Gonda

May 31 2024, 17:51

नगर पुलिस द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण तथा हत्याभियुक्तों की गिरफ्तारी

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना को0 नगर व एसओजी/सर्विलांस/साइबर की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय में पंजीकृत मु0अ0सं0-376/24, धारा 302,201 भादवि से सम्बन्धित 02 आरोपी अभियुक्तों- 01.रामनेवटिया पुत्र मदन गोपाल नि0 रानीबाजार थाना को0 नगर जनपद गोण्डा 02. शिवा कनौजिया पुत्र रामपदारथ नि0 गुडलक स्कूल वाली गली मोहल्ला बड़गांव थाना को0 नगर जनपद गोण्डा को डीजल लोकोसेट के बगल तिराहे के पास से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 01 अदद स्विफ्ट डिजायर कार व 01 अदद बिजली का तार बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 28.05.2024 को करीब सुबह 8ः00 बजे लालपुर चन्द्रभान गांव के ग्राम प्रधान द्वारा थाना को0 नगर पुलिस को सूचना दी गयी कि गांव के बाहर सम्मय माता मंदिर जाने वाली सड़क के किनारे एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पुलिस एवं उच्चाधिकारीगणों द्वारा मौके पर पहुॅचकर जांच की गयी, तो जांच में पाया गया कि मृतक के आंख व सिर पर चोट के निशान है।

फील्ड यूनिट/डाॅग स्क्वायड को घटना स्थल पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी थी। मृतक की शिनाख्त सूरज गुप्ता पुत्र धर्मप्रकाश गुप्ता नि0 रानीबाजार थाना को0 नगर जनपद गोण्डा के रूप में हुई थी। शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया था। मृतक के पिता धर्मप्रकाश गुप्ता पुत्र रामसागर गुप्ता नि0 रानीबाजार थाना को0 नगर जनपद गोण्डा की तहरीर पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा घटना के जल्द से जल्द अनावरण हेतु 03 पुलिस टीमों का गठन कर प्र0नि0 को0 नगर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे तथा प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस/साइबर को भी घटना के अनावरण हेतु लगाया गया था। आज दिनांक 31.05.2024 को थाना को0 नगर व एस0ओ0जी0/सर्विलांस/साइबर की संयुक्त टीम द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य संकलन व इलेक्ट्रानिक/मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर घटना कारित करने के 02 आरोपी अभियुक्तों-01. रामनेवटिया पुत्र मदन गोपाल, 02. शिवा पुत्र रामपदारथ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

पूछताछ का विवरण-

अभियुक्तों से हुई पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक व अभियुक्त राम नेवटिया के बीच पैसे का लेन देन था। मृतक अक्सर राम नेवटिया से अपने पैसे की डिमांड किया करता था। इसी बात के चलते अभियुक्त रामनेवटिया मृतक से क्षुब्ध था इस लिए रामनेवटिया ने अपनी दुकान में काम करने वाले शिवा के साथ मिलकर मृतक सूरज गुप्ता को मारने की योजना बनायी । दिनांक 27.05.2024 की रात्रि करीब 20:00 बजे अभियुक्तों द्वारा सूरज गुप्ता को कार में बैठाकर शराब पिलायी और लखनऊ-गोण्डा मार्ग पर गोल्डन फेयरी के पास एक सुनसान जगह में गाड़ी रोककर गाड़ी में अभियुक्त रामनेवटिया द्वारा सूरज का नाक मुंह दबाया गया और शिवा द्वारा गाड़ी की पिछली सीट पर बैठकर पीछे से सूरज के गले में रुमाल से वायर लपेटकर गला कस दिया गया। जिससे सूरज की मृत्यु हो गयी।

इसके उपरान्त अभियुक्तगण मृतक की लाश को ठिकाने लगाने हेतु बालपुर की तरफ गए किन्तु सुनसान/उपयुक्त जगह न मिलने के कारण वापस SCPM कालेज की तरफ आये और फैमिली रेस्टोरेन्ट के नजदीक सर्विस रोड पर करीब 200 मीटर अन्दर जाकर सुनसान जगह पर शव को फेंक कर चले गए।

Gonda

May 31 2024, 17:27

जिलाधिकारी ने की नियमित टीकाकरण की गहन समीक्षा, खराब प्रगति पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की

गोण्डा। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी, श्रीमती नेहा शर्मा ने की जिला पंचायत सभागार में स्वास्थ्य विभाग के नियमित टीकाकरण की समीक्षा बैठक।

