आजमगढ़ :नोनारी बाजार में हीट स्ट्रोक से सफाईं कर्मी को आया हार्ट अटैक ,सफाई कर्मी की मौत परिजनों में कोहराम

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आज़मगढ़ । जिले के फूलपुर ब्लाक मीर अहमद पुर में तैनात सफाई कर्मी की हीट स्ट्रोक के चलते हार्ट अटैक से नोनारी बाजार में मौत हो गयी । मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।

फूलपुर ब्लाक क्षेत्र के दुबावा गाँव निवासी गुरुप्रसाद मौर्य पुत्र वंशी मौर्य 45 वर्ष फूलपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत मीर अहमदपुर तिलक गाँव मे सफाईं कर्मी रूप में तैनात रहे । गुरुवार को फूलपुर ब्लाक मुख्यालय फूलपुर 12 बजे अपना महीने का पेरोल जमा करने आये थे ।पेरोल जमा करने के बाद अपनी बाइक से अपने घर दुबावा जा रहे थे। अत्यधिक गर्मी से व्याकुल होकर गाँव के पहले नोनारी बाजार में चाय मीठा की दुकान पर जाकर पानी आदि पीने के लिए रुक गए वही एकाएक तबियत खराब हुई ।

वही दुकान पर गिरकर बेहोश हो गए । बाजार के लोग और दुकानदार के द्वारा टेम्पो बैठाकर दुबावा घर भेज दिए । जहा से परिजन फूलपुर निजी अस्पताल ले गए ,जहा डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया ।

मृतक के पास पत्नी संध्या मौर्य सहित तीन पुत्रियां एक पुत्र है । सफाई कर्मी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है ।

आजमगढ़: किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला वादी मुकदमा की लड़की को अभियुक्त रामलाल पुत्र मितई निवासी मिर्जापुर(गोझवा) थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ बहला फुसला कर भगा ले गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 242/24 धारा 363/366 IPC पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।

26.05.2024 को अपहृता को बरामद किया गया तथा पीड़िता के बयान व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 376 IPC व 5M/6 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी ।

व0उ0नि0 रंजय सिंह हमराही पुलिस बल के साथ मुकदमे में वांछित अभियुक्त रामलाल पुत्र मितई निवासी ग्राम हजारेमलपुर थाना निजामाबाद आजगमढ उम्र करीब 22 वर्ष को सेन्टरवा मोड से समय करीब 10.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान कर न्यायालय / जेल भेजा गया।

आजमगढ़ : निजामाबाद के मैरेज हॉल में पत्रकारिता दिवस के अवसर गोष्टी का आयोजन

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आज़मगढ़ )।हिन्दी पत्रकारिता दिवस आज निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बड़ागांव अस्सी मैरेज हाल में भारतीय पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र नाथ मिश्रा अध्यक्षता में एक गोष्टी का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शहनवाज खान द्वारा किया गया ।उन्के द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस पर प्रकाश डाला गया। डॉ शहनवाज ने बताया कि पत्रकारिता एक जोखिम भरा कार्य लेकिन पत्रकार बंधुओं द्वारा पत्रकारिता की जाती है ।और समाज में ऊंच-नीच भ्रष्टाचार आज खबरों को प्रकाशित करता है।

भारतीय पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि हिंदी पत्रकारिता दिवस हर साल 30 मई को मनाया जाता है। दरअसल इसे मनाने का वजह है कि इसी दिन साल 1826 में हिंदी भाषा का पहला अखबार उदंत मार्तंण्ड प्रकाशित होना शुरू हुआ था। इसका प्रकाशन तत्कालीन कोलकाता शहर में किया जाता था ।और पंडित जुगल किशोर शुरू किया था । शुक्ल स्वयं ही इसके प्रकाशक और संपादक थे ।

कार्यक्रम में भारतीय पत्रकार संघ के जिला संरक्षक राकेश पाठक ने कहा कि पत्रकारिता बहुत ही जोखिम भरा काम है। इसमें चौबीसों घंटा पत्रकार कार्य करता है। पत्रकारों को शासन द्वारा मिलने वाली सभी पत्रकारों को दी जाय इसकी मांग किया है ।

इस इस अवसर पर राकेश पाठक ज्ञान चन्द पाठक डॉक्टर शहनवाज खान मोहमद सादिक मोहमद आमिर सर्वेश तिवारी जय हिंद यादव रमेश यादव नीरजा कांत मिश्र धीरज तिवारी हरकेश तिवारी इमरान शाह आलम फराही रवि पाठक रंजीत चौहान दरोगा यादव अरशद जमाल अबुजर आज़मी रमेश यादव आजेद्र मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।

