मतदान पूर्व जांच अभियान व एरिया डोमिनेशन में आयी तेजी,दो दिन बाद होने हैं लोकसभा चुनाव के लिए मतदान
अशोक कुमार जायसवाल,मुगलसराय। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष,शांतिपूर्वक व निर्भीक होकर मतदान कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार चलाये जा रहे सघन जाँच अभियान व एरिया डोमिनेशन के तहत मुगलसराय ,सकलडीहा, अलीनगर,धीना,बलुआ व नौगढ़ थाने की पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार की देर सायं अपने अपने क्षेत्रों में सघन जांच पड़ताल व रूट मार्च निकाल कर लोगों को निर्भीक होकर बिना लालच के मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में पटनवा के समीप वाहन चेकिंग की गई तत्पश्चात कटेसर,मढिया व बहादुरपुर में रूट मार्च निकाला गया।
वहीं अलीनगर थानाक्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय के नेतृत्व में वाहनों की जांच के बाद रूट मार्च निकाल कर भयमुक्त होकर मतदान की अपील की गई। इसी प्रकार,बलुआ, धीना,सकलडीहा व नौगढ़ थानाक्षेत्र में भी पुलिसकर्मियों के साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के साथ अति संवेदनशील इलकों व बूथ क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन कर लोगों को निर्भीक होकर बिना किसी जोर दबाब,लालच के मतदान की अपील की गई।
लोगों को जागरूक करते हुए जवानों ने कहा कि कहीं से किसी के द्वारा गड़बड़ी फैलाने की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना देने पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी।
May 30 2024, 15:22