India

May 31 2024, 18:27

छह दिन की पुलिस हिरासत में प्रज्ज्वल रेवन्ना, अश्लील वीडियो मामले में हैंआरोपी

#prajwal_revanna_6_days_police_custody_arrested

जेडीएस के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना को कोर्ट ने छह जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना गुरुवार की रात को जर्मनी से बेंगलुरु लौटे थे। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया था।गिरफ्तार किए जाने के बाद शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने छह जून तक पुलिस हिरासत का आदेश दिया है।

बेंगलुरु से गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को मेडिकल जांच के बाद प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरु की 42वीं एसीएमएम अदालत में पेश किया गया और हिरासत में लेने का अनुरोध किया गया। अदालत ने एसआईटी की याचिका स्वीकार कर ली और प्रज्वल रेवन्ना को छह जून तक तक के लिए एसआईटी की हिरासत में भेजने का आदेश दिया। एसपीपी अशोक नाइक ने एसआईटी की ओर से बहस की, जबकि अरुण नाइक ने प्रज्वल की ओर से दलील दी।

एसआईटी की ओर से एसपीपी अशोक नाइक ने दलील दी कि सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर रेप का आरोप है। लोकसभा चुनाव से पहले उनका अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। मामले में सौ से अधिक पीड़ित हैं। कुछ महीने पहले इसे मीडिया में प्रसारित करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। उसने जज के सामने तर्क दिया कि वह एक विकृत व्यक्ति है और उसने अपने अश्लील दृश्य का वीडियो टेप कर लिया। जज के सवाल का जवाब देते हुए एसपीपी अशोक नाइक ने कहा कि वह वीडियो वायरल होने के बाद देश छोड़ दिया। उसे गिरफ्तार कर जांच की जाए तो सच्चाई पता चल जाएगी।

अधिवक्ता अरुण नाइक ने प्रज्वल रेवन्ना की ओर से दलील दी। उन्होंने कहा कि पीड़िता ने पहले बलात्कार की शिकायत नहीं की थी। मामले में पीड़ित की कोई भी उपस्थिति दर्ज नहीं की गई थी।वकील अरुण ने अन्य मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि इस मामले में हिरासत नहीं मिल सकती। मुझे नहीं पता कि 15 दिन की पुलिस हिरासत की जरूरत क्यों है? प्रज्वल जांच में सहयोग करने को तैयार है।

India

May 31 2024, 17:27

आयकर विभाग ने चुनाव के दौरान जब्त किए 1100 करोड़ कैश और आभूषण, पिछले चुनाव की तुलना में 182 प्रतिशत बढ़ोतरी

#it_department_seizes_record_1100_crore_cash_jewellery_in_lok_sabha_elections

लोकसभा चुनाव के लिए कल यानी 1 जून को सातवां व अंतिम चरण की वोटिंग होनी है। मिल रही है कि इस 2024 के चुनाव के दौरान इनकम टैक्स विभाग की तो चांदी ही चांदी हो गई है। इस चुनाव के दौरान विभाग ने 1000 करोड़ से ज्यादा के कैश व ज्वेलरी पकड़े हैं। जानकारी के मुताबिक, ये आकंड़ा अभी और बढ़ सकता है। सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी गई है। सूत्रों के अनुसार, 30 मई 2024 तक, विभाग ने लगभग 1100 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण जब्त किए, जो 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान जब्त किए गए 390 करोड़ रुपये की तुलना में 182 प्रतिशत अधिक है।

सूत्रों के मुताबिक,सबसे ज्यादा जब्ती के मामले दिल्ली और कर्नाटक से आए हैं। हर राज्य में 200 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और आभूषण जब्त हुई है। वहीं, दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां 150 करोड़ रुपये की जब्त हुए हैं। फिर आंध्र प्रदेश,तेलंगाना और ओडिशा में सामूहिक रूप से 100 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और आभूषण जब्त किए गए हैं।