समीक्षा में जिलाधिकारी ने सीएचसीवार सभी अधीक्षकों से नियमित टीकाकरण की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जनपद में आरआई माइक्रोप्लान, जीरो डोज, हाई प्रीयार्टी, एचपी सबसेंटर की मानीटरिंग, इम्यूजेशन की स्थिति, आरआई हाउस टू हाउस मानीटरिंग, एएफपी एमआर तथा कोल्डचेन आदि की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जनपद में नियमित टीकाकरण की खराब प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी सीएचसी अधीक्षकों को कड़े निर्देश दिये हैं कि सभी लोग नियमित टीकाकरण पर विशेष ध्यान देकर प्रगति में तेजी लाकर समय से करायें टीकाकरण का कार्य।

बैठक में जिलाधिकारी ने बड़े साफ शब्दों में निर्देश दिये हैं कि नियमित टीकाकरण के कार्य में कतई किसी प्रकार की कोई हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

उन्होंने कहा है कि अगली समीक्षा बैठक में यदि सुधार नहीं आया तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही आवश्य की जायेगी। बैठक में डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिये हैं कि आप अपने स्तर पर भी नियमित टीकाकरण की समीक्षा करते रहें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सीएचसी अधीक्षकों व संबंधित को निर्देश दिये हैं कि सभी लोग लगकर टीकाकरण के कार्य को समय से पूर्ण करायें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रश्मि वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आदित्य वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जयगोविंद, सीएमएस जिला महिला अस्पताल, डाक्टर पंकज तिवारी वैक्सीनेशन, डीसीपीएम डॉक्टर आरपी सिंह, डीपीएम अमरनाथ, डॉक्टर शेषनाथ सिंह यूनीसेफ, समस्त सीएचसी अधीक्षक सहित सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Gonda

May 31 2024, 17:20

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चौराहों पर सुराही में ठंडा पानी व मिष्ठान राहगीरों को खिला पिलाकर पुण्य कमाया

मनकापुर (गोंडा)। चिलचिलाती धूप में प्यासे राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए मनकापुर के बाल सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चौराहों पर सुराही में ठंडा पानी व मिष्ठान राहगीरों को खिला पिलाकर पुण्य कार्य किया जा रहा है।

मानस मंगल दल सेवा समिति के द्वारा पशु पक्षियों को पानी पिलाने के लिए पात्रों में पानी भरकर जगह- जगह रखा जा रहा है ताकि प्यास से किसी जीव की जान ना जाए। सूरज की इस तपन में पशु पक्षी, मनुष्य सभी भयंकर गर्मी से बेहाल हैं ऐसे में उन्हें पानी पिलाकर यह पुनीत कार्य किया जा रहा है।

जिसकी लोगों द्वारा सराहना की जा रही है मानस मंगल दल सेवा समिति के संस्थापक आर के नारद ने बताया गर्मी से परेशान लोगों को राहत देने के उद्देश्य से प्याऊ की व्यवस्था की जा रही है। जिसमें पक्षियों को पानी पिलाने के लिए पेड़ों की टहनियों में रस्सी के सहारे पात्र बांधकर उसमें पानी भरना, पात्रों में पानी भरकर जानवरों को पानी पिलाने तथा चौराहों पर सुराही के माध्यम से लोगों को पानी पिलाकर राहत दी जा रही है।

इस कार्य में आम जनमानस का भी सहयोग मिल रहा है कार्यक्रम को सफल बनाने में राजदीप, अमरदीप, शिवा प्रियदर्शनी, दिव्या दिव्य दर्शनी, पूजा मनमोहिनी सहित तमाम बच्चे इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

Gonda

May 31 2024, 17:19

धान में वैज्ञानिक ढंग से करें पौधशाला प्रबंधन

मनकापुर(गोंडा)। देशभर में खरीफ में बोई जाने वाली फसलों में धान एक महत्वपूर्ण खाद्यान्न फसल है । धान की नर्सरी की बुवाई का समय चल रहा है ।

