Azamgarh

May 31 2024, 15:31

आजमगढ़::हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आइडियल जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय संरक्षक को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़ ::पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक श्रमिक नेता वरिष्ठ साहित्यकार प्रभुनारायण पाण्डेय प्रेमी के घोरठ स्थित आवास पर ब्रेन्च ऑफ मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह एंव बाबू विश्राम राय पब्लिक स्कूल के प्रबन्ध निर्देशक प्रदीप राय ने साहित्यकार प्रेमी जो को अंगवस्तम एवं साहित्यकार पत्रकार संजय कुमार पाण्डेय को अंगवस्तम, डायरी, पेन भेटकर सम्मानित किया किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रेन्च ऑफ मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह एंव विशिष्ट अतिथि प्रदीप राय ने कहा कि आज हमें वरिष्ठ साहित्यकार प्रेमी जी एंव संजय पाण्डेय को सम्मानित करके गौरव की अनुभूति महसूस कर रहा हूॅ। पत्रकार गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे प्रभुनरायन पाण्डेय प्रेमी ने कहा कि मै बहुत आभारी हूॅ जो मेरे घर आकर आप लोगों ने सम्मानित किया मै आप का आभार प्रकट करता हूॅ।

आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव संजय पाण्डेय ने कहा कि आज के ही दिन हिन्दी के प्रथम समाचार पत्र उदन्त मार्तंड का सफर शुरू हुआ जो आगे चलकर भारतीय पत्रकारिता की नीव रखी। आये हुए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर प्रबन्धक मनोज पाण्डेय पूर्व प्रधान दिनेश चौबे, नन्दलाल, राजेश द्विवेदी, बी0डी0 कुमार, विरेन्द्र यादव, सुनील गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।

Azamgarh

May 31 2024, 12:32

आजमगढ़:-कृषक सुमन सिंह ने की संडा धान की रोपाई

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)।  विकास खंड क्षेत्र फूलपुर के पुष्पनगर गांव निवासी कृषक सुमन सिंह ने मई माह के अंतिम दिन शुक्रवार को संडा धान की रोपाई के लिए तैयार धान की नर्सरी की रोपाई  करा दी। उनके द्वारा अपने खेत में पूरी तैयारी ग्रीष्मकालीन  जुताई के साथ खेत में समुचित मात्रा में उर्वरक का प्रयोग किया गया।  जिससे तैयार संडा धान के पौधों को उखाड़ कर समय से जून माह के अंतिम सप्ताह में धान की रोपाई कर देंगे।

कृषक सुमन सिंह ने धान की नर्सरी खेत की तैयारी कर मई माह के शुरुआत में ही डाल दी थी । सिचाई पम्पिंग सेट से की  और जब तक वर्षा नहीं शुरु हो जाती है तब तक पम्पिंगसेट से ही रोपे गए संडा की सिचाई होती रहेगी। कृषक सुमन सिंह नें बताया कि इस विधि से धान की अगेती रोपाई कर देने से धान की पैदावार अगर मौसम अनुकूल रहा तो फसल   30से 35कुंटल प्रति एकड़ तक हो सकती है।


जमुना 804 धान की नर्सरी हमनें तीन मई को खेत की तैयारी करके पम्पिंगसेट से खेत में पानी करके डाला था तापमान ज्यादा होने पर भी धान की नर्सरी संतोषजनक है। जिसकी रोपाई आज कर दिया।

Azamgarh

May 31 2024, 12:31

आजमगढ़:मुंशी जी ने ब्रिटिश हुकूमत के समय जलाई थी शिक्षा की अलख, सादगी के साथ मनाई गयी 127वीं जयंती
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)।  फूलपुर तहसील के आंधीपुर गांव में शुक्रवार को  पूर्व  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व रामनरेश यादव के पिता  आदर्श शिक्षक स्व मुंशी  गया प्रसाद यादव की 127 वीं जयंती सादगी के साथ मनायी गयी।  इस दौरान उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है।