आजमगढ़:- सड़क दुर्घटना में युवक की मौत से परिजनों में कोहराम

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर कोतवाली के बनबीर पुर के पास मिठाई बिक्रेता युवक को अज्ञात वाहन ने बुधवार देर रात्रि ने टक्कर मार दिया । लोग आनन फानन में मिठाई बिक्रेता को फूलपुर अस्पताल ले गए ,जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।

मिठाई विक्रेता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को कब्जे ने लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के कोल निवासी सुजीत यादव 28 वर्ष पुत्र राधेश्याम यादव की मिठाई की दुकान चेतरा बाजार में है । वह प्रतिदिन भांति बुधवार को रात्रि में दुकान को बंद करके घर जा रहा था । बनबीर पुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने मिठाई विक्रेता युवक सुजीत को टक्कर मार देने से वह गम्भीररूप से घायल हो गया । फूलपुर अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।

युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

आजमगढ़:-आधी रात में मनबढ़ों ने बाग में लगाई आग, लाखों रुपये की लकड़ी जलकर स्वाहा

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर कोतवाली के खानजहापुर गांव आधी रात को मनबढ़ों ने बाग में आग लगा दिया। जिसके चकते लाखों रुपये की लकड़ी जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

राज कुमार यादव पुत्र पृथ्वी राज के मकान के सामने बाग है। रात में लगभग 12 बजे मनबढ़ों ने आग लगा दिया। जिससे पांच बांस की खूंटियां काटकर कर रखे हुए बांस, शीशम, बबूल के पेड़ और छोटे छोटे अन्य पेड़ जल कर राख हो ग‌ए।

ग्रामीणों की मदद से व टूयूबल चला कर पाइप लगा कर किसी तरह आग पर काबू पाया गया। सूचना देने के बाद डायल 112 नम्बर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। परिजनों की शोर मचाने से ग्रामीणों की मदद से बाल्टी से आग को बुझाया गया। 15दिन पूर्व इसी बाग में भूमिधरी नंबर 840 में मनबढो ने रात्रि में लगभग 12 बजकर 30मिनट आग लगाया था। किसी तरह ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।बाग से सटी आबादी है। लोगों के कच्चे मकान भी है। ऐसे कृत्य से जनमानस के जीवन पर खतरा है।

परिजनों ने बताया लगभग एक लाख की लकड़ी बांस जलकर राख हो गया। पीड़ित राज कुमार यादव ने पुलिस चौकी अंबारी में तहरीर दिया है और उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

आजमगढ़:-धूं धूं कर जला फूलपुर के 132 केवीए का वोल्टेज कंट्रोलर, मची अफरा तफरी

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । 132 केवीए पावर स्टेशन का वोल्टेज कंट्रोलर बुधवार को धू धू कर जल गया। आग की लपटें और धुआं आसमान में काफी ऊंचाई तक फैल गया। आग की सूचना पाकर मौके पर अधिकारी पहुंच गए।

आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

132 केवीए स्टेशन में वोल्टेज को मेनटेन करने के लिए दो वोल्टेज कंट्रोलर लगाए गए हैं। इसके लगने से बोल्टेज मेनटेन रहता है। बुधवार को अचानक आग लगने से पावर स्टेशन में अफरा तफरी मच गई। थोड़ी देर में दमकल के आने पर आग पर काबू पाया गया।

हालाकि एक वोल्टेज कंट्रोलर जल जाने के बाद दूसरे वोल्टेज कन्ट्रोलर से जोड़कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई हैं। वोल्टेज कन्ट्रोलर से एक घंटा तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। पावर स्टेशन के एसएसओ राजेंद्र ने बताया कि दूसरा वोल्टेज कन्ट्रोलर से जोड़कर बिजली बहाल कर दी गई है ।

आजमगढ़:- दीदारगंज पुलिस ने मारपीट की घटना में शामिल चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। दीदारगंज पुलिस द्वारा मारपीट में शामिल 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों पर जमीनी विवाद में मारपीट करने का आरोप लगा है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।