देश में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) 16 मार्च को लागू हुई, जिस दिन भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनावों की तारीखों की का एलान किया। तब से, आयकर विभाग बेहिसाब नकदी और कीमती सामानों की निगरानी और जब्त करने में सतर्क रहा, जो संभावित रूप से मतदाताओं को प्रभावित कर सकते हैं। एजेंसियों ने नकदी, शराब, मुफ्त वस्तुएं, ड्रग्स,आभूषण और अन्य वस्तुएं की हेराफेरी पर पैनी नजर बनाए रखा हैं। हर राज्य ने नकदी की अवैध आवाजाही को रोकने के लिए 24x7 कंट्रोल रूम बनाए हैं।

India

May 31 2024, 16:22

चुनावी नतीजों से पहले INDIA गठबंधन ने बुलाई बैठक, 1 जून को दिल्ली में जुट रहे विपक्षी नेता

#politicsleadersofoppositionallianceindiawilluniteonjune1

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण और अंतिम चरण के लिए कल यानी 1 जून को वोट डाले जाने हैं। इसी दिन विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की दिल्ली में एक अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में इंडिया गठबंधन से जुड़े सभी दलों के दिग्गज शामिल हो रहे हैं। विपक्षी गठबंधन से अलग होकर अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने वाली टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इस बैठक का हिस्सा नहीं होंगी लेकिन उन्होंने अपनी पार्टी के किसी प्रतिनिधि को भेजने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि इंडिया गठबंधन के नेता चुनाव के नतीजों को लेकर समीक्षा करेंगे। साथ ही साथ आपस मे एकजुटता बनाए रखने की कोशिश पर जोर देंगे।

कल्पना सोरेन भी होंगी बैठक का हिस्सा

दिल्ली में एक जून को इंडिया गठबंधन की होने वाली बैठक में सभी सहयोगियों को बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। कांग्रेस की मेजबानी में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में शरद पवार से लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉफ्रेंस से फारुख अब्दुल्ला, डीएमके से तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, जेएमएम से सीएम चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन और आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे। शिवेसना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे देश से बाहर हैं, जिसके चलते उनकी जगह पर पार्टी का प्रतिनिधि शिरकत करेगा। इसके अलावा इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य दूसरे नेता भी हिस्सा लेंगे। कांग्रेस की तरफ से मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल सहित पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।

नतीजों से पहले ये बैठक क्यों है अहम?

2024 के लोकसभा चुनाव में किसी भी दल के पक्ष में कई लहर नहीं देखी जा रही है। राजनीतिक विश्लेषक भी मान रहे हैं कि अलग-अलग राज्य में अलग तरह की राजनीतिक लहर देखने को मिल रही है। 2014 और 2019 की तरह बीजेपी के पक्ष में इस बार लहर नहीं है। ऐसे में बीजेपी के लिए अपने पुराने नतीजे को दोहराना आसान नहीं है। एनडीए गठबंधन अगर बहुमत से दूर रहता है तो फिर इंडिया गठबंधन में शामिल दलों की भूमिका अहम हो जाएगी। ऐसे में इंडिया गठबंधन नतीजे के बाद की स्थिति को लेकर विचार-विमर्श और भविष्य की रणनीति पर अभी से ही मंथन करने में जुट गया है।

क्या इंडिया गठबंधन को मिल रहा स्पष्ट बहुमत

वहीं, कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल भी ये दावा कर रहे हैं कि इस बार इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा कि इस लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन स्पष्ट व निर्णायक जनादेश हासिल करेगा और नतीजों के 48 घंटे के भीतर प्रधानमंत्री का चयन कर लिया जाएगा। लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के मतदान से पहले प्रचार के आखिरी दिन इंटरव्यू में जयराम रमेश ने यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन में जिस पार्टी को सबसे अधिक सीट मिलेंगी, वही पार्टी अगली सरकार के नेतृत्व के लिए स्वाभाविक दावेदार होगी। उनका यह भी कहना था कि बहुमत मिलने के बाद एनडीए के भी कुछ साथी शामिल हो सकते हैं। हालांकि कांग्रेस आलाकमान को यह तय करना होगा कि उन्हें गठबंधन में शामिल किया जाए या नहीं।