पूर्व विश्लेषक हिंडाल्को डॉ सुरेश यादव ने कहा कि  मुंशी गया प्रसाद यादव आजादी की लड़ाई के समय एक तरफ जहां  बच्चा बच्चा अंग्रेजों से देश को मुक्त कराने के लिए लड़ रहा था तो वहीं मुंशी गया प्रसाद युवाओं में शिक्षा की अलख जगा रहे थे।   मुंशी गया प्रसाद 1917 से 1958 तक प्राइमरी पाठशाला अंबारी में अध्यापक रहे। मुंशी जी का विश्वास था कि बिना शिक्षा के सामाजिक की कुरीतियों को दूर नही किया जा सकता।

उन्होंने 1950 में जनता जूनियर हाईस्कूल की स्थापना  करने के साथ ही इस क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगायी थी। मुंशी जी उस समय सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका सहयोग के तहत कार्य करते थे।  मुंशी जी के सपनो को साकार करने के लिए मुंशी के बेटे  पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव ने बालिकाओं की शिक्षा के लिए राजकीय इंटर कालेज के साथ गयाप्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की स्थापना किया ।

राजकीय आईटीआई की स्थापना किया । आज अंबारी क्षेत्र शिक्षा की नगरी के रूप में ख्याति अर्जित कर रहा है। डॉ सुरेश यादव सावित्री यादव, पूनम यादव, नूतन यादव, कुणाल यादव, दिनेश राजभर, निक्कू राजभर, भोले राजभर, प्रवेश गौड़, उदयराज बिंद, दुर्गेश बेंबनशी, किशन राजभर, अनिकेत राजभर, रंजीत राजभर, लोकेश राजभर, सागर राजभर आदि रहे।

Azamgarh

May 31 2024, 10:41

आजमगढ़ :अधेड़ का शव मिलने से सनसनी
निजामाबाद (आजमगढ़)। तहबरपुर थानांतर्गत सेमरी गांव के पास सड़क के किनारे एक अधेड़ का शव मिलने से सन् सनी फैल गयी। शव मिलने की खबर मिलते ही लोग इकट्ठा हो गए।तहबरपुर थानांतर्गत सोफीपुर - बसही मार्ग पर सेमरी पुलिस चौकी से लगभग 100 मीटर पश्चिम सड़क के किनारे एक अधेड़ व्यक्ति की लाश दिखाई दी। सुबह टहलने वालों ने शव दिखाई देने की सेमरी पुलिस चौकी प्रभारी को दी।

शव मिलने की सूचना मिलने की खबर सुनते ही सेमरी पुलिस चौकी प्रभारी उमाकांत शुक्ल मौके पर पहुंच गए। शव सड़क के किनारे दो विद्युत पोल के बीच में था।सामने उसकी सायकिल पड़ी थी। वहां भीड़ इकट्ठा हो गयी।उसके जेब से 1000 रुपए नकद व मोबाइल बरामद हुआ। मृतक की पहचान रामासरे पुत्र जगदेव तहबरपुर थाने के लारपुर गांव का निवासी है। उसके पास एक पुत्र हैं।इस समय वह दिल्ली में हैं। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

Azamgarh

May 30 2024, 19:49

आजमगढ़ :नोनारी बाजार में हीट स्ट्रोक से सफाईं कर्मी को आया हार्ट अटैक ,सफाई कर्मी की मौत परिजनों में कोहराम

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आज़मगढ़ । जिले के फूलपुर ब्लाक मीर अहमद पुर में तैनात सफाई कर्मी की हीट स्ट्रोक के चलते हार्ट अटैक से नोनारी बाजार में मौत हो गयी । मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।

