Jharkhand

2 hours and 36 min ago

बलियापुर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को घूस लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार

धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले के बलियापुर प्रखंड कार्यालय में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को एंटी करप्शन ब्यूरो ने घूस लेते समय गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद जयंत को धनबाद लाया गया है, जहां उससे पूछताछ होगी।

आरोप है कि एक ठेकेदार से बिल पास कराने के एवज में जयंत ने पैसों की मांग की थी। ठेकेदार अपने बिल को पास कराने के लिए लगातार दफ्तर के चक्कर लगा रहा था, लेकिन, उसकी बात नहीं सुनी जा रही थी।

ठेकेदार का आरोप है कि उससे बिल पास कराने के एवज में 30 हजार रुपए मांगे गए। इसकी शिकायत उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो से की। इसके बाद, एसीबी अधिकारियों ने फौरन कार्रवाई करते हुए ब्लॉक कोऑर्डिनेटर जयंत कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

Jharkhand

2 hours and 38 min ago

बोकारो झुमरा पहाड़ में नक्सलियों के ठिकाने पर सुरक्षाबलों की छापेमारी, टेंट व चूल्हे को किया गया नष्ट

बोकारो :प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के कमाण्डर बिरसेन उर्फ चंचल व उसके साथियों के झुमरा पहाड़ी क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना प्राप्त होने पर सीआरपीएफ, झारखण्ड जगुआर व जिला पुलिस बल को सम्मलित कर एक संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया. 

छापेमारी के क्रम में थाना प्रभारी ललपनिया व झारखण्ड जगुआर एजी-15 की सर्च टीम लालगढ टोला, लईयोगढ़ा पार कर रही थी कि जंगल की तरफ से एक फायर हुआ. जिसका सर्च टीम के द्वारा पीछा किया गया, लेकिन जंगल का फायदा उठाकर गोली चलाने वाला भाग गया. सर्च टीम के द्वारा तलाशी में एक भरथुआ बंदूक पाया गया.

वहीं अभियान के क्रम में सहायक समादेष्टा CRPF व प्रभारी रहावन ओपी की टीम के द्वारा झुमरा पहाड के जंगल में नक्सलियों के छिपने का ठिकाना का पता लगाया गया. जहां रहने, खाना बनाने, मोर्चा आदि पाया गया. जिसे सर्च टीम के द्वारा विनष्ट कर दिया गया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. 

वहीं नक्सलियों के विरूद्ध छापेमारी की जा रही है. पुलिस के द्वारा मजल लोडिंग भरथुआ बंदूक बरामद किया गया और उग्रवादियों के द्वारा प्रयोग किए जा रहे मिट्टी का चुल्हा, मचान आदि को अभियान में शामिल सर्च टीम के द्वारा विनिष्ट कर दिया गया.

वहीं छापामारी अभियान में प्रभात कुमार, सहायक समादेष्टा, CRPF, जगदेव पाहन तिर्की, पुलिस निरीक्षक झारखण्ड जगुआर, शशि शेखर कुमार, ओपी प्रभारी, ललपनियां ओपी, जय प्रकाश एक्का, ओपी प्रभारी रहावन ओपी, दीपक कुमार राणा, थाना प्रभारी चतरोचट्टी थाना, रंजीत प्रसाद यादव, थाना प्रभारी महुआटॉड थाना, CRPF, झारखण्ड जगुआर व जिला बल के सशस्त्र जवान शामिल थे.

Gaya

2 hours and 41 min ago

गया में ससुराल वालों ने दहेज को लेकर पीट-पीटकर विवाहिता को किया अधमरा, इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल भर्ती

गया जिले के पंचानपुर थाना क्षेत्र फतेहपुर गांव की रहने वाली स्वीटी कुमारी को ससुरालवालों ने दहेज को लेकर पीटकर अधमरा कर दिया। फिलहाल स्वीटी कुमारी मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं। उसका इलाज मगध मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है।

पीड़ित पक्ष ने पंचानपुर थाने में लिखित शिकायत दी है। पंचानपुर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच चल रही है। आरोप है कि दहेज के लिए शादी के बाद से ही प्रताड़ित और मारपीट की जा रही है। ससुराल वाले अक्सर दहेज की डिमांड करते रहे हैं। पीड़ित पक्ष का कहना कि इससे पूर्व भी ससुराल वालों ने स्वीटी कुमारी के साथ बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। उस समय भी उसे मगध मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीड़ित पक्ष ने मारपीट का आरोप स्वीटी कुमारी के पति शैलेश और उसके ससुर संजय कुमार और सास पर लगाया है।

2020 में हुई थी शादी

पीड़िता के मामा धनंजय कुमार ने बताया कि स्वीटी कुमारी की शादी 2020 में हुई थी। शादी के बाद से ही लगातार उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं। कभी वे रुपए मांगते हैं तो कभी बाइक की डिमांड करते हैं। यह सिलसिला बीते 4 साल से चला आ रहा था। स्वीटी कुमारी के मामा धनंजय कुमार ने बताया कि 26 तारीख की रात और 27 तारीख के सुबह ससुराल वालों ने बेरहमी से इसकी पिटाई की जिससे स्वीटी कुमारी अधमरी सी हो गई। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि दहेज के मसले पर दोनों पक्षों के बीच समझौता भी कराया गया था। बावजूद इसके ससुराल वालों ने स्वीटी कुमारी के साथ मारपीट करने से बाज नहीं आए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Dumka