विगत 26 मई को अबूलैश पुत्र रज्जाक निवासी कुशवाँ थाना दीदारगंज ने लिखित तहरीर दिया कि विपक्षीगण द्वारा जमीनी विवाद को लेकर लाठी डन्डो से मार पीटकर गायक कर दिया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने 323,504,308,506,34 धाराओं में अरशद पुत्र औवल, सलमान, अरमान पुत्रगण सोहराब, सोहराब, सदरे पुत्र औवल, इब्राहिम पुत्र औवल, फूलजहाँ, फरजाना पुत्रीगण औवल निवासीगण कुशवां थाना दीदारगंज, तारिक भांजा अरशद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिसमें अभियुक्त उपरोक्त फरार चल रहे थे।

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से अरशद पुत्र औवल उमर पुत्र सोहराब, सदरे पुत्र औवल, इब्राहिम पुत्र औवल निवासी कुशवां थाना दीदारगंज और उनके निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त रक्त रंजित लाठी को बरामद किया गया। गिरफ्तारी टीम में चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, कमलेश मिश्रा आदि रहे।

आजमगढ़:- दुष्कर्म करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर( आजमगढ़ ) । फूलपुर बस स्टैंड से दुष्कर्म करने वाले आरोपी अभियुक्त को फूलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है ।

22 मई को पीड़ित ने तहरीर दिया कि विपक्षी सोनू पुत्र बाले निवासी मद्धूपुर कलवारी थाना फूलपुर द्वारा मेरी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग करके उसके साथ दुष्कर्म किया गया है ।

पीड़ित पिता की तहरीर पर सोनू पुत्र बाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया ।

मंगलवार को उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव ने पुलिस बल के साथ फूलपुर बस स्टॉप से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।

कोतवाल फूलपुर शशि चंद चौधरी ने मंगलवार को बताया कि दुष्कर्म के मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया गया है ।

आजमगढ़:- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। शादी का झांसा देकर शारिरिक संबंध बनाने युवक को महंगा पड़ गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़ित महिला द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि अविनाश कुमार अग्निहोत्री पुत्र इन्द्रबली निवासी खानजहाँपुर थाना फूलपुर द्वारा शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाया गया। उसके द्वारा शादी करने से मना किया गया। अब वह गाली गलौज के साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहा है। शिकायती पत्र के आधार पर फूलपुर पुलिस द्वारा धारा 376/323/504/506 अविनाश कुमार अग्निहोत्री पुत्र इन्द्रबली निवासी खानजहाँपुर थाना फूलपुर के खिलाफ पंजीकृत किया।

जिसकी विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी अंबारी रज्जन द्विवेदी के द्वारा की रही है। मंगलवार को चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अविनाश कुमार अग्निहोत्री पुत्र इन्द्रबली निवासी खानजहाँपुर थाना फूलपुर को अंबारी रेलवे स्टेशन से समय करीब 8:20 बजे हिरासत में लिया। न्यायिक अभिरक्षा में जिलाकारागार भेजा गया।

आजमगढ़: गैर इरादतन हत्यारोपी पत्नी और बेटा आला कत्ल के साथ गिरफ्तार

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। 27 मई की सुबह सरायभाऊ स्थित गुड्डू ईट भठ्ठा पर काम करने वाले श्रीराम आर्मो पुत्र गंगाराम आर्मो का उसके लड़के राजराम आर्मो व पत्नी धनेश्वरी आर्मो निवासीगण इन्दरा आवास तिवरता थाना कोरबा जनपद कोरबा छत्तीसगढ़ के साथ परिवारिक बात को लेकर आपस मे मारपीट हो गया था।

जिससे राजराम आर्मो पुत्र श्रीराम आर्मो व धनेश्वरी आर्मो पत्नी श्रीराम आर्मो द्वारा श्रीराम को लकड़ी व कच्चे ईंट से मारने से सिर में गंभीर चोट लग गयी थी। साथ में काम करने वाले वादी राजा राम निषाद पुत्र मनहरन निवासी जयरामनगर कुडु भठा थाना मस्तुरी जिला विलासपुर छत्तीसगढ़ व अन्य लोगो द्वारा श्रीराम आर्मो को जिला अस्पताल आजमगढ़ में ले जाकर भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान श्रीराम आर्मो उम्र लगभग 40 वर्ष की मृत्यु हो गयी। वादी के प्रार्थना पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दिया।

उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित धनेश्वरी आर्मो पत्नी श्री राम आर्मो व राजराम आर्मो पुत्र श्री राम आर्मो निवासी इन्दरा आवास तिवरता थाना पाली जिला कोरबा को फरिहा आजमगढ रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डन्डा( चइला) व कच्चे ईंट को घटना स्थल से बरामद कर अभियुक्तों का चालान कर दिया।