डॉ. मिथलेश कुमार पांडेय वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा ने बताया कि नर्सरी डालने से पूर्व बीज का शोधन अवश्य कर लें। इसके लिए जहां पर जीवाणु झुलसा या जीवाणुधारी रोग की समस्या हो, वहां पर 4 ग्राम स्ट्रेप्टोमाइसीन सल्फेट या 40 ग्राम प्लान्टोमाइसीन को पानी में मिलाकर घोल बनाएं। इसमें 25 किलोग्राम धान बीज को रात भर भिगो दें। दूसरे दिन बीज को छाया में सुखाकर नर्सरी डालें। यदि क्षेत्र में शाकाणु झुलसा रोग की समस्या नहीं है तो 25 किग्रा० बीज को रातभर पानी में भिगोने के बाद दूसरे दिन अतिरिक्त पानी निकाल दें ।

इसके बाद 75 ग्राम थीरम या 50 ग्राम कार्बेन्डाजिम को 8-10 लीटर पानी में घोलकर बीज में मिलायें तथा छाया में गीले बोरे से ढंक दें । बीज अंकुरित होने पर नर्सरी में बुवाई करें । थीरम या कारबेंडाजिम के स्थान पर जैव फफूंदीनाशक ट्राइकोडर्मा पाउडर की 5 ग्राम मात्रा को प्रति किलोग्राम बीज की दर से बीज का शोधन करज सकते हैं । डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने बताया कि एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में धान की रोपाई के लिए इसके लगभग बारहवें भाग (800 वर्ग मी० क्षेत्रफल ) में नर्सरी तैयार की जाती है। इसमें महीन धान का 30 किग्रा०और मोटे धान के 40 किग्रा० बीज की जरूरत होती है । ऊसर भूमि में इसकी सवा गुनी मात्रा की जरूरत होती है। 800 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में नर्सरी तैयार करने हेतु यूरिया की 14.0 किलोग्राम मात्रा, डीएपी की 8.70 किलोग्राम मात्रा की जरूरत होती है । खैरा रोग से बचाव हेतु जिंक सल्फेट 21 प्रतिशत की 400 ग्राम मात्रा को 1.60 किलोग्राम यूरिया या 200 ग्राम बुझे हुए चूने को 80 लीटर पानी में घोल बनाकर एक सुरक्षात्मक छिड़काव 20 की बुवाई के 10 दिन बाद करें। झोंका रोग की रोकथाम के लिए कार्बेंडाजिम 50 डब्ल्यूपी की 40 ग्राम मात्रा, भूरा धब्बा रोग की रोकथाम के लिए मैंकोजेब 78% की 160 ग्राम मात्रा को पानी में मिलाकर छिड़काव करें। नर्सरी में कीटों से सुरक्षा हेतु क्लोरपाइरीफास 20 ईसी की 100 मिलीलीटर मात्रा को पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें । सफेदा रोग के नियंत्रण हेतु 320 ग्राम फेरस सल्फेट को 1.60 किलोग्राम यूरिया के साथ पानी में मिलाकर छिड़काव करना चाहिए। नर्सरी में पानी गर्म होने पर उसे निकाल कर पुनः ताजे पानी से सिंचाई करना चाहिए ।

Gonda

May 31 2024, 17:18

पुल से सरयू नदी में कूद गये युवक को स्थानीय पुलिस ने लोगों के सहयोग से बचाया

नवाबगंज (गोंडा)।सरयूघाट चौकी अंतर्गत नये पुल से सरयू नदी में कूद गये युवक को स्थानीय पुलिस ने लोगों के सहयोग से बचा लिया।

युवक का इलाज अयोध्या के ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है।घटना के बाबत चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने बताया कि युवक को डुबने से बचा लिया गया है आधार कार्ड आधार पर पहचान कर युवक के घर वालो को सूचना भेज दिया गया है। घटना गुरुवार देर शाम करीब आठ बजे की है।

प्राप्त सूचना के अनुसार महाराष्ट्र के पालघर, विरार ईस्ट, चंदन सार की दत्त प्रसाद चाल का रहने वाला युवक रतन उमेश ठाकुर पुत्र उमेश ठाकुर एक हफ्ते पूर्व घर से भागकर अयोध्या आया था।

गुरुवार की देर शाम करीब आठ बजे पर उसने सरयूघाट चौकी क्षेत्र के महेशपुर गांव स्थित नये पुल से सरयू नदी में छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे सरयू घाट चौकी प्रभारी संजीव सिंह ने गांव प्रधान प्रतिनिधि विष्णु कुमार और लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नदी से बाहर निकाला और अयोध्या के श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए अयोध्या ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।

