एबीसी किड्स मांटेसरी में चल रहे समर कैंप का समापन,बच्चों का उत्साह देखने लायक था
सम्भल । एबीसी किड्स मांटेसरी में चल रहे समर कैंप का समापन हुआ जिसमें बच्चों द्वारा विभिन्न सीखी गई कलाओं का प्रदर्शन किया ,बच्चों का उत्साह देखने लायक था । संचालिका श्रीमती संगीता भार्गव ने बच्चों द्वारा लिखी गई कलाओं का निरीक्षण किया और बच्चों का मनोबल बढ़ाया ।बच्चों द्वारा की की गई रैंप वॉक ने सभी का मन मोह लिया ।
बच्चों द्वारा सीखा गया बालीबुड तथा क्लासिकल नृत्य का भी आज प्रस्तुतीकरण किया गया तथा ताइकांडो में बच्चों ने आत्म रक्षक के जो कौशल सीखे हैं उनके भविष्य में काम आएगा। हैंडराइटिंग में बच्चों ने सुंदर लेखन के सुंदर कौशल सीखे। इसके अलावा बच्चों ने कई इंडोर गेम का भी प्रदर्शन किया जो मोबाइल को छोड़ कर बच्चे छुट्टियों में खेल सके। खेल बच्चो के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत जरूरी हैं।इसी के साथ सभी बच्चो को प्रमाण पत्र दिए गए व संगीता भार्गव जी ने सभी शिक्षिकाओं का धन्यवाद किया।
निशा शालू प्रिया काजल इशिता दिव्या नेहा सोनल दीक्षा रक्षा अर्शी श्वेता मुस्कान रूपाली नीरज दिया अंकुश गौरव अनुषा सरिता अंजू याशी पारुल लक्षिता हुमा आदि शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।
May 31 2024, 15:30