Sambhal

May 30 2024, 17:10

नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में तंबाकू निषेध दिवस मनाया और तंबाकू कंपनियों के खिलाफ जोरदार किया प्रदर्शन

संभल।जनपद संभल की चंदौसी में आज अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल ने नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में तंबाकू निषेध दिवस मनाया और तंबाकू कंपनियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा आज का युवा तंबाकू का अत्यधिक सेवन करने लगा है जिसकी वजह से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी बहुत तेजी से हमारे समाज में बढ़ती जा रही है अप्रत्यक्ष रूप से टीवी चैनलों पर तंबाकू का प्रचार किया जा रहा है जिसका सीधा प्रभाव युवा पीढ़ी पर पड़ा है ।

अभिनेता अभिनेत्री खुलकर तंबाकू का प्रचार कर रहे हैं इसके तत्काल सरकार द्वारा रोक लगनी चाहिए अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मांग करता है कि पूरे देश में तंबाकू उत्पादों पर तत्काल रोक लेनी चाहिए

प्रदेश मंत्री शाह आलम मंसूरी ने कहा तंबाकू खाने से शरीर में लंबी बीमारी पैदा हो रही है तंबाकू का सेवन से एक व्यक्ति नहीं पूरा-पूरा परिवार तबाह होता जा रहा है।

हमारे समाज में तंबाकू नामक शहर खुलेआम बिक रहा है सरकार तंबाकू पर प्रतिबंध लगाए

निशांत शर्मा इरफान मंसूरी सभसाद अन्ना खान जाकिर सलमानी जेनुयाल आकाश वार्ष्णेय मयंक वार्ष्णेय तुषार किर्स्टल आशीष मौजूद रहे

Sambhal

May 30 2024, 16:16

दो बाइकों में भिड़ंत के बाद बाइक में लगी आग

संभल । संभल के आदमपुर मार्ग ग्राम रायपुर के नजदीक दो बाइक में भिड़ंत के बाद एक बाइक में अचानक आग लग गई। जिसमें मौके पर अफरातफरी मच गई। सड़क पर जलती बाइक को देखकर लोग दूर जाकर खड़ हो गए। बाइक में आग खाना नखासा क्षेत्र के भिंडी गांव का रहने वाला बाइक सवार दलित कुमार ही।

Sambhal

May 29 2024, 20:06

चंदौसी जीआरपी पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार


संभल।पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद आशुतोष शुक्ला द्वारा

अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत

पुलिस उपाधीक्षक रेलवे मुरादाबाद के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक राजदेव पूनिया थाना जीआरपी चन्दौसी के कुशल नेतृत्व में 29 मई को थाना जीआरपी चन्दौसी पुलिस टीम द्वारा समय करीब 23.55 बजे प्लेटफार्म नं0 2/3 रेलवे स्टेशन चन्दौसी पर अक्षय पुत्र बन्दे निवासी मझुमारी थाना मुरकिया जिला अम्बारी (नेपाल) हाल पता निवासी ग्राम बगरैन थाना बजीरगंज जिला बदायूँ का मोबाइल अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किया गया ।

प्लेटफार्म डियूटी पर लगे का0 2398 सौरभ सिंह व का0 15 करन यादव द्वारा सर्तकता व सजक्ता से भागते हुए व्यक्ति का दौडकर पीछा कर चोरी करके भागते हुए व्यक्ति को रेलवे स्टेशन चन्दौसी के प्लेटफार्म नं0 2/3 पर घेर घोटकर कर 01 नफर अभियुक्त दीपक कश्यप पुत्र नत्थू लाल निवासी मोहल्ला रायसत्ती कस्बा व थाना चन्दौसी जनपद सम्भल उम्र करीब 25 वर्ष से चोरी की घटना से सम्बन्धित एक मोबाइल रियलमी C 53 कम्पनी व नगद 580 रुपये बरामद हुए, गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार वादी उपरोक्त की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 07/2024 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Sambhal

May 29 2024, 20:05

वृद्धजनों को उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु किया गया शिविर का आयोजन

संभल।चंदौसी उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संभल द्वारा वृद्धजनों को विधिक सहायता से जागरूक करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को वृद्धाश्रम चंदौसी में किया गया।

जिसमें वृद्धजनों को उनके विधिक अधिकारों से जागरूक किया गया तथा केन्द्र सरकार व राज्य सरकार, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उनके लिए चलायी जा रही योजनाओं से अवगत कराया गया। वृद्धजनों की समस्याओं को भी सुना गया जिसमें उनके द्वारा आधारकार्ड, पेंशन, चिकित्सा आदि संबंधी समस्याओं से अवगत कराया गया।

यह जानकारी प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अर्चना सिंह द्वारा दी गयी। उक्त शिविर को सफल बनाने हेतु अर्चना सिंह, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, संभल स्थित चंदौसी, डॉ. हरवेंद सिंह चिकित्सा अधीक्षक चंदौसी, विवेक कुमार संरक्षक वृद्धाश्रम, संजीव कुमार सिंह चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, संदीप कुमार यादव असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल, संगीता भार्गव काउंसलर परिवार न्यायालय आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