2 hours and 41 min ago

दुमका : पोलिंग पार्टी का रूट तय, हर दो घंटे पर देना होगा वोटर टर्न आउट रिपोर्ट

दुमका : लोकसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में 

जामा एवं रामगढ़ प्रखंड के सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की एवं उनके कर्तव्यों से अवगत कराया।

 उन्होंने कहा कि मतदान दिवस के दिन सभी मतदान केंद्रों पर मतदान से पूर्व मॉक पॉल कराया जाना है। मॉक पॉल एवं मतदान सभी मतदान केंद्रों पर समय से प्रारंभ हो, सेक्टर पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लें एवं मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है अथवा नहीं इसकी जांच कर लें एवं जिस मतदान केंद्र पर उपलब्ध नहीं है, का सूची तैयात कर उपलब्ध कराएं ताकि उक्त सुविधाएं मतदान केंद्र पर उपलब्ध करायी जा सके। 

उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी की व्यवस्था रहेगी। मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्रों पर होने वाले हर गतिविधियों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जायेगी। आपके हर मूवमेंट की भी ट्रैकिंग की जाएगी। कहा कि सेक्टर ऑफिसर चुनाव के दिन हर दो घंटे पर वोटर टर्न आउट रिपोर्ट ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों तक जाने के लिए रूट चार्ट बनाए गए हैं। निर्धारित रूट चार्ट से ही मतदान दल मतदान केंद्र पर पहुचेंगे। मतदान केंद्र तक जाने के लिए निर्धारित रुट चार्ट से अलग किसी अन्य रास्ते का प्रयोग नहीं करेंगे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

saraikela

3 hours ago

मतदाता सूची एवं मतदान पर्ची को लेकर निर्वाचन अधिकारी ने की सभी पदाधिकारी के साथ बैठक


लोकसभा चुनाव में मतदाता सूची /पर्ची वितरण /को लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक कर कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की।

इस दौरान उपायुक्त द्वारा सरायकेला एवं खरसावां विधानसभा क्षेत्र के सभी बी.एल.ओ. को मतदाता पर्ची उपलब्ध करा दिया गया है, जिसका वितरण आगामी 05 मई तक निश्चित रुप कराया जाना है। 

उपायुक्त नें माइक्रो प्लान तैयार कर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए बी.एल.ओ. के माध्यम से शत प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। 

अत्यधिक गर्मी के करण मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचना एक बड़ी चुनौती

सरायकेला : झारखंड में चौथे चरण का सरायकेला 

सिंहभूम ,खूंटी, लोहरदगा, पलामू इन 4 जिलों में मतदान होने वाला है।

लगातार बढ़ते गर्मी,अत्यधिक तापमान के करण मतदान प्रतिशत को कैसे ठीक किया जाए और अधिक से अधिक मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचे इस पर रणनीति बनाने की जरुरत है।

इस गर्मी के करण बिहार में भी मतदान प्रतिशत गिरा है। इस लिए प्रशासन के लिए यह चुनौती है की कैसे मतदान प्रतिशत बढ़े और मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचे।

स्वीप कार्यक्रम के जरिये मतदाता को किया गया जागरूक

सरायकेला के विभिन्न क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान।

इस अवसर में लोकतान्त्रिक व्यवस्था में मतदान ओर उसके महत्व को भी समझाया गया।

saraikela

3 hours ago

एक कृषक ने लाल और हरा साग को vote, 2024 के आकर में उपजा कर vote के महत्व को दर्शाया


सरायकेला : लोक सभाचुनाव को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला के एक कृषक ने लाल हरा साग को VOTE, 2024 के शक्ल में उगा कर vote के महत्व को दर्शाने का ओरयस किया।

बताया जा रहा है की उलदा पंचायत के बाराहातु गाँव के रहने वाले किसान दिलीप महतो द्वारा यह थीम बनाया गया हैं। जिसको देखने और किसान के खेत में पहुंच कर लोगो ने फोटो क्लीक किया। 

घाटशिला के एसडीओ सच्चिदानंद महतो और बीडीओ यूनिका शर्मा ने उस गाँव पहुँच कर् इसके लिए कृषक की सराहना की और उसके हौसला को बढ़ाया।

और मतदाता जागरूकता को लेकर खेतो मे उगाये गए हरा-लाल साग के थीम और आधारित बने VOTE 2024 को देखा और काफ़ी प्रश्न हुए और किसान को प्रोत्साहीत किया गया।

 एसडीओ सच्चिदानंद महतो ने कहा की मतदाता जागरूकता को लेकर हमलोग तरह- तरह कार्यक्रम चला रहें हैं। वहीं उलदा पंचायत के एक किसान ने मतदाता जागरूक को लेकर अनोखी पहल करते हुए हरा- लाल साग के थीम पर आधारित मतदाता जागरूकता का मिसाल क़ायम कर संदेश पहुंचाने का पहल किया ।

Nawada

3 hours ago

नवादा :- अजब प्रेम की गजब कहानी दूल्हा दुल्हन को शादी का तिथि का नहीं हुआ इंतजार थाने में कराया गया प्रेम विवाह।