फूलपुर ब्लाक क्षेत्र के दुबावा गाँव निवासी गुरुप्रसाद मौर्य पुत्र वंशी मौर्य 45 वर्ष फूलपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत मीर अहमदपुर तिलक गाँव मे सफाईं कर्मी रूप में तैनात रहे । गुरुवार को फूलपुर ब्लाक मुख्यालय फूलपुर 12 बजे अपना महीने का पेरोल जमा करने आये थे ।पेरोल जमा करने के बाद अपनी बाइक से अपने घर दुबावा जा रहे थे। अत्यधिक गर्मी से व्याकुल होकर गाँव के पहले नोनारी बाजार में चाय मीठा की दुकान पर जाकर पानी आदि पीने के लिए रुक गए वही एकाएक तबियत खराब हुई ।

वही दुकान पर गिरकर बेहोश हो गए । बाजार के लोग और दुकानदार के द्वारा टेम्पो बैठाकर दुबावा घर भेज दिए । जहा से परिजन फूलपुर निजी अस्पताल ले गए ,जहा डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया ।

मृतक के पास पत्नी संध्या मौर्य सहित तीन पुत्रियां एक पुत्र है । सफाई कर्मी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है ।

Azamgarh

May 30 2024, 17:43

आजमगढ़: किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला वादी मुकदमा की लड़की को अभियुक्त रामलाल पुत्र मितई निवासी मिर्जापुर(गोझवा) थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ बहला फुसला कर भगा ले गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 242/24 धारा 363/366 IPC पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।

26.05.2024 को अपहृता को बरामद किया गया तथा पीड़िता के बयान व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 376 IPC व 5M/6 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी ।

व0उ0नि0 रंजय सिंह हमराही पुलिस बल के साथ मुकदमे में वांछित अभियुक्त रामलाल पुत्र मितई निवासी ग्राम हजारेमलपुर थाना निजामाबाद आजगमढ उम्र करीब 22 वर्ष को सेन्टरवा मोड से समय करीब 10.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान कर न्यायालय / जेल भेजा गया।

Azamgarh

May 30 2024, 15:45

आजमगढ़ : निजामाबाद के मैरेज हॉल में पत्रकारिता दिवस के अवसर गोष्टी का आयोजन

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आज़मगढ़ )।हिन्दी पत्रकारिता दिवस आज निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बड़ागांव अस्सी मैरेज हाल में भारतीय पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ मिश्रा अध्यक्षता में एक गोष्टी का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शहनवाज खान द्वारा किया गया ।उन्के द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस पर प्रकाश डाला गया। डॉ शहनवाज ने बताया कि पत्रकारिता एक जोखिम भरा कार्य लेकिन पत्रकार बंधुओं द्वारा पत्रकारिता की जाती है ।और समाज में ऊंच-नीच भ्रष्टाचार आज खबरों को प्रकाशित करता है।

भारतीय पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि हिंदी पत्रकारिता दिवस हर साल 30 मई को मनाया जाता है। दरअसल इसे मनाने का वजह है कि इसी दिन साल 1826 में हिंदी भाषा का पहला अखबार उदंत मार्तंण्ड प्रकाशित होना शुरू हुआ था। इसका प्रकाशन तत्कालीन कोलकाता शहर में किया जाता था ।और पंडित जुगल किशोर शुरू किया था । शुक्ल स्वयं ही इसके प्रकाशक और संपादक थे ।

कार्यक्रम में भारतीय पत्रकार संघ के जिला संरक्षक राकेश पाठक ने कहा कि पत्रकारिता बहुत ही जोखिम भरा काम है। इसमें चौबीसों घंटा पत्रकार कार्य करता है। पत्रकारों को शासन द्वारा मिलने वाली सभी पत्रकारों को दी जाय इसकी मांग किया है ।

इस इस अवसर पर राकेश पाठक ज्ञान चन्द पाठक डॉक्टर शहनवाज खान मोहमद सादिक मोहमद आमिर सर्वेश तिवारी जय हिंद यादव रमेश यादव नीरजा कांत मिश्र धीरज तिवारी हरकेश तिवारी इमरान शाह आलम फराही रवि पाठक रंजीत चौहान दरोगा यादव अरशद जमाल अबुजर आज़मी रमेश यादव आजेद्र मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।