इस दौरान पुलिस को भी काफी देर एंबुलेंस का इंतजार करना पडा जड एंबुलेंस नही आयी तो प्रधान प्रतिनिधि विष्णु कुमार अपनी निजी वाहन से लेकर श्रीराम अस्पताल अयोध्या भर्ती कराया गया जहा पर डाक्टर ने ट्रामा सेंटर अयोध्या रेफर कर दिया आधारकार्ड आधार पर महाराष्ट्र मे युवक के परजनो को सूचना दी गई है पुलिस और प्रधान प्रतिनिधि के प्रयासो की स्थानीय लोग काफी तारीफ करते नजर आये।

घटना के बाबत चौकी प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि युवक का इलाज अयोध्या ट्रामा सेंटर में चल रहा है। युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Gonda

May 31 2024, 17:17

गोपनीय सूचना के आधार पर औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम के छापा मारकर की बड़ी कार्रवाई

गोणडा।बुधवार को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर मनोज कुमार सहायक आयुक्त (औषधि) देवीपाटन मंडल, गोण्डा द्वारा गठित टीम राजिया बानो औषधि निरीक्षक एवम आलोक कुमार त्रिवेदी औषधि निरीक्षक बलरामपुर द्वारा संयुक्त रूप से थाना धानेपुर पुलिस बल के साथ राजेश यादव पुत्र अशर्फी लाल निवासी मौजा देवारी खेरा, थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर द्वारा अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर स्थित ग्राम पूरे तेंदुआ, कुतुबगंज बाजार जनपद गोंडा में संयुक्त रूप से छापा मारकर कार्यवाही की गई।

जिसमें कार्यवाही के दौरान लगभग 1,01,485 मूल्य की एलोपैथिक औषधियाँ सीज की गई, तथा 04 संदिग्ध नमूने जाँच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहित किये गये। परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने एवम् विवेचना पूर्ण होने के पश्चात दोषी व्यक्ति/व्यक्तियों के विरुद्ध सक्षम न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा।

Gonda

May 31 2024, 08:56

सड़क हादसे मामले में करण भूषण सिंह बोले-चार गाड़ियों के साथ चलना नॉर्मल बात- हादसे का बहुत दुख है, मीडिया की ओर से मुझे दोषी दिखाया गया
गोंडा । जिले के करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर हुए हादसे को लेकर कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह ने गुरुवार को मीडिया के सामने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मैं काफिले के साथ नहीं गया था, चार गाड़ियों के साथ चलना नाॅर्मल बात है। करण ने कहा कि मैं तो कार्यक्रम में बहराइच जा रहा था, क्राॅसिंग पार करने के बाद दुर्घटना का पता चला। हमने नवाबगंज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डाॅ. सत्येंद्र सिंह को तत्काल मौके पर भेजा।


उन्होंने दोनों घायल युवकों को हॉस्पिटल पहुंचाया। मीडिया की ओर से मुझे बहुत बड़ा दोषी दिखाया गया। मेरा राजनीतिक कॅरियर अभी शुरू नहीं हुआ है, मेरे साथ जो हो रहा है, अच्छा नहीं लगा। पीड़ित परिवार मेरे पिता के संसदीय क्षेत्र के निवासी और उनके समर्थक थे। मुझे भी बहुत दु:ख हुआ है।

बेटा नहीं चालक जिम्मेदार है : सांस बृजभूषण शरण सिंह

सड़क हादसे में दो की मौत के मामले में अब कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी सफाई पेश की। मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए बृजभूषण ने कहा कि दुर्घटना बेहद दु:खद है, लेकिन इसकी जिम्मेदारी करणभूषण सिंह की नहीं है। इसकी जिम्मेदारी ड्राइवर लवकुश लेगा, जो गाड़ी चला रहा था। वह हाजिर हो चुका है। बृजभूषण ने कहा कि करण के काफिले में चार-पांच गाड़ियां थीं। जब दुर्घटना हुई है तो मेरे बेटे की गाड़ी तीन किलोमीटर आगे जा चुकी थी। दुर्घटना के वक्त मृत युवक पहले एक महिला से टकराए, उसके बाद उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एसयूवी से टकराई गई। करण के काफिले की गाड़ी होने के सवाल पर बृजभूषण भड़क गए। उन्होंने कहा कि आप ही फैसला कर लीजिए, अपराधी बना दो।