India

May 31 2024, 15:29

उत्तराखंड सरकार ने उठाया बड़ा कदम, अब इस तारीख तक लगाई चारधाम यात्रा में VIP दर्शन पर रोक

चारधाम यात्रा में उमड़ रही भक्तों की भीड़ के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने बृहस्पतिवार को मंदिरों में VIP दर्शन पर प्रतिबंध 10 जून तक के लिए बढ़ा दिया. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस सिलसिले में एक चिट्ठी लिखकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को सूचित कर दिया है.

वही अपनी चिट्ठी में रतूड़ी ने अपने समकक्षों को जनता को अनिवार्य पंजीकरण के बारे में जागरूक करने के लिए आभार जताते हुए कहा कि उनके सहयोग की वजह से प्रदेश सरकार को चारधाम यात्रा के प्रभावी प्रबंधन में सहायता प्राप्त हुई है. मुख्य सचिव ने अनुरोध किया कि मंदिरों में भक्तों की भारी संख्या के मद्देनजर सुविधा की दृष्टि से 10 जून तक गणमान्य व्यक्ति तथा अन्य VIP धामों के दर्शन के लिए न आएं.

वही इससे पहले, प्रदेश सरकार ने 25 मई तक VIP दर्शन पर पाबंदी लगायी थी, जिसे बाद में 31 मई तक बढ़ा दिया गया. 10 मई को चारधाम यात्रा आरम्भ होने के पश्चात् से अब तक 13.84 लाख भक्त भगवान के दर्शन कर चुके हैं. अब तक केदारनाथ में 5 लाख 70 हजार 465, बदरीनाथ में 3 लाख 20 हजार 773, यमुनोत्री में 2 लाख 50 हजार 826 और गंगोत्री में 2 लाख 42 हजार 624 भक्त पहुंच चुके हैं.

India

May 31 2024, 15:28

प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाई 1 किलो सोना, ऐसे पकड़ी गई एयर हॉस्टेस सुरभि खातून

#air_hostess_gold_smuggling

केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस के पास से लगभग एक किलो सोना बरामद किया गया है। इसके बाद उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।एयर होस्टेस की पहचान सुरभि खातून के रूप में हुई है, जिसे अपने मलाशय में लगभग 960 ग्राम सोना छुपा रखा था।वह एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान के लिए काम करती है और 28 मई को मस्कट से कन्नूर में उतरने वाले विमान की केबिन क्रू सदस्य थी। 

एक विशेष सूचना पर, डीआरआई अधिकारियों ने कोलकाता की मूल निवासी सुरभि खातून को उस समय रोका, जब वह मंगलवार को मस्कट से उड़ान से आई थी। उसकी जांच की गई तो मलाशय में छुपाए गए 960 ग्राम सोना बरामद हुआ। खातून को बाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

डीआरआई ने बताया कि साथियों की पहचान करने और ऑपरेशन से जुड़े सोने की तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। सूत्र के अनुसार, सुरभि ने कुछ लोगों के नामों का खुलासा किया है जिन्होंने उसे तस्करी गतिविधियों के लिए काम पर रखा था। डीआरआई इस बात की भी जांच कर रहा है कि क्या केबिन क्रू के और सदस्य तस्करी की गतिविधियों में शामिल थे। पता चला है कि पूछताछ में कथित तौर पर तस्करी में चालक दल के और सदस्यों की संलिप्तता के बारे में विवरण का खुलासा हुआ है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों की संभावना है।

