15 दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान में ट्रेनों की हुई सघन जांच,15 दिनों में हुआ 375 निरीक्षण
अशोक कुमार जायसवाल,मुगलसराय/चंदौली । भारतीय रेलवे ‘‘स्वच्छ भारत मिशन‘‘ में एक प्रमुख सहभागी हैं और ‘‘स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत‘‘ के माध्यम से स्वच्छता बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास करती है ।
इसी क्रम में ट्रेनों में स्वच्छता मानकों की जांच और रख-रखाव के लिए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 16 मई से शुरू हुए 15 दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।जिसमें ट्रेनों के रख-रखाव,ओबीएचएस ट्रेनों में स्टाफ के क्रिया कलापों के दौरान पर्यवेक्षकों और अधिकारियों की टीम द्वारा वाशिंग लाइन पर स्लीपर, एसी तथा जनरल कोचों की साफ-सफाई का गहन निरीक्षण किया गया।
क्लीन ट्रेन स्टेशन के तहत नामांकित बरौनी एवं पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. पर ट्रेनों की समुचित सफाई सुनिश्चित की गई।ट्रेनों में वॉटरिंग सुनिश्चित करने हेतु पर्याप्त व्यवस्था की गई। पैंट्री कार की सफाई, भोजन की गुणवत्ता और उसकी स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु विशेष निरीक्षण किया गया।
ओबीएचएस स्टाफ और पैंट्री कार स्टाफ द्वारा एकत्र किये गए कचरे को ठीक से रखते हुए उसे निर्धारित स्टेशनों पर उसका निष्पादन कराया गया। साथ ही यात्रियों से फीडबैक और सुझाव प्राप्त कर उनपर तत्काल कार्यवाही की गई। इसकी जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जान संपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि इस अभियान के तहत पूर्व मध्य रेल के विभिन्न मंडलों द्वारा अब तक 375 सघन निरीक्षण कराए गए हैं। तथा पूर्व मध्य रेल के मुख्यालय से प्रतिदिन पर्यवेक्षकों को ट्रेनों में सघन निरीक्षण कार्य हेतु भेजा जा रहा है।
May 30 2024, 15:21