Gonda

May 29 2024, 19:04

दो आरोपियों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

नवाबगंज (गोंडा)। गैर इरादतन हत्या के दो आरोपियों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि बीते 6 मई को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। जिसमें पुलिस नें दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था।

जिनमे से एक पक्ष के रामदुलारे को गंभीर चोट लगने पर उन्हें लखनऊ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां पर 19 मई की रात्रि में इलाज के दौरान रामदुलारे उम्र करीब 60 की इलाज के मौत हो गई थी। जिसके आधार पर गैर इरादतन हत्या की धारा की बढ़ोतरी की गई थी। बुधवार की सुबह आरोपी अभियुक्त राजेन्द्र तथा लक्षमन को पुलिस ने नगवा मोड़ के पास गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

Gonda

May 29 2024, 19:02

जनपद के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के बी.टेक पाठ्यक्रमों को मिली एआईसीटीई की मंजूरी

गोण्डा । अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने जनपद के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोण्डा को बी.टेक पाठ्यक्रम के संचालन को मंजूरी दे दी है। परिषद द्वारा गठित समिति ने संस्था के जांच और निरीक्षण के बाद लेटर आॅफ अप्रूवल जारी करने की संस्तुति कर दी है। इसके साथ ही, जनपद के इस राजकीय कॉलेज में सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल एवं कम्प्यूटर साइंस में बी.टेक पाठ्यक्रम संचालित करने का रास्ता साफ हो गया है।

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोण्डा के प्रिंसिपल प्रो. गोविंद पाडेय ने बताया कि संस्थान के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी नेहा शर्मा और जिला प्रशासन के सहयोग के कारण इसे एआईसीटीई की अप्रूव्ल की प्रक्रिया को सफलता पूर्वक पूरा किया जा सका है। प्रशासन की सफल कोशिशों का परिणाम है कि अब जनपद और आसपास के जिलों के हजारों होनहार छात्रों को बेहतर तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिल सकेगा।

बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2016 में जनपद के उतरौला रोड पर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना को मंजूरी दी थी। वर्तमान में निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। सत्र 2023-24 में संस्थान के पहले बैच में दाखिले लिए गए। हालांकि, निर्माण कार्य पूरा न होने के कारण दाखिला लेने वाले छात्रों की कक्षाएं राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अम्बेडकरनगर के परिसर में ही संचालित की जा रही हैं।

नए सत्र से अपने परिसर में पढ़ेंगे छात्र

प्रिंसिपल प्रो. गोविंद पाडेय ने बताया कि सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल एवं कम्यूटर साइंस को मिलाकर प्रथम वर्ष में बी.टेक की 240 सीट हैं। नए सत्र में इनके लिए प्रवेश लिए जाएंगे। इनकी कक्षाओं का संचालन जनपद स्थित अपने ही परिसर में संचालित करने की तैयारी है।

Gonda

May 29 2024, 19:01

डीएम ने किया मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण का निरीक्षण, एआरओ सहित सभी कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

गोण्डा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के चुनाव की मतगणना 04 जून को मतगणना स्थल नवीन गल्ला मण्डी बहराइच रोड गोण्डा में की जाएगी। बुधवार को श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के ललिता सभागार गोण्डा में मुख्य विकास अधिकारी एम. अरून्मोली की देखरेख में मतगणना कार्मिकों एवं आरओ व एआरओ का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में डीएम ने मतगणना कार्मिकों को समय से मतगणना स्थल पर पहुंच कर मतगणना का कार्य शुरू करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि धैर्य पूर्वक अपना काम करें। प्रशिक्षण के दौरान डीएम श्रीमती नेहा शर्मा ने कहा कि मतगणना पूरी चुनाव प्रक्रिया का आखिरी और सर्वाधिक संवेदनशील चरण है, इसलिए सभी कार्मिक मतगणना प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से लें और मतगणना को बेहद सावधानी पूर्वक पूरा कराएं। मतगणना के दौरान प्रत्याशी व उनके एजेंट कभी-कभी दबाव में उत्तेजित हो जाते हैं इसलिए मतगणना कार्मिक अपना धैर्य बनाए रखें। सभी लोग अपना कार्य करें। किसी के दबाव में ना आएं। कोई भी मतगणना कार्मिक को यदि कोई दिक्कत हो तो तुरंत संबंधित एआरओ को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि मतगणना में विलंब न होने पाए इसका सभी कार्मिक विशेष ध्यान रखें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, तथा समस्त एआरओ व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।