India

May 31 2024, 15:27

*प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाई 1 किलो सोना, ऐसे पकड़ी गई एयर हॉस्टेस सुरभि खातून*
#air_hostess_gold_smuggling
केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस के पास से लगभग एक किलो सोना बरामद किया गया है। इसके बाद उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।एयर होस्टेस की पहचान सुरभि खातून के रूप में हुई है, जिसे अपने मलाशय में लगभग 960 ग्राम सोना छुपा रखा था।वह एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान के लिए काम करती है और 28 मई को मस्कट से कन्नूर में उतरने वाले विमान की केबिन क्रू सदस्य थी। एक विशेष सूचना पर, डीआरआई अधिकारियों ने कोलकाता की मूल निवासी सुरभि खातून को उस समय रोका, जब वह मंगलवार को मस्कट से उड़ान से आई थी। उसकी जांच की गई तो मलाशय में छुपाए गए 960 ग्राम सोना बरामद हुआ। खातून को बाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। डीआरआई ने बताया कि साथियों की पहचान करने और ऑपरेशन से जुड़े सोने की तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। सूत्र के अनुसार, सुरभि ने कुछ लोगों के नामों का खुलासा किया है जिन्होंने उसे तस्करी गतिविधियों के लिए काम पर रखा था। डीआरआई इस बात की भी जांच कर रहा है कि क्या केबिन क्रू के और सदस्य तस्करी की गतिविधियों में शामिल थे। पता चला है कि पूछताछ में कथित तौर पर तस्करी में चालक दल के और सदस्यों की संलिप्तता के बारे में विवरण का खुलासा हुआ है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों की संभावना है।

India

May 31 2024, 15:31

दिल्ली में जल संकट पर सियासत, बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज का “आप” सरकार पर गंभीर आरोप
#delhi_water_crisis
प्रचंड गर्मी से देशभर के लोग बेहाल हैं। इस भीषण गर्मी में अगर कुछ राहत दे रही है, तो वो है ठंडी हवा और ठंडा पानी। हालांकि, बदन को झुलसा देने वाली गर्मी में देश की राजधानी दिल्ली में लोग बूंद-बूंद पानी के ले तरस रहे हैं।भीषण गर्मी के बीच दिल्ली के कई इलाकों में जल संकट गहरा गया है। जिसके बाद दिल्ली में लोगों को टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है। देश की राजधानी में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। हालांकि टैंकर से लोगों को पानी मुहैय्या कराया जा रहा है। लेकिन, वो लोगों के लिए नाकाफी है। पानी को लेकर लोग इतने परेशान हैं कि सुबह ही लंबी लाइन में लगना पड़ रहा है। एक बाल्टी पानी के लिए सुबह से कई घंटों तक लाइन में लगने के बाद जैसे ही दोपहर के 1 बजते हैं और टैंकर दिखाई देता है, लोग तुरंत दौड़ पड़ते हैं। हालत तो इतनी खराब है कि लोग टैंकर के ऊपर चढ़ जाते हैं और एक दूसरे को धक्का देने लगते हैं।ऐसी हालत में कोई गंभीर रूप से घायल भी हो सकता है। दिल्ली में जारी जल संकट को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पानी के टैंकर देखते ही लोग टैंकर के पीछे पाइप और बाल्टी लेकर दौड़ लगा रहे हैं। पानी लेने के लिए लोग लंबी-लंबी कतार में खड़े हुए हैं। जल संकट इतना गहरा गया है कि दिल्ली सरकार को इमरजेंसी बैठक बुलानी पड़ी। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने पानी बर्बाद करने वाले पर जुर्माना लगाने का ऐलान किया है। बढ़ते जलसंकट के बीच दिल्ली सरकार ने आज यानी 31 मई को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। केजरीवाल सरकार ने कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि जल संकट को देखते हुए उत्तर प्रदेश, हरियाणा औ हिमाचल प्रदेश से एक महीने के लिए अतिरिक्त पानी दिया जाए। वहीं, दिल्ली में पानी की कमी को लेकर बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। बांसुरी स्वराज ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भागपूर्ण है कि दिल्ली के कई इलाके पानी की गंभीर किल्लत से जूझ रहे हैं। लोगों को टैंकर के पीछे पाइप और बाल्टी लेकर दौड़ते देखा जा रहा है।महिलाओं को एक बाल्टी पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने कहा कि आप सरकार की पानी माफियाओं से मिलीभगत के कारण दिल्ली वासी पानी के त्राहीमाम कर रहे हैं।