May 29 2024, 20:03

श्री नारायण सेवा समिति, चंदौसी' के तत्वावधान में तहसील परिसर में सरवत वितरण का कार्यक्रम किया गया

'

संभल।श्री नारायण सेवा समिति, चंदौसी' के तत्वावधान में तहसील परिसर में भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए आज "नि:शुल्क शरबत वितरण" का आयोजन किया गया । पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह यादव 'एड'. पूर्व सचिव महीपाल सिंह 'एड'. बलराम शर्मा एडवोकेट आदि वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शरबत प्याऊ का उद्घाटन किया ।

अमर सिंह यादव 'एड.' ने कहा कि इन दिनों तापमान अत्यधिक बढ़ा हुआ है जिसके कारण समस्त प्राणी प्यास से व्याकुल हैं, ऐसे में सब का गला तर करने के लिए इस प्रकार शरबत वितरण करना पुण्य का काम है ।

कार्यक्रम आयोजन कृष्ण गोपाल मंगलम ने दूरभाष से आशीर्वाद देते हुए कार्यक्रम की सफलता हेतु बधाइयां प्रेषित की। बाबूलाल एडवोकेट ने कहा कि प्यासे को पानी देना जीवन देने के समान है । अश्वनी उपाध्याय 'एड'. ने कहा कि इस भीषण गर्मी में पानी वरदान के समान है और इसलिए शरबत बांटना बहुत पुण्य का काम है ।

कार्यक्रम संयोजक हरीश कठेरिया 'एड'. ने कहा कि समिति की ओर से आज लगभग 1000 लोगों को शरबत वितरण किया गया है, इसे आगे भी निरंतर लागू करने की योजना है । इस अवसर पर आशीष कुमार, प्रेमपाल सिंह यादव, ओम प्रकाश राव, पुष्पेंद्र सिंह चौहान, पूर्व सचिव रामज़ीमल, अंकित ठाकुर, सूर्यप्रताप सिंह, परवेज अहमद, अजय गुप्ता, नेपाल सिंह, मंसूर वारसी आदि अधिवक्ताओं के अलावा मुंशीगण, सैकड़ो वादकारियों व जनता ने ठंडे व मीठे शरबत को ग्रहण कर कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की ।

कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में संजय कुमार 'मुंशीजी' और तुषार ने विशेष सहयोग किया ।

Sambhal

May 26 2024, 15:29

युवाओं द्वारा जल बचाओ का संकल्प लेकर, जल को बर्बाद नहीं होने देने का प्रण लिया गया

संभल।आज तहसील क्षेत्र के गांव भूड़ा बेगमपुर में समाजसेवी व अधिवक्ता चौ रविराज चाहल द्वारा ग्राम प्रधान श्रीमती कोनिका त्यागी के आवाज पर बैठक कर "जल बचाओ जागरूकता कार्यक्रम "का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से गांव के युवाओं द्वारा भाग लिया गया और युवाओं द्वारा जल बचाओ का संकल्प लेकर, जल को बर्बाद नहीं होने देने का प्रण लिया गया।

इस दौरान बोलते हुए समाजसेवी व अधिवक्ता चौ रविराज चाहल ने कहा कि जल ही जीवन है और जल की बर्बादी भावी पीढ़ी के लिए अभिशाप है हमारे देश में कुछ शहर ऐसे भी हैं जहां की धरातल का पानी पूर्ण रूप से समाप्त हो चुका है। हमें कपड़े धोने, कार धोने आदि में अनावश्यक पानी नहीं बहाना चाहिए।युवा हमारे देश का भविष्य है और उन्हें आगे आने की जरूरत है युवा इस मुद्दे पर अहम योगदान दे सकते हैं युवाओं को चाहिए की उन्हें अपने आसपास के लोगों को जल बचाने हेतु जागरूक करना चाहिए इसके उपरांत जागरूकता कार्यक्रमों के सकारात्मक परिणाम आ सकते हैं।

आगे बोलते हुए ग्राम प्रधान पति उपहार त्यागी ने कहा कि हम सभी ग्रामवासी अपने गांव के लोगों को ज़ल संचय के बारे में जागृत करेंगे। जल अमूल्य है और इसे बर्बाद नहीं होने देंगे। जल को बचाने हेतु हर संभव प्रयास करेंगे।

आगे बोलते हुए युवा गुरदीप कुमार गौतम ने कहा कि जल बचाओ जागरूकता के लिए युवाओं को आगे आना होगा।

हमें लोगों को बताना होगा की जल हमारे लिए अमूल्य है और इसे बर्बाद नहीं होने देना है

इस दौरान चौ रविराज चाहल, उपकार त्यागी, महावीर सिंह, मो यामीन, अनिकेत कुमार, हिमांशु कुमार, मनीष कश्यप, तारेस सागर, मो साहिल, हेमंत कुमार, मो शोहेब, आफताब आलम, ओमप्रकाश, शफ़ीक़ अहमद, मंगल सिंह, राजवीर, जयप्रकाश आदि रहे।

