पुल से सरयू नदी में कूद गये युवक को स्थानीय पुलिस ने लोगों के सहयोग से बचाया
नवाबगंज (गोंडा)।सरयूघाट चौकी अंतर्गत नये पुल से सरयू नदी में कूद गये युवक को स्थानीय पुलिस ने लोगों के सहयोग से बचा लिया।
युवक का इलाज अयोध्या के ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है।घटना के बाबत चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने बताया कि युवक को डुबने से बचा लिया गया है आधार कार्ड आधार पर पहचान कर युवक के घर वालो को सूचना भेज दिया गया है। घटना गुरुवार देर शाम करीब आठ बजे की है।
प्राप्त सूचना के अनुसार महाराष्ट्र के पालघर, विरार ईस्ट, चंदन सार की दत्त प्रसाद चाल का रहने वाला युवक रतन उमेश ठाकुर पुत्र उमेश ठाकुर एक हफ्ते पूर्व घर से भागकर अयोध्या आया था।
गुरुवार की देर शाम करीब आठ बजे पर उसने सरयूघाट चौकी क्षेत्र के महेशपुर गांव स्थित नये पुल से सरयू नदी में छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे सरयू घाट चौकी प्रभारी संजीव सिंह ने गांव प्रधान प्रतिनिधि विष्णु कुमार और लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नदी से बाहर निकाला और अयोध्या के श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए अयोध्या ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।
इस दौरान पुलिस को भी काफी देर एंबुलेंस का इंतजार करना पडा जड एंबुलेंस नही आयी तो प्रधान प्रतिनिधि विष्णु कुमार अपनी निजी वाहन से लेकर श्रीराम अस्पताल अयोध्या भर्ती कराया गया जहा पर डाक्टर ने ट्रामा सेंटर अयोध्या रेफर कर दिया आधारकार्ड आधार पर महाराष्ट्र मे युवक के परजनो को सूचना दी गई है पुलिस और प्रधान प्रतिनिधि के प्रयासो की स्थानीय लोग काफी तारीफ करते नजर आये।
घटना के बाबत चौकी प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि युवक का इलाज अयोध्या ट्रामा सेंटर में चल रहा है। युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।






गोंडा । जिले के करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर हुए हादसे को लेकर कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह ने गुरुवार को मीडिया के सामने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मैं काफिले के साथ नहीं गया था, चार गाड़ियों के साथ चलना नाॅर्मल बात है। करण ने कहा कि मैं तो कार्यक्रम में बहराइच जा रहा था, क्राॅसिंग पार करने के बाद दुर्घटना का पता चला। हमने नवाबगंज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डाॅ. सत्येंद्र सिंह को तत्काल मौके पर भेजा।







May 31 2024, 17:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k