India

May 31 2024, 14:28

भाजपा को मिलेगी मात्र 230 सीट..', केजरीवाल के पूर्व साथी की भविष्यवाणी से गदगद हुए शशि थरूर, बताया दिलचस्प समय

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि वह चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव के इस "संशोधित" अनुमान से "आश्चर्यचकित" हैं कि भाजपा लोकसभा चुनाव में 272 के बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाएगी। थरूर की यह प्रतिक्रिया यादव द्वारा हाल ही में दिए गए एक साक्षात्कार के बाद आई है, जिसमें उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि भाजपा 250 से अधिक सीटें नहीं जीत पाएगी और यदि सत्ता विरोधी लहर को ध्यान में रखा जाए तो यह 230 तक गिर सकती है। यादव के अनुसार, भाजपा के सहयोगी दल 35 से 40 सीटें जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा 230 सीटें ही जीत पाती है, तो वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर भी 272 का बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी। जवाब में थरूर ने इसे "आने वाला दिलचस्प समय" बताया।

थरूर ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि, "आश्चर्यजनक: योगेंद्र यादव ने अपने पहले के अनुमानों को संशोधित किया है और अब कहते हैं कि भाजपा निश्चित रूप से 272 सीटों से पीछे रह जाएगी। उन्होंने करण थापर से कहा कि भाजपा 250 सीटों तक नीचे जा सकती है, लेकिन यदि सत्ता विरोधी लहर मजबूत रही तो यह 230 तक भी गिर सकती है। योगेंद्र यादव का कहना है कि उनका अनुमान है कि एनडीए के बाकी दल 35 से 40 सीटें जीतेंगे।" उन्होंने कहा, "इसका मतलब यह है कि यदि भाजपा 230 सीटों तक भी गिर गई तो वह शेष NDA के समर्थन के साथ भी 272 के बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाएगी। आगे दिलचस्प समय आने वाला है!"

साक्षात्कार के दौरान यादव ने भविष्यवाणी की कि कांग्रेस 2019 में अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकती है और यह तिगुनी संख्या तक पहुंच सकती है। यादव ने साक्षात्कार में कहा, "कांग्रेस के पिछले बार से बेहतर प्रदर्शन करने की संभावना है। उनकी सीटें 52 थीं। मुझे लगता है कि कांग्रेस को कम से कम 90 से 100 सीटें मिलेंगी। भाजपा के खिलाफ मजबूत लहर की स्थिति में कांग्रेस को 120 सीटें मिल सकती हैं।"इससे पहले, यादव ने एक अन्य साक्षात्कार में भविष्यवाणी की थी कि अकेले भाजपा 260 से अधिक सीटें नहीं जीत पाएगी और 300 का आंकड़ा पार करना "असंभव" होगा। उनके सर्वेक्षण पूर्वानुमान ने यह भी संकेत दिया कि भगवा पक्ष 275 या 250 सीटों के आंकड़े से भी नीचे गिर सकता है। 

यादव ने यह भी भविष्यवाणी की थी कि कांग्रेस 85 से 100 सीटें जीतेगी, तथा इसके इंडिया ब्लॉक सदस्यों को 120 से 135 सीटें मिलेंगी, जिससे विपक्षी नेतृत्व वाले गठबंधन को 205 से 235 सीटें मिलेंगी। बता दें कि, योगेंद्र यादव चुनावी विश्लेषक बनने से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के संस्थापक सदस्य थे, वे केजरीवाल के करीबी माने जाते थे। फिर वे किसान आंदोलन में भी देखे गए और अभी चुनावी अनुमान बता रहे हैं। इससे पहले, राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी की थी कि भाजपा 2019 के लोकसभा के प्रदर्शन को दोहराएगी, लेकिन 370 सीटों से अधिक नहीं जीत पाएगी। उन्होंने अपने पिछले पूर्वानुमान के समर्थन में यादव का हवाला दिया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में किशोर की एक पत्रकार के साथ तीखी नोकझोंक का वीडियो वायरल हुआ था। राजनीतिक रणनीतिकार को अतीत में की गई उनकी दो चुनावी भविष्यवाणियों की याद दिलाई गई जो गलत साबित हुईं, जिनमें 2022 में हिमाचल प्रदेश में "कांग्रेस की आसन्न चुनावी पराजय" भी शामिल है। 