नवादा में एक युवक को विवाह की प्रतीक्षा सहन नहीं हुई और वह तय तिथि के दो माह पहले ही अपने होने वाले ससुराल पहुंच गया। तथा शादी कर नई नवेली दुल्हन को ले जाने की जिद पर अड़ गया। वधू पक्ष वाले परेशान होकर वर पक्ष के लोगों से संपर्क किए, जिसके बाद वर पक्ष के लोग आने में देर किए तो वधू पक्ष के लोगों ने स्थानीय थाने को सूचित किया। वहीं सूचना पर पहुंचे दलबल के साथ मेसकौर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने दोनों बालिग दूल्हा- दुल्हन को थाने ले गए, जहां दोनो परिवार को थाने में बुलाकर थानाध्यक्ष ने बातचीत की। बाद में पुलिस के समझाने के बाद दोनों के परिवार वाले शादी के लिए राजी हो गए। वहीं पुलिस कर्मियों और वर-वधू पक्ष की उपस्थिति में थाना परिसर में बने शिव मंदिर में दोनों का विवाह करवाया गया। दोनों थाने के अंदर भगवान को साक्षी मानकर एक-दूसरे को जयमाल पहनाकर एक-दूजे के हो गए। त्रिपुरारी ने सुमन की मांग में सिंदूर भरकर उसे सात जन्‍मों का साथी बना लिया। बताया जाता है कि मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के कोपिन गांव निवासी राम चंद्र महतो के 21 वर्षीय पुत्र त्रिपुरारी कुमार एवं मेसकौर की ही निमचक गांव निवासी सुखदेव महतो की 19 वर्षीय पुत्री सुमन कुमार की शादी आषाढ़ में तय हुई थी। इससे पहले ही युवक अपने ससुराल पहुंच गया था। थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन दोनों बालिग थे। इस कारण दोनों के परिवार की सहमति से पहले शादी करा दी गई, जहां पुलिस की समझाइश पर दोनों के परिवार इस शादी में शामिल हुए। वहीं विवाह के बाद दूल्हा-दुल्हन को अपने साथ लेकर अपने घर कोपिन गांव चला गया। शादी में थानाध्यक्ष, वर - वधू पक्ष के लोग समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

Jehanabad

3 hours ago

जहानाबाद जिले से अरुण कुमार आजाद ,सूर्यदेव यादव,उर्मिला देवी तथा पूनम देवी निर्विरोध बिस्कोमान के बने प्रतिनिधि

जहानाबाद नव निर्वाचित के प्रतिनिधि ने कहा बिस्कोमान को सहकारी सिद्धांतों पर आधारित एक पारदर्शी और मजबूत संगठन बनाएंगे।विस्कोमान की जिला स्तरीय डेलीगेट्स (प्रतिनिधि) मतदाता के रूप में धरहरा गांव निवासी सह पैक्स अध्यक्ष सूर्यदेव यादव को निर्वाचित घोषित किया गया है। वही अरुण कुमार आजाद कोल्ड स्टोर जहानाबाद से प्रतिनिधि , उर्मिला देवी कोल्ड स्टोर धोषी से प्रतिनिधि,, पुनम देवी व्यापार मंडल जहानाबाद,से प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित धोषीत किया गया। सभी श्रेणी बी से संस्था की उपविधि 20 के तहत निर्वाचित हुए। निर्वाचित होने पर सभी ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि इस सम्मान के लिए जिला सहकारिता परिवार को धन्यवाद देतें हैं। साथ हीं में इस सम्मान और विश्वास के लिए आभारी हूं। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य सहकारी क्षेत्र को मजबूत करना और किसान एवं छोटे व्यवसिययों को अधिक समर्थन देना है। हम विस्कोमान को सहकारी सिद्धांतों पर आधारित एक पारदर्शी और मजबूत संगठन बनाएगे। बधाई देने वालों में स्थानीय विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, मखदुमपुर विधायक सतीश दास, राजद जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर प्रधान महासचिव परमहंस राय. पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव, अवधेश यादव आदि शामिल है।

जहानाबाद से बरूण कुमार

Gaya

3 hours ago

गया के जिलाधिकारी ने हीटवेव (लू) से बचाव संबंधित अधिकारियों के साथ किए बैठक, 100 बेड सेपरेट हीटवेव का स्पेशल वार्ड घोषित करने का निर्देश

गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में हीटवेव (लू) से बचाव संबंधी समीक्षा बैठक जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे।

बैठक में हीटवेव (लू) से बचाव हेतु आपदा विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का शत प्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करेंगे। नगर आयुक्त, गया नगर निगम को निर्देश दिया गया की जहां भी पियाऊ/चापाकाल बंद पड़े हैं, उन्हें यथाशीघ्र चालू करवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही रैन बसेरा में कूलर, शुद्ध पेयजल, ओआरएस, इत्यादि पर्याप्त मात्रा में रखना सुनिश्चित करेंगे। 

जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, नगर पंचायत को निर्देश दिया की नगर निगम, नगर निकाय क्षेत्र के वार्ड पार्षद, मुखिया के साथ हिट वेव से बचाव से संबंधित बैठक करना सुनिश्चित करेंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित उपचार किया जा सके। 

बैठक में सिविल सर्जन को आदेश दिया गया कि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर विशेष हिटवेव वार्ड आरक्षित करना सुरक्षित करेंगे, जहां कूलर, पेयजल, ओआरएस, जीवन रक्षक दवाइयां इत्यादि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखेंगे। साथ ही जिले में उपलब्ध सभी एंबुलेंस को सुचारू करते हुए सभी प्रखंडों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की सभी आशा, एएनएम, सेविका, सहायिका, जीविका दीदी तथा प्रखंड के शिक्षकों को रोस्टरवार हीटवेव से सुरक्षा व बचाव से संबंधित प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे। 

हीटवेव समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने अधीक्षक मगध मेडिकल अस्पताल को निर्देश दिए कि एयर कंडीशन सहित कम से कम 100 बेड सेपरेट रखते हुए हीटवेव का स्पेशल वार्ड घोषित करें। हीटवेव के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एस०ओ०पी० के तहत एक चेक लिस्ट बनाए, उसी के अनुरूप सभी तैयारियां को सुनिश्चित करवाएं। सभी प्रकार की दवाएं एवं उपचार सामग्री मौजूद रखें। डीप फ्रीजर एवं आइसबॉक्स हर हाल में मौजूद रखें।

उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से यह सुनिश्चित कराएं की सभी सरकारी अस्पतालों में हीटवेव संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण रखे। आइस बॉक्स, ओ आर एस तथा अन्य महत्वपूर्ण दवाई उपलब्ध रखें।

जिला पदाधिकारी ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कैटल टफ को चालू हालत में रखना सुनिश्चित करें ताकि पशुओं को पानी मिल सके।

अग्निकांड के समीक्षा में जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी को निर्देश दिए कि यदि किसी क्षेत्र में अग्निकांड की घटना होती है, तो उसे तुरंत बाद ही पीड़ित लोगों को रहने की व्यवस्था, खाने पीने की व्यवस्था के साथ-साथ पॉलिथीन सीट तथा मुआवजा का वितरण 24 घंटे के अंदर करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के सभी फायर ब्रिगेड की वाहनों को दुरुस्त रखते हुए कहीं से अगलगी की सूचना आने पर तुरंत रिस्पॉन्ड करेंगे।

जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता (आपदा) तथा प्रभारी पदाधिकारी, आपदा को निर्देश दिया की हीटवेव (लू) से बचाव हेतु "क्या करें, क्या न करें" से संबंधित पैंपलेट का वितरण पंचायत स्तर पर करवाना सुनिश्चित करेंगे। 

ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने गया जिलावासियों से अपील किया है कि आपदा विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी तथा नीचे बताए गए उपायों का पालन कर गर्म हवाओं/लू के बुरे प्रभाव से बचे। बिना जरूरी कार्यों के घर से बाहर ना निकले। धूप में निकलने के दौरान अपने माथे पर तौलिया या टोपी अनिवार्य रूप से पहने।

गर्म हवाएं एवं लू से सुरक्षा के उपाय

क्या करें:-

● जितनी बार हो सके पानी पियें, बार-बार पानी पियें। 

● सफर में अपने साथ पीने का पानी हमेशा रखें।

● जब भी बाहर धूप में जायें यथा संभव हल्के रंग के ढीले ढाले एवं सूती कपड़े पहने। धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें। गमछे या टोपी से अपने सिर को ढक के रखें व हमेशा जूता या चप्पल पहने।

● हल्का भोजन करें, अधिक पानी की मात्रा वाले मौसमी फल जैसे- तरबूज, खीरा, ककड़ी, खरबूजा, संतरा आदि का अधिक से अधिक सेवन करें।

● घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नमक-चीनी का घोल, छाछ, नींबू-पानी, आम का पन्ना इत्यादि का नियमित सेवन करें।

● अपने दैनिक भोजन में कच्चा प्याज, सत्तू, पुदीना, सौंफ तथा खस को भी शामिल करें।

● स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान और आगामी तापमान के परिवर्तन के बारे में विभिन्न विश्वसनीय सूत्रों से लगातार जानकारियां लेते रहें।

● अगर तबीयत ठीक न लगे या चक्कर आये तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

क्या न करें 

● जहां तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर न निकलें।

● अधिक तापमान में बहुत अधिक शारीरिक श्रम न करें।

● चाय, कॉफी जैसे गर्म पेय तथा जर्दा तंबाकू आदि मादक पदार्थों का सेवन कम से कम अथवा न करें।

● ज्यादा प्रोटीन वाले भोजन जैसे- मांस, अंडा व सूखे मेवे, जो शारीरिक ताप को बढ़ाते है, का सेवन कम करें अथवा न करें।

● यदि व्यक्ति गर्मी यां लू के कारण उल्टियां करें या बेहोश हो तो उसे कुछ भी खाने-पीने को न दें।

● बच्चों को बंद वाहनों में अकेला न छोड़ें।

लू लगने पर क्या करें

● लू लगे व्यक्ति को छांव में लिटा दें। अगर उसके शरीर पर तंग कपड़े हो तो उन्हें ढीला कर दें अथवा हटा दें।

● लू लगे व्यक्ति का शरीर ठंडे गीले कपड़े से पोछे या ठंडे पानी से नहलाएं।

● उसके शरीर के तापमान को कम करने के लिए कूलर, पंखे आदि का प्रयोग करें।

● उसके गर्दन, पेट एवं सिर पर बार-बार गीला तथा ठंडा कपड़ा रखें।

● उस व्यक्ति को ओ.आर. एस./नींबू-पानी, नमक चीनी का घोल, छाछ या शरबत पीने को दें, जो शरीर में जल की मात्रा को बढ़ा सके। 

● लू लगे व्यक्ति की हालत में यदि एक घंटे तक सुधार न हो तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं।

बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, एडीएम (राजस्व, आपदा), सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Gaya

3 hours ago

बालू के अवैध कारोबार करने के जुर्म में बालू लदे एक ट्रैक्टर जब्त

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने बालू के अवैध कारोबार करने के जुर्म में बालू से लदी एक ट्रैक्टर को जप्त की है।

शेरघाटी थाना के मुताबिक स्थानीय शहर के नया बाजार मुहल्ले में स्थित एक महिला महाविद्यालय के समीप से बालू लदी वाहन को जप्त की है। हालांकि पकड़े जाने के भय से वाहन चालक वाहन छोड़कर भागने में कामयाब हो गया। जिसे पुलिस जप्त कर थाना लाई है और सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