Sambhal

May 25 2024, 10:53

*भरभरा कर ढही छत, मलवे में दबकर पांच लोग हुए घायल*

संभल- जिले के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मई में बारिश से बचाव के लिए छत पर मिट्टी डालते समय अचानक छत भराभरा कर ढह गई। मलबे में महिला व बच्चों समेत पांच लोग दब गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीण राहत कार्य में जुट गए और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। गनीमत रही सभी के मामूली चोटें आयीं। मलबे में दब कर घरेलू सामान खराब हो गया। करीब एक लाख का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

गांव मई निवासी मुस्तकीम पुत्र शकील अहमद मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा है। कच्चे मकान में पत्नी निशा बेगम व बच्चों के साथ रहता है। गर्मी का मौसम चल रहा है। बारिश का मौसम भी अगले माह जून में आने वाला है। जिससे बारिश से बचाव के लिए सुबह मुस्तकीम छत पर मिट्टी डलवा रहा था। पत्नी निशा बेगम अपने बच्चों उजमा, हसनैन, फैजान, मो. अहमद के साथ कमरे में बैठी थी। अचानक छत भरभरा कर नीचे आ गिरी। कमरे में बैठे सभी लोग मलबे में दब गए।

मलवा गिरने से कमरे में रखा गैस सिलेंडर भी लीक होने लगा। वहीं धमाके की आवाज सुन कर पास पड़ोस के ग्रामीण दौड़ कर मौके पहुंच गए और राहत कार्य में जुट गए। ग्रामीणों ने मलबा हटा कर सभी को बाहर निकाल लिया। सभी मामूली रुप से चोटिल हो गए। वहीं ग्रामीणों ने गैस सिलेंडर को उठा कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। मुस्तकीम ने बताया कि लगभग सभी समान दब कर बेकार हो गया है जिससे करीब एक लाख रूपय का नुकसान हुआ है।

Sambhal

May 24 2024, 16:58

नूरपुर चौराहे पर बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, घायल

संभल। थाना केला देवी क्षेत्र के संभल गम मार्ग नूरपुर चौराहे पर बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर। घायल बाइक सवार को एंबुलेंस 108 लेकर पहुंची। जिला अस्पताल घायल बाइक सवार की नहीं हुई पहचान नशे की हालत में घायल बाइक सवार।

Sambhal

May 24 2024, 16:05

पत्नी पर तेजाब डालने के बाद खाया जहरीला पदार्थ, दोनों मुरादाबाद रेफर

महबूब अली, संभल ।सदर कोतवाली क्षेत्र के नई सराय निवासी पति रिजवान ने पत्नी के ऊपर डाला तेज़ाब। परिजन और आसपास के लोग लेकर पहुंचे जिला अस्पताल पत्नी की हालात बिगड़ते देख पति रिजवान ने खाया जहरीला पदार्थ संभल जिला अस्पताल से दोनों पति-पत्नी को हायर सेंटर किया रेफर।

Sambhal

May 24 2024, 15:11

कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर राहुल गांधी पर बोला हमला, जानिये क्या कहा

महबूब ,संभल। कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर फिर हमला करते हुए कहा कि जो अपना सिस्टम ही नहीं समझ सकता वह देश के सिस्टम को कैसे सही कर सकेगा। मैं राहुल गांधी से अपील करना चाहूंगा कि पहले वह अपना सिस्टम सही करें जब देश का सिस्टम सही करने की बात आगे कहे...... जो लोग आरक्षण की बात करते हैं वह खुद आरक्षण के खिलाफ हैं वह कहते हैं नरेंद्र मोदी संविधान के खिलाफ है लेकिन वह खुद संविधान की बात नहीं करते हैं।

आरक्षण तो हमारे संविधान में है और हमारे सर्वोच्च न्यायालय भी इसका आदेश दिया है 50% के अंदर सभी आरक्षण दे सकते हैं लेकिन कोई 80% देता है कोई 90% देता है कोई 75 में परसेंट देता है विपक्ष लोग दिल्ली की गद्दी पाने के लिए पागल हो चुके हैं । किसी

तरह से भी दिल्ली की गद्दी को मिल जाए और देश को लूटने का इनको मौका मिले। अगर इनको मौका मिले तो देश को लूट लेंगे लेकिन सबसे बड़ा रोड़ा जो बीच में है वह नरेंद्र मोदी है ञ

इसलिए लोग लगातार नरेंद्र मोदी को हटाने की बात करते हैं... केजरीवाल बहुत समझदार है उनको अच्छा फैसला लेना चाहिए इधर कन्हैयालाल को रायबरेली जाना चाहिए प्रचार प्रसार करने के लिए लेकिन भारत की जनता और दिल्ली की जनता जानती है कि जो देश के टुकड़े करना चाहता है उसके साथ नहीं है राहुल गांधी को कन्हैया को रायबरेली ले जाकर प्रचार प्रसार करना चाहिए।