हालांकि, किशोर अपने इस पूर्वानुमान पर अड़े रहे कि भाजपा 2019 के अपने प्रदर्शन को दोहराएगी और लोकसभा चुनावों में करीब 300 सीटें जीतेगी। उन्होंने "घबराए हुए" आलोचकों पर कटाक्ष करते हुए उन्हें सलाह दी कि वे "पानी पीते रहें" और "4 जून को मतगणना के दिन खूब सारा पानी अपने पास रखें।"

India

May 31 2024, 14:26

48 घंटों में फैसला ले लेंगे..', जयराम रमेश ने बताया- किस तरह चुना जाएगा INDIA गठबंधन का PM ?

 कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि INDIA गठबंधन को लोकसभा चुनाव में 'निर्णायक जनादेश' मिलेगा और प्रधानमंत्री पद के लिए अपने उम्मीदवार पर 48 घंटे से भी कम समय में फैसला कर देंगे। कहा कि यह बात सही है कि गठबंधन में जिस पार्टी को अधिकतम सीटें मिलेंगी, वह नेतृत्व के लिए 'स्वाभाविक दावेदार' होगी।

सात चरणों वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन एक इंटरव्यू में कांग्रेस महासचिव ने विश्वास जताया कि भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (इंडिया) को निचले सदन में बहुमत के लिए आवश्यक 272 के आंकड़े से "काफी अधिक" सीटें मिलेंगी। जयराम रमेश ने यह भी कहा कि जब INDIA गठबंधन के घटक दलों को जनता का जनादेश मिल जाएगा, तब NDA के कुछ दल गठबंधन में शामिल हो सकते हैं और कांग्रेस आलाकमान को यह निर्णय लेना होगा कि उन्हें गठबंधन में शामिल किया जाए या नहीं।

यह पूछे जाने पर कि क्या चुनाव के बाद JDU प्रमुख नीतीश कुमार और TDP अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू जैसे NDA सहयोगियों के लिए दरवाजे खुले रहेंगे, इस पर कांग्रेस नेता ने कहा, "नीतीश कुमार पलटी मारने में माहिर हैं।" उन्होंने कहा, "नायडू 2019 में कांग्रेस के साथ गठबंधन में थे। मैं कहूंगा कि जब INDIA जनबंधन दलों को लोगों का जनादेश मिलेगा, तो कुछ NDA पार्टियां भी गठबंधन में शामिल हो सकती हैं।" उन्होंने कहा, "कांग्रेस आलाकमान, खड़गे जी, राहुल जी, सोनिया जी को यह निर्णय लेना होगा कि उन्हें INDIA ब्लॉक में शामिल किया जाए या नहीं।"

जयराम रमेश ने आगे कहा कि INDIA और NDA के बीच अंतर दो 'आई' का है - 'आई' का मतलब ' इंसानियत ' और 'आई' का मतलब ' ईमानदारी ' है। उन्होंने कहा कि जो पार्टियां ' ईमानदारी ' और ' इंसानियत ' रखती हैं, लेकिन NDA में हैं, वे 'INDIA पार्टियों' में शामिल होंगी। रमेश ने कहा कि जनता से जनादेश मिलने के बाद गठित INDIA ब्लॉक सरकार "अधिकारपूर्ण" होगी, लेकिन "अधिनायकवादी" नहीं होगी।उन्होंने कहा कि, "मुझे लगता है कि हम जीत में बड़े दिल वाले होंगे - कोई प्रतिशोध की राजनीति नहीं, कोई बदले की राजनीति नहीं।