Jharkhand

2 hours and 36 min ago

बलियापुर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को घूस लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार

धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले के बलियापुर प्रखंड कार्यालय में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को एंटी करप्शन ब्यूरो ने घूस लेते समय गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद जयंत को धनबाद लाया गया है, जहां उससे पूछताछ होगी।

आरोप है कि एक ठेकेदार से बिल पास कराने के एवज में जयंत ने पैसों की मांग की थी। ठेकेदार अपने बिल को पास कराने के लिए लगातार दफ्तर के चक्कर लगा रहा था, लेकिन, उसकी बात नहीं सुनी जा रही थी।

ठेकेदार का आरोप है कि उससे बिल पास कराने के एवज में 30 हजार रुपए मांगे गए। इसकी शिकायत उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो से की। इसके बाद, एसीबी अधिकारियों ने फौरन कार्रवाई करते हुए ब्लॉक कोऑर्डिनेटर जयंत कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

Jharkhand

2 hours and 38 min ago

बोकारो झुमरा पहाड़ में नक्सलियों के ठिकाने पर सुरक्षाबलों की छापेमारी, टेंट व चूल्हे को किया गया नष्ट

बोकारो :प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के कमाण्डर बिरसेन उर्फ चंचल व उसके साथियों के झुमरा पहाड़ी क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना प्राप्त होने पर सीआरपीएफ, झारखण्ड जगुआर व जिला पुलिस बल को सम्मलित कर एक संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया. 

छापेमारी के क्रम में थाना प्रभारी ललपनिया व झारखण्ड जगुआर एजी-15 की सर्च टीम लालगढ टोला, लईयोगढ़ा पार कर रही थी कि जंगल की तरफ से एक फायर हुआ. जिसका सर्च टीम के द्वारा पीछा किया गया, लेकिन जंगल का फायदा उठाकर गोली चलाने वाला भाग गया. सर्च टीम के द्वारा तलाशी में एक भरथुआ बंदूक पाया गया.

वहीं अभियान के क्रम में सहायक समादेष्टा CRPF व प्रभारी रहावन ओपी की टीम के द्वारा झुमरा पहाड के जंगल में नक्सलियों के छिपने का ठिकाना का पता लगाया गया. जहां रहने, खाना बनाने, मोर्चा आदि पाया गया. जिसे सर्च टीम के द्वारा विनष्ट कर दिया गया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. 

वहीं नक्सलियों के विरूद्ध छापेमारी की जा रही है. पुलिस के द्वारा मजल लोडिंग भरथुआ बंदूक बरामद किया गया और उग्रवादियों के द्वारा प्रयोग किए जा रहे मिट्टी का चुल्हा, मचान आदि को अभियान में शामिल सर्च टीम के द्वारा विनिष्ट कर दिया गया.

वहीं छापामारी अभियान में प्रभात कुमार, सहायक समादेष्टा, CRPF, जगदेव पाहन तिर्की, पुलिस निरीक्षक झारखण्ड जगुआर, शशि शेखर कुमार, ओपी प्रभारी, ललपनियां ओपी, जय प्रकाश एक्का, ओपी प्रभारी रहावन ओपी, दीपक कुमार राणा, थाना प्रभारी चतरोचट्टी थाना, रंजीत प्रसाद यादव, थाना प्रभारी महुआटॉड थाना, CRPF, झारखण्ड जगुआर व जिला बल के सशस्त्र जवान शामिल थे.

Gaya

2 hours and 41 min ago

गया में ससुराल वालों ने दहेज को लेकर पीट-पीटकर विवाहिता को किया अधमरा, इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल भर्ती

गया जिले के पंचानपुर थाना क्षेत्र फतेहपुर गांव की रहने वाली स्वीटी कुमारी को ससुरालवालों ने दहेज को लेकर पीटकर अधमरा कर दिया। फिलहाल स्वीटी कुमारी मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं। उसका इलाज मगध मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है।

पीड़ित पक्ष ने पंचानपुर थाने में लिखित शिकायत दी है। पंचानपुर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच चल रही है। आरोप है कि दहेज के लिए शादी के बाद से ही प्रताड़ित और मारपीट की जा रही है। ससुराल वाले अक्सर दहेज की डिमांड करते रहे हैं। पीड़ित पक्ष का कहना कि इससे पूर्व भी ससुराल वालों ने स्वीटी कुमारी के साथ बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। उस समय भी उसे मगध मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीड़ित पक्ष ने मारपीट का आरोप स्वीटी कुमारी के पति शैलेश और उसके ससुर संजय कुमार और सास पर लगाया है।

2020 में हुई थी शादी

पीड़िता के मामा धनंजय कुमार ने बताया कि स्वीटी कुमारी की शादी 2020 में हुई थी। शादी के बाद से ही लगातार उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं। कभी वे रुपए मांगते हैं तो कभी बाइक की डिमांड करते हैं। यह सिलसिला बीते 4 साल से चला आ रहा था। स्वीटी कुमारी के मामा धनंजय कुमार ने बताया कि 26 तारीख की रात और 27 तारीख के सुबह ससुराल वालों ने बेरहमी से इसकी पिटाई की जिससे स्वीटी कुमारी अधमरी सी हो गई। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि दहेज के मसले पर दोनों पक्षों के बीच समझौता भी कराया गया था। बावजूद इसके ससुराल वालों ने स्वीटी कुमारी के साथ मारपीट करने से बाज नहीं आए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Dumka