Azamgarh

May 30 2024, 15:44

आजमगढ़:- सड़क दुर्घटना में युवक की मौत से परिजनों में कोहराम

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर कोतवाली के बनबीर पुर के पास मिठाई बिक्रेता युवक को अज्ञात वाहन ने बुधवार देर रात्रि ने टक्कर मार दिया । लोग आनन फानन में मिठाई बिक्रेता को फूलपुर अस्पताल ले गए ,जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।

मिठाई विक्रेता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को कब्जे ने लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के कोल निवासी सुजीत यादव 28 वर्ष पुत्र राधेश्याम यादव की मिठाई की दुकान चेतरा बाजार में है । वह प्रतिदिन भांति बुधवार को रात्रि में दुकान को बंद करके घर जा रहा था । बनबीर पुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने मिठाई विक्रेता युवक सुजीत को टक्कर मार देने से वह गम्भीररूप से घायल हो गया । फूलपुर अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।

युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

Azamgarh

May 30 2024, 15:43

आजमगढ़:-आधी रात में मनबढ़ों ने बाग में लगाई आग, लाखों रुपये की लकड़ी जलकर स्वाहा

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर कोतवाली के खानजहापुर गांव आधी रात को मनबढ़ों ने बाग में आग लगा दिया। जिसके चकते लाखों रुपये की लकड़ी जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

राज कुमार यादव पुत्र पृथ्वी राज के मकान के सामने बाग है। रात में लगभग 12 बजे मनबढ़ों ने आग लगा दिया। जिससे पांच बांस की खूंटियां काटकर कर रखे हुए बांस, शीशम, बबूल के पेड़ और छोटे छोटे अन्य पेड़ जल कर राख हो ग‌ए।

ग्रामीणों की मदद से व टूयूबल चला कर पाइप लगा कर किसी तरह आग पर काबू पाया गया। सूचना देने के बाद डायल 112 नम्बर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। परिजनों की शोर मचाने से ग्रामीणों की मदद से बाल्टी से आग को बुझाया गया। 15दिन पूर्व इसी बाग में भूमिधरी नंबर 840 में मनबढो ने रात्रि में लगभग 12 बजकर 30मिनट आग लगाया था। किसी तरह ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।बाग से सटी आबादी है। लोगों के कच्चे मकान भी है। ऐसे कृत्य से जनमानस के जीवन पर खतरा है।

परिजनों ने बताया लगभग एक लाख की लकड़ी बांस जलकर राख हो गया। पीड़ित राज कुमार यादव ने पुलिस चौकी अंबारी में तहरीर दिया है और उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Azamgarh

May 29 2024, 19:53

आजमगढ़:-धूं धूं कर जला फूलपुर के 132 केवीए का वोल्टेज कंट्रोलर, मची अफरा तफरी

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । 132 केवीए पावर स्टेशन का वोल्टेज कंट्रोलर बुधवार को धू धू कर जल गया। आग की लपटें और धुआं आसमान में काफी ऊंचाई तक फैल गया। आग की सूचना पाकर मौके पर अधिकारी पहुंच गए।

आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

132 केवीए स्टेशन में वोल्टेज को मेनटेन करने के लिए दो वोल्टेज कंट्रोलर लगाए गए हैं। इसके लगने से बोल्टेज मेनटेन रहता है। बुधवार को अचानक आग लगने से पावर स्टेशन में अफरा तफरी मच गई। थोड़ी देर में दमकल के आने पर आग पर काबू पाया गया।

हालाकि एक वोल्टेज कंट्रोलर जल जाने के बाद दूसरे वोल्टेज कन्ट्रोलर से जोड़कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई हैं। वोल्टेज कन्ट्रोलर से एक घंटा तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। पावर स्टेशन के एसएसओ राजेंद्र ने बताया कि दूसरा वोल्टेज कन्ट्रोलर से जोड़कर बिजली बहाल कर दी गई है ।