रमेश ने कहा कि दिलचस्प बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल जा रहे हैं और दो दिनों तक ध्यान करेंगे। वही विवेकानंद स्मारक जहां से श्री राहुल गांधी ने 7 सितंबर, 2022 को भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी... मुझे यकीन है कि वह (मोदी) इस बात पर ध्यान लगा रहे होंगे कि सेवानिवृत्ति के बाद जीवन कैसा होने वाला है। छह चरणों के मतदान के बाद जमीनी राजनीतिक स्थिति के बारे में उनके आकलन के बारे में पूछे जाने पर जयराम रमेश ने कहा कि, "मैं संख्या में नहीं जाना चाहता लेकिन मैं सिर्फ इतना कह रहा हूं कि हमें (INDIA ब्लॉक को) स्पष्ट और निर्णायक बहुमत मिलेगा। 273 स्पष्ट बहुमत है लेकिन यह निर्णायक नहीं है। जब मैं स्पष्ट और निर्णायक कहता हूं तो मेरा मतलब 272 से कहीं अधिक सीटों से है।" उन्होंने दावा किया कि 2004 के नतीजे, जब भाजपा के 'इंडिया शाइनिंग' अभियान के बावजूद कांग्रेस ने गठबंधन सरकार बनाने के लिए चुनाव जीता था, 2024 में भी खुद को दोहराएंगे।

India

May 31 2024, 14:24

2019 में चुनाव हार गए थे सिंधिया, क्या इस बार खोई प्रतिष्ठा हासिल कर सकेंगे महाराज? भाजपा-कांग्रेस में सीधा मुकाबला

मध्यप्रदेश के गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को 2019 में मिली हार के दाग को मिटाने की चुनौती है। उनके सामने कांग्रेस ने यादवेंद्र सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। 2019 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े सिंधिया को भाजपा के केपी यादव ने हराया था। 

इस बार भाजपा ने यादव के स्थान पर सिंधिया को मौका दिया है, जो 2020 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे और इस समय मध्य प्रदेश से राज्यसभा में सांसद हैं। बसपा ने धनीराम चौधरी को टिकट देकर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश जरूर की है लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा-कांग्रेस में ही है। कुल 15 उम्मीदवार यहां से भाग्य आजमा रहे हैं। 

गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट सिंधिया राजपरिवार के लिए प्रतिष्ठा से जुड़ी रही है। इस सीट के अंतर्गत अशोकनगर जिले के साथ ही शिवपुरी और गुना के कुछ हिस्से आते हैं। आठ विधानसभा सीटों में से छह पर भाजपा और दो पर कांग्रेस का कब्जा है। तीसरे चरण में सात मई को यहां वोटिंग हुई थी। इस बार यहां 72.43 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 2019 की बात करें तो इस सीट पर 70.32 प्रतिशत और 2014 में 60.77 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। पिछले चुनावों के मुकाबले बम्पर वोटिंग को सिंधिया के पक्ष में माना जा रहा है लेकिन नतीजा तो चार जून को ही सामने आएगा।  

गुना-शिवपुरी सीट को सिंधिया राजघराने की परंपरागत सीट मानी जाती रही है। 1957 में सिंधिया परिवार ने पहली बार इस सीट पर चुनाव जीता था। 2002 से 2019 तक ज्योतिरादित्य यहां से चुनाव जीते। हालांकि, 2019 में उन्हें किसी समय करीबी रहे केपी यादव के हाथों पराजय मिली। कांग्रेस ने राव यादवेंद्र सिंह को टिकट दिया है, जो अशोक नगर से जिला पंचायत सदस्य हैं। उनकी पत्नी जनपद सदस्य, भाई जिला पंचायत सदस्य और मां भी जनपद सदस्य हैं। राव यादवेंद्र सिंह के पिता देशराज सिंह भाजपा विधायक रहे हैं। यादवेंद्र को छोड़कर उनके परिवार के ज्यादातर लोग भाजपा में लौट चुके हैं।