2 hours and 41 min ago

दुमका : पोलिंग पार्टी का रूट तय, हर दो घंटे पर देना होगा वोटर टर्न आउट रिपोर्ट

दुमका : लोकसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में 

जामा एवं रामगढ़ प्रखंड के सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की एवं उनके कर्तव्यों से अवगत कराया।

 उन्होंने कहा कि मतदान दिवस के दिन सभी मतदान केंद्रों पर मतदान से पूर्व मॉक पॉल कराया जाना है। मॉक पॉल एवं मतदान सभी मतदान केंद्रों पर समय से प्रारंभ हो, सेक्टर पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लें एवं मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है अथवा नहीं इसकी जांच कर लें एवं जिस मतदान केंद्र पर उपलब्ध नहीं है, का सूची तैयात कर उपलब्ध कराएं ताकि उक्त सुविधाएं मतदान केंद्र पर उपलब्ध करायी जा सके। 

उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी की व्यवस्था रहेगी। मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्रों पर होने वाले हर गतिविधियों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जायेगी। आपके हर मूवमेंट की भी ट्रैकिंग की जाएगी। कहा कि सेक्टर ऑफिसर चुनाव के दिन हर दो घंटे पर वोटर टर्न आउट रिपोर्ट ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों तक जाने के लिए रूट चार्ट बनाए गए हैं। निर्धारित रूट चार्ट से ही मतदान दल मतदान केंद्र पर पहुचेंगे। मतदान केंद्र तक जाने के लिए निर्धारित रुट चार्ट से अलग किसी अन्य रास्ते का प्रयोग नहीं करेंगे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

saraikela

3 hours ago

मतदाता सूची एवं मतदान पर्ची को लेकर निर्वाचन अधिकारी ने की सभी पदाधिकारी के साथ बैठक


लोकसभा चुनाव में मतदाता सूची /पर्ची वितरण /को लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक कर कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की।

इस दौरान उपायुक्त द्वारा सरायकेला एवं खरसावां विधानसभा क्षेत्र के सभी बी.एल.ओ. को मतदाता पर्ची उपलब्ध करा दिया गया है, जिसका वितरण आगामी 05 मई तक निश्चित रुप कराया जाना है। 

उपायुक्त नें माइक्रो प्लान तैयार कर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए बी.एल.ओ. के माध्यम से शत प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। 

अत्यधिक गर्मी के करण मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचना एक बड़ी चुनौती

सरायकेला : झारखंड में चौथे चरण का सरायकेला 

सिंहभूम ,खूंटी, लोहरदगा, पलामू इन 4 जिलों में मतदान होने वाला है।

लगातार बढ़ते गर्मी,अत्यधिक तापमान के करण मतदान प्रतिशत को कैसे ठीक किया जाए और अधिक से अधिक मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचे इस पर रणनीति बनाने की जरुरत है।

इस गर्मी के करण बिहार में भी मतदान प्रतिशत गिरा है। इस लिए प्रशासन के लिए यह चुनौती है की कैसे मतदान प्रतिशत बढ़े और मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचे।

स्वीप कार्यक्रम के जरिये मतदाता को किया गया जागरूक

सरायकेला के विभिन्न क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान।

इस अवसर में लोकतान्त्रिक व्यवस्था में मतदान ओर उसके महत्व को भी समझाया गया।

saraikela

3 hours ago

एक कृषक ने लाल और हरा साग को vote, 2024 के आकर में उपजा कर vote के महत्व को दर्शाया


सरायकेला : लोक सभाचुनाव को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला के एक कृषक ने लाल हरा साग को VOTE, 2024 के शक्ल में उगा कर vote के महत्व को दर्शाने का ओरयस किया।

बताया जा रहा है की उलदा पंचायत के बाराहातु गाँव के रहने वाले किसान दिलीप महतो द्वारा यह थीम बनाया गया हैं। जिसको देखने और किसान के खेत में पहुंच कर लोगो ने फोटो क्लीक किया। 

घाटशिला के एसडीओ सच्चिदानंद महतो और बीडीओ यूनिका शर्मा ने उस गाँव पहुँच कर् इसके लिए कृषक की सराहना की और उसके हौसला को बढ़ाया।

और मतदाता जागरूकता को लेकर खेतो मे उगाये गए हरा-लाल साग के थीम और आधारित बने VOTE 2024 को देखा और काफ़ी प्रश्न हुए और किसान को प्रोत्साहीत किया गया।

 एसडीओ सच्चिदानंद महतो ने कहा की मतदाता जागरूकता को लेकर हमलोग तरह- तरह कार्यक्रम चला रहें हैं। वहीं उलदा पंचायत के एक किसान ने मतदाता जागरूक को लेकर अनोखी पहल करते हुए हरा- लाल साग के थीम पर आधारित मतदाता जागरूकता का मिसाल क़ायम कर संदेश पहुंचाने का पहल किया ।

Nawada

3 hours ago

नवादा :- अजब प्रेम की गजब कहानी दूल्हा दुल्हन को शादी का तिथि का नहीं हुआ इंतजार थाने में कराया गया प्रेम विवाह।

