Vivo V50 में कई स्मार्ट फीचर दिए जाएंगे। यह स्मार्टफोन 17 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में AI तकनीक, GEMINI जैसे फीचर दिए जाएंगे। माना जा रहा है कि 6.67 इंच की Amoled डिस्पले दी जा सकती है। बेहतर फोटो कैप्चर करने के लिए मेन 50MP का OIS कैमरा दिया जा सकता है वहीं वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए 4K रिकार्डिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

Vivo V50 में बड़ी 6000MAH की बैटरी मिलेगी। इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 35 हजार तक लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में कई बेहतर तकनीक मिलना का अनुमान है। यह स्मार्टफोन Fun Touch 15 os पर चलेगा।

आजमगढ़ :कृमि मुक्ति दिवस पर आंगनबाड़ी एव सहायिका को दिया गया प्रशिक्षण
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आज़मगढ़ । मुख्य जिला चिकित्साधिकारी के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर पर स्वास्थ बिभाग की टीम द्वारा ब्लॉक मुख्यालय स्थित क्षेत्र पंचायत सभागार में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आंगनबाड़ी एवं सहायिका को जागरूक किया गया । इस दौरान कृमि मुक्ति दिवस पर एलबेंडा जोल जैसी दवाओं के प्रयोग के बारे में बताया गया । प्रशिक्षको द्वारा बताया गया खान पान स्वच्छता का ध्यान न देने पर कीड़ी हो जातो है ।जिससे अनेको बीमारियां जन्म लेती हैं ।इससे बचाव के लिए एलबेंडाजोल जैसी दबा का प्रयोग बहुत लाभ प्रद होता है । इस प्रशिक्षण में डॉ मोहम्मद अजीम, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्री एम एल अग्रहरि, वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ आर बी वर्मा एवं सहायक शोध अधिकारी उमेश यादव द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही इस बैठक में बीसीपीएम और बीएमसी के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
रोजागांव चीनी मिल ने किसानों से की अपील

रूदौली अयोध्या ।प्रिय किसान भाइयों, आप सभी को सूचित किया जाता है कि मिल गेट के 63 कुन्तल की पर्चियों पर 120 कुन्तल हाड़ा लिमिट एवं 27 कुन्तल मोड की पर्चियों पर 85 कुन्तल(ट्रैक्टर-टिपलर सहित) एवं 36 कुन्तल मोड की पर्चियों पर 105 कुन्तल (ट्रैक्टर- ट्राली सहित) तक ही गन्ने की तौल की जाएगी इससे ज्यादा गन्ने की तौल किसी भी दशा में मिल गेट पर नहीं की जाएगी।

इसके साथ ही 18 कुन्तल की पर्चियों पर मिल गेट पर गन्ने की तौल कदापि नहीं की जाएगी।

अतः आप सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि चीनी मिल में उपरोक्तानुसार ही गन्ना लेकर आए।

सहयोग के लिए धन्यवाद

रौजागांव चीनी मिल्स, अयोध्या।

भगवान राम लला का दर्शन अब सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक

अयोध्या।भगवान राम लला के मंदिर के दर्शन समय को लेकर आज से नया शेड्यूल हुआ लागू।

सुबह 6:00 से भगवान राम लला का खुलेगा दरबार, रात 10:00 बजे तक श्रद्धालु कर सकेंगे आराध्य के दर्शन,लगभग 16 घंटे होगा दर्शन, भगवान के दर्शन और आरती के समय को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट ने जारी किया था नया शेड्यूल,14 जनवरी के बाद से लगातार राम भक्तों का जन सैलाब पहुंच रहा है अयोध्या, 3 लाख से 4:50 लाख तक श्रद्धालु प्रतिदिन कर रहे हैं रामलला का दर्शन, दर्शन अवधि में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए किया गया था बदलाव।

बसंत पंचमी के बाद से दर्शन अवधि में किया गया सूक्ष्म बदलाव, पहले 17 घंटा हो रहा था दर्शन, सुबह 5:00 राम जन्म भूमि का खुल रहा था पट,अब 16 घंटे कर दिया गया दर्शन का समय ,भगवान के भोग के समय थोड़ी देर के लिए बंद किया जाएगा भगवान का पट,भोग के पश्चात पुनः दर्शन अनवरत चलता रहेगा ।

शिवालय के प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी के नेतृत्व में हुआ स्वागत

अयोध्या।अयोध्या दर्शन करने पहुंचे साई मोहनलाल साहिब लखनऊ,जगदीश भाई साहब,अहमदाबाद, जसक्रीत भाई साहब व त्रिलोकचंद भाई साहब उल्लासनगर व नजरबाग गुरुद्वारा के सरदार रिशी सिंह का रामनामी दुपट्टा ओढाकर व रामायण भेटकर सम्मानित करते शिवालय परिवार के महंत गणेश दास व शिवालय के प्रवक्ता ओमप्रकाश ओमी ।