नवादा में एक युवक को विवाह की प्रतीक्षा सहन नहीं हुई और वह तय तिथि के दो माह पहले ही अपने होने वाले ससुराल पहुंच गया। तथा शादी कर नई नवेली दुल्हन को ले जाने की जिद पर अड़ गया। वधू पक्ष वाले परेशान होकर वर पक्ष के लोगों से संपर्क किए, जिसके बाद वर पक्ष के लोग आने में देर किए तो वधू पक्ष के लोगों ने स्थानीय थाने को सूचित किया। वहीं सूचना पर पहुंचे दलबल के साथ मेसकौर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने दोनों बालिग दूल्हा- दुल्हन को थाने ले गए, जहां दोनो परिवार को थाने में बुलाकर थानाध्यक्ष ने बातचीत की। बाद में पुलिस के समझाने के बाद दोनों के परिवार वाले शादी के लिए राजी हो गए। वहीं पुलिस कर्मियों और वर-वधू पक्ष की उपस्थिति में थाना परिसर में बने शिव मंदिर में दोनों का विवाह करवाया गया। दोनों थाने के अंदर भगवान को साक्षी मानकर एक-दूसरे को जयमाल पहनाकर एक-दूजे के हो गए। त्रिपुरारी ने सुमन की मांग में सिंदूर भरकर उसे सात जन्‍मों का साथी बना लिया। बताया जाता है कि मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के कोपिन गांव निवासी राम चंद्र महतो के 21 वर्षीय पुत्र त्रिपुरारी कुमार एवं मेसकौर की ही निमचक गांव निवासी सुखदेव महतो की 19 वर्षीय पुत्री सुमन कुमार की शादी आषाढ़ में तय हुई थी। इससे पहले ही युवक अपने ससुराल पहुंच गया था। थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन दोनों बालिग थे। इस कारण दोनों के परिवार की सहमति से पहले शादी करा दी गई, जहां पुलिस की समझाइश पर दोनों के परिवार इस शादी में शामिल हुए। वहीं विवाह के बाद दूल्हा-दुल्हन को अपने साथ लेकर अपने घर कोपिन गांव चला गया। शादी में थानाध्यक्ष, वर - वधू पक्ष के लोग समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

Jehanabad

3 hours ago

जहानाबाद जिले से अरुण कुमार आजाद ,सूर्यदेव यादव,उर्मिला देवी तथा पूनम देवी निर्विरोध बिस्कोमान के बने प्रतिनिधि

जहानाबाद नव निर्वाचित के प्रतिनिधि ने कहा बिस्कोमान को सहकारी सिद्धांतों पर आधारित एक पारदर्शी और मजबूत संगठन बनाएंगे।विस्कोमान की जिला स्तरीय डेलीगेट्स (प्रतिनिधि) मतदाता के रूप में धरहरा गांव निवासी सह पैक्स अध्यक्ष सूर्यदेव यादव को निर्वाचित घोषित किया गया है। वही अरुण कुमार आजाद कोल्ड स्टोर जहानाबाद से प्रतिनिधि , उर्मिला देवी कोल्ड स्टोर धोषी से प्रतिनिधि,, पुनम देवी व्यापार मंडल जहानाबाद,से प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित धोषीत किया गया। सभी श्रेणी बी से संस्था की उपविधि 20 के तहत निर्वाचित हुए। निर्वाचित होने पर सभी ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि इस सम्मान के लिए जिला सहकारिता परिवार को धन्यवाद देतें हैं। साथ हीं में इस सम्मान और विश्वास के लिए आभारी हूं। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य सहकारी क्षेत्र को मजबूत करना और किसान एवं छोटे व्यवसिययों को अधिक समर्थन देना है। हम विस्कोमान को सहकारी सिद्धांतों पर आधारित एक पारदर्शी और मजबूत संगठन बनाएगे। बधाई देने वालों में स्थानीय विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, मखदुमपुर विधायक सतीश दास, राजद जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर प्रधान महासचिव परमहंस राय. पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव, अवधेश यादव आदि शामिल है।

जहानाबाद से बरूण कुमार

Gaya

3 hours ago

गया के जिलाधिकारी ने हीटवेव (लू) से बचाव संबंधित अधिकारियों के साथ किए बैठक, 100 बेड सेपरेट हीटवेव का स्पेशल वार्ड घोषित करने का निर्देश

गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में हीटवेव (लू) से बचाव संबंधी समीक्षा बैठक जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे।

बैठक में हीटवेव (लू) से बचाव हेतु आपदा विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का शत प्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करेंगे। नगर आयुक्त, गया नगर निगम को निर्देश दिया गया की जहां भी पियाऊ/चापाकाल बंद पड़े हैं, उन्हें यथाशीघ्र चालू करवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही रैन बसेरा में कूलर, शुद्ध पेयजल, ओआरएस, इत्यादि पर्याप्त मात्रा में रखना सुनिश्चित करेंगे। 

जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, नगर पंचायत को निर्देश दिया की नगर निगम, नगर निकाय क्षेत्र के वार्ड पार्षद, मुखिया के साथ हिट वेव से बचाव से संबंधित बैठक करना सुनिश्चित करेंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित उपचार किया जा सके। 

बैठक में सिविल सर्जन को आदेश दिया गया कि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर विशेष हिटवेव वार्ड आरक्षित करना सुरक्षित करेंगे, जहां कूलर, पेयजल, ओआरएस, जीवन रक्षक दवाइयां इत्यादि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखेंगे। साथ ही जिले में उपलब्ध सभी एंबुलेंस को सुचारू करते हुए सभी प्रखंडों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की सभी आशा, एएनएम, सेविका, सहायिका, जीविका दीदी तथा प्रखंड के शिक्षकों को रोस्टरवार हीटवेव से सुरक्षा व बचाव से संबंधित प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे। 

हीटवेव समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने अधीक्षक मगध मेडिकल अस्पताल को निर्देश दिए कि एयर कंडीशन सहित कम से कम 100 बेड सेपरेट रखते हुए हीटवेव का स्पेशल वार्ड घोषित करें। हीटवेव के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एस०ओ०पी० के तहत एक चेक लिस्ट बनाए, उसी के अनुरूप सभी तैयारियां को सुनिश्चित करवाएं। सभी प्रकार की दवाएं एवं उपचार सामग्री मौजूद रखें। डीप फ्रीजर एवं आइसबॉक्स हर हाल में मौजूद रखें।

उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से यह सुनिश्चित कराएं की सभी सरकारी अस्पतालों में हीटवेव संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण रखे। आइस बॉक्स, ओ आर एस तथा अन्य महत्वपूर्ण दवाई उपलब्ध रखें।

जिला पदाधिकारी ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कैटल टफ को चालू हालत में रखना सुनिश्चित करें ताकि पशुओं को पानी मिल सके।

अग्निकांड के समीक्षा में जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी को निर्देश दिए कि यदि किसी क्षेत्र में अग्निकांड की घटना होती है, तो उसे तुरंत बाद ही पीड़ित लोगों को रहने की व्यवस्था, खाने पीने की व्यवस्था के साथ-साथ पॉलिथीन सीट तथा मुआवजा का वितरण 24 घंटे के अंदर करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले के सभी फायर ब्रिगेड की वाहनों को दुरुस्त रखते हुए कहीं से अगलगी की सूचना आने पर तुरंत रिस्पॉन्ड करेंगे।

जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता (आपदा) तथा प्रभारी पदाधिकारी, आपदा को निर्देश दिया की हीटवेव (लू) से बचाव हेतु "क्या करें, क्या न करें" से संबंधित पैंपलेट का वितरण पंचायत स्तर पर करवाना सुनिश्चित करेंगे। 

ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने गया जिलावासियों से अपील किया है कि आपदा विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी तथा नीचे बताए गए उपायों का पालन कर गर्म हवाओं/लू के बुरे प्रभाव से बचे। बिना जरूरी कार्यों के घर से बाहर ना निकले। धूप में निकलने के दौरान अपने माथे पर तौलिया या टोपी अनिवार्य रूप से पहने।

गर्म हवाएं एवं लू से सुरक्षा के उपाय

क्या करें:-

● जितनी बार हो सके पानी पियें, बार-बार पानी पियें। 

● सफर में अपने साथ पीने का पानी हमेशा रखें।

● जब भी बाहर धूप में जायें यथा संभव हल्के रंग के ढीले ढाले एवं सूती कपड़े पहने। धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें। गमछे या टोपी से अपने सिर को ढक के रखें व हमेशा जूता या चप्पल पहने।

● हल्का भोजन करें, अधिक पानी की मात्रा वाले मौसमी फल जैसे- तरबूज, खीरा, ककड़ी, खरबूजा, संतरा आदि का अधिक से अधिक सेवन करें।

● घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नमक-चीनी का घोल, छाछ, नींबू-पानी, आम का पन्ना इत्यादि का नियमित सेवन करें।

● अपने दैनिक भोजन में कच्चा प्याज, सत्तू, पुदीना, सौंफ तथा खस को भी शामिल करें।

● स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान और आगामी तापमान के परिवर्तन के बारे में विभिन्न विश्वसनीय सूत्रों से लगातार जानकारियां लेते रहें।

● अगर तबीयत ठीक न लगे या चक्कर आये तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

क्या न करें 

● जहां तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर न निकलें।

● अधिक तापमान में बहुत अधिक शारीरिक श्रम न करें।

● चाय, कॉफी जैसे गर्म पेय तथा जर्दा तंबाकू आदि मादक पदार्थों का सेवन कम से कम अथवा न करें।

● ज्यादा प्रोटीन वाले भोजन जैसे- मांस, अंडा व सूखे मेवे, जो शारीरिक ताप को बढ़ाते है, का सेवन कम करें अथवा न करें।

● यदि व्यक्ति गर्मी यां लू के कारण उल्टियां करें या बेहोश हो तो उसे कुछ भी खाने-पीने को न दें।

● बच्चों को बंद वाहनों में अकेला न छोड़ें।

लू लगने पर क्या करें

● लू लगे व्यक्ति को छांव में लिटा दें। अगर उसके शरीर पर तंग कपड़े हो तो उन्हें ढीला कर दें अथवा हटा दें।

● लू लगे व्यक्ति का शरीर ठंडे गीले कपड़े से पोछे या ठंडे पानी से नहलाएं।

● उसके शरीर के तापमान को कम करने के लिए कूलर, पंखे आदि का प्रयोग करें।

● उसके गर्दन, पेट एवं सिर पर बार-बार गीला तथा ठंडा कपड़ा रखें।

● उस व्यक्ति को ओ.आर. एस./नींबू-पानी, नमक चीनी का घोल, छाछ या शरबत पीने को दें, जो शरीर में जल की मात्रा को बढ़ा सके। 

● लू लगे व्यक्ति की हालत में यदि एक घंटे तक सुधार न हो तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं।

बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, एडीएम (राजस्व, आपदा), सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Gaya

3 hours ago

बालू के अवैध कारोबार करने के जुर्म में बालू लदे एक ट्रैक्टर जब्त

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने बालू के अवैध कारोबार करने के जुर्म में बालू से लदी एक ट्रैक्टर को जप्त की है।

शेरघाटी थाना के मुताबिक स्थानीय शहर के नया बाजार मुहल्ले में स्थित एक महिला महाविद्यालय के समीप से बालू लदी वाहन को जप्त की है। हालांकि पकड़े जाने के भय से वाहन चालक वाहन छोड़कर भागने में कामयाब हो गया। जिसे पुलिस जप्त कर थाना लाई है और सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।